आप सभी मेरे प्रिय छात्र-छात्राओं आपको स्वागत करते हैं एक नए पोस्ट के साथ में जहां पर आज आप सभी को देखने को मिलेगा l GNM Third year का previous year questions जो आपके आने वाले एग्जाम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है l
GNM Nursing question bank PDF download सभी राज्यों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला ये सभी प्रश्न जो पिछले बार एग्जाम में पूछे गए हैं जहां आप देखेंगे आपको पता चलेगा आपके एग्जाम पैटर्न का भी l GNM Third year question Bank download PDF इसके बारे में नीचे आपको बताया गया है तो नीचे जरूर पढ़े और समझे l
प्रिय छात्र-छत्राएं आप सभी को बता दे GNM 3rd Year Previous Question Bank Download जो पोस्ट में दिए गए हैं साल 2015 और 2016 दो सालों का Community Health Nursing GNM 3rd Year Questions Bank दिया गया है वह मध्य प्रदेश नर्सेज काउंसिल के द्वारा कराए गए Exam पर आधारित है लेकिन आप अगर किसी दूसरे राज्य से संबंध रखते हैं फिर भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि GMM, ANM और BSc nursing सभी का Syllabus सभी राज्यों में समान होते हैं l
तो चलिए नीचे आप सभी के लिए GNM Third Year community health nursing Part 2 का 2015 और 2016 का Question Paper देखते हैं जो मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल द्वारा आयोजित परिक्षा का हैं।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2015 Examination
G.N.M. (New Course) Third Year
Subject: Community Health Nursing-II
Time :- 3 Hour M. Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है। प्रश्न नं. 5 अनिवार्य हैं
Attempt all questions. Q. No. 5 is compulsory.
01.संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये (कोई दो)- 10 Marks
Write any two Shots Notes
(1) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (National Rural Health Mission)
(2) टी.एन.ए.आई. (T.N.A.I.)
(3) अंडर फाइव क्लीनिक (Under Five Clinic)
(4) रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society)
2. (a) वृद्धावस्था नर्सिंग किसे कहते हैं? 10 Marks
What is geriatric nursing?
(b) वृद्धावस्था नर्सिंग के कार्यों का विस्तार से वर्णन कीजिए।
Write down the functions of a geriatric nurse.
3. (a) एड्स क्या है? 10 Marks
What is AIDS?
(b) एड्स की रोकथाम और नियंत्रण कैसे किया जाता है?
How AIDS can be controlled and prevented?
4. निम्न शब्दों को रूप दीजिये- 5 Marks
Write full forms-
(a) आर.एन.टी.सी.पी. (R.N.T.C.P.)
(b) ए.एन.पी. (A.N.P.)
(c) पी.एच.सी. (P.HC)
(d) आयुष (AYUSH)
(e) टी.बी. ए. (T.B.A)
(f) डब्ल्यू.एच.ओ. (W.H.O.)
(g) सी.एस.एस.एम. (C.S.S.M.)
(h) जे.एस.वाय. J.S.Y.)
(i) एम.डी.एस.एम. (M.D.S.M.)
5. (a) स्वास्थ्य शिक्षा को परिभाषित कीजिए। 10 Marks
Define health education.
(b) स्वास्थ्य शिक्षा के उद्देश्य लिखिए।
Write down purposes of health education
6. निम्नांकित को परिभाषित कीजिए (कोई दस) 10 Marks
Define the following (any ten) –
(a) असंक्रम्यता (Immunity)
(b) प्रेरणा (Motivation)
(c) वीनिंग (Weaning)
(d) कोल्ड चेन (Cold chain)
(e) जैविक सांख्यिकी (Vital statistics)
(f) बांझपन ( Infertility)
(g) सम्प्रेषण (Communication)
(h) स्वास्थ्य (Health)
(i) महामारी ( Epidemic)
(j) रजोनिवृत्ति (Menopause)
(k) पुनर्वास (Rehabilitation)
(L) निरीक्षण (Supervision)
7. a) भारत की मुख्य स्वास्थ्य समस्याओं के नाम लिखिए। 10 Marks
Name major health problems in India.
(b) राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में सामुदायिक नर्स की जिम्मेदारियां लिखिए।
Write role of a community health nurse in National Health Programme.
8. म.प्र. स्टेट का संक्षिप्त हेल्थ सिस्टम का संगठनात्मक सेटअप लिखिए। 10 Marks
Write in brief the organizational set-up of health system of M.P. State.
या or
जिला पब्लिक हेल्थ के कार्य लिखिए l
Write down the functions of district public health nurse.
1 thought on “मध्य प्रदेश Previous Year Question Bank 2015 & 2016 :- GNM 3rd Year CHN-II Q.B”