नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: सभी मामलों की अब जबलपुर में ही होगी सुनवाई। 19 Nursing Colleges In Mp Cancel Session 2022-23.
सरकार के रवैये से हाईकोर्ट नाराज कहा, ऐसा ही रहा तो पूरा मामला सीबीआई को सौंपने पर विचार करेंगे
बता दें, नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता और सम्बद्धता को लेकर हुई गड़बडिय़ों को लेकर जबलपुर और ग्वालियर पीठ में 40 याचिकाएं लगी हैं।
Nineteen Nursing Colleges Cancel List 2022-23, इन सभी को मुख्य पीठ स्थानांतरित कर दिया गया है। जिस पर पीठ ने सोमवार को सुनवाई की और सरकार के तरीके पर असंतोष जताया।
Madhya Pradesh Nineteen Colleges Recognition Cancel List नर्सिंग काउंसिल की ओर से कोर्ट को बताया गया कि फैकल्टी फर्जीवाड़े में वर्ष 2022-23 में जबलपुर के सुख सागर कॉलेज सहित 19 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। साथ ही कहा गया कि सरकार कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंद होने वाले 19 नर्सिंग कॉलेज Madhya Pradesh Nursing Colleges Cancel List.
1. सुख सागर कॉलेज जबलपु
2. आरके नर्सिंग कॉलेज दतिया
3.ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग धार
4. इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज धार
5. जेबी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, ग्वालियर
6.वैष्णवी इंस्टिट्यूट, ग्वालियर.
7. सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग रतलाम
8. टेक्नोक्रेट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग भोपाल
9. टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रीवा
10. जीएनएस नर्सिंग कॉलेज दतिया
11. अभिषेक नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
12. श्री स्वामी महाराज कॉलेज आफ नर्सिंग, दतिया
13. एनआरआई इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, भोपाल
14. श्री रविंद्रनाथ टैगोर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज खंडवा.
15. बीआईपीएस स्कूल ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
16 सर्वधर्म स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
17. मधुबन स्कूल ऑफ नर्सिंग, इंदौर
18 पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
19 महाराणा प्रताप नर्सिंग कॉलेज, भोपाल