GNM 1st Year, 3rd Year, Bsc Nursing, ANM व अन्य के लिए 125 से ज्यादा MCQ प्रशन, Community health nursing mcqs with answers

आज के Community health nursing mcqs with answers इस नई पोस्ट के साथ आप सभी GNM, ANM, Bsc Nursing और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र छात्राओं को स्वागत है, यहां पर आप सभी इस पोस्ट में बहुत कुछ सिखेंगे जो आपके आगे आने वाले नर्सिंग के किसी भी Exams में Community health nursing mcqs with answers मदद करेगा।
नीचे दिए गए सभी प्रश्न आपके Community Health Nursing से लिया गया है जो आप सभी के GNM 1st year, GNM 3rd Year के साथ ANM, Bsc Nursing और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जायेंगे Community health nursing mcqs with answers नीचे दिए गए प्रशन में कुल 125 से ज्यादा प्रशन को शामिल किया गया हैं, तो चलिए देखते हैं।
Community health nursing mcqs with answers
Q.1. वह मच्छर जो पानी के अप्राकृतिक संग्रहों में पैदा होता है।
(a) एडीज (Aedes)
(b) मानसोनाइड्स (Mansonoides)
(c) ऐनाफिलीज (Anopheles)
(d) क्यूलैक्स (Culex)
उत्तर(a) एडीज (Aedes)
Q.2. एक पोषक कैलोरी (nutritional calorie) ऊष्मा की वह मात्रा है जो-
(a) दो किलो पानी के ताप को 2°C बढ़ा दे
(b) एक किलो पानी के ताप को 1°C बढ़ा दे
(c) एक गैलन पानी के ताप को 1°C बढ़ा दें
(d) एक पौंड पानी के ताप को 1°C बढ़ा दे
उत्तर (b) एक किलो पानी के ताप को 1°C बढ़ा दे
Q.3. संचारी रोगों (communicable diseases) को
फैलने से रोकने का उपाय है
(a) सार्वजनिक शिक्षा
(b) जन-समूह टीकाकरण
(c) पृथक्करण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d) उपरोक्त सभी
Q.4. प्रति दो व्यक्तियों को रहने के लिए कक्ष के फर्श का क्षेत्रफल (area) होना चाहिए
(a) 140 वर्गफुट
(b) 50 वर्गफुट
(c) 120 वर्गफुट
(d) 100 वर्गफुट
उत्तर(c) 120 वर्गफुट
Q.5. AIDS रोग-
(a) लैंगिक संसर्ग (sexual contact) से फैलता है
(b) हवा से फैलता है
(c) कीटों के काटने से फैलता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (a) लैंगिक संसर्ग (sexual contact) से फैलता है
Q.6. लैंगिक पारेषित रोग (Sexually Transmitted Disease) की श्रेणी में-
(a) खुजली (itching) रोग आता है
(b) सूजाक (gonorrhoea) रोग आता है।
(c) मधुमेह (diabetes) रोग आता है
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर(d) उपरोक्त सभी
Q.7. मल के एक ग्राम में nector americanus के 300 से अधिक अण्डे होना दर्शाता है।
(a) रोगी स्वत: ठीक हो जाएगा
(b) महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या
(c) रोगी स्वस्थ है
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (b) महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या
Q.8. कौन-सा पॉलीमराइज प्रोटीन में बदलता है।
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) फैटी एसिड
(c) प्रोटीन
(d) अमीनो एसिड
उत्तर (d) अमीनो एसिड
Q.9. पाँच से कम की क्लीनिक में दो साल के बच्चे का वजन तौला जाता है
(a) प्रति 3 माह (Every three months)
(b) प्रतिमाह (Every month)
(c) प्रति दो माह (Every two months)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (c) प्रति दो माह (Every two months)
Q.10. बढ़ी हुई पोषण (Increased nutrition) की मांग
के लिए उत्तरवायी शारीरिक अवस्था है
(a) ज्वर (Fever))
(b) गर्भावस्था (Pregnancy)
(c) अत्यधिक दाह (Excessive burn)
(d) सभी (AII)
उत्तर (b) गर्भावस्था (Pregnancy)
Q.11. स्वास्थ्य शिक्षण (health teaching) प्रभावशाली
होता है
(a) प्रदर्शनी (exhibition) द्वारा
(b) गोष्ठी (seminar) द्वारा
(c) वार्तालाप विधि (discussion method) द्वारा
(d) प्रदर्शन (demonstration) द्वारा
उत्तर(d) प्रदर्शन (demonstration) द्वारा
Q.12 बच्चों में शक्तिशाली एवं स्वस्थ दाँतों का विकास
करने के लिए आवश्यक नहीं है
(a) पर्याप्त खिलाना
(b) पर्याप्त दूध पिलाना
(c) पर्याप्त फलों को खिलाना
(d) पर्याप्त मिठाई (sugar) खिलाना
उत्तर (d) पर्याप्त मिठाई (sugar) खिलाना
Q.13. Protein का निम्नीकरण polypeptides में करने वाले किण्वकों (enzymes) के नाम हैं
(a) R.N. Aase और Amylase
(b) Trypsin s Chymotripsin
(c) Trypsin sit Ptylin
(d) Sucrase amylase
उत्तर(b) Trypsin और Chymotripsin
Q.14. सबसे सुरक्षित प्रकार का शौचालय (latrine) है
(a) Watercloset
(b) Dug well
(c) Barehole
(d) Pitprivy
उत्तर(a) Watercloset
Q.15. सुई (Injection) लगाते समय यदि इसकी नोक से हाथ लग जाए तो रोगी में इसे लगाने से पहले इसे
(a) साबुन से साफ करना चाहिए
(b) हटाकर, इसके स्थान पर दूसरी विसंक्रमित सुई लगानी चाहिए
(c) स्पिरिट से पोछ लेना चाहिए
(d) सभी
उत्तर (b) हटाकर, इसके स्थान पर दूसरी विसंक्रमित सुई लगानी चाहिए।
Q.16. जीवित टीके (live vaccine) का उदाहरण है
(a) ओरल पोलियो वैक्सीन
(b) टायफॉइड वैक्सीन
(c) हेपटाइटिस
(d) डी. टी. वैक्सीन
उत्तर(a) ओरल पोलियो वैक्सीन
Q.17. वह पदार्थ जो हरी पत्तेदार सब्जियों (green leafy vegetables) में नहीं पाया जाता है
(a) आयोडीन (Iodine)
(b) लोहा (Iron)
(c) प्रोटीन (Protein)
(d) कैल्शियम (Calcium)
उत्तर(c) प्रोटीन (Protein)
Q.18. Guineaworm रोग फैलता है
(a) दूषित हवा से
(b) दूषित वातावरण से
(c) दूषित भोजन से
(d) दूषित पानी से
उत्तर(d) दूषित पानी से
Q.19. किस के द्वारा अत्यधिक ऊर्जा प्राप्त होती है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर(b) वसा
Q. 20. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विटामिन “डी”
की कमी से होता है?
(a) सुखारोग (Rickets)
(b) बेरी-बेरी (Beri-Beri)
(c) रतौंधी (Night blindness)
(d) स्कर्वी (Scurvy)
उत्तर (a) सुखारोग (Rickets)
Q.21. Niacin की कमी से न होने वाला लक्षण है
(a) Anorexia ( एनोरेक्सिया)
(b) Dental cavity का निर्माण
(c) Weakness (कमजोरी)
(d) Indigestion (अपच )
उत्तर (b) Dental cavity का निर्माण
Q.22. प्रति व्यक्ति के लिए घर में आवश्यक वायु की मात्रा
(a) 2000 घनफुट (ft’)
(b) 3000 घनफुट (ft’)
(c) 5000 घनफुट (ft’)
(d) 1000 घनफुट (ft’)
उत्तर (d) 1000घनफुट (ft’)
Q.23. भोजन के सभी प्रकारों को दर्शाते हैं-
(a) दूध, फल सब्जियों और अनाज
(b) खनिज पानी और प्रोटीन
(c) खनिज, विटामिन, प्रोटीन, वसा और शर्करा
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (c) खनिज, विटामिन, प्रोटीन, वसा और शर्करा
Q.24. आंवला फल के खाने से शरीर को सबसे अधिक मिलने वाला विटामिन
(a) वसा (Fat) में घुलनशील होता है
(b) पानी में घुलनशील होता है
(c) पानी व बसा दोनों में घुलनशील होता है
(d) सभी
उत्तर (b) पानी में घुलनशील होता है
Q.25. संग्रहण करने पर सबसे अधिक अस्थिर (unstable) विटामिन है
(a) सी (C)
(b) डी (D)
(c) इ (E)
(d) ए (A)
उत्तर(a) सी (C)
Q.26. एक मानसिक रूप से स्वस्थ मनुष्य
(a) अधिकांश और सरलतापूर्वक अपना नियंत्रण खो
देता है।
(b) हमेशा चिन्तित और चंचल रहता है
(c) एकाचित होने में असमर्थ होता है
(d) अपने को पर्याप्त सुरक्षित अनुभव करता है और अपनी कमियों को स्वीकार करता है।
उत्तर(d) अपने को पर्याप्त सुरक्षित अनुभव करता है और अपनी कमियों को स्वीकार करता है।
Q.27. कब्ज (constipation) को रोका जा सकता है।
(a) नियमित दिनचर्या (regular habit) द्वारा
(b) संतुलित आहार (diet) में सुधार द्वारा
(c) द्रव ग्रहण (luid intake) द्वारा
(d) उपरोक्त सभी द्वारा
उत्तर(d) उपरोक्त सभी द्वारा
Q.28. OTA परीक्षण से ज्ञात किया जाता है।
(a) दूध में उपस्थित starch को मात्रा को
(b) पानी में अवशेषों क्लोरीन की मात्रा को
(c) जल में कठोरता को मात्रा को
(d) पानी में जीवाणुओं (bacteria) की मात्रा को
उत्तर (b) पानी में अवशेषों क्लोरीन की मात्रा को
Q.29. गलत तरीके से मल-मूत्र को निपटान व्यवस्था से खतरा है
(a) जल प्रदूषण का (water pollution)
(b) भूमि प्रदूषण का (soil pollution)
(c) भोजन प्रदूषण का (food pollution)
(d) सभी (all)
उत्तर (d) सभी (all)
Q.30. नाखूनों (nails) को काटकर छोटा रखने से हम शरीर को बचाते हैं.
(a) अंकुशकृमि संक्रमण से
(b) फीताकृमि संक्रमण से
(c) गोलाकृमि संक्रमण से।
(d) धागाकृमि संक्रमण से।
उत्तर(c) गोलाकृमि संक्रमण से
Q.31. खाद्य पदार्थों के पोषक मूल्यों (nutritive values) को बनाए रखने के लिए उन्हें
(a) उबालते (Boiling) हैं.
(b) दबाव युक्त वाप्य (Steam under pressure)
में रखते हैं
(c) तेल आदि में सेंकते (flying) हैं.
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (d) उपरोक्त कोई नहीं
Q.32. Vitamin C की सबसे अधिक मात्रा देने वाला फल है
(a) आम (Mango)
(b) नींबू (Lemon)
(c) संतरा(Orange)
(d) आँवला (Amla)
उत्तर (d) आँवला (Amla)
Q.33. रक्तस्त्राव प्रतिकारक (Anti haemorrhagic factor) के नाम से प्रसिद्ध विटामिन है
(a) सी (C)
(b) के (K)
(c) ए (A)
(d) बी (B)
उत्तर (b) के (K)
Q.34. चेचक (Smallpox) के टीके की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम है।
(a) एडवार्ड जेनर (Edward Jenner)
(b) लुईस पाश्चर (Louis Pasteur)
(c) रार्बट कोच (Robert Koch)
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (b) लुई पाश्चर (Louis Pasteur)
Q.35. टीकाकरण (Immunization) करके हम बच्चों में होने से नहीं रोक सकते
(a) कामला (Jaundice)
(b) हनुस्तम्भ (Tetanus)
c). श्रेयरोग(Tuberculosis)
(d) गलघौटू (Diphtheria)
उत्तर (3) कामला (Jaundice)
Q.36. खाने के पदार्थों में वसा (fat) की अत्यधिक मात्रा लेने से उत्पन्न होती है।
(a) मलावरोध (Constipation)
(b) मोटापा (Obesity)
(c) कमजोरी (Anaemia)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (b) मोटापा (Obesity)
Q.37. संधिपादों द्वारा रोग संचारण किया जाता है।
(a) यान्त्रिकीय सम्पर्क (Mechanical contact
(b) सीधा सम्पर्क द्वारा (Direct contact)
(c) जैविकीय संचारण (Biological transmission)
((d) सभी (All)
उत्तर (d) सभी (All)
Q.38. Carbohydrate metabolism में किण्वक (enzyme) की भूमिका निभाता है।
(a) विटामिन B
(b) विटामिन A
(c) विटामिन-D
(d) विटामिन-C
उत्तर(a) विटामिन B
Q.39. वर्ष 2000 तक सभी के लिए स्वास्थ्य” का उद्देश्य था।
(a) समुदाय की भागीदारी (Community participation)
(b) विश्व की जनसंख्या को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के अन्तर्गत लाना।
(c) स्वास्थ्य से जुड़े (Health related) अन्य क्षेत्रों का समन्वय (Integration)
(d) सभी
उत्तर (d) सभी
Q.40. पकी हुई हरी सब्जियों से पानी निकालकर हम-
(a) उनके खनिजों और विटामिनों से बंचित रह जाते हैं
(b) उनके खनिजों और प्रोटीन से वंचित रह जाते हैं
(c) उनके Vitamin और वसा(Fat) से वंचित रह जाते हैं
(d) उनको प्रोटीन और शर्करा से वंचित रह जाते है उत्तर(a) उनके खनिजों और विटामिनों से बंचित रह जाते हैं
Q-41. परिवार के कार्यों को मुख्य रूप से प्रभावित करता
(a) शहरीकरण (Urbanization)
(b) औद्योगीकरण (Industrialization)
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (b) a और b दोनों
Q-42 शिशु विद्यालय (elementary school) में प्रथम तीन वर्ष तक स्वास्थ्य-विद्या-सम्बन्धी निर्देशों (hygienic instructions) द्वारा
(a) स्वास्थ्यकर प्रवृत्तियों (health habits) के करणों पर बल देना चाहिए
(b) प्राथमिक शारीरिक सिद्धान्तों पर बल देना चाहिए
(c) दैनिक जीवन की कहानियों और वास्तविक उद्धारण (stories and illustrations) से चारित्रित करना चाहिए
(d) पाठ्यपुस्तक (text books) द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए
उत्तर (c) दैनिक जीवन की कहानियों और वास्तविक उद्धारणों (stories and illustrations) चरित करना चाहिए।
Q-43. नेत्र पीड़ा (sore eye) से संक्रमित बच्चे को परामर्श दें।
(a) अन्य बच्चों में मिलना
(b) अलग तौलिए का उपयोग
(c) अलग न सोए
(d) धोती या दुपट्टा से आँख को पोछना
उत्तर (b) अलग तौलिए का उपयोग
Q.44. बुद्धि (Intelligence) एक महत्वपूर्ण पहलू होता है।
(a) व्यक्तित्व (Personality)
b) अधिगमन (Learning)
(c) मानसिक आयु (Mental age)
(d) बुद्धि-सब्धि ( I.Q.)
उत्तर (d) बुद्धि-लब्धि (I.Q.)
Q.45. एक हजार लीटर पानी के विसंक्रमण के लिए अच्छी किस्म का ब्लीचिंग पाऊडर चाहिए।
(a) 3gm
(b) 3.5gm
(c) 1.5gm
(d) 25gm
उत्तर(d) 2.5 gm
Q.46 . संतुलित आहार (Balance diet)
(a) आयु, लिंग और शारीरिक आश्यकता के अनुसार परिवर्तित नहीं होती है।
(b) का मूल्य अधिक होता है।
c) में किसी पोषक तत्व की कमी हो सकती है।
(d) सभी आवश्यक पोषक तत्वों की दैनिक मांग को पूरा करता है।
उत्तर (d) सभी आवश्यक पोषक तत्वों की दैनिक मांग को पूरा करता है।
Q.47. रीता को iron की अच्छी आपूर्ति के लिए खाने मैं-
(a) अण्डे का yolk पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे
(b) दूध लेने का परामर्श देंगे।
(c) सन्तरे का रस पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे।
(d) दही पर्याप्त लेने का परामर्श देगे।
उत्तर(a) अण्डे का yolk पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे।
Q.48. भोजन बनाने में baking soda डालने से
(a) विटामिन्स नष्ट हो जाते हैं
(b) शर्करा (carbohydrate) नष्ट हो जाती है
(c) प्रोटीन (protein) नष्ट हो जाती है
(d) वसा (fat) नष्ट हो जाती है
उत्तर (b) शर्करा (carbohydrate) नष्ट हो जाती है।
Q.49. परिवार नियोजन (Family Planning) से तात्पर्य
होता है
(a) स्त्री से पुरुषों को अलग रखना
(b) परिवार को प्रतिभाशाली बनाना
(c) अनावश्यक जन्मों से बचना
(d) मैथुन कम करना
उत्तर (c) अनावश्यक जन्मों से बचना
Q.50. धातु के पात्रों (metal vessels) में भण्डारित और
ढककर रखा गया पानी।
(a) ठण्डा बना रहता है
(b) शुद्ध बना रहता है और आशिक रूप से अपने वायु
धारण गुण को खो देता है
(c) हमेशा शुद्ध बना रहता है
(d) अपने अन्दर की वायु के गुण को खोता नहीं है
उत्तर (b) शुद्ध बना रहता है और आशिक रूप से अपने वायु धारण गुण को खो देता है।
Community health nursing mcqs with answers
Community health nursing mcqs with answers ऊपर दिए प्रश्नों के बारे में अपनी राय जरुर हमसे साझा कर सकते जिससे मुझे और बेहतर करने में आपके लिए किसी भी विषय के बारे में अच्छा करने का सुझाव आप दे सकते हैं। फिलहाल चलिए नीचे Community health nursing mcqs with answers और प्रशन को देखते हैं।
Q.51. व्यावसायिक स्तर पर जल शुद्धिकरण का प्रथम
चरण होता है
(a) विसंक्रमण (Disinfection)
(b) क्लोरीनेशन (Chlorination)
(c) निधारना (Sedimentation)
(d) निस्पंदन (Filtration)
उत्तर(c) निधारना (Sedimentation)
Q.52 संचार (communication) की प्रकार नहीं होती है
(a) सक्रिय एवं निष्क्रिय
(b) Verbal एवं Non verbal
(c) One-way एवं Two-way
(d) Audio] एवं Visual
उत्तर (a) सक्रिय एवं निष्क्रिय
Q.53.. शरीर में लौह तत्व (iron element) की
आवश्यकता होती है
a) दात एवं हड्डियों के निर्माण के लिए
(b) रक्त को जमाने के लिए
(c) ऑक्सीकरण प्रक्रिया के लिए
(d) इन्सुलिन बनाने के लिए,
उत्तर(c) ऑक्सीकरण प्रक्रिया के लिए
Q.54. कुपोषण (malnutrition) को रोकने के लिए आवश्यक नहीं होता है
(a) न्यूनतापूरक संतुलित आहार (supplementary. feeding)
(b) टीकाकरण (Immunization)
(c) जन्म से पहले अच्छी देखभाल व पर्याप्त भोजन
(d) स्तनपान (Breastfeeding)
उत्तर (b) टीकाकरण (Immunization)
Q.55. दालों (Pulses) में प्रोटीन की मात्रा-
(a) 20 से 30%
(b) 15 से 20%
(c) 5 से 10%
(d) 10 से 15%
उत्तर (a) 20 से 30%
Q56. “Bare hole शौचालय नहीं बनाने चाहिए, क्योंकि-
(a) मन्त्रियों के प्रजनन की सम्भावनाएं नहीं होती है।
(b) सफाई सेवाओं की आवश्यकता नहीं होती है
(c) Borehole जल्दी भर जाता है
(d) पानी और भूमि का प्रदूषण नहीं होता है
उत्तर(c) Borehole जल्दी भर जाता है
Q57. वह रोग जिसकी रोकथाम निश्चित रूप से की जा
सकती है
(a) गलघोटू (Diphtheria)
(b) बेरी-बेरी (Beri-Beri)
c) निमोनिया (Pneumonia)
(d) सर्दी-जुकाम (Common cold)
उत्तर (a) गलघोंटू (Diphtheria)
Q.58. भावनाओं (emotions) की प्रधान प्रकारों में नहीं आता है
(a) आनन्द (lay)
(b) टहलना (Walk)
(c) भय (Fear)
उत्तर(d) दुःख (Grief)
Q59. महामारी जो देश में या पूरे विश्व में फैलती है
(a) विश्वमारी (Pandemic)
(b) टहलना (Walk)
(b) स्थानिकमारी (Endemnic)
(c) छुटपुट रोग (Sporadic)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (a) विश्वमारी (Pandemic)
Q.60. “विद्यालय स्वास्थ्य सेवाओं” में शिक्षक का प्राथमिक उत्तरदायित्व होता है।
(a) Emergency care या First aid प्रदान करना
(b) ऐसा भावनात्मक एवं सामाजिक वातावरण प्रदान करना जो बच्चे के विद्यालय दिनों को पूर्णता और स्वास्थ्य से भर दे
(c) रोगों और असामान्यताओं को छाँटना और जानकारियों को record करना
(d) अपने curriculum plan के भाग रूप में नवीनतम आँकड़ों की सामग्री प्रदान करना
उत्तर (b) ऐसा भावनात्मक एवं सामाजिक वातावरण प्रदान करना जो बच्चे के विद्यालय दिनों को पूर्णता और स्वास्थ्य से भर दें
Q.61. “पानी से डर लगने” का लक्षण रोगियों में उत्पन्न होता है
(a) Measles बीमारी में
(b) चेचक रोग में
(c) Rabies बीमारी में
(d) Tetanius बीमारी में
उत्तर(c) Rabies बीमारी में
Q.62. ऊर्जा (energy) उत्पन्न करने वाले खाने योग्य
पदार्थों में सम्मिलित है
(a) जड़े (Roots)
(b) गेहूँ (Wheat)
(c) गन्ना (Sugarcane)
(d) सभी
उत्तर (d) सभी
Q.63. विटामिन-ए का सबसे सस्ता श्रोत होता है
(a) मांस
(b) हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(c) मछली
(d) सभी
उत्तर (b) हरी पत्तेदार सब्जियाँ
Q.64. फ्लोरीन (Fluorine) नामक पदार्थ की कमी से होता है
(a) जिह्वाशोथ (Closeitis)
(b) प्रदाह (Inflammation)
(c) दाँत खराब
(d) आँखें खराब
उत्तर (c) दाँत खराब
Q.65. अंकुशकृमि रोग के महामारी विज्ञान-सम्बन्धी अध्ययन (epidemiology study) में उपयोगी है
(a) हुकवार्म सारणी (Hookworm index)
(b) चाण्डलर की सारणी (Chandler’s index)
(c) अपवर्तनांक सारणी (Refractive index)
(d) उपरोक्त कोई नहीं।
उत्तर (b) चाण्डलर की सारणी (Chandler’s index)
Q.66. Vitamin B को जाना जाता है
(a) Riboflavin नाम से
(b) Biotin नाम से
(c) Pyridoxin नाम से
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (a) Riboflavin नाम से
Q.57. समुदाय विकास कार्यक्रम (Community development programme) को बनाने का उद्देश्य
(a) शहरों का विकास करना है
(b) ग्रामों का विकास करना है
(c) कस्बों का विकास करना है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d) उपरोक्त सभी
Q.68. समुदाय स्वास्थ्य (community health) से तात्पर्य है
(a) रोगोपचार (disease treatment) के लिए संगठित प्रयास
(b) स्वास्थ्य रक्षा और सुधार (protection and improvement) के संगठित प्रयास
(c) समुदाय की समस्त स्वास्थ्य और वातावरण सम्बन्धी व्यक्तिगत सेवाएँ
(d) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुनर्वास और व्यावसायिक
चिकित्सा(Rehabilitation and occupation therapy)
उत्तर(c) समुदायको समस्त स्वास्थ्य और वातावरण सम्बन्धी व्यक्तिगत सेवाएँ।
Q. विटामिन ए की कमी से होता है
(a)स्वच्छमंडलीय मृदुता (Keratomalacia)
(b) मोतियाबिन्द (Cataract)
(c) नेत्रश्लेष्मला शोथ (conjunctivitis)
(d) उपरोक्त कोई नहीं।
उत्तर (A) स्वच्छमंडलीय मृदुता (Keratomalacia)
Q.70. एनोफिलीज (Anopholes) मच्छर प्रजनन करता
(a) गन्दे और दूषित जल में
(b) कृत्रिम जल में
(c) स्वच्छ जल में
(d) सभी
उसर(c) स्वच्छ जल में।
Q.71. व्यायाम को अत्यन्त आवश्यकता होती है
(a) प्रभावात्मक परिसंचरण (Effective circulation) के लिये
(b) सामान्य वृद्धि एवं विकास (Growth and .development) के लिए
(c) शरीर के ऊतकों (tissues)
लिए की मरम्मत के
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (a) प्रभावात्मक परिसंचरण(Effective circulation)के लिये
Q.72. घरेलू मक्खी (House fly) रोगों का संचरण करती है
(a) अण्डे देकर
(b) जीवाणुओं को उत्पन्न करके
(c) काटकर (By biting)
(d) मनपात (Vornit drop)द्वारा
उत्तर (d) मनपात (Vomit drop) द्वारा
Q.73. मेघावी स्वास्थ्य देखभाल (Health care) का उद्देश्य होता है
(a) पूर्ण चिकित्सीय बचाव एवं उन्नति दायक देख-भाल करना।
(b) पूर्ण चिकित्सीय देखभाल (Curative care) करना।
(c) बचावत्मक देखभाल (Preventive caure)
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर(a) पूर्ण चिकित्सीय बचाय एवं उन्नतिदायक देखभाल करना
Q.74. औषधि व्यसनता (drug addiction), अपराध (crime) और हिंसा (violence) को समाज में रोकने और समाप्त करने के लिए
(a) सड़कों को चौड़ा करना जरूरी है।
(b) स्वास्थ्य शिक्षा (Health education) जरूरी है
(c) लोगों को अच्छा आहार जरूरी है।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर (b) स्वास्थ्य शिक्षा जरूरी है
Q.75. विकासशील देशों (Developing countries) के भोजन (Food) में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) वसा और शर्करा
(d) शर्करा
उत्तर (c) वसा और शर्करा
Q.76 बढ़ती हुई दृष्टिहीनता (blindness) को रोकने का प्रभावशाली तरीका है
(a) दृष्टिहीनों को ना करना।
(b) बच्चों में विटामिन A की कमी पर पूर्ण नियन्त्रण
(c) स्वास्थ्य-शिक्षा का प्रसार
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर(d) उपरोक्त सभी
Q.77. क्वाशिक्योकर किस की कमी से होता है?
(a) कैल्शियम
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन-B
(d) वसा
उत्तर(b) प्रोटीन
Q.78. विटामिन-डी की कमी से जीवन के प्रारम्भिक
काल में हो सकता है।
(a) दाँतों का कुनिर्माण (Malformation)
(b) रक्ताल्पता (Anaemia) रोग
(c) रतौंधी रोग
(d) होठों के चटकने का रोग
उत्तर (a) दाँतों का कुनिर्माण (Malformation )
Q.79, “School age” शब्द को बच्चों के संदर्भ में
प्रयोग करने का तात्पर्य है
(a) विद्यालय में प्रवेश पाने की अवस्था
(b) सीखने के लिए शारीरिक उपयुक्तता का एक निश्चित स्तर
(c) शारीरिक परिपक्वता की एक संभावित आयु
(d) बच्चे की एक निश्चित विकास अवस्था
उत्तर (b) सीखने के लिए शारीरिक उपयुक्तता का एक निश्चित स्तर।
Q-80. मांस (Meat) क्रय करते समय उसके
(a) स्वाद को चखना चाहिए।
(b) सामान्य रंग को देखना चाहिए।
(c) सामान्य रंग, स्पर्श और गंध का निरीक्षण करना चाहिए।
(d) सामान्य गन्ध को सूँघना चाहिए।
उत्तर (c) सामान्य रंग, स्पर्श और गंध का निरीक्षण करना चाहिए।
Q.81. प्रदूषित भोजन और पानी के सेवन से होता है।
(a) लकवा रोग (Poliomyelitis)
(b) जलातंक (Rabies) रोग
(c) क्षय रोग (Tuberculosis)
(d) सभी
उत्तर (a) लकवा रोग (Poliomyelitis
Q.82. व्यायाम नहीं करना चाहिए
(a) भारी भोजन (Heavy meal) के बाद
(b) प्रत्येक सुबह (Every morning)
(c) प्रात:काल (Morning) में
(d) सायंकाल (Evening) में
उत्तर (a) भारी भोजन (Heavy meal) के बाद:
Q.83. घरेलू मक्खी (House fly) रोग नहीं फैलाती
(a) हैजा रोग (Cholera disease)
(b) कुष्ठरोग (Leprosy disease)
(c) रोहों का रोग (Trachoma disease)
(d) आन्त्रिक ज्वर रोग (Typhoid fever disease)
उत्तर(b) कुष्ठरोग (Leprosy disease)
Q.84. संदर्भ पक्ष (Referral slip) की एक महत्वपूर्ण प्रविष्टी होती है।
(a) ले जाने वाले का नाम
(b) परिवहन का तरीका
(c) रोगी का नाम व पता (Address).
(d) भेजने वाले व्यक्ति का नाम और उपाधि
उत्तर (c) रोगों का नाम व पता (Address)
Q.85. निम्नलिखित में से रक्त में धक्का बनने के लिए
आवश्यकता होती है
(a) Vitamin-E
(b) Vitamin-C
(c) Vitamin-A
(d) Vitamin-K
उत्तर (d) Vitamin-K
Q.86. स्त्री के स्वास्थ्य को सामान्य बनाये रखने के लिए
आवश्यक प्रोटीन की प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा
(a) 2.0 ग्राम / किलो शारीरिक वजन होती है।
(b) 1.0 ग्राम / किलो शारीरिक वजन होती है।
(c) 3.0 ग्राम / किलो शारीरिक वजन होती है.
(d) 2.5 ग्राम/किलो शारीरिक वजन होती है
उत्तर(b) 1.0 ग्राम/किलो शारीरिक वजन होती है
Q.87. मनुष्यों में संचारी रोगों (communicable (diseases) का प्रकोप होता है।
(a) आहारण (Ingestion) द्वारा
(b) अन्तःश्वसन (Inhalation) द्वारा
(c) अन्त:क्षेपण (Injection) द्वारा
(d) उपरोक्त सभी से
उत्तर(d) उपरोक्त सभी से
Q.88. वह जनसंख्या जिसके स्वास्थ्य की देख-भाल एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करता है।
(a) 10000-20000
(b) 3000-5000
(c) 80000-120000
(d) 50000-80000
उत्तर (c) 80000-120000
Q.89, जू (Louse) है
(a) एक परजीवी (Parasite)
(b) Typhus वर का रोग कारक (Causal agent)
(c) अस्वच्छ शिरोवत्क (Uncared scalp) का सूक्ष्मजीव
(d) एक सामाजिक अपभावक (Social deterrent)
उत्तर(b) Typhus जार का रोग कारक (Causal agent)
Q.89. रोग चक्र का चरण जिसमें संकेत और लक्षण
स्पष्ट होते हैं।
(a) ऊष्मायन विधि (Incubation period)
(b) पूर्वरूप अवधि (Prodromal period)
(c) चरमति (Fastigium)
(d) स्वास्थ्य लाभ (Convalescence)
उत्तर(c) चरमति (Fastigium)
Q.91. भण्डार कक्ष (store room) में चूहों के प्रवेश पर प्रभावी नियंत्रण के लिए
(a) कक्ष को हमेशा प्रकाशित रखना चाहिए
(b) फर्श पर चूहे मारने की दवा डालनी चाहिए
(c) चूहेदानी को भण्डार कक्ष में रखना चाहिए
(d) कक्ष के सभी संभावित छिद्रों को सीमेंट से बन्द कर देना चाहिए
उत्तर (d) कक्ष के सभी संभावित छिद्रों को सीमेंट से बन्द
कर देना चाहिए
Q-92. किसी परिवार की प्राथमिक आवश्यकताएँ कहलाती हैं
(a) जैविक आवश्यकताएँ (Biological needs)
(b) भौतिक आवश्यकताएँ (Physical needs)
(c) मनोवैज्ञानिक आवश्यकताएँ (Psychological needs)
(d) सभी
उत्तर (d) सभी
Q.93. Autoclave* में उपयुक्त पदार्थों का निर्जीवीकरण होता है।
(a) यूरेनियम (Uranium) द्वारा
(b) रासायनिक (Chemical) कारक द्वारा.
(c) दाब सहित जल वाष्प(Steam under pressure) द्वारा
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर(c) दाब सहित जल वाष्प द्वारा (Steam under pressure)
Q.94. पैलेग्रा किस की कमी से होता है
(a) Pyridoxine
(b) नायसिन
(c) B-Complex
(d) थायमिन
उत्तर(b) नायसिन
Q.95. हाइजीन (hygiene) का तात्पर्य होता है।
(a) स्वास्थ्य को बनाए रखना
(b) रोग न होना
(c) कूड़े-करकट का उचित निपटान
उत्तर(d) शरीर को स्वच्छ रखना
Q.96.शरीर को स्वच्छ रखना रक्ताल्पता से पीड़ित (anaemic mother) को संतुलित आहार ( food) में
(a) हरी सब्जियाँ देनी चाहिए
(b) फल व मेवाओं को ज्यादा देना चाहिए।
(c) जड़दार सब्जियाँ अधिक देनी चाहिए।
(d) दाल और अण्डे अधिक देने चाहिए।
उत्तर (b) फल व मेवाओं को ज्यादा देना चाहिए।
Q.97.शासन द्वारा एक महिला एवं एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति की जाती है,
(a) 1000 की जनसंख्या पर
(b) 4000 की जनसंख्या पर
(c) 5000 की जनसंख्या पर
(d) सभी
उत्तर(a) 1000 की जनसंख्या पर
Q.98. टीके (vaccines) बनाए जाते हैं
(a) दुर्बल किए रोगाणुओं (Weakened pathogens) से
(b) मृत रोगाणुओं (Killed pathogens) से
(c) (a) और (b) दोनों से
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (c) (a) और (b) दोनों से
Q.99. कक्ष में उचित संवातन (proper ventilation) के अभाव में होने वाला संभावित रोग है
(a) खसरा (Measles)
(b) क्षयरोग (Tuberculosis) माता (Chicken pox)
(c) छोटी
(d) आन्त्रिक ज्वर (Typhoid fever)
उत्तर (b) क्षयरोग (Tuberculosis)
Q.100. हैजा (Cholera) रोग की महामारी फैलने पर रोकथाम के लिए आवश्यक है
(a) विसंक्रमण (Disinfection)
(b) स्वास्थ्य शिक्षा (Health education)
(c) हैजा छेदन (Cholera inoculation)
(d) सभी
उत्तर (d) सभी
Q.101सभी नर्स के लिए स्वास्थ्य शिक्षा देने का अत्यधिक
अवसर है
(a) शपिंग मॉल
(b) अस्पताल
(c) रेस्टोरेन्ट
(d) सिनेमा हॉल
उत्तर(b) अस्पताल
Q.102. “The Food and Nutrition board” की
संस्तुतियों के अनुसार एक मानव को प्रतिदिन आवश्यक प्रोटीन, वस्त्र और शर्करा का अनुपात है
(a) 2:1:4
(b) 1 : 1:4
(c) 4:2:3
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (b) 1:1:4
Q.103.भोजन का एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण खनिज है
(a) नमक (Sodiumchloride)
(b) पानी (Water)
(c) कैल्शियम (Calcium)
(d) लोहा (Iron)
उत्तर(c) कैल्शियम
Q.104. अनुचित मल निपटान (Improper excreta disposal) से सम्बन्ध रखने वाला रोग है
(a) Viral hepatitis
(b) Typhoid और Paratyphoid
(c) Diarrhoea Dysentery
(d) सभी
उत्तर(d) सभी
Q.105. मानव मल (human excreta) का प्रभावी
निपटान नहीं किया जा सकता है
(a) बोर होल शौचालय द्वारा
(b) जलगाह प्रणाली द्वारा
(c) पिट-प्राइवी द्वारा
(d) कम्पोस्ट निर्माण द्वारा
उत्तर(b) जल वाहक प्रणाली द्वारा
Q.106. B.C.G. का टीका लगाने का उचित समय है
(a) जन्म से दो माह तक
(b) तीन महीने की आयु होने पर
(c) जन्म से 1 माह तक
(d) सभी
उत्तर(c) जन्म से 1 माह तक
Q.107 बच्चों में अतिसार (diarrhoea) रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक है
(a) उचित चिकित्सा
(b) स्वास्थ्य शिक्षा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर(c) (a) और (b) दोनों
Q.108 भोजन को भाप में पकाना
(a) Simmering
(b) Stewing
(c) Boiling
(d) Steaming
उत्तर (d) Steaming
Q.109. कुष्ठ दण्डाणु (Laprosy bacillus ) की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे
(a) Armaur Hanse
(b) Ronald Ross
(c) Robert Koch
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर (a) Armaur Hansen
Q.110. पर्याप्त संतुलित आहार (sufficient diet) को
निर्धारित करते समय ध्यान रखना चाहिए।
(a) रोगी की आयु व लिंग का
(b) भोजन के स्वाद का
(c) मसाले और मिर्च मिलाने का
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर(a) रोगी की आयु व लिंग का है
Q.111. कुष्ठ रोग (Leprosy) उत्पन्न करने वाले जीवाणु का नाम है
(a) Mycobacterium tubercle
(b) Mycoplasma
(c) Mycobacterium laprae
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर(c) Mycobacterium laprae.
Q.112.प्रकाश को नापा जाता है।
(a) कैलोरी (Calorie)
(b) फुट कैन्डिला (Foot Candela)
(c) डेसीबल (Decibel)
(d) हर्टज (Hertz)
उत्तर(b) फुट केन्डिला (Foot Candela)
Q.113. जीवित टीकों (live vaccines) का उपयोग कर बचाव (prevention) किया जाता है
(a) खसरा (Measles), गुलमुआ (Mumps) व पीतज्वर (Yellow fever) का। क्षयरोग
(b) चेचक (Small pox) और (Tuberculosis) का
(c) बेचक (Small pox) और (Typhoid fever) का
(d) उपरोक्त कोई नहीं।
उत्तर(a) खसरा (Measles), गुलमुआ (Mumps) पीत ज्वार का (Yellow fever)
Q.114. Hemoglobin निर्माण के लिए आवश्यक
पदार्थ है
(a) Protein, iron और cobalt
(b) Protein और iron
(c) Calcium और iron
(d) Protein, iron copper
उत्तर(b) Protein और iron
Q. 115. महिला में स्थायी परिवार नियोजन की विधि कहते हैं
(a) महिला नसबंदी (Tubectomy)
(b) आई.यू.डी (I.U.D.)
(c) पुरुष नसबंदी (Vasectomy)
(d) कोई नहीं (None)
उत्तर(a) महिला नसबंदी (Tubectomy)
Q.116. पीने के पानी में फ्लोराइड की उपस्थिति बचाती
है
(a) अंधापन से (Blindness)
(b) अस्थि रोग से (Rickets)
(c) दंतक्षप से (Dental caries)
(d) सभी से (All)
उत्तर(c) दंतक्षप से (Dental caries)
Q.117. पानी को शुद्ध करने की अवस्था होती है
(a) क्लोरिनेशन (Chlorination)
(b) फ्लोक्कुलेशन (Flocculation)
(c) रैपिड सैंड (Rapid sand)
(d) फिल्ट्रेशन (Filtration)
उत्तर(b) फ्लोक्कुलेशन (Flocculation)
Q.118.विटामिन बी-6 का दूसरा नाम है
(a) पाइरिडॉक्सिन (Pyridoxine)
(b) नियासिन (Niacin)
(c) फोलेट (Folate)
(d) राइबोफ्लेविन (Riboflavin)
उत्तर(a) पाइरिडॉक्सिन (Pyridoxine)
Q.118. शुद्ध पानी उपलब्ध होता है
(a) गहरे कुएँ से (Deep well)
(b) उथला कुएँ से (Shallow well)
(c) झरने से (Spring).
(d) नदी से (River)
उत्तर(a) गहरे कुएँ से (Deep well)
Q.119 रिकेट्स किस विटामिन की कमी के कारण
होता है
(a) C
(b) D
(c) A
(d) E
उत्तर(b) D
Q.120.नोजोकोमियल संक्रमण का अन्य नाम है।
(a) नाक और गले के संक्रमण (Nose and throat infection)
(b) अतिसारीय रोग (Diarrhoeal disease)
(c) एच.आई.वी. (HIV)
(d) अस्पताल से संक्रमण का अधिग्रहण(Hospital acquired infection)
उत्तर(d) अस्पताल से संक्रमण का अधिग्रहण (Hospital acquired infection)
Q.121. एपिडेमियोलॉजी त्रिकोण में होते हैं।
(a) फारक, होस्ट और रोग (Agent, host and disease)
(b) एजेन्ट, होस्ट और अतिसूक्ष्म जीप (Agent,host and organisms)
(c) एजेन्ट होस्ट और संक्रामण (Agent, hosts and infection)
(d) एजेन्ट, होस्ट और वातावरण (Agent, host and environment)
उत्तर(d) एजेन्ट, होस्ट और वातावरण (Agent, host and environment)
Q.122.दाँत में सड़न किसकी कमी के कारण होती है?-
(a) क्लोरॉन (Chlorine)
(b) क्लोरामाइन्स (Chloramines)
(c) फ्लोरीन (Fluorine)
(d) क्लोरोक्विन (Chloroquine)
उत्तर(c) फ्लोरीन (Fluorine)
Q.123. सबसे प्रभावी स्वास्थ्य शिक्षण विधि है
(a) प्रदर्शन (Demonstration
(b) चर्चा (Discussion)
(c) गोष्ठी (Seminar)
(d) प्रदर्शनी (Exhibition)
उत्तर(a) प्रदर्शन (Demonstration)
Q.124. संचार में वातावरणीय बाधा उत्पन्न करता है।
(a) शोर (Noise)
(b) बहरापन (Deafness)
(c) एकाग्रता की कमी(Loss of concentration)
(d) ध्यान की कमी (Loss of attention)
उत्तर(a) शोर (Noise)
Q.125वैक्सीन वायरल हेपेटाइटिस के लिए बी जाती है।
(a) HBIG
(b) DPT
(c) OPY
(d) BCG
उत्तर(a) HBIG
Q.126.आहार में अधिक ऊर्जा प्रदान करने वाला कौन सा पदार्थ है।
(a) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
(b) वसा (Fats)
(c) प्रोटीन (Protein)
(d) विटामिन (Vitamins)
उत्तर(b) वसा (Fats)
Q.127 शिक परीक्षण पता लगाने के लिए किया जाता है।
(a) मम्प्स (Mumps)
(b) खसरा (Measles)
(c) डिप्थीरिया (Diphtheria)
(d) इन्फ्लुएंजा (Influenza)
उत्तर(c) डिप्थीरिया (Diphtheria)
Q.128. एक ग्राम प्रोटीन की कैलोरी पैदावार
a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 9
उत्तर(a) 4
Q.129. सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं।
(a) कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)
(b) वसा (Fat)
(c) प्रोटीन (Protein)
(d) विटामिन (Vitamin)
उत्तर(d) विटामिन (Vitamin)
Q.130.पानी में रासायनिक कोगुलेन्टस प्रयोग कर निकाला जाता है।
(a) जीवाणु (Bacteria)
(b) वायरस (Virus)
(c) मैलापन (Turbidity)
(d) रेत (Sand)
उत्तर (c) मैलापन (Turbidity)
Q.131. स्वास्थ्य शिक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले एक फ्लैश कार्ड का आकार है।
(a) 5×12 34
(b) 10 × 10 इंच
(c) 10 × 12 इंच
(d) 10×8 इंच
उत्तर(c) 10 × 12 इंच
Q.132. सिर के जुओं को कहा जाता है।
(a) पेडिक्युलस कारपोरस(Pediculus carporis)
(b) पेडिक्युलस कैपिटिस (Pediculus capitis)
(c) थीरस (Phthirus)
(d) एडिमिक टाइफस (Endemic typhus)
उत्तर(b) पेडिक्युलस कैपिटिस (Pediculus capitis)
Q.133.विटामिन ए का रासायनिक नाम है।
(a) गाबोफ्लेविन (Riboflavin)
(b) एरगोर्केल्सिफेराल (Ergocalciferol)
(c) थाइमिन (Thiamine)
(d) रेटिनॉल (Retinol)
उत्तर(d) रेटिनॉल (Retinol)
Q.134.चिकेनपॉक्स का कारण होता है।
(a) वैरिसिला जोस्टर (Varicella zoster)
(b) वैरिओसा (Variola)
(c) रूबेला (Rubella)
(d) रुबियोला (Rubeola)
उत्तर(a) वैरिसिला जोस्टर (Varicella zoster)
Q.135. पैरिस ग्रीन का दूसरा नाम है।
(a) कापर एसिटी असिनाइट (Copper acetoarsenite)
(b) डोडोटी (DDT)
(c) मालाथियान (Malathion)
(d) एबेट (Abate)
उत्तर(a) कापर एसिटो अर्सिनाइट (Copper acetoarsenite)
Q.136. दाल पदार्थों में सबसे अधिक प्रोटीन, में पाया जाता है।
(a) सोयाबीन (Soyabean)
(b) चना (Bengal gram)
(c) ग्रीन ग्राम (Green gram)
(d) ब्लैक ग्राम (Black gram
उत्तर (a) सोयाबीन (Soyabean)
Q.137. ट्रेकोमा बीमारी है।
(a) कान की (Ear)
(b) ट्रेकिया की (Trachea)
(c) दांत की (Teeth)
(d) आँखों की (Eyes)
उत्तर(d) आंखों की (Eyes)
Q.138.फाइलेरिया मच्छर द्वारा फैलता है।
(a) एनॉफ्लीज (Anopheles)
(b) क्यूलेक्स (Culex)
(c) एडीज (Aedes)
(d) उपरोक्त कोई नहीं (None of these)
उत्तर (b) क्यूलेक्स (Culex)
Community health nursing mcqs with answers

fundamental of nursing mcq- GNM 1st year, ANM, Bsc Nursing और अन्य Exams के लिए महत्त्वपूर्ण Nursing Questions, fundamental of nursing mcq

मेरे प्यारे साथियों आप सभी ऊपर प्रशन को देखें हैं हमे अपनी अनुभव जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और अन्य सभी नर्सिंग विषयों पर अच्छा-अच्छा Objectives और Subjective प्रशन लेकर आएं।

Leave a Comment