Midwifery Gynaecology Objectives GNM 3rd Year सभी प्रकार के Objectives में Helpfull

आज आप सभी midwifery gynaecology objectives के  नर्सिंग Students के बीच पोस्ट लिखते हुए बहुत खुशी हो रही है। आप सभी नर्सिंग Students के पढ़ाई से जुड़ी सभी समस्या का निदान यहां पर मिलेगा। जैसे GNM Nursing Notes पढ़ाई आसान कैसे हो, Subjective और Objectives प्रशन की उपलब्धता साथ में पिछले बहुत सारे Years midwifery gynaecology objectives का प्रशन भी मिल जाएगा।

GNM Third Year Objectives Notes, GNM Nursing Notes, GNM Midwifery Gynaecology Notes In Hindi, GNM All Years Notes Available In PDF, GNM Nursing Notes Hindi English. Midwifery Gynaecology question paper .

आप सभी साथी को बताना चाहूंगा की आज के इस पोस्ट में आप सभी GNM Third Year Students के लिए Midwifery Gynaecology objectives के 50+ Full महत्त्वपूर्ण प्रशन लेकर आए हैं। जो आपके किसी भी तरह के Objectives के लिए महत्त्वपूर्ण होने वाला हैं जैसे Fill in the Blanks, true false और Matching ये सभी प्रशन आपको midwifery gynaecology objectives का बहुत ज्ञान भी देने वाला है तो एक बार जरूर पढ़े।

चलिए मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र-छत्राओं आप सभी को एक बात बता दें आप किसी भी राज्य से हैं उससे कोई फर्क नहीं है चुकी GNM के किसी भी ईयर में आप हैं सभी का सिलेबस एक समान होता है सभी राज्यों में। इसलिए आप किसी भी राज्य से हैं आपके लिए यह सब इस वेबसाइट पर दी जाने वाली हर एक कंटेंट आपके लिए महत्वपूर्ण है।

1. यूटेरस ( Uterus)

एण्डोमैट्रियम (Endometrium)

 

2. ब्रेस्ट (Breast)

 

एरियोला (Areola)

 

3. वैजाइना (Vagina)

मस्कुलर लेयर (Muscular layer)

 

4. ब्रीच (Breech)

प्रस्तुति भाग (Presenting part)

 

5. माहवारी चक्र (Menstrual cycle)

तीन चरण (Three phases)

 

6. ओवम् (Ovum)

जोना पैलुसिडा (Zona pellucida)

 

7. शिश्न ( Penis)

कॉरपोरा क्वारनोसा (Corpora cavernosa)

 

8. फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tube)

इस्थमस (Isthmus)

 

9. फर्टिलाइजेशन (Fertilization)

स्पर्म का ओवम में प्रवेश (Fusion of sperm in ovum)

 

10. हाइपोस्पोडिस (Hypospiodsis)

 

जन्मजात विकृति (Congenital abnormality)

 

11. प्यूरपेरल सेप्सिस (Puerperal sepsis)

बदबूदार लोकिया (Foul smelling lochia)

 

12. वारटन्स जैली (Wharton’s Jelly)

अपारदर्शक रिंग (Opaque ring)

 

13. सामान्य प्रसव (Normal labour)

Eutocia

 

14. सिफेलोहीमेटोमा (Cephalohematoma

फीटस के खोपड़ी पर सूजन (Swelling on fetal head)

 

15. Hyperemesis gravidarum

 

अत्यधिक उल्टी (Excessive vomiting)

 

16. Resuscitation

एम्बु बैग (Ambu bag)

 

17. लिवेटर एनी (Levator Ani)

पेल्विस की मांसपेशी (Muscles of pelvis)

 

18. एन्ड्रॉइड पेल्विस (Android pelvis)

Heart shaped

 

19. Keilland’s forceps

Obstetric forceps

 

20. लैनुगो (Lanugo)

नवजात की त्वचा पर रोएंदार बाल

 

21. एपिजियोटॉमी (Episiotomy)

 

वेजाइनल म्यूकोसा (Vaginal mucosa)

 

22. ओक्सीटॉसिन (Oxytocin)

 

रक्तस्राव की रोकथाम (Stopping bleeding)

 

23. इमपिटिगो ( Impetigo)

 

Staphylococcus aureus

 

24. ऑफ्थेलमिया न्यूनोटरम् (Ophthalmia neonatrum)

 

Chlamydia trachomatis

 

25. एन्डोमैट्रियम (Endometrium)

 

पतनिका (Decidua)

26. क्विकनिंग (Quickening)

 

जीवन को महसूस करना (Feeling of life)

 

27. गुडैल्स चिन्ह (Goodells sign)

 

सर्विक्स का नरम होना (Softness of cervix)

 

28. आसिएन्डर्स चिन्ह (Osianders sign)

 

लैट्रल फॉर्निक्स में पल्सेशन (Pulsation in fornix)

 

29. जैक्यूमर साइन (Jacquemier’s sign)

 

वेजाइनल दीवार का रंगहीन होना (Discolouration of vaginal wall)

 

30. मोरूला (Morulla)

 

सेल का एक गोला (Ball of a cell)

 

31. एम.टी.पी. (MTP)

 

Mifepristone

 

32. पी.पी.एच. (P.P.H.)

 

प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव (Excessive blood loss after delivery)

 

33. गर्भाशय पश्चभित्ति (Retroversion)

 

Uterine displacement

 

34. स्तन कैंसर (Breast cancer)

 

रेडियोथैरेपी ( Radiotherapy)

 

35. ट्यूबेक्टॉमी ( Tubectomy)

 

लेप्रोटॉमी (Laparotomy)

 

36 रजोरोध (Amenorrhoea)

 

मासिक धर्म की अनुपस्थिति (Menses absent)

 

37. गर्भाशय में गांठ (Uterine fibroids)

 

सामान्य पेल्विक ट्यूमर (Common pelvic tumor)

 

38. नाभिनाल भ्रंश (Cord Prolapse)

 

Fetal anoxia

 

39. थैलेसीमिया (Thalasemia)

 

आनुवांशिक रोग

 

40. लोकिया (Lochia)

 

लाल रंग (Red colour)

 

41. Hypertonic uterus

 

Tocolytic agents

 

42. प्लासेण्टा प्रीविया (Placenta Praevia)

 

A.P.H.

 

43. मेस्टेक्टॉमी (Mastectomy)

 

स्तन शल्य-चिकित्सा (Breast surgery)

 

44. मैग्नीसियम सल्फेट (Magnesium sulphate)

 

आक्षेपरोधी (Anticonvulsant)

 

45. एन्डोमेटराइटिस (Endometritis)

 

गर्भाशय (Uterus)

 

46. सेलपिन्जाइटिस (Salpingitis)

 

फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tube)

 

47. प्री-एक्लैम्पिसया (Pre-eclampsia)

 

गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप

 

48. मायोमैक्टॉमी (Myome

ctomy)

 

गर्भाशय शल्य चिकित्सा

 

49. Cervicitis

 

सर्विक्स (Cervix)

 

50. अपरा पृथक्करण (Abruptio placentae)

 

अपरा का समय पूर्व निष्कासन (Seperation of placenta before time)

Leave a Comment