MPNRC Exam Paper 2015 & 2016 MSN-I , medical surgical nursing 1 important questions – for GNM 2nd year & bsc nursing सभी राज्यों के लिए

Hello Dear,

आज यहां आप सभी GNM second year के लिए पिछले वर्ष का प्रशन पत्र लेकर आएं हैं जो medical surgical nursing 1 important questions आपके किसी भी राज्य के GNM 2nd के Exam के लिए महत्त्वपूर्ण हो सकता हैं तो आप एक बार नीचे दिए गए प्रशन को अच्छे से जरूर पढ़े जिसमे सभी प्रकार के Questions दिए गए हैं जो Exam में पूछे गए हैं।

आप सभी GNM 2nd Year के लिए आज यहां पर medical Surgical Nursing 1 important questions आप नीचे पढ़ सकते हैं अच्छे से जो नीचे मध्य प्रदेश में हुए Exam Paper का Medical Surgical Nursing 1 important questions जो 2015 के Medical Surgical Nursing -I के Paper में पूछे गए थे। तो चलिए नीचे medical Surgical nursing 1 important questions को देखते हैं।

medical surgical nursing 1 important questions

              MADHYA PRADESH NURSES                            REGISTRATION COUNCIL           

        BHOPAL (M.P.)

                 September 2015 Examination

          G.N.M. IInd Year

            Subject: Medical Surgical Nursing


Time 3 Hour.                    M. Marks 75.


Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

Attempt all questions.


1.निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए (कोई भी पांच )-(10 Marks)

Define the following terms (any five) –

1. नर्सिंग प्रोसेस (Nursing Process)

2. प्रदाह (Inflammation)

3. एन्टीडोट्स (Antidotes)

4. ट्रान्कूलाइजरस (Tranquillizers)

5. थाम्ब्रोलायटिस (Thrombophlebitis)

6. सक्रीय इम्यूनिटी (Active Immunity)

7. निष्क्रीय इम्यूनिटी (Passive Immunity)


2.संक्षिप्त में लिखिए (किन्हीं चार पर). (20 Marks)

Write short notes (any four) –

1. दर्द का निर्धारण करना

Pain assessment

2. घाव की ड्रेसिंग करने के उद्देश्य एवं ड्रेसिंग के प्रकार Purpose and types of wound dressings

3. अनेस्थेसिया के प्रकार

Types of anaesthesia

4. कार्डियोजेनिक शॉक का आपातकालीन नर्सिंग प्रबंधन Emergency nursing management of cardiogenic shock.

5. वृद्धावस्था देखभाल में नर्स की भूमिका

Role of nurse in geriatric care.


3. निम्नलिखित में अन्तर बतलाइये (किन्हीं भी दो का)

Differentiate the following (Any Two ) –

1. हायपोवामीआ एवं हायपरवालेमीआ

Hypovolemia and Hypervolemia

2. डायबिटीज राइप-1 एवं डाइबिटीज टाइप-2

Type-1 Diabetes and Type-2 Diabetes

3. गैस्ट्रिक अल्सर एवं ट्यूऑडिनल अल्सर

Gastric Ulcer and Duodenal Ulcer


4. सही जोड़ी मिलाइये (कॉलम ए को बी से). (5 Marks)

Match the Column (A with B)-

A.                                   B

1. डर्मेटाइटीस (Dermatitis). (a) आधा शरीर लकवाग्रस्त हो जाना (Half of a body is paralysed)

2. सिस्टाइटीस (Cystitis). (b) गुर्दे से व्यर्थ यूरंभिक पदार्थ का निष्कासन तथा शारीरिक द्रव का सामान्य नियमन करना (Remove uremic waste products and regulate body fluid in kidneys)

3. हेमोप्लेजिआ (Hemiplegia). (c) मस्तिष्क की सुरक्षात्मक आवरण झिल्ली का प्रदाह होना (Inflammation of protective covering membrane of brain)

4. मेनीन्जाइटिस (Meningitis). (d) त्वचा का प्रदाह होना(Inflammation of skin

5. डाइलिसिस (Dialysis). (e) मूत्राशय का संक्रमण होना(Urinary bladder infection)


5. (अ) बॉकिअल अस्थमा की परिभाषा लिखिए।

Define bronchial asthma. (2+6+7=15 Marks)

(ब) अस्थमा के चिकित्सीय लक्षणों को बतलाइये।

Enlist clinical manifestation of asthma.

(स) अस्थमा के रोगी का नर्सिंग प्रबंधन लिखिए।

Write nursing management for a patient with asthma.


6. (अ) मेडिकेशन की परिभाषा लिखिए।

Define medication. (2+6+7= 15 Marks)

(ब) शरीर में औषधि प्रविष्ट कराने के लिए विभिन्न मार्गों के बारे में लिखिए।

Write down the different routes of administration of medication.

(स) दवाई देने के सुरक्षा नियम (पांच राइट्स) के बारे में संक्षेप में लिखिए।

Briefly explain five rights of medicine administration


मेरे प्यारे साथियों GNM 2nd Year नर्सिंग छात्र छात्राओं ऊपर दिए गए प्रशन को आप देख चुके हैं तो अब बारी है इसके आगे के साल को हुए MPNRC Exam में पूछे गए थे जो Medical Surgical Nursing 1 important questions से प्रशन को लिया गया है जो 2016 के Exam में प्रशन पूछे गए थे। तो चलिए देखते हैं।

medical surgical nursing 1 important questions

 MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL

 BHOPAL (M.P)

               September 2016 Examination

               G.N.M. (Old Course) 3.5 Years

Subject : Medical Surgical Nursing -I                    (Including Pharmacology)


Time: 3Hour.                      M.Marks:75


Notes:-

नोट (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।

(2) कुल प्रश्नों की संख्या आठ कुल पृष्ठ चार

(3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें.

(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना सख्त मना है,

(1) Answer all the question

(2) Total Number of Question-Eight, Total Page-Four

(3) Only use blue pen in answer sheet.

(4) No writing or marking on this question paper is allowed.


1. निम्नलिखित का मतलब (अर्थ) लिखिये

Write the meaning of the following- (10 Marks)

1. एन्थेलमेटिक्स (Anthelmintics)

2. डायुरेटिक्स (Diuretics)

3. एनलजेसिक्स (Analgesics)

4. नारकॉटिक्स (Narcotics)

5. एन्टी कोलोग्यूलेन्ट (Anti-Coagulant)

6. एन्टीस्पास्मोडिक (Antispasmodic)

7. एन्टीपायरेटिक्स (Antipyretics)

8. एस्ट्रिनजेन्टस (Astringents)

9. डिजिटेलिम (Digitalis)

10. एन्टीडोट (Antidote)


2. निम्नलिखित किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये

Write short notes of the following (any two)-     (10 Marks)

1. औषधियां देने का मार्ग (Routes of administration of drugs)

2. अनेस्थेसिया (Anaesthesia)

3. जिरीआट्रिक देखभाल में नर्स की भूमिका (Role of nurse in geriatric care)

4. पापलोरिक स्टेनोसिस (Pyloric Stenosis)


3. खाली स्थान भरिये

Fill in the Blanks- (5 Marks)

1. एमेटिन हाइड्रोक्लोराइड…………………., का इलाज है।

Emetine hydrochloride is used in the treatment of………………

2. कोलीसिस्टेक्टोमी……………. •निकालने को कहते हैं।

Cholecystectomy is removal of,………………

3. वेन की सूजन को. ……………..• कहते हैं।

Inflamation of veins is known as…………..

4. मेलिंगनेन्सी………….., के द्वारा डायग्नोसिस होता है।

Malignancy is diagnosed by………………

5. मैस्टेक्टोमी निकालने को कहते हैं।

Mastectomy is removal of……………..


4. सीता आपके वार्ड में भरती हुई, उसे भूख नहीं लगती है, उल्टी होती है, उसे इन्फेक्ट हेपेटायटिस डायग्नोज किया है

Seeta is admitted to the ward with loss of appetite and vomiting. She is diagnosed as a case of infective hepatitis.

(अ) इनके कारण, चिन्ह और लक्षण लिखो (इन्फेक्टिव हिपेटायटिस). (10 Marks)

Give causes, signs and symptoms of infective hepatitis.

(ब) इसका ट्रीटमेंट और नर्सिंग केयर संक्षिप्त में लिखो।

Describe briefly the treatment and nursing care.


5. निम्नलिखित दवाइयां कौन सी बीमारियों में दी जाती हैं।

Name the specific disease in which following drugs are given- (10 Marks )

1. डेप्सोन (Dapsone)

2. क्लोरमफेनिकाल (Chloramphenicol)

3. क्लोरोक्वीन (Chloroquine)

4. इमेटिन (Emetine)

5. डिजोक्सिन (Digoxin)

6. हिपेरिन (Heparin)

7. बेन्जाइल बेन्जोइट (Benzyl Benzoate)

8. मेफन्टीन (Mephentine)

9. लेसिक्स (Lasix)

10. इन्सुलिन (Insulin)


6. सही और गलत लिखिये

Write true and false. (5 Marks)

(1) पसलों को टूट में थामस स्पिलन्ट काम में लाते हैं।

Thomas’s splint is used in case of fracture ribs.

(2) क्रोनिक नेफराइटिस में हाईप्रोटीन भोजन दिया जाता है।

High protein diet to be given in chronic nephritis.

(3) इन्टेसटाइनल आब्सट्रक्शन में उल्टी में फोकल मैटर आ जाता है।

Patient may vomit fecal matter in intestinal obstruction.

(4) आब्सट्रेक्टिव पीलिया में दस्त मिट्टी के रंग का होता है।

In obstructive jaundice the faces is clay coloured.

(5) आइसोटोनिक सलाइन डाइबिटिक कोमा में दी जाती है ताकि ब्लड शुगर कम कर सके।

Isotonic saline is given to diabetic coma causes to reduce blood sugar.


7. मिलान कीजिये

Match the following. (10 Marks)

A.                                     B

1. ओलीग्यूरिया (Oliguria). (a) स्पोच डिस्ऑर्डर (Speech disorder)

2. ग्लोसाइटिस (Glossitis). (b) शिरा प्रवाह (Inflammation of the vein)

3. डायरिटिक्स (Diuretics). (c) मूत्राशय प्रदाह (Inflammation of the bladder)

4. एम्नीसिया (Amnesia). (d) प्लूरल कैविटी में पस भरना (Pus in the pleural cavity)

5. डिस्फाजिया (Dysphagia). (e) गुर्दों का प्रदाह (Inflammation of the kidney)

6. नेफ्राइटिस (Nephritis). (f) निगलने की तकलीफ (Difficulty in swallowing)

7. एम्फाइमा (Empyema). (g) याददाश्त में कमी (Loss of memory)

8. सिस्टाइटिस (Cystitis). (h) जो मूत्र प्रवाह में वृद्धि करे (Drugs which increase urine output)

9. फ्लेबाईंटिस (Phlebitis). (i) जिव्हा प्रदाह (Inflammation of thes tongue)

10. एफेसिया (Aphasia). (j) यूरिन की कमी (Less amount of urine)


8. हर्निया के बारे में आप क्या जानते हैं?(15 Marks) What do you understand by hernia?

(1) हनिया का प्रकार लिखिये (क्षेत्र के अनुसार)

List down classification of hernia (according to area)

(2) हर्निया का कारण, चिह्न और लक्षण लिखिये।

Write the causes, signs and symptoms of hernia.

(3) हाईटस हर्निया की परिभाषा और प्रकार लिखिये।

Define hiatus hernia and its types.

(4) हर्निया का मेडिकल सर्जिकल, डायटिरी और नर्सिंग मैनेजमेंट को विस्तार से लिखिये।

Explain medical, surgical, dietary and nursing management.

medical surgical nursing 1 important questions 

 

मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं ऊपर दिए गए medical Surgical Nursing 1 important questions के प्रशन पत्र आप लोग को कैसा लगा जरूर बताएं और हमें और क्या सुधार करनी चाहिए जरूर सलाह दें जिससे मैं आपकी हमेशा मदद कर सकूं। और आप प्रतिदिन वेबसाईट पर आकर कुछ सीखें।

Leave a Comment