आज आप सभी को एक नए पोस्ट के साथ स्वागत करता हूं और ये बताते हुए खुशी हो रही हैं की आप आज इस के पोस्ट में Gynaecology and Midwifery का Question Paper देखने वाले हैं जो की Madhya Pradesh Nursing Council के तरफ से हुए Gynaecology and Midwifery के Exam में पूछे जा चुके हैं।
आप सभी को बताना चाहूंगा की Gynaecology and Midwifery भले आप किसी भी राज्य से GNM कर रहे हैं लेकिन आपके लिए ये सभी प्रशन जो पहले डला गया है और आज डल रहा हैं आप सभी के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। तो उम्मीद है आप सभी GNM 3rd Year के Students इसे अच्छे से तैयारी कर पाएंगे।
GNM third year Students आप सभी को बता दूं यहां जो प्रशन लिए गए हैं ओ GNM third year के Gynecology and midwifery से हुए 2021 के February और 2021 के ही June में हुए Exam के Questions Paper हैं। Gynaecology and Midwifery का तो चलिए देखते हैं।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
February 2021 Examination
G.N.M. (3 years New Course) Third Year
Subject : Midwifery & Gyneacology
Time 3 Hour M. Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल करना है।
Please Attempt all questions.
1. परिभाषा लिखिये (कोई दस)-
Define the following (Any Ten) –
1. हाइमन (Hymen)
2. पार्टोग्राफ (Partograph)
3. कोलोस्ट्रम (Colostrum)
4. एस्फैक्सिया (Asphyxia)
5. मीनोपोस (Menopause)
6. इपिजियोटोमी (Episiotomy)
7. पी. पी. एच. (PPH)
8. इन्फर्टीलिटी (Infertility)
9. नियोनेटल ज्वाइन्डिस (Neonatal Jaundice)
10. एमेनोरिया (Amenorrhea)
11. मोल्डिंग (Moulding)
12. स्टिल वर्थ (Still Birth)
2. खाली स्थान भरिए
Fill in the blanks 10 Marks
(1) डिम्ब नली में निषेचन होने को………………..कहते हैं।
The fertilization in the fallopian tube is known as…………..
(2) जब लिक्विर एमनाई सामान्य से कम होता है……………
When liquor amnii less than normal is known as……………..
(3) अचानक भ्रूण निष्कासित होने को ………….. कहते हैं।
Fetus expelled suddenly is known as…………..
(4)…………….हार्मोन स्तन से दूध निकालने के लिए जिम्मेदार है।
…………..hormone is responsible for the secretion of milk from breast.
(5) गर्भावस्था के 28 सप्ताह बाद एवं प्रसव से पूर्व योनि से होने वाले रक्तस्त्राव को…………..कहते हैं।
Bleeding after 28 weeks and before delivery from vagina is known as………….
(6)वर्टेक्स प्रजेन्टेशन में सब ऑक्सीपीटी बेगमेटिक का डायमीटर…………..cm होता है।
Suboccipito-bregmatic in vertex presentation has diameter of………….cm
(7)एन्ड्रोइड पल्विस शब्द का प्रयोग ………… पेल्विस के लिए है।
Android pelvis is a term used for………..pelvis.
(8)मोनीलियासिस संक्रमण का कारण……….. है।
Moniliasis is caused by………..
(9)यूरिनरी ब्लैडर का भ्रंश जो अन्दरूनी योनि की दीवार के साथ होते हैं………..
Prolapse of the urinary bladder with anterior vaginal wall is. ……………
(10) पेट के स्पर्श, परीक्षण में गर्भाश्य के पीड़ाहीन संकुचन को महसूस करना………….कहलाता हैं।
The painless uterine contractions felt during pregnancy is known as…………
3. पूरा नाम लिखिए (कोई दस)-
Write down full form (any ten)-
1. ए. सी. टी. एच. (ACTH)
2. ए. एफ. ए. एफ. पी. (AFAFP)
3. ए. जी. ए. (AGA)
4. आर. बी. ओ. डब्ल्यू (RBOW)
5. ए. आर. ओ. एम. (AROM)
6. बी. ओ. डब्ल्यू (BOW)
7. बी. पी. डी. (BPD)
8. बी.एस.ई. (BSE)
9. सी.एच.एफ. (CHF)
10. डी.वी.टी. (DVT)
11. ए.एम.टी.एस.एल. (AMTSL)
12. पी. आर.ओ.एम. (PROM)
4. सही या गलत का निशान लगाएँ- 10 Marks
Write True or False-
(1) एन्टेरियर फोन्टानेल 18 सप्ताह में बन्द होता है।
The anterior fontanelle is closed at 18 weeks.
(2) कैल्शियम हड्डी और दाँतों के लिए आवश्यक है।
Calcium is necessary for the bones and teeth.
(3) मासिक धर्म बन्द होना गर्भावस्था का सकारात्मक चिन्ह है।
Cessation of menstrual period is the positive sign of pregnancy.
(4) गर्भावस्था समय में रक्तस्त्राव होने पर योनि का परीक्षण नहीं किया जाता।
Vaginal examination is contraindicated in ante-partum hemorrhage.
(5) एक साल की उम्र के बच्चे को शिशु कहते है।
One year of age is child is called infant.
(6) सूडोसायसिस झूठी गर्भावस्था है।
Psuedocyesis is false pregnancy.
(7) गर्भवती माता को 800 कैलोरी की आवश्यकता होती है।
Pregnant mother requires 800 calories.
(8) जन्म का वजन 8 माह में डबल हो जाता है।
Birth weight doubles by eight months.
(9) ओवरी की सूजन को सालफेन्जाइटिस कहते हैं।
The inflammation of ovary is called salpingitis.
(10) नए जन्मे शिशु का सामान्य वजन 2.5 किलो होता है।
The normal weight of new born baby is 2.5 kg.
5. किन दशाओं में सिजेरियन सेक्शन किया जाता है? सिजेरियन ऑपरेशन के पूर्व तथा बाद की देखभाल का पूर्ण वर्णन कीजिए। 10 Marks
What are the indications of cesarean section? Explain the pre and post operative care of the cesarean section.
6. (अ) प्रसवपूर्व देखभाल की परिभाषा लिखिए। (2+8=10)
Define ante-natal care.
(ब) प्रसव पूर्व देखभाल के उद्देश्य लिखिए तथा गर्भवती माता को सलाह समझाइए । Write the aims of ANC and counseling of antenatal mother.
7. निम्नलिखित की संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई तीन) (5×3=15)
Write down the short notes (Any three) –
(1) गर्भावस्था संबंधी अतिवमनता (Hyperemesis gravidarum)
(2) ट्यूबल गर्भ (Ectopic pregnancy)
(3) गर्भाशय अल्प संकुचन (Uterine inertia)
(4) नाभिशोथ (Omphalitis)
(5) प्रासूतिक सदमा (Obstetric shock)
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
October 2021
[June 2021 Examination]
G.N.M. (3 years New Course) Third Year
Subject : Midwifery & Gynecology Nursing
Time 3 Hour M. Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल करना है।
Please Attempt all questions.
01. निम्नलिखित की परिभाषा लिखिये (कोई दस) (10 Marks)
Define the following (any ten)-
1. सामान्य प्रसव (Normal labour)
2. परिवार नियोजन (Family planning)
3. पोस्ट पार्टम हैमरेज (P.P.H.)
4. मासिक चक्र (Menstrual cycle)
5. बांझपन (Sterility)
6. संकुचित श्रोणि (Contracted pelvis)
7. सूतिकावस्था (Puerperium)
8. सूतिकास्राव (Lochia)
9. पार्टोग्राफ (Partograph)
10. इनवोल्यूशन (Involution) –
11. गर्भपात (Abortion)
12. एक्टोपिक प्रेगनेन्सी (Ectopic pregancy)
02. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई तीन)-
Write short notes on (any three) -. 15 Marks
1. गर्भावस्था में आहार (Diet in pregnancy)
2. जननी सुरक्षा योजना [Janani Suraksha Yojana (JSY)]
3. केवल स्तनपान (Exclusive Breast Feeding)
4. रजोनिवृत्ति (Menopause)
5. कंसेप्शन (Conception)
03. गर्भावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में लिखिए। (15 Marks)
Describe the physiological changes during pregnancy.
04. पोस्टपार्टम हैमरेज की परिभाषा, कारण, ईलाज एवं नर्सिंग देखभाल के बारे में विस्तार से लिखिए। (10 Marks)
Define postpartum hemorrhage (PPH). Write in brief about its causes, treatment and nursing care.
05. जच्चा संक्रमण के बारे में विस्तार से लिखिए। (15 Marks)
Write in details about puerperal sepsis.
6. निम्नलिखित के पूर्ण रूप लिखिए (कोई पाँच)- (5 Marks)
Write down the full form of the following (any five)
1. ई.डी.डी. (EDD)
2. आई.वी.एफ. (IVF)
3. वी.वी.एफ. ( VVF)
4. आई.यू.सी.डी. (IUCD)
5. ए. आर. एम. (ARM)
6. ए.आई.डी.एस. (AIDS)
7. ए.एम.टी.एस.एल. (AMTSL)
7. निम्नलिखित में अन्तर लिखिए- (5 Marks)
Write the difference between the following-
1. प्रीमेच्युरिटी एवं पोस्ट मैच्युरिटी (Prematurity and Post maturity)
2. सच्चा प्रसव पीड़ा व झूठा प्रसव पीड़ा (True labour pain and False labour pain)
मेरे प्रिय नर्सिंग GNM Third Year के छात्र छात्राओं आपको बता दें अगर आप इससे पहले का प्रशन पत्र नहीं देख पाए हैं तो जरूर जाकर इसी वेबसाईट पे देखें l