GNM first year, Bsc Nursing & ANM
Fundamental Of Nursing
Hello Dear,
आज आप सभी के बीच में GNM first year Fundamental Of Nursing Important Objectives को लिया गया हैं, तथा साथ में Matching के लिए भी ये सभी प्रश्न महत्आत्वपूर्ण होने वाला हैं l
ये पोस्ट ऐसा है जिसमे GNM objectives, Bsc Nursing Objectives Questions, ANM Nursing Objectives का सभी प्रशन आपके किसी भी नर्सिंग Exam के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।
आज आप सभी यहां कई सारे शब्दों का अर्थ भी जान पाएंगे जो आपके Nursing Foundation से संबंधित है, यहां लगभग 90 से ज्यादा प्रश्नों को शामिल किया गया हैं जो आपके किसी भी राज्यों में होने वाले GNM First Year, Bsc Nursing, ANM Nursing तथा साथ में अन्य Nursing Competition Exam में आएगा। तो चलिए नीचे देखते जो Hindi और English में दिया गया हैं।
GNM 1st Year ( FON), Bsc Nursing ANM Nursing Objectives Questions Of Foundation Nursing Objectives Matching.
1. सिट्ज बाथ (Sitz Bath). :-. बवासीर (Haemorrhoids)
2. पी.वी. जाँच (PV Examination) :-
लिथोटोमी पोजीशन (Lithotomy position)
3. सांस फूलना :- अस्थमा (Asthma)
4. सायनोसिस (Cyanosis). :- ऑक्सीजन की कमी (Lack of oxygen)
5. ओलिगुरिया (Oliguria) :- अल्पमूत्रता (Anuric)
6. कैपलिन (Capeline) :- सिर की पट्टी (Head bandage)
7. एन्यूरिया (Anuri :- पेशाब का न बनना (Absence of urine)
8. ट्यूब फीडिंग (Tube Feeding) :- बेहोशी (Unconsciousness)
09. कोमा (Coma) :- गहरी बेहोशी (Deep unconsciousness)
10. टैकिकार्डिया (Tachycardia) :- तेज नाड़ी (Fast Pulse)
11. कोल्ड स्पॉन्ज (Cold Sponge) :- बुखार का उतरना (To reduce temperature)
12. स्लिंग्स (Slings) :- तिकोनी पट्टी (Triangular bandage)
13. कैथेटर (Catheter) :- मूत्र का रूक जाना (Retention of urine)
14. प्रोक्टोस्कोप (Proctoscope) :- मलाशय की जाँच (To examine the rectum)
15. . सेन्ड बैग (Sand Bag) :- फुट ड्रॉप्स से बचाव (To prevent foot drops)
16. . अनडाइन (Undine) :- इरीगेशन (Irrigation)
17. खपच्ची (Splint) :- टूटी हड्डी को सहारा देना (To support the fracture bone)
18. एनिमा (Enema). :-आँतों की सफाई (To clean the intestine)
19. ग्लोसाइटिस (Glossitis) :- जीभ का संक्रमण
20. ओटाइटिस मीडिया (Otitis Media) :- मध्य कान का संक्रमण
21. पायरेक्सिया (Pyrexia) :- शरीर के तापमान का बढ़ना
22. प्रेशर शोर (Pressure Sore) :- त्वचा का नीला एवं बदरंग होना
23. हॅलिटोसिस (Halitosis). :- श्वॉस से दुर्गंध आना
24. सॉरडीस (Sordes) :- दाँतों और होठों पर भूरे रंग की पपड़ी बनना।
25. नेफ्राइटिस (Nephritis) :- गुर्दे का संक्रमण (Inflammation of kidney)
26. एनोरेक्सिया (Anorexia) :- भूख न लगना (Loss of Appetite)
27. मलीना (Melaena) :- आँत से रक्तस्राव (Bleeding in intestine)
28. इन्सोमनिया (Insomnia). :- नींद ना आना (Lack of sleep)
29. जिन्जीवाइटिस (Gingivitis) :- मसूढ़ों का प्रदाह (Inflammation of gums)
30. हेलिटोसिस (Helitosis) :- दुर्गन्ध श्वसन (Bad breath)
31. एन्यूरिया (Anuria) :- अमूत्रता (Absence of urine)
32. फ्लाट्स (Flatus). :- उदर वायु (Flatulence)
33. ग्लोसाइटिस (Glossitis) :- जीभ का प्रदाह (Inflammation of tongue)
34. पैरोटाइटिस (Parotitis) :- पैरोटिड ग्रन्थि का प्रदाह (Inflammation of parotid gland)
35. सिट्जबाथ (Sitz bath) :- मलाशय का ऑपरेशन (Rectal operation)
36. डिस्पनीया (Dyspnoea) :- साँस लेने में कठिनाई (Difficulty in breathing)
37. फाउलर्स बेड (Fowler’s Bed) :-. अस्थमेटिक पेसेन्ट (Asthmatic patient)
38. ग्लिसरीन एनीमा (Glycerine Enema). :- कॉन्स्टीपेशन (Constipation)
39. सिट्ज बाथ (Sitz Bath) :-. हेमेरॉयडस (Haemorrhoids)
40. ऑक्सीजन की कमी (Lack of Oxygen) :- सायनोसिस (Cyanosis)
41. यूरिनोमीटर (Urinometer) :- स्पेसिफिक ग्रैविटी (Specific gravity)
42. एनोरेक्सिया (Anorexia) :- भूख कम लगना (Loss of appetite)
43. पायरेक्सिया (Pyrexia) :- शरीर के तापमान का बढ़ना (A rise of body temperature)
44. एम्प्यूटेशन (Amputation) :- रिहेबिलिटेशन (Rehabilitation)
45. आइसोलेशन (Isolation) :- इन्फेक्टेड पेसेन्ट (Infected patient)
46. आर्टिफीशियल फीडिंग (Artificial Feeding) :- अचेत रोगी (Unconscious patient)
47. डाइथरमी (Diathermy) :- हाई फ्रिक्वेंसी करेन्ट (High Frequency Current)
48. ग्वाज (Gauze ) :- नेत्र (Eye)
49. गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) :- नली द्वारा पोषण (Feeding by Tube)
50. फुट ड्रॉप (Foot Drop ) :- व्यायाम की कमी (Lack of Exercise)
51. कैपलीन (Capelin ) :- सिर की पट्टी (Head Bandage)
52. स्पाइका (Spica) :- एक प्रकार की पट्टी (Type of Bandage)