Mental health nursing objectives आप सभी को स्वागत करता हूं। जितने भी हमारे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं जो लोग GNM 2nd Year या Bsc Nursing में हैं आप सभी के लिए ये पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं आज यहां आप सभी के लिए 50 महत्त्वपूर्ण Mental Health Nursing objectives का मेंटल हेल्थ नर्सिंग Objectives Questions लेकर आएं हैं।
आप सभी GNM 2nd Year के लिए महत्त्वपूर्ण प्रशन हैं जो आपके सभी तरह के Objectives के लिए काफ़ी Helpful होने वाले हैं जहां से आपको ये 50 प्रशन ढ़ेर सारी ज्ञान भी देगा तो एक बार जरूर पढ़े Mental Health Nursing objectives का ये 50 Objectives Questions हैं।
तो बिना की देरी किए चलिए देखते हैं नीचे ओ 50 Mental Health Nursing objectives जो आपके Mental Health Nursing से लिया गया है जो GNM 2nd year के एक विषय हैं आप सभी के Syllabus में।
1. कैटाटोनिया (Catatonia) :-
मनोविकार जिसमें रोगी एक ही अवस्था में अधकि समय तक बना रहता है।
2. पागल ( Insane) :-
कानून द्वारा मानसिक रोग पीड़ित व्यक्ति
3. पारिवारिक चिकित्सा (Family Therapy)
पारिवारिक संबंधों व अंतः क्रियाओं द्वारा मनोरोगी की चिकित्सा करना
4. एक्रोफोबिया (Acrophobia) :-
ऊँचाई से उड़ने की मन:स्थिति
5. मनोविक्षिप्ति (Psychosis)
मन संबंधी विकार
6. अंतर्निहित (Endogenous)
शरीर में अंतनिर्हित कारण जो मनोरोग उत्पन्न करते हैं।
7. पैनिक एन्जाइटी (Panic Anxiety) –
आतंक मचाने वाली अधीरता दर्शाने वाली मनोस्थिति
8. मनोद्वेग (Obsession) –
बार-बार आने वाले मनोविकार
9. द्विस्थिति मानसिक विकार (Bipolar Affective Disorder)
उन्माद व अवसाद के गुणों को दर्शाने वाले मनःस्थिति विकार
10. स्टीरियोटाइपिज्म (Stereotypism)
एक उद्देश्य रहित व्यवहार को बार-बार दोहराना जिसका बाह्य बल से परिवर्तन संभव न हो
11. नकारात्मकता (Negativism).
किसी उद्दीपन की विवेचना गलत करना
12. E.C.T :-
किसी मनोरोगी की चिकित्सा विद्युत द्वारा करना
13. डर (Phobia) :-
उद्दीपनों से भय उत्पत्ति की अवस्था
14. संकट (Crisis)
मानसिक असंतुलन जो चार से छह सप्ताह तक बना रहता है व शेष जीवन को प्रभावित करता है
15. सम्मोहन (Hypnosis)
झूठा प्रतिबोधन होना
16. शब्दानुकरण (Echolalia)
दूसरों के शब्दों या बातों को दोहराना
17. क्रियानुकरण (Echopraxia)
अन्य व्यक्तियों के कार्य को दोहराने की मनःस्थिति
18. आत्महत्या (Suicide)
स्वेच्छा से स्वयं को मारना
19. फ्लडिंग (Flooding)
भयभीत करने वाले उद्दीपनों को मनोरोगी पर बार-बार लगाना
20. स्थितिभ्रांति (Disorientation)
व्यक्ति को समय, जगह एवं सामाजिक संबंधों का सही ज्ञान न होना
21. भ्रम (Illusion )
गलत बोध या ज्ञान जिसे प्रमाणित किया जा सके
22. अहम् (Ego ) :-
यथार्थ विचारों एवं यथार्थवादी व्यवहार से पहचानने योग्य स्वयं से जुड़ा शब्द
23. सामूहिक चिकित्सा (Group Therapy)
मनोरोगी का समूह में चिकित्सक द्वारा उपचार करना
24. मूक अवस्था (Mutism ) :-
मनोरोगी का किसी से न बोलना
25. मिथ्या बोध (Hallucination)
ऐसा गलत बोध या ज्ञान जिसका कोई आधार या प्रमाण नहीं होता है
26. बुद्धि मंदता (Mental Retardation)
बुद्धि लब्धता का 70% से कम होना
27. अंर्तदृष्टि (Insight):-
स्वयं की मनःस्थिति के प्रति जागरुकता
28. मनोभ्रंश (Dementia)
याददाश्त के चले जाने की पुरानी मनःस्थिति
29. प्रतिबोधन (Perception)
बाह्य एवं आंतरिक उद्दीपनों के प्रति ज्ञानेन्द्रियों के प्रतिउत्तर
30. दुस्तानता (Dystonia)
मांसपेशियों के सामान्य तनाव में उत्पन्न गड़बड़ी
31. घबराहट (Anxiety)
अप्रमाणिक भय से उत्पन्न मन की व्याकुल अवस्था
32. मन (Mind)
बुद्धि, स्मृति, संवेग, बोध, व्यवहार, निर्णय लेना, अंर्तदृष्टि के कार्यों को करता है
33. मनोव्यथा ( Akathisia) :-
ऐसी मनःस्थिति जिसमें रोगी एक स्थान पर बैठता या हमेशा चलता-फिरता रहता है।
34. एल्जीमर रोग (Alzheimer’s Disease)
एक प्रकार का तंत्रिका अपजनन विकार
35. विलक्षण कल्पना (Fantasy)
अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कल्पनाओं व दिवास्पनों में डूबे रहने की मनःस्थिति
36. अस्वीकृति (Denial)
किसी अविश्वसनीय तथ्य का खंडन करना
37. संवृतिभीति (Claustrophobia)
बंद स्थानों से डर लगना
38. उल्लास (Fantasy )
मनःस्थिति का अति उल्लासित होना
39. एग्नोसिया (Agnosia)
भ्रम जिसमें रोगी वस्तुओं को पहचानने में असमर्थ होता है।
40. रोगश्चम (Hypochondriasis)
रोगी द्वारा झूठे रोगी होने का प्रदर्शन करना
41. व्यवहार (Behaviour)
वह कार्य जो जीव अपने अस्तित्व में आने से मृत्यु तक करता है।
42. स्मृतिलोप (Amnesia)
याद करने की क्षमता कम होना
43. सुरक्षात्मक क्रियाविधि (Defence Mechanism)
मानसिक रोगों को रोकने वाली प्राकृतिक क्रियाविधि
44. विचारों की उड़ान (Flight of Ideas )
बात करते समय शीर्षक को बदलने का उन्माद का लक्षण
45. हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia)
पानी का भय
46. चेतना (Consciousness)
वह अवस्था जिसमें व्यक्ति स्वयं के प्रति या वातावरण के प्रति जागरुक रहता है।
47. वैक्सी – फ्लेक्सिबिलिटी (Waxy-flexibility)
मोम के समान मुलायम शरीर अधिक समय तक असुविधाजनक स्थिति में रहना
48. कोर्साकोज सिंड्रोम (Korsakow’s Syndrome)
अधिक समय से शराब पीना
49. बोध या ज्ञान (Cognition)
प्रतिबोधन का संग्रह जिसमें विचार करना, याद करना, योजना बनाना सम्मिलित है।
50. प्रक्षेपण (Projection)
मन:स्थिति जिसमें व्यक्ति अपनी कमजोरियों और गलतियों को दूसरों पर रख देता है।
1. Catatonia :-
Psychosis in which the patient remains in the same state for a long time.
2. Insane :-
person suffering from mental illness by law
3. Family Therapy
Treating psychopaths through family relationships and interactions
4. Acrophobia :-
high flying mindset
5. Psychosis
mental disorders
6. Endogenous
The underlying causes in the body that produce mental illness.
7. Panic Anxiety –
panicky impatience mood
8. Obsession –
recurrent psychosis
9. Bipolar Affective Disorder
mood disorders showing features of mania and depression
10. Stereotypism
repetition of a purposeless behavior that cannot be changed by external force
11. Negativism.
misinterpret a stimulus
12. E.C.T. :-
electrotherapy
13. Fear (Phobia) :-
arousal state
14. Crisis
mental instability that lasts for four to six weeks and affects the rest of life
15. Hypnosis
false statement
16. Echolalia
repeating the words of others
17. Echopraxia
attitude of repeating the work of others
18. Suicide
voluntarily killing oneself
19. Flooding
fear stimuli repeated exposure to psychopathy
20. Disorientation
Person not having correct knowledge of time, place and social relations
21. Illusion
misperception or knowledge that can be proved
22. Ego :-
self-identifying word with realistic thoughts and realistic behavior
23. Group Therapy
group therapist
24. Mutism :-
psychopath’s silence
25. Hallucination
misconception
26. Mental Retardation
IQ less than 70%
27. Insight:-
awareness of one’s own state of mind
28. Dementia
chronic amnesia
29. Perception
response of sense organs to external and internal stimuli
Such a state of mind in which the patient sits at one place or keeps on moving all the time.
34. Alzheimer’s Disease
a type of neurodegenerative disorder
35. Fantasy
state of mind to indulge in fantasies and daydreams to fulfill unfulfilled desires
36. Denial
refute an unbelievable fact
37. Claustrophobia
fear of closed places
38. Ullas (Fantasy)
euphoric state of mind
39. Agnosia
Delusions in which the patient is unable to recognize objects.
40. Rogascham (Hypochondriasis)
masquerading as patient
41. Behavior
The work that the organism does from its existence till death.
42. Amnesia
loss of memory
43. Defense Mechanism
Natural Mechanism of Preventing Mental Illness
44. Flight of Ideas
mania symptom of changing the title while talking
45. Hydrophobia
fear of water
46. Consciousness
A state in which a person is aware of himself or of his environment.
47. Waxy-flexibility
waxy body being in an uncomfortable position for a long time
48. Korsakow’s Syndrome
heavy drinking
49. Cognition
Collection of responses which include thinking, remembering, planning.
50. Projection
A state of mind in which a person blames his own weaknesses and mistakes on others.
ऊपर दिए गए प्रश्नों से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो आप अपना कमेंट जरूर कर सके। आपकी कमेंट हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है ताकि हम आपकी राय जान सके और इसमें और बेहतर कर सके आप सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए।
Mental health nursing objectives, mental health nursing notes, mental health nursing book in Hindi, mental health nursing book, mental health nursing notes in Hindi, mental health nursings objective question answer, GNM 2nd year mental health nursing objectives.