GNM 1st Year आप सभी को स्वागत करता हूं। जितने भी हमारे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं जो लोग GNM 1st Year में हैं आप सभी के लिए ये पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं आज यहां आप सभी के लिए 50 महत्त्वपूर्ण GNM 1st Year का मनोविज्ञान और समाजशास्त्र का Objectives Questions लेकर आएं हैं।
आप सभी GNM 1st Year के लिए महत्त्वपूर्ण प्रशन हैं जो आपके सभी तरह के Objectives के लिए काफ़ी Helpful होने वाले हैं जहां से आपको ये 50 प्रशन ढ़ेर सारी ज्ञान भी देगा तो एक बार जरूर पढ़े GNM 1st Year मनोविज्ञान और समाजशास्त्र का ये 50 Objectives Questions.
तो बिना की देरी किए चलिए देखते हैं नीचे ओ 50 Objectives Questions जो आपके Behavioural Science के Psychology and Sociology से लिया गया है जो GNM 1st year के एक विषय हैं आप सभी के Syllabus में।
1. किसी इच्छा या आवश्यकता के बाधित होने से उत्पन्न संवेगात्मक तनाव।
कुंठा
2. प्रत्याहार (Withdrawal)
रक्षात्मक प्रक्रिया
3. मनुष्य की किसी अवस्था में वहाँ के वातावरण के प्रति की जानेवाली अनुक्रिया है।
व्यवहार
4. मन में दो या दो से अधिक विरोधी प्रेरणाएँ उत्पन्न होना, जिनकी पूर्ति एक साथ सम्भव न हो की अवस्था
अंतर्द्वंद
5. व्यक्ति के मन की वह स्थिति या तत्परता जो किसी व्यवहार को पूरा करने एवं किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभिप्रेरित करती है।
प्रेरणा
6. कुण्ठा, अन्तर्द्वन्द्व एवं प्रतिबल (stress)
समायोजन
7. दमन (Repression)
रक्षा प्रक्रिया
8. आनन्द या हर्ष की परिस्थिति।
मनोभाव
9. उच्च कुल में विवाह, उच्च पद पर नियुक्ति, उच्च पुरुस्कार से प्राप्त धन से उत्पन्न stress
Frustress
10. आत्मा का ज्ञान।
मनोविज्ञान
11. एक सरल सामान्य व्यक्ति भीड़ या जुलूस का सदस्य बनकर तोड़-फोड़ व आगजनी तक कर बैठता है।
समूह मनोबल
12. बिखरा हुआ मानव समूह, जिसका कोई स्थान निश्चित न हो।
जनता
13. केवल मानव समाज में पायी जाती है।
संस्कृति
14. औपचारिकता और घनिष्ठता का अभाव होता है।
द्वितीय सामाजिक समूह
15. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संस्कृति का हस्तान्तरण ।
सांस्कृतिक विरासत
16. परिचर्या (nursing) में नर्स को सफलता के लिए जानना जरूरी है।
रोगी की संस्कृति
17. परिवार, क्रीडा समूह, पड़ौस, शिक्षण संस्थाएँ व अन्य संस्थाएँ बनाती हैं।
समाजीकरण की सक्रिय इकाइयां
18. एक ही प्रकार के व्यक्तियों का समूह।
एक समाज
19. सामाजिक सम्बन्धों के ताने-बाने का प्रतीक है।
समाज
20. मानव के निवास के कारण स्वत: विकसित होता है।
समुदाय
21. लैटिन भाषा के शब्द ‘Persona´ से उत्पन्न हुआ है।
व्यक्तित्व
22. 0-25I. Q. वाले व्यक्ति कहलाते हैं।
जड़ बुद्धि
23. किसी बौद्धिक क्रिया (intelligent action) को करने की क्षमता है।
मानसिक योग्यता
24. कैटिल द्वारा वर्णित शीलगुण (Trait)
171
25. भारतीय दर्शन के अनुसार सात्विक व राजसी व्यक्तित्व के अलावातीसरा व्यक्तित्व।
तामसी
26. मानसिक आयु / शारीरिक आयु × 100 =
बुद्धि लब्धि
27. 11 माह से 3 वर्ष की आयु कहलाती है।
प्रारंभिक बाल्यावस्था
28. वह समूह जिसमें हीनबुद्धि (moron), मूढबुद्धि (imbecile) व जड़बुद्धि ( idiots) वाले लोग होते हैं।
मानसिक पिछड़ापन
29. व्यक्तित्व (Personality) का विकास 5 वर्ष की अवस्था से प्रारम्भ हो जाता है।
Fromm
30. व्यक्तित्व की वह स्थायी विशेषता, जिसके द्वारा व्यक्ति का व्यवहार विभिन्न परिस्थितियों में लगभग एक-सा रहता है।
शीलगुण
31. इन्द्रिय ज्ञान (Perception) द्वारा कुछ निश्चित उद्दीपकों को दिए समय में अपनी चेतना में लाना।
ध्यान
32. वह ध्यान (attention) जो उद्दीपक से संबंधित विचारों पर केन्द्रित होता है।
विचारात्मक ध्यान
33. व्यक्ति यदि समस्या समाधान के लिए यदि प्रयत्न एवं भूल का सहारा लेता है, तो इसे कहते हैं।
यादृच्छिक अन्वेषण समस्या समाधान
34. प्रत्यक्षीकरण (Perception) की वह प्रक्रिया जिससे उद्दीपक का अर्थ स्पष्ट होता है।
एकीकरण प्रक्रिया
35. रुचि (interest), आदत (habit), सामाजिक प्रेरणा (social motive) निर्धारण के व्यक्तिगत कारक (subjective determinant) हैं।
ध्यान
36. उद्दीपक (stimulus) को चेतना के केन्द्र में स्थापित करता है।
ध्यान
37. अमूर्त चिन्तन (abstract thinking) की योग्यता!
बुद्धि
38. चित्तभ्रम (hallucination) प्रकार के प्रत्यक्षीकरण (perception) दोष में अनुपस्थित होता है।
उद्दीपक
39. रस्सी को सांप समझना।
भ्रम
40. वह मानसिक प्रक्रिया, जिससे किसी वस्तु या स्थिति का तात्कालिक ज्ञान ज्ञानेन्द्रियों द्वारा होता है।
प्रत्यक्षीकरण
41. कोयला, खनिज तेल, बायो गैस आदि हैं।
परंपरागत ऊर्जा संसाधन
42. राष्ट्र द्वारा पूरे वर्ष के दौरान उत्पादित अन्तिम वस्तओं व सेवाओं के शुद्ध मूल्य के योग का अर्थ है।
राष्ट्रीय आय
43. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) द्वारा प्रभावित होती है।
राष्ट्रीय आय
43. वह पत्रक जो परिवार की आय तथा व्यय (income and expenditure) को दर्शाता है।
परिवारिक बजट
45. एक वर्ग किलो मीटर में रह रहे व्यक्तियों की संख्या को दर्शाता है।
जनसंख्या का घनत्व
46. विशेष नाम का सामाजिक समूह जिसके सदस्य उसी में उत्पन्न होते हैं और इनमें बाहर से विवाह करना निषिद्ध होता है।
जाति
46. एक ऐसा समूह जो जन्मजात शारीरिक लक्षणों के कारण दूसरों से भिन्न होता है।
प्रजाति
48. सिर, नाक व खोपड़ी की बनावट, कद, रक्त समूह, त्वचा व आँखों का रंग, केशों की रचना एवं भाषा, आँखों की बनावट, होठ, ठुड्डी आदि लक्षणों से पहचानते हैं।
प्रजाति
49. स्वास्थ्य सेवा (Health services) की आधारभूत इकाई ।
परिवार
50. दहेज (Dowry), बाल-विवाह (Child marriage), विवाह विच्छेद, अविवाहित मातृत्व, यौन स्वच्छन्दता, अविवाहित दम्पत्ति आदि संबंधित हैं।
विवाह
1. Emotional tension resulting from the inhibition of a want or need.
frustration
2. Withdrawal
defensive process
3. It is the reaction of a human being towards the environment there.
Behaviour
4. The state of two or more opposing motivations arising in the mind, whose fulfillment is not possible simultaneously
conflict
5. That state or readiness of a person’s mind which motivates to complete any behavior and fulfill any goal.
Inspiration
6. Frustration, conflict and stress
Adjustment
7. Repression
defense process
8. A state of joy or happiness.
attitude
9. Marriage in a high family, appointment to a high position, stress arising from money received from high rewards
Frustress
10. Knowledge of soul.
Psychology
11. An ordinary person becomes a member of a crowd or a procession and indulges in vandalism and arson.
group morale
12. Scattered human group, whose place is not fixed.
public
13. Found only in human society.
Culture
14. There is a lack of formality and intimacy.
second social group
15. Transfer of culture from one generation to another.
cultural heritage
16. The nurse must know for success in nursing.
patient culture
17. Families, sports groups, neighbourhoods, educational institutions and other institutions form.
active units of socialization
18. Group of persons of the same type.
a society
19. It is a symbol of the fabric of social relations.
Society
20. It develops automatically due to human habitation.
community
21. Originated from the Latin word ‘Persona’.
Persona
22. 0-25I. Q. are called persons.
root mind
23. Ability to perform any intelligent action.
Mental ability
24. Trait described by Cattil
171
25. According to the Indian philosophy, apart from the satvik and royal personality, there is a third personality.
Taamsi
26. Mental age / Physical age × 100 =
intelligence quotient
27. The age of 11 months to 3 years is called.
early childhood
28. The group in which there are morons, imbeciles and idiots.
mental retardation
29. The development of personality starts from the age of 5 years.
Fromm
30. That permanent characteristic of personality, by which the behavior of a person remains almost the same in different situations.
manners
31. To bring certain stimuli into one’s consciousness at a given time through Perception.
Attention
32. The attention that is focused on the thoughts related to the stimulus.
contemplative meditation
33. If a person takes the help of trial and error to solve a problem, then it is called
random exploration problem solving
34. That process of perception by which the meaning of the stimulus becomes clear.
integration process
35. Interest, habit, social motive are subjective determinants.
Attention
36. Establishes the stimulus in the center of consciousness.
Attention
37. Ability of abstract thinking!
Intelligence
38. Absent in perception defect of hallucination type.
Stimulant
39. Mistaking the rope for a snake.
Confusion
40. That mental process by which the immediate knowledge of an object or situation is achieved by sense organs.
revelation
41. Coal, mineral oil, bio gas etc. are conventional energy resources
42. The sum total of the net value of final goods and services produced by the nation during the whole year means.
National income
43. Gross Domestic Product (GDP) and Gross National Product (GNP) are affected by
National income
43. The sheet which shows the income and expenditure of the family.
family budget
45. Shows the number of people living in one square kilometer.
density of population
46. Specially named social group whose members originate in it and are prohibited from marrying outside.
Caste
46. A group that differs from others because of innate physical characteristics.
species
48. Structure of head, nose and skull, height, blood group, color of skin and eyes, structure of hair and language, structure of eyes, lips, chin etc. are recognized by the symptoms.
Race
49. Basic unit of health services.
Family
50. Dowry, child marriage, divorce, unmarried motherhood, sexual promiscuity, unmarried couple etc. are related.
Marriage
ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपके लिए कितना फायदेमंद है और कितना आपको अच्छा लगा ये अपनी प्रतिक्रिया जरूर बताएं ताकि आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए और बेहतर कर सकें।
GNM First Year Objectives in Hindi, psychology facts in hindi, sociology notes Hindi, behavioural science gnm first year objectives, gnm nursing first year objectives, gnm first year important objectives questions, gnm nursing 1st Year Notes in Hindi.