नमस्कार साथी आज के medical surgical nursing 2 question paper gnm में आप सभी GNM 2nd Year के सभी छात्र छात्राओं को स्वागत है, आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं को आज एक नए पोस्ट में आपको medical surgical nursing 2 question paper gnm देखने को मिलेगा।
आप सभी को बताना चाहूंगा की ये जो आज के पोस्ट में प्रशन देखेंगे जो पिछले 2 वर्षों के प्रशन पत्र शामिल किया गया हैं। medical surgical nursing 2 question paper gnm ये प्रशन आपके GNM 2nd Year में आने वाले परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको ये बता दूं ये medical surgical nursing 2 question paper gnm MPNRC के द्वारा हुए 2016 के September में और 2017 में हुए दो वर्षो का प्रशन पत्र लिया गया है।
medical surgical nursing 2 question paper gnm आपको ये साफ कर दूं की ये प्रशन पत्र आपके किसी भी राज्य में होने वाले GNM 2nd Year के Exam लिए महत्त्वपूर्ण हो सकता हैं तो देखना और पढ़ना ना भूले साथ ही अगर आप अभी तक अन्य विषयों का या इससे पहले के साल के प्रशन को नहीं देख पाए हैं तो इसी वेबसाईट पे मिल जाएंगे।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2016 Examination
G.N.M. (Old Course 3.5 Years)
Subject :Medical Surgical Nursing-II (Including Specialities)
Time: 3 Hour. M. Marks : 75
नोट (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।
(2) कुल प्रश्नों की संख्या छ कुल पृष्ठ दो
(3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें
(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना सख्त मना है.
Note- (1) Answer all the question
(2) Total Number of Question-Six, Total Page-Two (3) Only use blue pen in answer sheet.(4) No writing or marking on this question paper is allowed.
1. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए (कोई पाच)
Define the following (any five)- (5 Marks)
1. एम्युटेशन (Amputation)
2. स्किन ग्राफटिंग (Skin grafting)
3. ब्लड ट्रासफ्युशन (Blood transfusion)
4. किमोथेरेपी (Chemotherapy)
5. हिपेटाइटिस बी (Hepatitis B)
6. कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)
2.(अ) संक्रामक बीमारियों की सूची बनाओ।
List the communicable diseases. (10 marks)
(ब) कोई भी एक संक्रामक बीमारी का वर्णन करो। Explain any one out of them in detail.
3.(अ) टान्सलाइटिस क्या है?
What is tonsillits? (15 Marks)
(ब) लक्षण एवं चिना लिखो।
Write down the sign and symptoms.
(स) टान्सोलेक्टॉमी पेशेन्ट की ऑपरेशन के बाद की देखभाल लिखो।
Write down the post operative nursing care tonsillectomy patient.
4. संक्षिप्त में टिप्पणी लिखो- (15 Marks)
Write short notes (any two) –
1. ल्यूकोमिया (Leukaemia)
2. ग्लोकोमा (Glaucoma)
3. आपदा नर्सिंग (Disaster nursing)
5. (अ) एड्स क्या है? एड्स के चिन्ह लक्षण लिखते हुए एड्स से बचाव एवं नर्सिंग केयर लिखिए। (15 Mark)
Define AIDS. What are the signs and symptoms of AIDS. Write prevention and nursing care of patients.
(ब) एड्स रोगी के लिए समाज को क्या जिम्मेदारी है?
Write about responsibility of society for AIDS patient.
6. निम्नलिखित में से कोई पांच को जटिलताएं लिखिये (कोई पांच)- (15 Marks)
Write down the complications of the following (any five) –
1. मलेरिया (Malaria) –
2. ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis) –
3. जलना (Burn) –
4. अनेस्थेशिया (Anesthesia)
5. ऐपेनडेक्टोमी (Appendectomy)
6. एसप्रीन गोली (Tab. Aspirin)
तो मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं जैसा ऊपर के medical surgical nursing 2 question paper gnm प्रशन पत्र आप देखे हैं अगर ऊपर के प्रशन से कोई भी सुझाव है तो अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें। साथ ही बता दें जैसा की ऊपर बताया गया था की दो वर्ष का प्रशन पत्र दिए गए हैं medical surgical nursing 2 question paper gnm उसमे से एक प्रशन पत्र ऊपर देख चुके हैं और अब हम सभी April 2017 में हुए Exam का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.) April 2017 Examination G.N.M. IInd Year Subject: Medical Surgical Nursing II
Time : 3 Hour. M.Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.
1. परिभाषा लिखिए (कोई पांच). (5 Marks)
Define the following (any five)
1. कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)
2. टोनिस्लाईटिस (Tonsilitis)
3. अर्थराइटिस (Arthritis)
4. खसरा (Measles)
5. मस्तिष्कावरण शोथ (Meningitis)
2.बीमारी फैलाने वाले कीटाणु का नाम लिखो. (5 Marks)
Write down the causative microorganism of following diseases-
1. डिप्थेरिया (Diphtheria)
2. टेटनस (Tetanus))
3. टाईफाईड (Typhoid)
4. कुकर खासी (Whooping cough)
5. मलेरिया (Malaria)
3.संक्षिप्त में टिप्पणी लिखिये- (15 Marks)
Writeshort.notes (any two) –
1. ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis)
2. ब्लड ट्रान्सफुजन (Blood transfusion)
3. कैंसर (Cancer)
4. यौन संचारित बीमारियों की सूची बनाओ एवं कोई भी एक बीमारी का विस्तार रूप से वर्णन करो। (15 Marks)
List Sexual Transmitted Diseases. Describe in detail any one out of them.
5. ग्लूकोमा क्या है? (2+3+5+5+=15 Marks)
Define glaucoma.
(अ) कारण (Causes)
(ब) लक्षण एवं चिन्ह (Sign and symptoms)
(स) उपचार एवं नर्सिंग देखभाल लिख (Treatment and nursing management)
6. फ्रेक्चर को परिभाषित करो-
Define fracture. (2+5+8=15Marks)
(अ) लक्षण एवं चिन्ह लिखो।Signs and symptoms
(ब) फ्रेक्चर वाले रोगी का उपचार एवं नर्सिंग देखभाल लिखिये।
Treatment and nursing management of a patient suffering with fracture.
7. मिलान कीजिए- (5 Marks)
Match the following-
(A). (B)
1. ऐमनोरिया (Amenorrhoea). (a) साइनस की सूजन (Inflammation of sinus)
2. ओडिमा (Oedema). (b) पेशाब की मात्रा कम हो जाना (Decreased urine output)
3. ओलिगोयूरिया (Oliguria) (c) वेजाइना से सफेद पानी निकलना (White discharge per vagina)
4. सायनोसाइटिस (Sinusitis). (d) टिशु में तरल पदार्थ जमा हो जाना (Collection of liquid in the tissues)
5. लुकोरिया (Leukorrhea). (e) मासिक धर्म का रुक जाना (Absence of menses)