MSN -II 8-10 year all objectives, Medical Surgical Nursing objective questions for GNM 2nd Year, ANM, Bsc Nursing and Other Exams.

MSN -II Previous 8-10 Year Exam Objectives, Medical Surgical Nursing objective questions for GNM 2nd Year, ANM Bsc Nursing and Other Nursing Paramedical Exams.

Q. मिलान कीजिये-

Match the following-

(A).                                           (B)

1. ओपिसथोटोनोस (Opisthotonus). (a) ट्रियू में फ्लूड का इकट्ठा होना (Collection of fluid in the tissue)

2. ओरकाईटिस (Orchitis). (b) सायनस का इन्फलामेशन (Inflammation of the sinus)

3. सारकोमा (Sarcoma). (c) लिम्फाइड टिश्यू का बढ़ जाना (Hypertrophy of the lymphoid)

4. एफोनिया (Aphonia). (d) फोरस्किन का टाईट होना (Tightness of the foreskin)

5. एडिमा (Oedema). (e) मेलिग्नेन्ट ट्यूमर (Malignant tumor)

6. डिप्लोपिया (Diplopia). (f) मम्स (Mumps)

7. फायमोसिस (Phimosis). (g) टेटनस (Tetanus)

8. वाजरमेन्ज टेस्ट (Wassermanns Test). (h) आवाज का बंद हो जाना (Loss of voice)

9. एडिनोइंट (Adenoids). (i) सिफिलिस (Syphillis)

10. सायनोसायटिस (Sinusitis). (j) डबल विजन (Double vision)

 

(अ) निम्नलिखित के स्पेशल डायग्नोस्टिक टेस्ट लिखिये-

Write special diagnostic tests for the following:

1. एनीमिया (Anaemia) – Complete blood count (CBC)

2. जॉन्डिस (Jaundice). – Liver functions test (LFT)

3. सिफलीस (Syphilis). – Venereal disease research laboratory test (VDRL)

4. डीप्थिरिया (Diphtheria). – Blood culture

5. कैन्सर (Cancer). – PET scan/Biopsy

 

(ब) निम्नलिखित बीमारियों में विशेष दवाई और उनका डोज लिखिये-

1. एनीमिया (Anemia). – फोलिक एसिड (Folic acid) – 400 mcg

2. मलेरिया (Malaria) – क्लोरीक्विन (Chloroquine)

3. कैंसर (Cancer). – कार्बोप्लैटिन (Carboplatin)-150 mg/10mg/ml.

4. ट्यूबरक्युलोसिस (Tuberculosis) – इथाम्बुटोल (Ethambutol) – 800 mg

 

Q. निम्नलिखित बीमारियों के कीटाणु का नाम लिखिये-

Name the causative organism of the following disease-

1. चिकनपॉक्स (Chickenpox). – वैरिसेला जोस्टर वायरस (Varicella zoster virus)

2. मम्स (Mumps). – पैरामाइक्सोवायरस (Paramyxoviruses)

3. पोलियोमायलायटीस (Poliomyelitis). – पोलियोवायरस (Polio virus)

4. टिट्नस (Tetanus). – क्लॉस्ट्रीडियम टेटानी (Clostridium tetani)

5. डिसेन्ट्री (Dysentery). – एंटअमीबा हिस्टोलिटिका (Entamoeba histolytica)

6. फायलेरिया (Filaria). – क्यूलेक्स मच्छर (Culex Mosquito)

7. कॉलेरा (Cholera). – वाइब्रियो कॉलरा (Vibrio cholerae)

8. लेपरोसी (Leprosy). – मॉयकोबैक्टेरीयम लेप्राई (Mycobacterium leprae)

9. कुकर खांसी (Whooping cough). – बोर्डटेला पर्दुसिस (Bordetella pertussis)

10. आंत्र शोथ (Gastroenteritis). – Entamoeba histolytica, Campylobacter bacterium

 

Q. मिलान कीजिये-

Match the following-

(A).                                           (B)

1. मायड्रियाटिक्स बूंद (Mydriatics drop). – (g) पुतली को फैलाती है (Dilate the pupil)

2. मायोटिक्स बूंद (Miotics drop). – (e) पुतली को सिकोड़ती है (Contract the pupil)

3. अम्बलीकल हर्निया (Umbilical hernia) – (j) नाभि में सूजन (Cord swelling)

4. अमीबायोसिस (Amoebiasis). – (f) एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका (Entamoeba histolitica)

5. लिग्नोकेन (Lignocaine). – (h) लोकल एनस्थिसिया (Local anesthesia)

6. अमीनोरिया (Amenorrhoea). – (i) मासिक धर्म का न आना (Absence of mensuration)

7. प्रोलेप्सड आईरिस (Prolapsed iris). – (c) ट्रिफाइनिंग ऑपरेशन (Triphening operation)

8. स्ट्रेबिसमस (Strabismus). – (d) स्किंवट (Squint)

9. कॉड लिवर ऑयल (Cod liver oil). – (b) कारनियल अल्सर में कभी-कभी उपयोग में लाते हैं। (Sometimes used for corneal ulcers)

10. प्लेग (Plague). – (a) पेस्ट्रयूरेला पेस्टिस (Paisturela paistis)

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. खाली स्थान भरिये-

Fill in the blanks.

1……… मध्य कान की सूजन है।

………is the inflammation of the middle ear.

ओटाइटिस मीडिया (otitis media)

2. कार्निया के ट्रांसप्लेन्टेशन को……..कहते हैं। Transplantation of cornea is called……..

केरीटोप्लास्टी (keratoplasty)

3. आंख की पुतली को फैलाने के लिए………ड्राप डालते हैं।

To dilate the pupil……… drop is instilled.

माएड्रिएटिक्स (mydriatics)

4. आंख के अंदर का दबाव देखने के लिए…….का उपयोग करते हैं।

To measure the tension of eye……..is used.

टोनोमीटर (tonometer)

5. क्रॉनिक साइनोसाइटिस………..ऑपरेशन से ठीक किया जाता है।

Chronic sinusitis treated with………… operation

साइनुप्लास्टी (sinuplasty)

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. निम्नलिखित बीमारियों के जीवाणु के नाम लिखिये। इन बीमारियों में देने वाले विशेष दवाइयों के नाम लिखिये। Name the causative organism and specific drugs for the following-

1. मलेरिया (Malaria). – प्लास्मोडियम पैरासाइट (Plasmodium parasite)

Drug: Chloroquine / Primaquine

2. टायफाईड (Typhoid). -सालमोनेला टायफी (Salmonella typhi)

Drug : Ciprofloxacin

3. टेटनस (Tetanus). – क्लॉस्ट्रीडियम टेटानी (Clostridium tetani)

Drug: Benzodiazepine

4. गैस गैंग्रीन (Gas gangrene) – क्लॉस्ट्रिडियम परफ्रिन्जेन्स (Clostridium perfringens)

Drug: Ceftriaxone

5. लेपरोसी (Leprosy). – मॉयकोबैक्टेरियम लेप्राई (Mycobacterium leprae)

Drug: Depsone

6. ट्युबरकुलोसिस (Tuberculosis) -मॉयकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis)

Drug Isoniazid, rifampin, pyrazinamide and ethambutol or streptomycin

7. कॉलरा (Cholera). – वाइब्रियो कॉलरा (Vibrio cholerae)

Drug: Erythromycin, chloramphenicol

8. सिफलिस (Syphilis). – ट्रैपोनेमा पैलिडम (Treponema pallidum)

Drug:Penicillin

9. मम्पस (Mumps). – पैरामाइक्सोवायरस (Paramyxoviruses)

10. गेनोरिया (Gonorrhoea). – निइसेरिया गोनारोई (Neisseria gonorrhoeae)

Drug: Azithromycin, ceftriaxone

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ बतलाइये

Write the meaning of the following terms –

1. बी.पी.एच. (B.P.Η.) – Benign Prostatic Hyperplasia (BPH)

2. स्प्लीन्ट (Splint) – घायल अंग को स्थिर अवस्था में रखने के लिए

3. ट्रेक्शन (Traction) – फ्रैक्चर अस्थि को धीरे-धीरे जोड़ने का तरीका

4. स्प्रेन (Sprain) – कलाई या टखने की मोच

5. स्कोलिओसिस (Scoliosis) – स्पाइन का टेड़ापन

6. आस्टीओमायलाइटीस (Osteomyelitis) – अस्थि का संक्रमण व प्रदाह

7. आस्टीओपोरोसीस (Osteoporosis) – कमजोर व भुरभुरी हड्डी

 

Q. सही वाक्यों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करे-

Fill in the blanks with suitable words

1. ग्लूकोमा ऐसी बीमारी है, जिसमें विशेष रूप से………बढ़ जाता है।

Glaucoma is group of disease characterized by increased…….

इन्ट्राऑकुलर प्रैशर (intraocular pressure)

 

2. जब नेत्र लेन्स धुंधला या अपारदर्शी हो जाता है जिससे दृष्टिदोष होता है इस स्थिति को ………कहते हैं।

Clouding or opacity of the crystalline lens that impair vision is called……….

मोतियाबिंद (cataract)

3. नाक से रक्तस्त्राव होने को परिभाषित किया जाता है।………

Bleeding from the nose is defined as………

एपिस्टेक्सिस (epistaxis)

4. ……….एक आपातकालीन विधि है जो कार्डिएक अरेस्ट या श्वसनीय विफलता में उपयोग की जाती है।

………..is an emergency procedure for people in cardiac arrest or respiratory arrest.

सी.पी.आर. (CPR)

5. मायोपिया के नेत्र उपचार में इस स्थिति को……… ग्लास लेन्स के द्वारा ठीक किया जाता है।

Optical treatment for myopia is corrected by prescribing………. glass lens.

कॉन्केव (concave)

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. निम्नलिखित में से कोई पांच की जटिलताएं लिखिये ।

Write down the complications of the following

1. मलेरिया (Malaria)

• पीलिया (Jaundice)

• शॉक (shock)

• पुल्मोनरी इडीमा (Pulmonary oedema)

• किडनी फेल्योर (kidney failure)

 

2. ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis)

• T.B का अन्य अंगों में फैलना (spreading tuberculosis to another organs)

• श्वसन तंत्र का असफल होना (respiratory failure)

• अनीमिया (anemia)

• मृत्यु (death)

 

3. जलना (Burn) –

• एनीमिया (Anemia)

• गुर्दीय विफलता (Kidney failure)

• स्थानीय ईडीमा (Local edema)

4. तीव्र रक्त विषाक्तता (Blood toxicity)

5. यकृत विफलता (Hepatic failure)

 

4. अनेस्थेशिया (Anesthesia)

1. गले में खराश (Sore throat)

2. अपच और उल्टी (Nausea and vomiting)

3. हायपरथरमिया (Hyperthermia)

4. निमोनिया (Phonemenia)

 

5. ऐपेनडेक्टोमी (Appendectomy)

1. ब्लीडिंग (Bleeding)

2. घाव संक्रमण (Wound infection)

3. अवरुद्ध आंत (Blocked bowels)

4. आस-पास के अंगों में चोट (Injury to nearby organs)

6. एसप्रीन गोली (Tab. Aspirin)

1. एलर्जी (Allergy)

2. गैस्ट्रिक अल्सर (gastrointestinal ulcerations)

3. पेट दर्द (Abdominal pain)

4. सीने में जलन (Heartburn)

5. सिर दर्द (Headache)

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. मिलान कीजिए-

Match the following –

(A).                                         (B)

1. ऐमनोरिया (Amenorrhoea). – (e) मासिक धर्म का रुक जाना (Absence of menses)

2. ओडिमा (Oedema) – (d) टिशु में तरल पदार्थ जमा हो जाना (Collection of liquid in the tissues)

3. ओलिगोयूरिया (Oliguria). – (b) पेशाब की मात्रा कम हो जाना (Decreased urine output)

4. सायनोसाइटिस (Sinusitis) – (a) साइनस की सूजन (Inflammation of sinus)

5. लुकोरिया (Leukorrhea). – (c) वेजाइना से सफेद पानी निकलना (White discharge per vagina)

 

Q. सही या गलत लिखिए-

Write true or false –

1.एन्ट्रम पंचर किया जाता है कि सायनस से पस को बहाया जा सके।

Antrum puncture is done to drain pus from anus.

सही(True)

2.वेसिकल केलक्यूलस के कारण यूरिन करते समय दर्द युक्त जलन होती है।

Vesical calculus causes pain at the end of micturation.

सही(True)

3. स्टोमक की सूजन को स्टोमोटायटिस कहते हैं।

Inflammation of stomach is called stomatitis.

गलत(False)

4. सरकमसिशन युरिथ्रा के संकोचन में किया जाता है।

Circumcision is done in case of stricture of urethra.

सही(True)

5. कान में घंटी बजने की आवाज को टिन्नायटिस कहते हैं।

Ringing sound in the ear is called tinnitus.

सही(True)

6.डबल विजन को डिप्लोपिया कहते हैं।

Double vision is called diplopia.

सही(True)

7. फॉरिन बॉडी कान में से ब्रोन्कोस्कोप से निकालते हैं।

A foreign body is removed from ear through bronchoscope.

गलत(False)

8. क्लोरेमफेनिकॉल दवाई टायफॉयड के लिये देते हैं।

Chloromphenicol drug is used in the treatment of typhoid.

सही(True)

9. एन्टिपायरेटिक दवा बुखार को कम करने के लिए देते हैं।

Antipyretic drug reduces fever.

सही(True)

10. आंख की पलक अंदर मुड़ने को स्किंवट कहते हैं।

Turning of the eyelid is called squint.

गलत(False)

 

Q. खाली स्थान भरो-

Fill up the blanks-

1. आंख की पुतली को फैलाने के लिए……. ड्रॉप डालते हैं।

To dilate the pupil …….. eye drop is instilled.

माएड्रेटिक्स (mydriatics)

2. ट्रोकोमा के द्वारा……… होता है।

Trachoma is caused by……….

Chlamydia trachomatis

3. इन्ट्राओक्यूलर प्रेशर के बढ़ने को…….. कहते हैं। Increased intraocular pressure is called……..

ऑक्यूलर हाइपरटेंशन (ocular hypertension)

4. ……….स्पाट मीजल्स में दिखाई देता है।

……….spots are seen in measles.

कोपलिक (Koplik)

5. फर्टिलाइजेशन में ……….होता है।

Fertilization takes place in the………

फैलापियन ट्यूब (fallopian tube)

 

Q. खाली स्थान भरो-

Fill in the blanks-

1. आंख में तनाव बढ़ जाने की दशा को………कहते हैं।

The condition in which intra-occular pressure is increased in known as……….

ग्लूकोमा (Glaucoma)

2. यू.आर.आई. का पूरा नाम है।……..

The full form of U.R.I. is………

अपर रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन (Upper respiratory infection)

3. साइनस की सूजन को……… कहते हैं।

Inflammation of sinus is known as………

साइनुसाइटिस (Sinusitis)

4. सर्जरी के द्वारा स्तन निकालने को……… कहते हैं।

Surgical removed of breast is called………

पैस्टेक्टॉमी (Mastectomy)

5. बालों के गिरने को ………कहते हैं।

Loss of hair is called……….

एलोपेशिया (Alopecia)

6. नाक से रक्तस्त्राव होने को…….. कहते हैं।

Bleeding from the nose is known as……..

एपस्टेिक्सिस (Epistaxis)

7. बर्न पर्सेन्टेज निकालने के नियम को …….. कहते हैं।

Formula for calculating burn percentage as………

रूल ऑफ नाइन (Rule of Nine)

8. आँखों की दृष्टि को…….. चार्ट से जाँचा जाता है।

Visual acuity is checked by …………. chart.

स्नैलैन चार्ट (Snellen Chart)

9. कान में शोर या घंटी बजने को……..कहते हैं।

Noise or ringing bell sound in ear is known as………

टिन्निटस (Tinnitus)

10. उच्च रक्तचाप को………….. कहते हैं।

High blood pressure is known as………

हाइपरटेंशन (Hypertension)

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. सही या गलत लिखिए-

Write True or False

1. मलिगनैन्ट सैल्स में तेज गति से सैल डिवीजन होता है। Malignant cell have rapid cell division.

सही(True)

2. पैप परीक्षण यूट्स कैंसर के निदान के लिए किया जाता है।

Pap test is used to diagnose uterine cancer.

गलत (False)

3. इन्फ्लूएन्जा वायरस कॉमन कोल्ड नहीं करता है।

Influenza virus cannot cause common cold.

गलत (False)

4. इश्चीमिया का मतलब हृदय में रक्त प्रवाह की कमी होती है।

Lack of blood flow in heart causes ischemia.

सही(True)

5. ओटोस्कोप से आँख की जाँच करते हैं।

The eye test is done by otoscope.

गलत (False)

6. कलर ब्लाइडनैस एक जन्मजात रोग नहीं होता है। Colour blindness is not a congenital disease.

गलत (False)

7. वर्टिगो एक त्वचा रोग है।

Vertigo is a skin disease.

गलत (False)

8. कीमोथैरेपी कैंसर के उपचार के लिये इस्तेमाल करते हैं।

Chemotherapy is used for treatment of cancer.

सही(True)

9. नाक से पानी जैसे द्रव निकलने को राइनोरिया कहते हैं।

Watery discharge from the nose is called rhinorrhea.

सही(True)

10. मध्यकान के प्रदाह को मसटाइटिस कहते हैं।

The inflammation of middle ear is called mastitis.

गलत (False)

 

Q. मिलान कीजिये

(Match the following) –

(A).                                  (B)

1. मधुमेह (Diabetes) – (e) ब्लड शुगर (Blood sugar)

2. विडाल टेस्ट (Widal test) – (f) टायफाइड (Typhoid)

3. कोपलिक स्पॉट (Koplik spot) – (g) मिजल्स (Measles)

4. अरटिकरिया (Urticaria) – (h) एन्टी हिस्टामिन उपचार (Antihistamine treatment)

5. वेरीकोस वेन (Varicose vein) – (i) नसों का फैलना (Dilation of vein)

6. मलेरिया (Malaria) – (j) फीमेल एनाफिलिस (Female anopheles)

7. डिस्पनिया (Dyspnea) – (a) ऑक्सीजन इन्हेलेशन (Oxygen inhalation)

8. अस्थिभंग (Fracture) – (b) हड्डी का टूटना (Break in a bone)

9. लंबर पंचर (Lumbar puncture) – (c) सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूड (Cerebrospinal fluid)

10. सरकमसीजन (Circumcision) – (d) फिमोसिस (Phimosis)

 

Q. सही या गलत लिखिये (Write true or false) –

1. O निगेटिव ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर होता है।

O-ve is a universal donor blood group.

गलत(False)

2. रूबिन टेस्ट एड्स के लिए होता है।

Rubin test is done for AIDS.

गलत(False)

3. स्तन निकालने को मैस्टेक्टॉमी कहते हैं।

Removal of breast is known as mastectomy.

सही(True)

4. ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया से होता है।

Tuberculosis is caused by bacteria.

सही(True)

5. मध्य कान की सूजन को साइनुसाइटिस कहते हैं।

Inflammation of middle ear is known as sinusitis.

गलत(False)

 

Q. रिक्त स्थान भरो

(Fill in the blanks) –

1. जोड़ों की सूजन को……..कहते हैं।

The inflammation of joints is called………

आर्थराइटिस (arthritis)

2. मध्यकर्ण की सूजन को……..कहते हैं।

Inflammation of middle ear is called……..

ओटाइटिस मीडिया (otitis media)

3. ट्रेकिया में आर्टिफिशियल छेद बनाने के ऑपरेशन को ……….कहते हैं।

Operation performed to make an artificial opening in the trachea is known as. …….

ट्रेक्यिोस्टॉमी (tracheostomy)

4. टाइफाइड बुखार का दूसरा नाम ……..है।

Typhoid fever is also known as……..

मियादी बुखार (enteric fever)

5. निम्न रक्तचाप को……… कहते हैं।

Low blood pressure is also called………

हाइपोटेंशन (hypotension)

6. आँखों की दृष्टि को ……….से जाँचा जाता है।

Visual activity is also checked by……….

स्नैलेन चार्ट (Snellen chart)

7. क्षय रोग…….. जीवाणु द्वारा होता है

Tuberculosis is caused by………….

माइकोबैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस

8. श्वसन टाइडल वोल्यूम ………होता है।

The respiratory tidal volume is………

500 mL

9. मूत्रीय नली में पत्थर होने को……. कहते हैं।

Stone in the urinary tract is called……..

कैलकुली (calculi)

10. ब्लेफराइटिस……..का सूजन होता है।

Blepharitis is swelling of………

पलकों (eyelids)

 

Q. खाली स्थान भरिए-

Fill in the blanks – –

1. नाक से रक्तस्त्राव होना……. कहा जाता है।

Bleeding from the nose is called…….

एपिस्टेक्सिस (epistaxis)

2 . यूरिन में प्रोटीन की उपस्थिति का अर्थ……..है।

Presence of protein in urine means………

प्रोटीनयूरिया (proteinuria)

3. वेन की सूजन को…….. कहते हैं।

Inflammation of vein is known as……..

बर्गर रोग (Burger’s disease)

4. मेलिगनेन्सि के द्वारा………..डायगनोसिस होता है। Malignancy is diagnosed by………..

बायोप्सी (biopsy)

5. खाँसी में खून का आना……… कहलाता है।

Coughing of blood is known as…………

हेम्प्टिसिस (haemoptysis)

6. रक्त का सामान्य पी.एच ………

Normal pH of blood is……..

7.40

7. आइसलेट्स ऑफ लैंगरहैंस……… स्रावित करता है.

Islets of Langerhans produce………

इंसुलिन (insulin)

8. शरीर के आधे भाग में लकवा लगने को……….. कहते हैं।

Paralysis of one half of the body is called………..

हेमीप्लेजिया (hemiplegia)

9. टिसूज में फ्लड जमा होने का……..है।

Collection of fluid in the tissues called……..

इडीमा (edema)

10. स्तन को शल्यक्रिया द्वारा हटाने को……. कहते हैं। Surgical removal of breast is known as……..

मैस्टेक्टॉमी (mastectomy)

Medical Surgical Nursing objective questions

Q. जोड़ी मिलान करिये-

Match the column (A and B)

(A).                             (B)

1. एफेसिया (Aphasia) – (j) स्पीच डिसऑर्डर (Speech disorder)

2. बैल्स पाल्सी (Bells palsy) – (h) फेशियल पाल्सी (Facial palsy)

3. एम्बोलिज्म (Embolism) – (d) एक्यूट रुमैटिज्म (Acute rheumatism)

4. गैंग्रीन (Gangrene) – (g) एम्प्यूटेशन (Amputation)

5. नेफराइटिस (Nephritis) – (a) पेशाब का कम होना (Diminished urine output)

6. डिजिटैलिस (Digitalis) – (b) हार्ट टॉनिक (Heart tonic)

7. हिमोफेलिया (Heamophilia) – (i) हेयरडिटरी ब्लड डिसीज (Hereditary blood disease)

8. कोरिया (Chorea) – (f) ब्लड क्लोट (रक्त थक्का) (Blood clot)

9. प्यूरल इफ्यूजन (Pleural effusion) – (c) एब्डोमिनल पेरासेन्टेसिस (Abdominal Paracentesis)

10. डायलिसिस (Dialysis) – (e) किडनी (Kidney)

 

Q. सही या गलत लिखिये-

Write the following True or False-

(1) मेलिगनेट सेल्स में तेज गति से सेल डिविजन होता है।

Malignant cell have rapid cell division.

सही(True)

(2) इनफ्लुएंजा वायरस कॉमन कोल्ड का कारण नहीं है।

Influenza virus cannot cause common cold.

सही(True)

(3) इश्चीमिया का अर्थ हृदय में रक्त प्रवाह की कमी होता है।

Lack by blood flow in heart causes ischemia.

सही(True)

(4) वर्टिगो एक त्वचा रोग है।

Vertigo is a skin disease.

गलत(False)

(5) कीमोथेरेपी कैंसर के उपचार के लिये इस्तेमाल करते हैं।

Chemotherapy is used for treatment of Cancer

सही(True)

 

Q.खाली स्थान भरिए-

Fill in the blanks-

(1)………… से पस निकालने के लिए एन्ट्रम पंचर किया जाता है।

Antrum puncture is done to drain………

साइनस (Sinus)

 

(2) सर्जरी द्वारा स्तन को रिमूव करने के ऑपरेशन को ………..कहते हैं।

Surgical removal of breast is known as……….

मैस्टेक्टॉमी (Mastectomy)

 

(3 ) हड्डी के जोड़ों की सूजन को……..कहते हैं। Inflammation of joint is called………….

आर्थाराइटिस (Arthritis)

 

(4) नाक से खून बहने को……..कहते हैं।

Bleeding from the nose is called…….

एपिस्टेक्सिस (Epistaxis)

 

(5) ……….दवाइयों का उपयोग आँखों की पुतली को फैलाने हेतू किया जाता है।

……….are the drugs which dilate the pupil.

ट्रोपिकामाइड (Tropicamide)

 

Q. मिलान कीजिये।

Match the following

अ.                               ब

(1) बैल्स पेल्सी (Bell’s Palsy) – e. चेहरे का लकवा (Facial paralysis)

(2) पैच टेस्ट (Patch test) – f. एलर्जी (Allergy)

(3) मिक्सोडेमा (Myxedema) – h. हाइपोथॉयराडिज्म (Hypothyroidism)

(4) स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन (Streptokinase injection). – i. थ्रोम्बोलाइटिक कारक (Thrombolytic agent)

(5) कॉपलिक स्पॉट (Koplik’s spot) – g. खसरा (Measles)

(6) ऑस्टियोकोन्ड्रोमा (Osteochondroma) – b. हड्डी का ट्यूमर (Bone tumor)

(7) मेमोग्राफी (Mammography) – j. स्तन की गाँठ (Breast lump)

(8) टोनोमीटर (Tonometer) – d. आई.ओ. पी. (I.O.P)

(9) टेटनस (Tetanus) – a. ऑपिस्थोटोनस (पृष्ठायाम) (Opisthotonus)

(10) वेबर टेस्ट (Weber Test) -c. ट्यूनिंग फॉर्क (Tuning fork)

Medical Surgical Nursing objective questions

Leave a Comment