आज के इस पोस्ट में fundamentals of nursing gnm 1st year question paper लेकर आएं हैं। जहां आप सभी देखेंगे GNM first year के MPNRC द्वारा आयोजित हुए Examination के Fundamental Of Nursing के Questions Paper जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला प्रशन हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दूं नीचे दिए गए प्रशन जो fundamentals of nursing gnm 1st year question paper किसी भी राज्य के लिए महत्त्वपूर्ण होने वाला हैं क्योंकि सभी राज्यों में GNM के Syllabus एक समान होते हैं इसलिए यहां भी प्रशन को Hindi & English दोनों भाषा में दिए गए हैं।
आप सभी GNM first year Students को बता दे कि आज के इस पोस्ट में कुल तीन वर्षों का प्रशन पत्र शामिल किया है जो 2015-2017 तक हुए Examination के fundamentals of nursing gnm 1st year question paper के प्रशन पत्र दिए गए हैं।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2015 Examination
G.N.M. (New Course) First Year
Subject: Fundamental of Nursing (Including First Aid + Personal Hygiene)
M. Marks : 75. Time: 3Hour
1. (अ) निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए (कोई पांच)
Define following ( Any five (15Marks)
1. ब्रेडिकार्डिया (Bradycardia)
2. ओलिगुरिया (Oliguria)
3. मेलिना (Melena)
4. इन्सोमनिया (Insomnia)
5. एलोपेशिया (Alopecia )
6. डायरेटिक्स (Diuretics)
(ब) नॉर्मल वैल्यू लिखिए-
Write down the normal values-
1. नॉर्मल ब्लड प्रेशर (Norrnal Blood Pressure)
2. नॉर्मल शारीरिक ज्वर (Normal Body Temperature)
3. नॉर्मल श्वसन (Normal Respiration)
4. नॉर्मल नाही दर (Normal Pulse Rate)
5. यूरिन की विशिष्ट गुरुत्व (Normal specific gravity of urine)
(स) निम्नलिखित के संक्षिप्त रूप लिखो
Write the abbreviation of following-
1. सोते समय (At the time of sleep)
2. आपात अवस्था में जब आवश्यक हो (At the time of emergency)
3. तत्काल (At once )
4. दिन में एक बार (Once in a day)
5. दिन में तीन बार (Thricea day)
2. निम्नलिखित के अंतर बताइये. (5Marks)
Write the difference between the following-
1. अनुरिया (Anurea). पॉलीयूरिया (Polyurea)
2. हिमेटमेसिस (Harmetemesis). हेमोटाईसिस (Haemoptysis)
3. टेकिकार्डिया (Tachycardia). टेकिपनिया (Tachypnea)
4. सिट्ज़ बॉथ (Sitz Bath). स्पंज बॉथ (Sponge Bath)
5. साइनोसिस (Cyanosis). सायनोसाइटिस (Sinusitis)
3. निम्नलिखित के कारण लिखो. (5 Marks)
Give reason for the following-
1. बिस्तर सिलवट रहित बनाना चाहिए।
Bed should be made without wrinkles.
2. तेज धार वाले औजार को उबालना नहीं चाहिए। Sharp instruments are not boiled.
3. मैकिनटॉश को सूर्य के प्रकाश से विसंक्रमित नहीं करना चाहिए।
Makintosh is not sterilized in the sunlight.
4. डाययुरेटिक्स को रात में नहीं देना चाहिए। Diuretics are not given at night.
5. क्लीनिकल धर्मामीटर को गरम पानी से नहीं धोना चाहिए। Clinical thermometer is not washed with hot water.
4. (अ) कोई पांच के उद्देश्य लिखो (10 Marks)
Write the purpose of any five-
1. बिस्तर बनाना (Bed making)
2. मुंह भुलाना (Mouth wash)
3. स्पंज बाथ (Sponge bath)
4. शरीर का तापमान लेना (Taking temperature)
5. यूरिन टेस्टिंग (Urine testing)
6. एनिमा देना (Giving enema)
(ब) मरीज के आराम के लिए निम्नलिखित सामान किस उपयोग में लाया जाता है (कोई पांच)-
What comfort given to the patient by use of following devices (any five)-
1. हवादार गद्दा (Air mattress)
2. बेड ब्लॉक (Bed blocks)
3. बेक रेस्ट (Back rest)
4. फुट रेस्ट (Foot rest)
5. बेड क्रेडल (Bed cradle)
6. सेन्ड बैग (Sand bag)
6. (अ) सक्षिप्त टिप्पणी लिखो (10 Marks)
Write short notes on-
1. प्राथमिक सहायक के गुण (Qualities of first aider)
2. शॉक में प्राथमिक सहायता (First-aid in shock)
3. अस्थिभंग में प्राथमिक सहायता (First-aid in fracture)
(ब) रिक्त स्थानों की पूर्ति करो
Fill in the blanks-
1. मूत्र का अनुपस्थित होना………….कहलाता है।
Absence of urine is called………
2. एड्स वाइरस………से होता है।
Aids virus causes by…………
3. काले रंग का स्टूल………. कहलाता है।
Black coloured stool is called……….
4. स्त्री रोग परीक्षण के लिए………पोजीशन दी जाती है।
For gynaecological examination………… position is given.
7. (1) दबावव्रण की परिभाषा लिखो। (10 Marks)
Define pressure sore
(2) कारण चिन्ह एवं लक्षण लिखो ।
Write causes, sign & symptoms
(3) दबावव्रण से बचाव किस तरह से करेंगे।
How to prevent from pressure sore.
8. (1) मानसिक स्वस्थ व्यक्ति के लक्षण लिखो। (10 Marks)
Write the characteristics of mentally healthy person.
(2) बेन्डेज के मुख्य नियम लिखो।
Important rules of bandaging.
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2016 Examination
G.N.M. (3 years New Course) 1st Year Subject: Nursing Foundation (Fundamental of Nursing+ First Aid)
Time : 3Hour. M. Marks: 75
नोट (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।
(2) कुल प्रश्नों की संख्या सात कुल पृष्ठ चार,
(3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्वाही का इस्तेमाल करें.
(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना मना है.
Note-(1) Answer all the question
2) Total Number of Question-Seven, Total page-4
(3) Only use blue pen.in answersheet.
(4) No writing or marking on this question paper is allowed.
1. निम्नलिखित को परिभाषा लिखिए (कोई पांच)- (10 Marks)
Define the following (any five) –
1. नर्सिंग (Nursing)
2. स्वास्थ्य (Health)
3. नाड़ी (Pulse)
4. इन्फेक्शन (Infection)
5. फर्स्ट एड (First Aid)
6. तापमान (Temperature)
7. नर्सिंग प्रक्रिया (Nursing Process)
2. खाली स्थान भरिए. (10 Marks)
Fill in the blanks-
1. बिस्तर के प्रकार 1………2………
Types of bed 1…….2………
2. आसन के प्रकार 1………2………
Types of position 1……..2……..
3. बुखार के प्रकार 1……..2…….
Types of fever 1………….2………..
4. फ्रेक्चर (हड्डी टूट) के प्रकार 1……..2………
Types of fracture1………2……..
5. एनिमा के प्रकार 1………2……..
Types of enema1……….2……….
3. मिलान करो (10 Marks)
Match the following-
(A). (B)
(1) हेमेंटमेसिस (Hematamesis). (1) मल में रक्त आना (Blood in stool)
(2) डाययुरेटिक्स (Diuretics) (2) धीमी पल्स (Slow pulse)
(3) डोकार्डिया (Bradycardia) (3) 98.4°F
(4) टी.बी. (T.B.) (4) डायबिटीज (Diabetes)
(5) हेमोटाईसिस (Haemoptysis) (5) मूत्र की मात्रा बढ़ना (Increase urine output)
(6) स्प्लिंट (Splint) (6) डॉट्स (DOTS)
(7) पेशाब में शक्कर आना (Sugar in urine). (7) हड्डी को सहारा देना (Bone supporting)
(8) सामान्य तापमान (Normal Temperature). (8) तेज पल्स (Fast pulse)
(9) मकलीना (Maclena). (9) उल्टी में रक्त आना (Blood in vomiting)
(10) टेकीकार्डिया (Tachycardia) (10) खासी में रक्त आना (blood in cough)
4. टिप्पणी लिखो कोई तीन)- (15 Marks)
Writeshort notes (any three) –
1. बिस्तरी घाव (Bed sore):
2. दवाई देने के नियम (Rules of medication):
3. नर्स के गुण (Qualities of nurse)
4. पोषण पर प्रभाव डालने वाले पहलू (Factors affecting nutrition)
5. जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन (Bio medical waste management)
5. घाव क्या है? घाव के प्रकार का सविस्तार वर्णन करते हुए नर्सिंग देखभात लिखो। (10Marks)
What is wound? Write in detail types of wound and write its nursing management.
6. निम्न के उद्देश्य लिखिये (कोई पाँच)- (10 Marks)
Write down the purpose of following (any five) –
1. स्पंज बाथ (बिस्तर में स्नान कराना) (Sponge Bath)
2. मुंह भुलाना (Mouth Wash )
3. इन्हालेशन (Inhalation)
4. पेशाब की जांच (Lirine testing)
5. पट्टी बांधना (Bandaging)
6. इंजेक्शन (Injection)
7. ठंडा दाब (Cold compress)
7. निम्न के पूर्ण रूप लिखिये (कोई दस)- (10 Marks)
Write the full forms (any ten) –
1. टी.डी.एस. (T.DS.)
2. बी.डी. (B.D.)
3. स्टेट (Stat)
4. आई. एम. (I.M.)
5. पी.वी. (P.V.)
6. एच. एस. (H.S.)
7. ओ. आर. एस. (O.R.S.)
8. सी.पी. आर. (C.P.R.)
9. बी.पी. (B.P.)
10. डॉट्स (DOTS)
11. एड्स (AIDS)
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2017 Examination
G.N.M. (3 years New Course) Ist Year Subject : Nursing Foundation (Fundamental of Nursing)
Time : 3Hour. M. Marks: 75
नोट- (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।
(2) कुल प्रश्नों की संख्या सात कुल पृष्ठ चार,
(3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें.
(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना सख्त मना है.
Note.- (1) Answer all the question
(2) Total Number of Question-Seven, Total page-4
(3) Only use blue pen in answer sheet.
(4) No writing or marking on this question paper is allowed.
1. निम्नलिखित को परिभाषा लिखिए (कोई पाच)-Define the following. (any five) – (10Marks)
2. खाली स्थान भरिए
Fill in the blanks- (5 Marks)
1. ……….. ग्राम एक ओन्स के बराबर है।
One ounce is equal to…………
2. दर्द से निवारण पाने को ………. ‘दवा कहते हैं।
Drug used to relieve pain is……….
3. मसूड़ा की सूजन को……….. कहते हैं।
…………..is known as inflammation of gums.
4. निगलने की कठिनाई को ………कहते हैं।
Difficulty in swallowing is called……….
5. ऑक्सीजन का सिलेण्डर ……….रंग का होता है।
Oxygen cylinder has…… .colour body.
3. मिलान करो- (10 Marks)
Match the following-
(A). (B)
(1) स्पिलिन्ट (Splint) (1) 12 मई 1820
(2) पेशाब में शक्कर आना (Sugar in urine) (2) ब्रैडीपनिया (Bradyapnea)
(3) सामान्य तापमान (Normal Temperature) (3) जलना (Burn)
(4) श्वाशन (Respiration) (4) टेकीकार्डिया (Tachycardia)
(5) नौ का नियम (Rule of Nine) (5) सिर पर बालों का न होना (No hair on head)
(6) एलोपेसिया (Alopecia ) (6) हड्डी का स्थिरीकरण (Bone supporting)
(7) पृथक्करण (Isolation) (7) डायबिटीज (Diabetes)
(8) नाड़ी गति सामान्य से अधिक (Increase pulse) (8) आराम व निद्रा (Rest and Sleep)
(9) बिस्तर बनाना (Bed making) (9) 98.4°F
(10) फ्लोरेंस नाइटिंगल जन्म (Florence Nightingale Birth) (10) संक्रामक रोग (Infectious disease)
4. निम्न के उद्देश्य लिखिये (कोई पांच)- (10 Marks)
Write down the purpose of following (any five) –
1. मुंह की सफाई (Mouth wash)
2. गर्म पानी बोतल (How water bottle)
3. एनिमा देना (Giving enema)
4. बिस्तर बनाना (Bed making)
5. पेशाब की जा (Urine testing)
6. शीतल प्रयोग (Coldsponging)
7. बैन्डेजिंग (Bandaging)
5. (अ) मरीज के आराम के लिए निम्नलिखित सामान किस उपयोग में लाया जाता है. (5 Marks)
(A) What comfort given to the patient by use of following devices,
1. बैक रेस्ट (Mouth wash)
2. पानी का गद्दा (Water Mattress)
3. सैण्ड बैग (Sand Bags)
4. मास्क (Mask)
5. बैनडेजिंग (Bandaging)
(ब) निम्न के पूर्ण रूप लिखिये- (5 Marks)
(B) Write the abbreviation of following-
1. ए.सी. (A.C)
2. एच. एस. (H.S.)
3. स्टेट (Stat)
4. आई. एम. (L.M.)
5. ओ. एम. (O.M.)
6. टिप्पणी लिखो (कोई चार). (20 Marks)
Write Short Notes on (any four) –
1. फाउलर्स स्थिति (Fowlers Position)
2. नाड़ी की विशेषतायें (Characteristics of pulse)
3. जलना (Burn)
4. रक्तस्त्राव (Haemorrhage)
5. नोसोकोमिअल संक्रमण (Nosocomial Infection)
7. पैरेन्ट्रल थेरेपी क्या है? इंजेक्शन कितने प्रकार से दिया जाता है? दवाई देते समय 5 उचित बातों के बारे में लिखिये। (10 Marks)
What is parental therapy? Mention the route of injection. Write in detail about the 5 rights of administrating medication?
ऊपर दिए गए fundamentals of nursing gnm 1st year question paper कैसा लगा जरूर बताएं, साथ ही इससे पहले के साल का प्रशन पत्र नहीं देखें तो इसी वेबसाईट के GNM First के FON में देख सकते हैं।