Medical Surgical Nursing 2 Definition and Terminology-GNM 2nd Year Definition Medical Surgical Nursing-II Definition and Terminology For All States

Medical Surgical Nursing 2 Definition and Terminology (परिभाषा या शब्दावली) For GNM 2nd Year, Bsc Nursing, ANM Medical Surgical Nursing-II Definition Hindi and English For All States.
GNM 2nd Year Definition Medical Surgical Nursing-II Definition and Terminology For All States.


1. कैंसर (Cancer) –

कैंसर एक रोग है जिसमें शरीर के ऊतक अनियंत्रित एवं तीव्र विभाजन कर नवीन कोशिकाओं का गुच्छा (neoplasia) बनाते हैं व अर्बुद या ट्यूमर (tumor) का निर्माण करते हैं।

Cancer is a disease in which body tissues undergo uncontrolled and rapid division to form clusters of new cells (neoplasia) and form tumors.

 

2. रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy)

रेडिएशन थेरेपी malignant cells या कैंसर के उपचार की विधि है जिसमें अत्यधिक ऊर्जा युक्त विकिरणों को कैंसर ग्रस्त ऊतकों पर डाल कर इन्हें नष्ट किया जाता है।

Radiation therapy is a method of treating malignant cells or cancer in which high-energy radiation is applied to cancerous tissues and destroys them.

 

3. कीमोथेरेपी (Chemotherapy)

कैंसर का विशेष रासायनिक दवाओं से उपचार करना रसायन उपचार या कीमोथेरेपी कहलाता है। ये रासायनिक दवाएँ कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को कम या इन्हें नष्ट करती हैं।

Treating cancer with special chemical drugs is called

 

chemotherapy. These chemical drugs reduce the growth of cancer cells or destroy them.

 

4. रक्त कैंसर (Blood cancer or Leukemia)

यह कैंसर का एक प्रकार है जिसमें रक्त में श्वेत रक्त कोशिकाओं में अनियंत्रित एवं तीव्र कोशिका विभाजन होते हैं जिससे अपरिपक्व श्वेत रक्ताणुओं का निर्माण होता है। ये अपरिपक्व श्वेत रक्ताणु शरीर में रक्त, अस्थिमज्जा एवं लसिका तंत्र में जमा हो जाते हैं।

This is a type of cancer in which there is uncontrolled and rapid cell division in the white blood cells in the blood, which leads to the formation of immature white blood cells. These immature white blood cells get deposited in the blood, bone marrow and lymphatic system of the body.

 

5. प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer)

जब प्रोस्टेट ग्रंथि की कोशिकाओं में अनियंत्रित एवं तीव्र विभाजन होने से नवीन कोशिकाओं का तेजी से निर्माण होता है तो इसे प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं।

When uncontrolled and rapid division of cells in the prostate gland leads to rapid formation of new cells, it is called prostate cancer.

 

6. स्तन कैंसर (Breast Cancer) –

यह एक असामान्य स्थिति है जिसमें स्तन ऊतकों में कैंसर विकसित हो जाता है। जब स्तनों की कोशिकाएँ असामान्य एवं अनियंत्रित विभाजित होकर नई कोशिकाओं की गांठ बनाती हैं तो इसे स्तन कैंसर कहते हैं।

This is an uncommon condition in which cancer develops in the breast tissue. When breast cells divide abnormally and uncontrollably and form lumps of new cells, it is called breast cancer.

 

7. मेस्टेक्टॉमी (Mastectomy) –

एक या दोनों स्तनों को शल्य चिकित्सा द्वारा आंशिक या पूरी तरह से हटाने की प्रक्रिया को चिकित्सा विज्ञान की भाषा में मेस्टेक्टॉमी कहा जाता है।

(Mastectomy is the medical term for the surgical removal of one or both breasts, partially or completely. A mastectomy is usually carried out to treat breast cancer).

 

8. सोरायसिस (Psoriasis)

यह त्वचा में बार-बार अत्यधिक लाल, छोटे-छोटे चकत्ते पड़ने एवं इनकी ऊपरी सतह पर पपड़ी पड़ने की असामान्य स्थिति है।

This is an abnormal condition in which the skin becomes extremely red, small rashes appear repeatedly and crusts form on its upper surface.

9. त्वचा प्रत्यारोपण (Skin Grafting)

त्वचा प्रत्यारोपण एक उपचार है जिसमें शरीर में किसी स्थान पर त्वचा के नष्ट होने पर यहाँ स्वस्थ त्वचा का प्रत्यारोपण किया जाता है।

Skin transplantation is a treatment in which healthy skin is transplanted to the damaged area of the body.

10. जलना (Burn)

विद्युत प्रवाह, गर्म धातु, आग, जलता पैट्रोल, रासायनिक पदार्थ आदि के संपर्क में आने के कारण हुए घावों अथवा उत्तकों के नष्ट होने को जलना (burn) कहते हैं।

Wounds or destruction of tissues caused by contact with electric current, hot metal, fire, burning petrol, chemical substances etc. are called burns.

11. स्केबीज / खाज (Scabies)

यह त्वचा पर एक परजीवी itch mite के होने के कारण होने वाली गम्भीर खुजली की स्थिति है। Itch mite को sarcoptes scabiei hominis भी कहते हैं।

It is a condition of severe itching caused by the presence of a parasitic itch mite on the skin. Itch mite is also called Sarcoptes scabiei hominis.

12. हर्पीज सिम्पलेक्स (Herpes Simplex) –

हर्पीज सिम्पलेक्स त्वचा का एक संक्रामक रोग है जिसमें मुंह व गुप्तांगों (genitals) पर फुन्सियां हो जाती हैं।

 

13. मोतियाबिंद (Cataract) –

नेत्र के लैंस (eye lens) अथवा इसके कैप्सूल (capsule) या दोनों के आंशिक अथवा पूर्ण अपारदर्शी (opacity) होना मोतियाबिंद कहलाता है जिससे दृष्टि बाधित हो जाती है। यह अंधेपन का प्रमुख कारण है। Cataract is characterized by opacity of the lens or lens capsule of the eye.

 

14.ग्लूकोमा (Glaucoma) –

ग्लूकोमा विकारों का एक समूह है जिसमें आँख में भरे तरल के कारण उत्पन्न Intraocular Pressure (IOP) सामान्य से इतना बढ़ जाता है कि optic nerve नष्ट हो सकती है। इससे अंधापन हो सकता है।

 

15. ट्रैकोमा (Trachoma) –

यह chlamydia trachomatis संक्रमण है जिसमें conjunctiva एवं cornea में स्थायी क्षति हो सकती है। इसमें पलकों की भीतरी सतह पर दाने निकल आते हैं।

 

16. कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) –

आँख के स्केलरा (scelera) पर पायी जाने वाली परत cunjunctiva का संक्रमण एवं प्रदाह conjuctivitis कहलाता है।

 

17. रेटिनल डिटैचमेन्ट (Retinal Detachment) –

यह आँख का एक गम्भीर विकार है जिसमें रेटिना की sensory परत pigment epithelium से अलग हो जाती है इसे ही retinal detachment कहते हैं।

 

18. कैलेजिऑन (Chalazion) –

आँखों की पलकों के किनारों के पास सूजन आना जोकि meibomian glands से निकलने वाले स्रावों के अवरोध होने से उत्पन्न होती है chalazion कहलाती है इसे meibomian cyst भी कहा जाता है।

 

19. ओटायटिस मीडिया (Otitis Media) –

मध्य कर्ण का संक्रमण एवं प्रदाह होना otitis media कहलाता है। (Otitis media is characterized by infection and inflammation of middle ear).

 

20. मैनियर रोग (Meniere’s Disease) –

यह एक रोग है जिसमें अंतःकर्ण (internal ear) में भरे endolymph की मात्रा असंतुलित हो जाती है। इससे तेज चक्कर आना (severe vertigo), धीरे-धीरे सुनाई देना बंद होना (hearing loss), व कानों में घंटियां बजना (tinnitus) जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं।

 

21. फेरिंजाइटिस (Pharyngitis) –

ग्रसनी (pharynx) के प्रदाह (inflammation) की स्थिति है को फेरिन्जाइटिस कहते हैं। यह दो प्रकार का होता है- तीव्र (acute) व जीर्ण (chronic)।

 

22. साइनुसाइटिस (Sinusitis)

नाक में अंदर स्थित sinuses का संक्रमण एवं प्रदाह नासा गुहिका प्रदाह (sinusitis) कहलाता है।

 

23. क्विन्सी (Quinsy) –

गम्भीर संक्रमण या प्रदाह के कारण टॉन्सिल के चारों और बड़ी मात्रा में मवाद एवं फोड़ा (abscess) बनना quinsy कहलाता है, इसे peritonsillar abscess भी कहते हैं।

 

24. मैस्टॉयडायटिस (Mastoiditis) –

कान के पीछे कर्णमूलास्थि (mastoid process) की कोशिकाओं में होने वाले संक्रमण को कर्णमूलशोथ (Mastoiditis) कहते हैं। कान से जुड़ी मैस्टॉयड अस्थि के antrum का प्रदाह nastoiditis कहलाता है।

 

25. टॉन्सिलाइटिस (Tonsilitis) –

मुख गुहा के पिछले भाग (oropharynx) में स्थित टॉन्सिल में संक्रमण द्वारा प्रदाह व सूजन ही टॉन्सिलाइटिस कहलाता है।

 

26.लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis)

यह यकृत का एक रोग है जिसमें लिवर का अधिकांश हिपेटोसाइट (hepatocyte) नष्ट हो जाता है एवं उनके स्थान पर फाइबर ऊतक एवं कठोर तन्तु ऊतक जमा होने से यकृत ठोस, कड़ा, निर्जीव एवं कार्यहीन हो जाता है।

This is a disease of the liver in which most of the hepatocytes of the liver are destroyed and due to accumulation of fiber tissue and hard fibrous tissue in their place, the liver becomes solid, hard, lifeless and useless.

 

27.कोलीलिथियासिस (Cholelithiasis)

पित्ताशय में पथरी का निर्माण होना, कोलीलिथियासिस कहलाता है। (Formation of calculus or stone in the gall bladder is known as cholelithiasis).

Formation of stones in gall bladder is called cholelithiasis. (Formation of calculus or stone in the gall bladder is known as cholelithiasis).

 

28.डायबिटीज मैलिट्स या मधुमेह (Diabetes Mellitus)

डायबिटीज मैलीटस (मधुमेह) एक chronic metabolic disease है जोकि शरीर में अग्नाशय (pancreas) की बीटा कोशिकाओं (B-cells) के द्वारा स्रवित होने वाले insulin hormones के hyposecretion के कारण होती है। इसमें रक्त में ग्लूकोज की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाती है एवं मूत्र के साथ भी उत्सर्जित होने लगती है।

Diabetes mellitus is a chronic metabolic disease caused by hyposecretion of insulin hormones secreted by the beta cells of the pancreas in the body. In this, the amount of glucose in the blood becomes more than normal and starts being excreted with urine.

 

29.गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplantation) –

गुर्दा प्रत्यारोपण एक प्रकार की शल्यक्रिया होती है, जब रोगी की किडनी हमेशा के लिए सामान्य रूप से कार्य करना बंद कर देती है तो ऐसे रोगी में स्वस्थ किडनी प्रत्यारोपित की जाती है। स्वस्थ किडनी जीवित या मृत दाता से प्राप्त की जाती है।

Kidney transplantation is a type of surgery in which a healthy kidney is transplanted into the patient when his kidney permanently stops functioning normally. A healthy kidney is obtained from a living or deceased donor.

 

30.लिथोट्रिप्सी (Lithotripsy)

इसमें लेजर किरणों को shock waves के रूप में प्रयोग किया जाता है एवं renal stone पर आघात किया जाता है जिससे stone टूटकर बिखर जाता है एवं मूत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है।

In this, laser rays are used in the form of shock waves and the renal stone is attacked due to which the stone breaks and gets thrown out of the body with urine.

 

31.सिस्टोस्कोपी (Cystoscopy)

• जब पथरी urinary bladder या urethra में हो तो मूत्र द्वार के रास्ते में कैमरा युक्त scope अन्दर डाला जाता है एवं stone को पकड़कर बाहर निकाल लिया जाता है।

• When the stone is in the urinary bladder or urethra, a scope with a camera is inserted through the urethra and the stone is caught and taken out.

 

32.बी.पी.एच (Benign Prostate Hypertrophy)

यह एक रोग है जिसमें पुरुष की प्रोस्टेट ग्रन्थि का आकार अधिक बड़ा हो जाता है जिसके कारण मूत्र मार्ग अवरूद्ध हो जाता है।

This is a disease in which the size of the prostate gland of a man becomes larger due to which the urinary tract gets blocked.

33.स्ट्रोक (Stroke)

स्ट्रोक एक ऐसी अवस्था है जिसमें रोगी के मस्तिष्क में होने वाली रक्त प्रवाह में अचानक रूकावट के कारण ₂ की कमी हो जाती है जिससे मस्तिष्क के ऊत्तक नष्ट होने लगते हैं एवं मस्तिष्क की सामान्य कार्यक्षमता प्रभावित हो जाती है।

Stroke is a condition in which due to sudden obstruction in the blood flow in the brain of the patient, there is a deficiency of ₂ due to which the brain tissue starts getting destroyed and the normal functioning of the brain gets affected.

 

34.बर्गर रोग (Buerger’s Disease)

यह एक ऐसा रोग है जिसमें छोटी एवं मध्यम आकार की धमनियों (arteries) में प्रदाह होने से वहाँ lesion एवं thrombus निर्माण हो जाता है जिससे प्रभावित अंग को रक्त प्रवाह कम हो जाता है। इसे thromboanagiitis obliterans भी कहते हैं।

This is a disease in which inflammation in small and medium sized arteries leads to lesion and thrombus formation, which reduces blood flow to the affected organ. It is also called thromboangiitis obliterans.

 

35.मिर्गी (Epilepsy)

मिर्गी एक neurological disorder है जिसमें मस्तिष्क में neurons में असामान्य electrical discharge के कारण बार-बार दौरे (seizure) आते हैं।

Epilepsy is a neurological disorder in which repeated seizures occur due to abnormal electrical discharges in neurons in the brain.

 

36.बवासीर (Haemorrhoids) –

मलाशय या गुदा की रक्त वाहिकाओं का बाहर की ओर फूलना एवं लम्बाई में वृद्धि होना बवासीर कहलाता है।

The swelling and increase in length of the blood vessels of the rectum or anus outwards is called piles.

 

37.लम्बर पंक्चर (Lumbar puncture)

लंबर पंक्चर एक प्रक्रिया है जिसमें स्पाइन के लम्बर सबएरेक्नॉयड स्पेस (lumbar sub arachnoid space) में एक सुई प्रविष्ट कराकर सेरिब्रोस्पाइनल फ्लूड (Cerebro Spinal Fluid, C.S.F.) निकाला जाता है। इसका उपयोग रोग के निदान हेतू व उपचारार्थ उद्देश्य हेतू किया जाता है।

Lumbar puncture is a procedure in which cerebrospinal fluid (C.S.F.) is removed by inserting a needle into the lumbar subarachnoid space of the spine. It is used for diagnosis and treatment of diseases.

 

38.ज्वरनाशक (Antipyretic)

ये दवाएँ बुखार को कम करने हेतु उपयोग की जाती हैं जैसे- पैरासीटामोल आदि।

These medicines are used to reduce fever like paracetamol etc.

 

39.स्त्राव रोधक (Astringent) –

ये दवाएँ ऊतकों का सकुंचन करती हैं एवं स्त्राव को रोकने में मदद करती हैं जैसे- एट्रोपिन आदि।

These medicines contract the tissues and help in stopping the secretion like atropine etc.

Leave a Comment