Community Health Nursing in Hindi Question Paper 2020 CHN-II, MPNRC

Hello Dear,

आप सभी GNM Third Third Year के सभी राज्यों के छात्र छात्राओं को स्वागत करता हूं। आज यहां आप सभी को Community Health Nursing in Hindi के Questions Paper लेकर आएं हैं जो आप सभी के किसी भी राज्य के लिए महत्त्वपूर्ण होने वाला हैं। आज के इस पोस्ट में आपके लिए एक साल के हुए Exam Paper के 2020 के  Community Health Nursing in Hindi प्रशन देखने को मिलेगा।

तो चलिए देखते हैं GNM 3rd Year के Community Health Nursing in Hindi के Question Paper के 2020 में हुए Exam जो MPNRC के द्वारा आयोजित किए गए थे।

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
November 2020 Examination
G.N.M. (New Course) IIIrd Year
Subject : Community Health Nursing II


Time:- 3 Hour                       M. Marks: 75


Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.


 

1. निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए- (10 Marks)
Define the following-

1. समुदाय (Community)
2. संगठन (Organization)
3. स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)
4. कार्य योजना (Action Plan)
5. परिवार (Family)
6. पुनर्वास (Rehabilitation)
7. रिकार्ड (Record)
8. रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity)
9. समुदाय स्वास्थ्य नर्स (Community Health Nurse)
10. गृह भेंट (Home visit)


 

2. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखिये- 10 Marks
Write full form –

1. आर.सी.एच. (R.C.H.)
2. एम. डी. टी. (M.D.T.)
3. डॉट्स (DOTS)
4. वी.एच. एवं डी. (VH&D)
5. एन.एच.पी. (N.H.P.)
6. एस.बी.ए. (S.B.A.)
7. आई.सी.डी.एस. (I.C.D.S.)
8. जे.एस.वाई (J.S.Y.)
9. आयुष (AYUSH)
10. डब्ल्यू.एच.ओ. (WHO)


 

3. निम्नलिखित की टिप्पणी लिखिए- 15 Marks
Write short notes (any three) –

1. वृद्धावस्था की नर्सिंग देखभाल (Geriatric nursing)
2. ग्रामीणी स्वास्थ्य योजना (Rural health scheme)
3. वाइटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स (Vital health records)
4. मिड-डे मील प्रोग्राम (Mid-day meal programme)


 

4. भारत की मुख्य स्वास्थ्य समस्याएँ लिखिये। 10 Marks
Write major health problems in India.

5. पंचायत राज के बारे में विस्तारपूर्वक लिखिये। 10 Marks
Write about Panchayat Raj in detail.


 

6. निम्नलिखित का मिलान कीजिए- 10 Marks
Match the column-
‘अ’                                         ‘ब’

1. बी.सी.जी. (BCG) (a) यूनिसेफ (UNICEF)

2. परिवार फोल्डर (Family folder) (b) विटामिन “सी” की कमी (Vitamin C deficiency)

3. रिकेट्स (Rickets) (c) पानी का शुद्धिकरण (Water purification)

4. एनीमिया (Anemia) (d) विटामिन “डी” की कमी (Vitamin D deficiency)

5. टीचिंग एड (Teaching Aid) (e) रिकॉर्ड (Record)

6. स्कर्वी (Scurvy) (f) आयरन की कमी (Iron deficiency)

7. ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder) (g) ए.वी. एड. (Audio Visual aid)

8. परिवार नियोजन (Family planning) (h) ट्युबरक्यूलोसिस (Tuberculosis)

9. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी (International Agency) (I) Dehydration (निर्जलीकरण)

10. ओ. आर . एस (ORS) (j) कॉपर टी (Copper T)


 

7. सूचना प्रणाली के क्या उद्देश्य हैं? इसकी विशेषताओं के बारे में लिखिये।
What are the objectives of information system? Write down its characteristics. 10 Marks

तो मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं आप लोग ये जरूर बताएं की आपको ऊपर दिए गए प्रशन से कितना मदद मिल रहा हैं और इस वेबसाईट पर दिए गए प्रशन कितना अच्छा है ये भी जरूर बताएं।

Leave a Comment