MPNRC Exam Question Paper 2012 & 2014 Medical Surgical Nursing -II For All State GNM 2nd year Students

GNM 2nd Year के सभी साथियों आप सभी के बीच GNM नर्सिंग Medical Surgical Nursing -II एग्जाम के लिए पिछले 10 सालों में पूछे गए प्रश्नों का Question Bank यहां पर मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है तो आप सभी नीचे दिए गए medical Surgical Nursing -II प्रश्नों को जरूर पढ़े।

Medical Surgical Nursing -II GNM 2nd year all nursing students question banks available in Hindi. GNM 2nd year students question banks download here. GNM 2nd year student medical Surgical Nursing -II previous year question bank with all solution download here. Madhya Pradesh registration Nursing council medical Surgical Nursing -II previous year questions bank available.

जानकारी के लिए मैं बताना चाहता हूं कि नीचे दिए गए सभी प्रश्न मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के तरफ से आयोजित परीक्षा में पूछे गए सभी प्रशन medical Surgical Nursing -II के हैं जो आपके किसी भी राज्यों के medical Surgical nursing -II के Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि GNM Nursing पूरे भारतवर्ष में एक समान Syllabus पर परीक्षा होती है, इसलिए आप सभी को घबराना नहीं है और आप अगर किसी दूसरे राज्य से हैं, दूसरे राज्य से नर्सिंग कोर्स कर रहे हैं तो medical Surgical Nursing -II के नीचे दिए गए दो वर्ष के प्रशन पत्र इस पोस्ट में आप देख सकतें हैं। आपके लिए भी उतना ही फायदेमंद है जितना कि मध्य प्रदेश के स्टूडेंट के लिए है।


                            medical Surgical nursing

 

    MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)

August 2012 Examination

 G.N.M. (New Course) IInd Year

Subject : Medical Surgical Nursing II


 

Time: 3 Hour.                   M. Marks: 75


 

Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।

Attempt all questions.


 

1. निम्नलिखित शब्दों की परिभाषा लिखिए (कोई भी पांच). (5 Marks)

Define the following terms (any five) –

1. मम्स ( Mumps)

2. डीप्थीरिया (Diphtheria)

3. मीजल्स (Measles)

4. टोन्सीलाईटिज (Tonsillitis)

5. ट्यूमर (Tumor )

6. टाइफाइड (Typhoid)

7. इन्फ्लूएन्जा (Influenza)


 

2. ट्रेक्योस्टोमी से आप क्या समझते हैं? इसके ऑपरेशन के पूर्व एवं ऑपरेशन के पश्चात् की देखभाल का वर्णन करें।

What is tracheostomy? Describe pre and post operative nursing care? (10 Marks)


 

3. (अ) ब्रेस्ट कैंसर के क्या चिन्ह एवं लक्षण हैं? (10 Marks)

What are the sign and symptoms of the cancer ?

(ब) ऑपरेशन के पहले एवं पश्चात् की नर्सिंग देखभाल का वर्णन कीजिए।

Describe the pre and post operative nursing care for this patient.

अथवा (OR)

(स) केटरेक्ट ऑपरेशन के पूर्व तथा पश्चात् की नर्सिंग देखभाल का वर्णन कीजिये।

Describe the pre and post operative nursing care of a cataract patient.


 

4. मिलान कीजिये- (10Marks)

Match the following-

(A)                                         (B)

1. अपघटन (Opisthotonus). (a) टिश्यू में फ्लूड का इकट्ठा होना (Collection of fluid in the tissue)

2. ओरफाइटिस (Orchitis) (b) सायनस का इन्फलामेशन (Inflammation of the sinus)

 

3. सारकोमा (Sarcoma) (c) लिम्फाइड टिश्यू का बढ़ जाना(Hypertrophy of the lymphoid)

 

4. एकोनिया (Aphonia). (d) फोरस्किन का टाईट होना (Tightness of the foreskin)

 

5. एडिमा (Oedema). (e) मेलिग्नेन्ट ट्यूमर (Malignant tumor)

 

6. Diplopia). (f) मम्स (Mumps)

 

7. (Phimosis). (g) टेटनस (Tetanus)

 

8. वाजरमेन्टेस्ट (Wassermanns Test). (h) आवाज का बंद हो जाना (Loss of voice)

 

9. एडिनोइंट (Adenoids). (I) सिफिलिस (Syphillis)

10. सायनोसायटिस (Sinusitis). (j) डबल विजन (Doublevision)


 

5. (अ) निम्नलिखित के स्पेशल डायग्नोस्टिक टेस्ट लिखिये-. (10 Marks)

Write down the special diagnostic test of-

1. एनीमिया (Anaemia)

2. जॉन्डिस (Jaundice)

3. सिफलीस (Syphilis)

4. डीचिरिया (Diphtheria)

5. कैन्सर (Cancer)

 

(ब) निम्नलिखित बीमारियों में विशेष दवाई और उनका डोज लिखिये-

1. एनीमिया (Anemia)

2. मलेरिया (Malaria)

3. कैंसर (Cancer)

4.एमेबिक हेपेटायटिस (Amoebic hepatitis)


 

6. निम्नलिखित बीमारियों के कीटाणु का नाम लिखिये- (10 Marks)

Name the causative organism of the following disease

 

1. चिकनपॉक्स (Chickenpox)

2. मम्प्स (Mumps)

3. पोलिसालायटीस (Poliomyelitis)

4. टिट्नस (Tetanus)

5. डिसेन्ट्री (Dysentery)

6. फायलेरिया (Filaria)

7. कोलेरा (Cholera)

8. लेपरोसी (Leprosy)

9. कुकर खांसी (Whooping cough)

10. आंत्रशोथ (Gastroenteritis)


 

7. (अ) एड्स क्या है? (10 Marks)

What do you mean by AIDS?

(ब) इसके इन्फेक्शन का माध्यम क्या है?

What are the sources of infection?

(स) इस रोग को कैसे रोका जा सकता है?

How can this condition be prevented?


 

8.(अ) बर्न क्या है?

What is burn? (10 Marks)

(ब) वर्गका प्रतिशत निकालने के लिये रूल्स ऑफ नो लिखो।

Write down the rules of nine to calculate the burn percentage.

(स) 70% बर्न की नर्सिंग देखभाल लिखो।

Write down the nursing management of 70%


 

9. (अ) गलाकोमा से आप क्या समझते हैं? (10Marks)

What do you understand with glaucoma?

(ब) इसके कारण, चिन्ह व लक्षण का वर्णन कीजिये।

Describe the causes sign and symptoms.

(स) इसका मेडिकल एवं सर्जिकल ईलाज लिखिये।

Write medical and surgical treatment.

या

एक्यूट ओटाइटिस मीडिया के चिन्ह व लक्षण लिखिए। एक्यूट ओटाइटिस मीडिया का उपचार लिखिए।

What are the sign and symptoms of acute otitis media? Write the treatment of otitis media.


 

मेरे प्रिय GNM Second Year के छात्र छात्राओं आप सभी अभी तक ऊपर जो प्रशन पत्र देखे हैं ओ medical Surgical Nursing -II के 2012 के Question Paper था लेकिन अब नीचे जो आगे आप लोग देखेंगे इसी पोस्ट में वह MPNRC के द्वारा ही GNM 2nd Year के 2014 में हुए Medical Surgical Nursing -II के Question Paper हैं तो चलिए देखते हैं।

                      medical Surgical nursing

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL  BHOPAL (M.P.)  August 2014 Examination

General Nursing & Midwifery Second Year

Subject: Medical Surgical Nursing II (Including Specialities)


Time : 3 Hour                   M. Marks: 75


Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।

Attempt all questions.


 

1. परिभाषा लिखिए

Define the following terms (any five)-

1. क्यून्सी (Quinsy)

2. मिरगी (Epilepsy)

3. पॉलिप (Polyp)

4. किलोइड (Keloid)

5. केराटायटिस (Keratitis)


 

2. मिलान कीजिये- (10 Marks)

Match the following-

(A)                                b (B)

1. माययाटिक्स बूंद (Mydriatics drop)      (a) पेस्ट्यूला पेस्टिस (Painturels paistis)

2. मागोटिक्स बूंद (Miotics drop)  (b) कारनियल अल्सर में कभी-कभी उपयोग में लिया हैं। (Sometimes used for commeal ulcers)

 

3. अम्बलीकल हर्निया (Umbilical hernia)     (c) ट्रिफाइनिंग ऑपरेशन (Triphening operation)

 

4. अमीबायोसिस (Amoebiasis)       (d) स्किंबट (Squint)

 

5. लिग्नोकेन (Lignocaine)        (e) पुतली को सिकोड़ती है (Contract the pupil)

 

6. अमीनोरिया (Amenorrhoea)  (f) एन्टअमीयाहि स्टोलिटिका (Entamoeba histolitica)

 

7. प्रोलेप्सड आईरिस (Prolapsed iris)  (g) पुतली को फैलाती है (Dilate the pupil)

 

8. स्ट्रेबिसमस (Strabismus)        (h) लोकल एनस्थिसिया (Local anesthesia)

 

9. कॉड लिवर ऑयल (Cod. liver oil)  (i) मासिक धर्म का न आना (Absence of mensuration)

 

10. प्लेग (Plague).                     (j)नाभि में सूजन (Cord swelling)


 

3. अंतर लिखिए – (10 Marks)

Differentiate between-

 

1. रैनाइटिस एवं मैरिन्जाटिस

(Rhinitis and Myringitis)

 

2. मैलिग्मेन्ट ट्यूमर एवं बिनाइन ट्यूमर

(Malignant tumor and Benign tumor)

 

3. डायबेटिक कोमा एवं इनसुलिन कोमा

(Diabetic coma and Insulin coma)

 

4. स्किन ट्रैक्शन एवं स्केलिटल ट्रैक्शन

(Skin traction and Skeletal traction)

 

5. कार्डियोजेनिक शॉक एवं हाइपोवोलेमिक शॉक

(Cardiogenic shock and Hypovolemic shock)


 

4. निम्नलिखित के ऑपरेशन ट्राली में आवश्यक सामानों के नाम लिखिये (कोई दो)- (10Marks)

Write down the operation trolly articles for any two-

1. टोन्सिलेक्टमी (Tonsillectomy)

2. ट्रेकियोस्टोमी (Tracheostomy)

3. मोतियाबिंद (Cataract)


 

5. खाली स्थान भरिये. (5 Marks)

Fill in the blanks.

1. ……………. मध्य कान की सूजन है।

…………….is the inflammation of the middle ear.

2. कार्निया के ट्रांसप्लेन्टेशन को…………. कहते हैं। Transplantation of cornea is called …..

3. आंख की पुतली को फैलाने के लिए …………….ड्राप डालते हैं।

To dilate the pupil………….. drop is instilled.

4. आंख के अंदर का दबाव देखने के लिए…………… का उपयोग करते हैं।

To measure the tension of eye…………… is used.

5. क्रॉनिक साइनोसाइटिस, …………… ऑपरेशन से ठीक किया जाता है।

Chronic sinusitis treated with…….. ……… operation.


 

6. टिप्पणी लिखिये- (10 Marks)

Write short notes (any two) –

1. एपिस्टेक्सिस (Epistaxis)

2. एक्टोपिक गर्भधारण (Ectopic pregnancy)

3.एड्स (AIDS)

4. रेडियम थैरेपी (Radium therapy)


 

7. ट्यूबरकुलोसिस किसे कहते हैं? ट्यूबरकुलोसिस के चिन्ह, लक्षण, निदान व उपचार लिखिये एवं टी.बी. के मरीज के लिए हेल्थ टीचिंग लिखिये। (10Marks)

What is tuberculosis ? Write the sign and symptoms, diagnosis and treatment of T.B. and health teaching toaT.B. patient.


 

8. निम्नलिखित बीमारियों के जीवाणु के नाम लिखिये इन बीमारियों में देने वाले विशेष दवाइयों के नाम लिखिये। (10Marks)

Name the causative organism and specific drugs for the following-

1. मलेरिया (Malaria)

2. टायफाईड (Typhoid)

3. टेटनस (Tetanus)

4. गैस गैग्रीन (Gas gangrene)

5. लेपरोसी (Leprosy)

6. ट्युबरकुलोसिस (Tuberculosis)

7. कॉलरा (Cholera)

8. सिफलिस (Syphilis)

9. मम्पस ( Mumps)

10. गेनोरिया (Gonorrhoea)


 

9. अपन्डिसाइटिस क्या है? चिन्ह तथा लक्षण लिखिये। अपन्डिसेक्टमी ऑपरेशन के बाद मरीज के लिये पोस्टऑपरेटिव नर्सिंग कैंसर प्लान बनाइये। (10 Marks)

What is appendicitis? Write the sign and symptoms of appendicitis? Prepare a post operative nursing care plan for a patient undergoing appendectomy.

या

फ्रेक्चर कितने प्रकार के होते हैं? उनके कारणों तथा लक्षणों का वर्णन करो। फौमर हड्डी के फ्रेक्चर की नर्सिंग केयर लिखिये।

What are the different types of fractures? Write the causes, sign and symptoms. Write the nursing management of a patient with fracture of femur.


                       medical Surgical nursing

 

मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं आप लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने अभी तक इस पोस्ट को देखा साथ ही मैं ये उम्मीद भी करता हूं की medical Surgical Nursing -II के ऊपर दिए गए दो वर्ष के प्रशन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी होगी यदि आप इसी तरह इससे आगे के वर्षो का प्रशन पत्र पढ़ना चाहते हैं तो आप इसी के वेबसाइट के GNM 2nd में जाकर Subject Wise Q.B पे Click करके देख सकते हैं।

Leave a Comment