GNM 1st Year Behavioural Science Definition. Psychology and Sociology Notes Definition, GNM 1st Year, Bsc Nursing और अन्य

GNM 1st Year Behavioural Science Definition. Psychology and Sociology Notes Definition, GNM 1st Year, Bsc Nursing और अन्य परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण, For All States सभी राज्यों के लिए Behavioural Science Definition.

Behavioural Science (Psychology & Sociology)

Definition or Terminology (परिभाषा या शब्दावली)



1. मनोविज्ञान (Psychology) 

अरस्तू के अनुसार मनोविज्ञान मन का विज्ञान है।

Psychology

According to Aristotle, psychology is the science of mind.

 

वाट्सन के अनुसार-

मनोविज्ञान मानव-व्यवहार का सकारात्मक विज्ञान है। “Psychology is the positive science of behaviour”

 

पील्सबरी के अनुसार-

मनोविज्ञान मानव-व्यवहार का विज्ञान है। “Psychology is the science of human behaviour.”

 

2. समाजशास्त्र (Sociology) –

एल.एफ. वार्ड के अनुसार समाजशास्त्र समाज का विज्ञान है।

(Sociology is the science of Society).

 

गिडिन्स (Giddins) के अनुसार

समाजशास्त्र समाज का वैज्ञानिक अध्ययन है।

(Sociology is the Scientific Study of Society).

 

गिडिंग्स के अनुसार –

समाजशास्त्र समग्र रूप से समाज का क्रमबद्ध वर्णन और व्याख्या है।

According to Giddings –

Sociology is the systematic description and explanation of society as a whole.

 

3. अभिप्रेरणा (Motivation) –

अभिप्रेरणा एक ऐसी अवस्था है जो उसे विशेष प्रकार के व्यवहार एवं निश्चित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।

Motivation –

Motivation is a state that inspires a person to perform certain types of behavior and accomplish certain goals.

 

4. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान अथवा मानसिक आरोग्यता (Mental Hygiene)

मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का अर्थ है वह उपाय करना जिससे मनोरोग के आपतन (incidence) को रोकथाम एवं शीघ्र उपचार द्वारा कम किया जा सके तथा मानसिक स्वास्थ्य को प्रेरित किया जा सके।

 

Mental Health Science or Mental Hygiene

Mental health science means taking measures by which the incidence of mental illness can be reduced through prevention and prompt treatment and mental health can be promoted.

 

5. कुसमायोजन (Maladjustment) –

कुसमायोजन, व्यक्ति और उसके असंतुलन को दर्शाता है, जब व्यक्ति व्यक्तिगत लक्ष्य एवं सामाजिक वातावरण की माँग में समायोजन नहीं रख पाता है तो उसे कुसमंजन कहते हैं।

Maladjustment –

Maladjustment reflects the individual and his imbalance. When a person is unable to adjust to his personal goals and the demands of the social environment, it is called maladjustment.

 

6. समायोजन (Adjustment)

समायोजन का अर्थ है विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने आप को परिस्थितियों के अनुकूल बनाने का प्रयत्न करना।

Adjustment

Adjustment means trying to adapt oneself to circumstances to meet special needs.

 

7. तनाव (Stress)

तनाव एक चिन्ता उत्पन्न करने वाली अवस्था है जिसकी उत्पत्ति व्यक्ति के जीवन में उसकी सामंजस्य (adjustment) क्षमताओं से ज्यादा जिम्मेदारियों व घटना का कारण बनती है।

तनाव एक मानसिक स्थिति है, जिसे व्यक्ति किसी बाह्य या आंतरिक खतरा होने पर महसूस करता है।

Stress

Stress is an anxiety producing state which causes more responsibilities and events in a person’s life than his adjustment capabilities.

Stress is a mental state that a person feels when there is some external or internal threat.

 

8. व्यक्तित्व (Personality) –

व्यक्ति के व्यवहार के समस्त गुणों को व्यक्तित्व कहते हैं।

(Personality is the total quality of an individual’s behaviour).

 

व्यक्तित्व व्यक्ति के गुणों का समन्वित रूप है।

(Personality is an integrated pattern of Individual’s traits.)

 

9. अन्तर्द्वन्द्व या संघर्ष (Conflict)-

जब व्यक्ति को दो लक्ष्यों में से किसी एक को चुनना होता है या एक ही लक्ष्य के प्रति व्यक्ति में धनात्मक तथा ऋणात्मक दोनों ही भाव उत्पन्न होते हैं तो इससे संघर्ष उत्पन्न होता है। संघर्ष व्यक्ति की वह अवस्था है जिसमें विरोधी और समान शक्ति प्रेरणाएं एक ही समय में कार्यरत होती हैं।

Conflict-

When a person has to choose between two goals or when a person has both positive and negative feelings towards the same goal, then conflict arises. Conflict is that state of the individual in which opposing and equally powerful motives are at work at the same time.

 

10. कुण्ठा या निराशा (Frustration) –

कुण्ठा शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द Frustra से हुई है।

इसका अर्थ है लक्ष्य के मार्ग में कोई बाधा आना।

आज के समय में व्यक्ति को दैनिक जीवन-यापन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, साथ ही उसे अपने वातावरण के साथ समायोजन करते समय कभी-कभी विशेष समस्याएँ आ जाती हैं, जिनका वह समाधान नहीं कर पाता, फलस्वरूप वह कुण्ठा (frustration) का शिकार हो जाता है।

कुण्ठा उत्पन्न होने से व्यक्ति में अवसाद (depression), चिन्ता (anxiety), डर (fear), क्रोध (anger), आदि उत्पन्न हो जाते हैं।

Frustration –

The word frustration originates from the Latin word Frustra.

It means there is some obstacle in the path of the goal.

In today’s time, a person has to face many difficulties in daily living, and while adjusting to his environment, he sometimes faces special problems, which he is unable to solve, as a result he becomes frustrated. ) becomes a victim of.

Due to frustration, depression, anxiety, fear, anger, etc. arise in the person.

11. संवेग (Emotion) –

संवेग एक जटिल अवस्था (complex state) होती है जो व्यक्ति की उत्तेजित दशा को दर्शाता है। संवेग सम्पूर्ण जीवन का तीव्र उपद्रव है, जिसके अन्तर्गत व्यवहार, चेतना, अनुभव और आंगिक क्रियाएं सम्मिलित होती हैं।

Emotion is a complex state which reflects the excited state of a person. Emotion is an intense disturbance of the entire life, which includes behaviour, consciousness, experience and physical activities.

 

12. मानसिक तंत्र (Defence Mechanism) –

यह एक ऐसी तकनीक है जिनके द्वारा व्यक्ति अपनी चिंता व तनाव को कम करने का प्रयास करता है एवं इसके द्वारा वह अपने द्वंद्व को सुलझाने की कोशिश करता है।

This is a technique through which a person tries to reduce his anxiety and stress and through this he tries to resolve his conflict.

 

13. सामाजिक परिवर्तन (Social Change) –

समाज सामाजिक संबंधों का जाल है और सामाजिक संबंधों में होने वाले परिवर्तन को ही सामाजिक परिवर्तन कहते हैं। परिवर्तन का सामान्य अर्थ है, किसी क्रिया अथवा वस्तु की पहले की स्थिति में बदलाव आ जाना।

Society is a web of social relations and the change in social relations is called social change. The general meaning of change is a change in the previous state of some action or object.

 

14. अभिवृत्ति (Attitude)

अभिवृत्ति मत, रुचि या उद्देश्य की एक लगभग स्थायी तत्परता या प्रवृत्ति है जिसमें एक विशेष प्रकार के अनुभव की आशा एवं उचित प्रक्रिया की तैयारी निहित होती है।

अभिवृत्ति एक मानसिक तत्परता, संगठन अथवा विन्यास (structure) है, जिसमें प्रेरणात्मक, भावात्मक और विचारात्मक प्रक्रियाएं सम्मिलित हैं, जिसके कारण व्यक्ति के चारों ओर की वस्तुओं, व्यक्तियों अथवा समूहों की ओर उसकी सकारात्मक या नकारात्मक प्रक्रिया निर्देशित होती है।

Attitude is an almost permanent readiness or tendency of opinion, interest or purpose which involves expectation of a particular type of experience and preparation for appropriate procedure.

Attitude is a mental readiness, organization or structure, which includes motivational, emotional and thought processes, due to which a person’s positive or negative process is directed towards the objects, people or groups around him.

 

15. आदत (Habit) –

आदत किसी क्रिया को लगभग एक ही प्रकार से कई बार दोहराए जाने का परिणाम है। यह काम बिना किसी सचेत विचार के आसानी से सम्पन्न होता है। आदत शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द habitus से हुई है जिसका अर्थ है किसी चीज को प्राप्त करना है।

Habit is the result of repeating an action in almost the same way many times. This work is accomplished easily without any conscious thought. The word habit originates from the Latin word habitus which means to acquire something.

 

16. सीखना या अधिगम (Learning) –

अनुभव और प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना ही सीखना या अधिगम है।

Learning is bringing about change in behavior through experience and training.

 

17. स्मृति (Memory) –

स्मृति एक मानसिक प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति अनुभव किए गए उद्दीपकों अथवा सीखे गए अनुभवों को मस्तिष्क में संग्रह करके रखता है तथा आवश्यकता पड़ने पर इन उद्दीपकों तथा अनुभवों को चेतन मन में लाता है। जैसे – छात्र द्वारा याद किए गए प्रश्न को परीक्षा में पूछने पर उत्तर लिखना।

Memory is a mental process in which a person stores the experienced stimuli or learned experiences in the brain and when needed, brings these stimuli and experiences to the conscious mind. Like – writing the answer to the question remembered by the student when asked in the examination.

 

18. विस्मरण या भूलना (Forgetting) –

पूर्व में सीखी गई व अनुभव की गई किसी वस्तु का विस्मरण या भूलना वह अस्थायी या स्थायी हानि है जिसके कारण पुनः स्मरण, पहचान या कार्य करने की योग्यता समाप्त हो जाती है।

Forgetting or forgetting something previously learned or experienced is a temporary or permanent loss due to which the ability to recall, recognize or perform tasks is lost.

 

19. चिन्तन (Thinking) –

चिन्तन, विचार करने की वह मानसिक प्रक्रिया (mental process) है जो किसी समस्या के साथ आरम्भ होती है और उसके अन्त तक चलती रहती है अर्थात समस्या का समाधान होते ही समाप्त हो जाती है।

Thinking is that mental process of thinking which starts with a problem and continues till its end, that is, it ends as soon as the problem is solved.

 

20. तर्क (Reasoning) –

निष्कर्ष या निर्णय लेने के लिए किसी चीज़ के बारे में तार्किक तरीके से सोचने की प्रक्रिया ही Reasoning कहलाता हैं।

The process of thinking about something in a logical manner to take a conclusion or decision is called reasoning.

 

21.समस्या समाधान (Problem Solving) –

समस्या समाधान का अर्थ होता है, बाधाओं को दूर करना तथा लक्ष्य की ओर पहुँचने के लिए चिन्तन प्रक्रियाओं का उपयोग करना।

समस्या समाधान चिन्तन का ही एक अलग रूप है। इसमें व्यवहार लक्ष्य की ओर निर्देशित (goal-directed) होता है और व्यवहार में निरन्तरता (essentiality) पायी जाती है, अन्त में समस्या समाधान हेतु की गयी क्रियाएं (activities) या व्यवहार लक्ष्य-प्राप्ति के बाद समाप्त हो जाती है।

Problem solving means removing obstacles and using thinking processes to reach the goal.

Problem solving is a different form of thinking. In this, the behavior is goal-directed and continuity (essentiality) is found in the behavior, ultimately the activities or behavior done to solve the problem end after achieving the goal.

22. बुद्धि (Intelligence)

बुद्धि अच्छी तरह निर्णय करने, समझने तथा तर्क करने की योग्यता है (Intelligence is the ability to judge well, to comprehend well, and to reason well).

Intelligence – Intelligence is the ability to judge well, to comprehend well, and to reason well.

 

23. कानून (Law) –

कानून सामाजिक नियंत्रण का एक प्रभावशाली साधन है। कानून का कार्य स्वतंत्रता एवं अधिकारों की रक्षा करना है एवं नागरिकों को कर्तव्यों के प्रति सचेत करना है।

Law – Law is an effective means of social control. The function of law is to protect freedom and rights and to make citizens aware of their duties.

 

24.अवबोधन या प्रत्यक्षीकरण (Perception)

प्रत्यक्षीकरण इन्द्रियों की सहायता से पदार्थ या बाह्य घटनाओं को जानने की क्रिया है।

Perception – Perception is the process of knowing about objects or external events with the help of senses.

 

25. विवाह (Marriage)

विवाह पति अथवा पत्नी के सामाजिक बंधन का नाम है। विवाह एक ऐसा संस्कार है जिसमें पति-पत्नी आपस में सामाजिक बंधन में बंध जाते हैं।

Marriage – Marriage is the name of the social bond between husband and wife. Marriage is a ritual in which husband and wife are bound in a social bond.

 

26.आत्महत्या (Suicide)

मनुष्य द्वारा अकस्मात योजनाबद्ध तरीके से स्वयं को हानि पहुंचाना या अपना जीवन समाप्त करना आत्महत्या कहलाता है। आत्महत्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे अपनी व अपने परिवार की आर्थिक व सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाना, रोग से ग्रस्त रहना आदि।

Suicide – Suicide is when a person suddenly harms himself or ends his life in a planned manner. There can be many reasons for suicide such as not being able to fulfill the economic and social needs of oneself and one’s family, being afflicted with disease, etc.

 

27.मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)

मानसिक स्वास्थ्य वह क्षमता है जिसके द्वारा व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितियों (opposite conditions) का सामना धैर्यपूर्वक कर उनसे प्रभावपूर्ण समायोजन बिठा लेता है।

Mental Health

Mental health is the ability by which a person faces adverse conditions with patience and adjusts effectively to them.

 

28. व्यवहार (Behaviour)

व्यवहार व्यक्ति की प्रक्रिया, प्रतिक्रिया अथवा क्रिया को कहते हैं। इसमें मन और शरीर की प्रक्रिया शामिल हैं चाहे वह बाहरी हो या भीतरी।

Behaviour

Behaviour is the process, reaction or action of a person. It includes the process of mind and body, whether it is external or internal.

 

29.अपराध (Delinquency/Crime)

किसी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला ऐसा दुर्व्यवहार जो तय की हुई कानूनी सीमाओं को लांघता हो अपराध कहलाता है। अपराध देश के कानून द्वारा प्रतिबंधित कार्य है, जिसके लिए दण्ड की व्यवस्था है।

Delinquency/Crime

Any misbehaviour done by a person which crosses the prescribed legal limits is called a crime. Crime is an act prohibited by the law of the country, for which there is a provision of punishment.

 

30.परिवार (Family)

परिवार ऐसे व्यक्तियों का समूह है, जो रक्त के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित हैं तथा जो परस्पर नातेदार हैं। सामान्य अर्थ में परिवार समाज की वह प्रथम इकाई है, जिसमें कुछ मनुष्य मिलकर रहते हैं। इन रहने वालों में पति-पत्नी व उनकी संतान अनिवार्यतः होती है।

Family

Family is a group of such people, who are related to each other on the basis of blood and who are relatives to each other. In general sense, family is the first unit of society, in which some people live together. These residents necessarily include husband-wife and their children.

 

31.ध्यान (Attention) –

ध्यान एक मानसिक प्रक्रिया है, इसे अवधान भी कहा जाता है। मनुष्य का परिवेश (milieu) में उपस्थित अनेक वस्तुओं पर एक साथ चेतना कर पाना असम्भव है। उसके परिवेश में उपस्थित वस्तुओं में से कुछ उसके चेतना के केन्द्र में आ जाती हैं, कुछ सीमा-प्रदेश में रह जाती हैं, तो कुछ सीमा-प्रदेश के बाहर ही रह जाती हैं। व्यक्ति द्वारा कुछ वस्तुएं, जो उसके चेतना केन्द्र में लाई जाती हैं, उस प्रक्रिया को ही ध्यान या अवधान (attention) कहा जाता है।

Attention –

Attention is a mental process, it is also called attention. It is impossible for a human being to be aware of many things present in the environment (milieu) simultaneously. Some of the objects present in his surroundings come to the centre of his consciousness, some remain in the boundary region, and some remain outside the boundary region. The process by which some objects are brought to the centre of a person’s consciousness is called attention.

 

32.ध्यानभंग या विकर्षण (Distraction) –

व्यक्ति का किसी उद्दीपक या वस्तु पर ध्यान केन्द्रित करते समय किसी अन्य उद्दीपक के कारण ध्यान कहीं ओर चला जाए या ध्यान में बाधा उत्पन्न हो तो उसे ध्यानभंग या विकर्षण कहते हैं।

Distraction –

When a person’s attention is focused on a stimulus or object and his attention is diverted due to some other stimulus, or his attention is obstructed, then it is called distraction.

 

33.विभ्रम (Hallucination) –

वह स्थिति जिसमें किसी उद्दीपक की अनुपस्थिति में भी व्यक्ति को किसी उद्दीपक के होने का आभास होता है, विभ्रम (Hallucination) कहलाता है। प्रायः मानसिक रोगियों में इस प्रकार के प्रत्यक्षीकरण सम्बन्धी त्रुटि पाई जाती है। जैसे एक डरा हुआ व्यक्ति रात में हिलते हुए पर्दे को भूत समझ लेता है।

Hallucination –

The condition in which a person feels the presence of a stimulus even in the absence of the stimulus is called hallucination. This type of perception error is often found in mentally ill patients. For example, a frightened person considers a moving curtain at night to be a ghost.

 

34.भ्रम (Illusion) –

वह स्थिति जिसमें कोई व्यक्ति किसी वस्तु या उद्दीपक का सही प्रत्यक्षीकरण नहीं कर पाता, भ्रम (Illusion) कहलाता है। भ्रम में किसी उद्दीपक की उपस्थिति में ही उद्दीपक का त्रुटिपूर्ण प्रत्यक्षीकरण होता है।

Illusion –

The condition in which a person is unable to correctly perceive an object or stimulus is called illusion. In illusion, there is an erroneous perception of the stimulus in the presence of the stimulus.

 

35.संकल्प (Will) –

व्यक्ति की वह क्षमता जो अवांछित सोच, भावनाओं व संवेगों के नियन्त्रण का कार्य करती है, संकल्प कहलाती है। संकल्प शक्ति स्वयं के द्वारा स्वयं के नियमन हेतु चैतन्य प्रयास होते हैं। संकल्प-व्यक्ति के निर्णय लेने व अनुसरण करने की क्षमता है। इसके माध्यम से व्यक्ति किसी निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास करता है।

Will – The ability of a person which works to control unwanted thoughts, feelings and emotions is called will. Willpower is a conscious effort by oneself to regulate oneself. Willpower is the ability of a person to take decisions and follow them. Through this, a person tries to remove obstacles in achieving a certain goal.

36. समाज (Society) –

समाज एक अमूर्त अवधारणा है, जो एक समूह के सदस्यों के बीच पाए जाने वाले आपसी संबंधों की संपूर्णता का बोध कराती है।

Society –

Society is an abstract concept, which gives a sense of the totality of mutual relations found between the members of a group.

 

37.प्राथमिक समूह (Primary Group)

उस समूह को प्राथमिक समूह कहा जाता है, जिसके सदस्यों में आमने-सामने के संबंध पाए जाते हैं अर्थात् सदस्य प्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे के सम्पर्क में आते हैं।

Primary Group

The group whose members have face-to-face relations is called primary group, i.e. the members come in direct contact with each other.

 

38. द्वितीयक समूह (Secondary Group)

उस समूह को द्वितीयक समूह कहते हैं, जिसके निर्माण के लिए आमने-सामने के संबंध तथा घनिष्ठता की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। द्वितीयक समूहों में उन गुणों का अभाव पाया जाता है जो ‘प्राथमिक समूह’ में पाए जाते हैं।

Secondary Group

The group for which there is no need of face-to-face relations and intimacy is called secondary group. Secondary groups lack those qualities which are found in ‘primary groups’.

39. सामाजिक स्तरीकरण (Social Stratification)

सामाजिक स्तरीकरण का आशय समाज की विभिन्न ऐसी स्थायी श्रेणियों और समूहों में विभाजन से है जो उच्चता और अधीनता के संबंधों से परस्पर संबद्ध होती हैं।

Social Stratification

Social stratification refers to the division of society into various permanent categories and groups which are inter-related with the relations of superiority and subordination.

 

40.विकलांगता/अपंगता (Disability)

जो व्यक्ति जन्म से या दुर्घटना के कारण शारीरिक विकृतियों तथा मानसिक अक्षमताओं से पीड़ित है, विकलांग (handicapped/disabled) कहलाता है।

Disability

A person who is suffering from physical deformities and mental disabilities from birth or due to accident is called handicapped/disabled.

 

41.बेरोजगारी (Unemployment)

जब किसी व्यक्ति के पास जीविका अर्जित करने का कोई साधन नहीं होता है, एवं वह आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर होता, तो उसे बेरोजगारी कहते हैं।

Unemployment

When a person does not have any means of earning a livelihood and is not financially self-sufficient, it is called unemployment.

42.समुदाय (Community)

समुदाय व्यक्तियों का समूह है जो समीपस्थ छोटे क्षेत्र में निवास करते हैं तथा सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं।

Community

Community is a group of people who live in a small area nearby and lead a normal life.

 

43.संस्कृति (Culture)

संस्कृति शब्द संस्कृत भाषा से प्राप्त हुआ है। संस्कृति का अर्थ है विभिन्न संस्कारों द्वारा सामूहिक जीवन के उद्देश्यों की प्राप्ति करना। समाजशास्त्र के अंतर्गत संस्कृति सीखे हुए व्यवहार की वह समग्रता है जिसमें कि एक बच्चे का व्यक्तित्व पलता और पनपता है।

Culture

The word culture is derived from the Sanskrit language. Culture means achieving the objectives of collective life through various rituals. Under sociology, culture is the totality of learned behavior in which the personality of a child grows and develops.

 

44. राष्ट्रीय आय (National Income)

राष्ट्रीय आय से तात्पर्य अर्थव्यवस्था द्वारा पूरे वर्ष के दौरान उत्पादित अंतिम वस्तुओं व सेवाओं के शुद्ध मूल्य के योग से होता है, इसमें विदेशों से अर्जित शुद्ध आय भी शामिल होती है।

National Income

National income refers to the sum of the net value of final goods and services produced by the economy during the whole year, it also includes the net income earned from foreign countries.

 45.बजट (Budget) 

एक निश्चित समयावधि के लिए तैयार किया जाने वाला अनुमानित आय एवं व्यय का लेखा-जोखा बजट कहलाता है।

Budget

The account of estimated income and expenditure prepared for a certain time period is called budget.

 

46.वेश्यावृत्ति (Prostitution)

वेश्यावृत्ति अवैध यौन संबंधों पर आधारित कमाने का एक तरीका है जिसका आजीविका से संबंध है।

Prostitution

Prostitution is a way of earning based on illegal sexual relations which is related to livelihood.

 

47.सामाजीकरण (Socialization)

सामाजीकरण मनुष्य को सामाजिक बनाकर उसे मानवीय समाज का सदस्य बनाता है। जिस प्रक्रिया द्वारा मनुष्य को सामाजिक बनाया जाता है, उसे सामाजीकरण कहते हैं।

Socialization

Socialization makes a human being social and makes him a member of human society. The process by which a human being is made social is called socialization.

 

48.उपाहम/इदम् (ID) 

ID एक लैटिन शब्द है, जिसका हिन्दी अर्थ “यह” (It) होता है। ID मनुष्य की नैसर्गिक, सहजवृत्ति और व्यक्तित्व की संरचना को प्रकट करता है।

ID का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता।

अचेतन मानसिक ऊर्जा से बना व्यक्तित्व घटक जो बुनियादी आग्रहों, आवश्यकताओं और इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए काम करता है

ID is a Latin word, which means “It” in Hindi. ID reveals the natural, instinctive and personality structure of a human being.

ID has no relation with reality.

Personality component made of unconscious mental energy which works to satisfy basic urges, needs and desires.

 

49. अहम् (Ego) –

Ego वास्तविकता के सिद्धांत के अनुसार कार्य करता है। इसमें मानव दिखाई देने वाली स्थिति एवं वस्तुओं के बारे में विचार करता है।

आपका चेतन मन, आपकी पहचान का वह हिस्सा जिसे आप अपना “स्वयं” मानते हैं।

Ego –

Ego works according to the principle of reality. In this, a human being thinks about the situation and objects that he sees.

Your conscious mind, that part of your identity which you consider as your “self”.

 

50.पराअहम् (Super ego)

Super ego मुख्य रूप से मनुष्य को उसके माता-पिता द्वारा सिखाया गया सांस्कृतिक नियम है जो internalization प्रभाव व्यक्त करता है, जोकि मनुष्य को मार्गदर्शन और प्रभाव लागू करने में मदद करता है।

Superego

Super ego is mainly a cultural rule taught to a human being by his parents which expres

ses internalization effect, which helps a human being to guide and influence.

 

Leave a Comment