Mental health nursing question bank GNM 2nd year, Bsc Nursing सभी राज्यों के लिए MPNRC Exam Paper 2014 & 2015

आज के इस पोस्ट में mental health nursing question bank आप सभी के लिए महत्त्वपूर्ण विषय पर होने वाला हैं आप सभी जिस उम्मीद के साथ यहां आए हैं आपको बिल्कुल वही mental health nursing question bank मिलने वाला और मैं ये उम्मीद भी करता हूं की इस पोस्ट के बाद आप निराश नहीं होगें। तो चलिए शुरू करते हैं mental health nursing question bank.

मेरे प्रिय नर्सिंग GNM 2nd year और Bsc Nursing के छात्र छात्राओं आप सभी को आज यहां पर दो सालों mental health nursing question bank का  प्रश्न पत्र देखने को नीचे मिलेगा। ये सभी प्रशन MPNRC के द्वारा आयोजित Exam में 2014 और 2015 में पूछे गए थे तो उम्मीद करता हूं आप सभी GNM 2nd year और Bsc Nursing के mental health nursing question bank छात्र छात्राओं को आगे भी ये उपयोगी होगा।

           Mental health nursing question bank

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
August 2014 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing


Time: 3 Hour. M. Marks: 75


Note: किन्हीं 7 प्रश्नों के उत्तर दीजिए, प्रश्न नं. 1 अनिवार्य है।
Answer any 7 questions, question no. 1 is compulsory.


1. मानसिक अस्वस्थता क्या है? इसके कारण तथा मानसिक अस्वस्थता के उपचार लिखिये। (15 Marks)
Define the mental illness? What are the causes of mental illness? What are the factors which affect the mental illness? Write the treatment of mental illness.


2. साइकेट्रिक इमरजेन्सी क्या है? साइकेट्रिक इमरजेन्सी की सूची बनाइये एवं संक्षिप्त में वर्णन कीजिये। (10 Marks)
What is psychiatric emergency? List down psychiatric emergency and explain it in short.


3. परिभाषा लिखिये (कोई पांच). (10 Marks)
Define any five-
1. भोजन के प्रति अरुचि (Anorexia Nervosa)
2. अत्यधिक भूख लगना (Bulimia Nervosa)
3. शंका (Paranola)
4. पैरासोमनिआस (Parasomnias)
5. मोनोफोबियास (Monophobias)
6. तनाव (Stress)


4. आत्महत्या की परिभाषा लिखिए। आत्महत्या के कारण बताते हुए उसकी रोकथाम के उपाय लिखिये।
Define suicide. Write the causes and preventive measures of suicide. (10 Marks)


5. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम क्या है? एन. एम. एच.पी. के उद्देश्य व रोकथाम संक्षिप्त में लिखिये।What is the National Mental Health Programme? Write the objectives of NMHP. Give the preventive measures. (10 Marks)


6. उपचार को मनोवैज्ञानिक विधियां क्या है? किसी एक का वर्णन कीजिए। (10 Marks)
What are the psychological method of treatment? Explain one in detail.


7. ड्रग एडिक्शन क्या है? ड्रग एडिक्शन के कारण लिखिए। इन आदतों से ग्रस्त युवकों के लिये कौन-कौन सी एजेन्सियां कार्यरत हैं? जानकारी दीजिए। (10 Marks)

What is drug addiction? Write causes of drug addiction. Write the measures taken by govt to over come the problem?


8. मानसिक रोग चिकित्सालयों में रोगी को भर्ती करने व वहां से छुट्टी देने संबंधी कानून का संक्षिप्त में वर्णन दीजिए। What are the legal states governing admission and discharge from a psychiatric hospital. (10 Marks)


तो मेरे प्रिय छात्र छात्राओं उम्मीद करता हूं आप अभी तक पोस्ट को पढ़ रहे होंगें अगर आप अभी तक इस mental health nursing question bank के पोस्ट को देख रहे थे जो 2014 का Question Paper था तो अब आप सभी को नीचे इससे आगे का mental health nursing question bank का 2015 Mpnrc Exam paper देखेंगे तो चलिए देखते हैं।

           Mental health nursing question bank

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2015 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year 

Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing


 Time: 3  Hour.               M. Marks : 75 


Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
Attempt all questions.


1. परिभाषा लिखिए (कोई पांच. (10 Marks)
Define any five-
1. ऐनसाइरी (Andiety)
2. सायकियाट्रीक नर्सिंग (Psychiatric Nursing)
3. डिप्रेशन (Depression)
4. सम्प्रेषण (Communication)
3. मतिभ्रम (Hallucination)
6. ऐमनेशिया (Amnesia)


2. सच या झूठ. (5 Marks)
Trueor False –

1. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति का सामंजस्य कहीं नहीं होता है।
A mental healthy person unable to adjust in any situation.
2. हिस्टेरिया एक मनोविज्ञानिक विकार है।
Hysteria is a psychological disorder.
3. डेमेनशिया याददास्त का खोना है।
Dementia is a loss of memory.
4. मेन्टल रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को सायकोथेरेपी दी जाती है।
Psychotherapy is given to a mental ill patient.
5. रेपोर्ट दो लोगों के बीच की समझदारी एवं दोस्ती का रिश्ता है।
Rapport is a relationship, mutual understanding between two persons.


3. मानसिक स्वास्थ्य क्या है? मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति के गुण लिखिये।। (10 Marks)

Define mental health. Write down the good characteristics of a mental healthy person.


4. शिज़ोफ्रेनिया क्या है? लक्षण चिह्न एवं नर्सिंग देखभाल लिखो। (10 Marks)

Define schizophrenia. Write down the sign, symptoms and nursing management.


5. मानसिक चिकित्सालय में भर्ती एवं डिसचार्ज की विधि लिखिये। (10 Marks)
Describe procedure for admission & discharge from mental hospital.


6. मेन्टल मैकेनिसम क्या है? प्रकार लिखकर सक्षिप्त में वर्णन करो।
Define mental mechanism.Write down the types.Describe in short. (10 Marks)


7. संक्षिप्त में टिप्पणी लिखो (कोई दो). (10 Marks)
Write short notes any two-
1. नशे की आदत
Drug addiction
2. डर
Phobia
3. साइकियाट्रीक नर्स की विशेषतायें
Qualities of psychiatric nurse.


8. (अ) E.C.T. क्या है?
DefineE.C.T. (10 Marks)
(ब) निर्देश
Indications
(स) अनिर्देश
Contraindication
(द) ई. सी. टी. देने के बाद की देखभाल लिखो।
PostE.C.T. Care:


साथियों अगर आपको इस वेबसाइट पर दिए गए प्रश्न पत्र अच्छा लगे तो आगे अपने सारे ग्रुप में mental health nursing question bank एक शेयर जरूर करें जिसे हमारी हौसला बने और मैं आप सभी के लिए और बेहतर बेहतर प्रश्न पत्र ला सकूं।

मेरे प्रिय छात्र-छात्राओं अगर आप इससे पहले का mental health nursing question bank प्रश्न पत्र नहीं देख पाए हैं तो वेबसाइट में जाकर और अपने Year का चुनाव करके आप अपने हिसाब से प्रश्न पत्र को देख सकते हैं साथ ही अन्य सभी प्रश्न पत्र जैसे Definitions, Objectives, Subjective इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्रश्न को आप देख सकते हैं।

Leave a Comment