आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं को behavioural science gnm 1st year All Previous year Exam Objectives questions में स्वागत है, आज के इस पोस्ट में आप सभी राज्यों के नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए महत्त्वपूर्ण पिछले 8-10 सालों का Objectives Question लेकर आए हैं जो सभी राज्यों के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। आज का ये पोस्ट Behavioural Science यानी Psychology and Sociology (मनोविज्ञान और समाजशास्त्र ) का हैं।
पिछले 8-10 सालों में पूछे गए सभी Objectives, GNM 1st Year Behavioral Science (Psychology & Sociology)
Q. सही या गलत लिखिये (True or False) –
(1) समाजशास्त्र मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन है।
Sociology is the study of Mental Health.
गलत (True)
(2) समाज अनुकूल जन्म से शुरू होता है।
Social adaptation begins with birth.
सही (True)
(3) परिवार एक समूह है लेकिन संस्था नहीं है।
Family is a group but not an institution.
गलत (False)
(4) संस्कृति संचारित नहीं है।
Culture is not transmitted.
गलत (False)
(5) लोग समाज के विघटन के कारण स्वस्थ्य रहते हैं।
Peoples become healthy by social division.
गलत( False)
6. परिवार एक प्राथमिक सामाजिक समूह है।
Family is a primary social group.
सही (True)
7. भूख एक प्रकार की प्रेरणा है।
Hunger is a type of motivation.
सही (True)
8. मनोविज्ञान के अंतर्गत समाज का अध्ययन किया जाता है।
Psychology includes study of community.
गलत (False)
9. ग्रंथि मनुष्य के व्यवहार का कारण है।
The role of glands is responsible for influencing human behaviour.
सही (True)
10. आधुनिक समय में समाज बदलाव के लिए तकनीक एक मूल कारक नहीं है।
Technology is not a very important factor for social changes in modern times.
गलत (False)
11. जीवन के चौथे और पांचवे साल के बच्चे को जननांग भाग से आनंद की अनुभूति होती है।
A child of the fourth and fifth year of life experiences pleasure from the genital area.
गलत (False)
12. हवा प्रदूषण के खतरों में जन्म के समय नवजात में कम वजन होना भी शामिल है।
The risks of air pollution also include low birth weight in infants.
सही (True)
13. बिहेविरल मॉडल की मूल मान्यताएं है कि सभी व्यवहार सीखे हुए नही होते है और उत्तेजक की प्रतिक्रिया से उत्पन्न नही होते है।
The basic assumptions of the behavioral model are that not all behavior is learned and does not arise in response to a stimulus.
गलत (False)
14. ग्रुप साइकोथैरेपी असामाजिक व्यक्तित्व के लिए विस्तृत रूप में प्रयोग में ली जाती है।
Group psychotherapy is widely used for antisocial personality.
गलत (False)
15. भूख प्रेरणा का एक प्रकार है।
Hunger is a type of motivation.
सही (True)
16. सामान्य IQ 70 से 80 है।
Normal IQ is 70 to 80.
गलत (False)
17. सिगमंड फ्रायड ने मनोविज्ञान विश्लेषण सिद्धान्त की स्थापना की।
Sigmund Freud founded the theory of psychoanalysis.
गलत (False)
18. Conflict is a mental indecision state.
द्वन्द (संघर्ष) मानसिक अनिर्णय की अवस्था है।
सही (True)
19. Habits are congenital.
आदतें जन्मजात होती है।
गलत (False)
20. Primary groups are relatively more durable.
प्राथमिक समूह अपेक्षाकृत अधिक टिकाऊ होते है।
सही (True)
21. Introverts people takes more interests in others.
अंतर्मुःखी लोग अन्य लोगो में अधिक रूचि रखते है।
गलत (False)
22. The environment affects a person’s personality
वातावरण व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित करता है।
सही (True)
23. Short term memory last for only a second or two.
अल्पकालिक स्मृति केवल एक या दो सैकण्ड के लिए रहती है।
गलत (False)
24. The same amount of reasoning power is found in all individuals
सभी व्यक्तियों में समाना मात्रा में तर्क शक्ति पाई जाती है।
गलत (False)
25. There is community in social relation between the members of the secondary group
द्वितीयक समूह के सदस्यों के मध्य सामाजिक सम्बंधो में निरन्तरता पाई जाती है।
गलत (False)
26. Family is a secondary group.
परिवार एक द्वितीयक समूह है।
गलत (False)
27. Father of sociology is Auguste Comte.
समाजशास्त्र के जनक “अगस्ते कॉम्टे” हैं।
सही (True)
28. Letters, E-mail, telephone are examples of feedback.
पत्र, ई-मेल, टेलीफोन प्रतिपुष्टि के उदाहरण हैं।
गलत (False)
29. The first practical scale for measuring intelligence was developed by Alfred Binet and Theodore Simon.
बुद्धि मापने हेतु प्रथम प्रायोगिक स्केल अल्फ्रेड़ बिनेट एवं थियोडोर साइमन द्वारा विकसित किया गया था।
सही (True)
behavioural science gnm 1st year
Q. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये ।
Fill in the blanks :-
1. मनोविज्ञान का ………. विज्ञान है।
Psychology is the science of……….
व्यवहार (Behaviour)
2. डॉक्टर-रोगी के संबंध का अध्ययन……….. मनोविज्ञान शाखा में किया जाता है।
Doctor-Patient relationship is studied in the branch of………..psychology.
मानव (Human)
3. अपने वातावरण के साथ युक्तिपूर्वक सामंजस्य स्थापित करना ……….. कहलाता है।
Adaption with his environment is called………
समायोजन (Adjustment)
4…………मानसिक अनिर्णय की अवस्था है।
……….is a stage of mental confusion.
तर्द्वन्द (Conflict)
5………..मौलिक एवं सामाजिक संस्था है।
…………is a fundamental and social organization.
परिवार (Family)
6. मनोविज्ञान………… एवं मानसिक प्रक्रियाओं का विज्ञान है।
Psychology…………is the science of mental processes.
behaviour
7. एक 15 वर्ष के बच्चे की मानसिक उम्र 12 है। उसकी IQ होगी……………
The mental age of a 15 year old child is 12. his IQ will be…..,……
80
8. एक पुरूष का एक महिला के साथ होने वाला विवाह ………….कहलाता है।
The marriage of a man with a woman is called………… marriage.
monogamy
9. कृषि, पशुपालन तथा मुर्गीपालन ………… समुदाय के मुख्य व्यवसाय है।
Agriculture, livestock and poultry are ………………. Chief of the community occupations.
ग्रामीण (Rural)
10. अपूर्ण एवं असंतुष्ट इच्छाएं व्यक्ति में………..उत्पन्न करती है।
Unfulfilled and unsatisfied desires in a person……….produces.
कुण्ठा (Frustration)
11. मानसिक अनिर्णय की अवस्था………. कहलाती है।
It is called a state of mental…………indecision.
conflict
12. आबादी के अध्ययन को………. कहते है।
The study of population is called………
demography
13. आनुंवाशिंकी मनोविज्ञान को……… भी कहते है।
Also called genetic………. psychology.
व्यवहार आनुवांशिकी( behavior genetics)
14. Mental mechanism works at the…………level of the mind.
मनोरचनाएं मन के …………स्तर पर कार्य करती है।
अचेत (Unconscious)
15. The word personality has been derived from the Latin word……….
‘पर्सनेलिटी’ शब्द लेटिन भाषा के शब्द………. से लिया है।
व्यक्तित्व (Persona)
16. Study of population is called……….
आबादी के अध्ययन को ……… कहते है।
जनसांख्यिकी (Demography)
17. Process of social class formation is called………
सामाजिक वर्ग गठन को ……… कहते है।
सामाजिक संतुष्टि (Social stratification)
18. A 10 year old child has a mental age 8 his IQ will be…………
एक 10 वर्ष के बच्चे की मानसिक उम्र 8 वर्ष है। उसकी आई क्यू होगी………….
80
19. …………… is also called genetic phycology. आनुवांशिकी मनोविज्ञान को………..भी कहते हैं।
व्यवहारिक जीवविज्ञान (Behavioural biology)
20. Incomplete and unsatisfied desires arise ………… in a person.
अपूर्ण एवं असंतुष्ट इच्छाएं व्यक्ति में……… उत्पन्न करती है।
कुण्ठा(Frustration )
21. Education is the………… method of socialization.
शिक्षा सामाजीकरण का……….. तरीका है।
औपचारिक ( Formal)
22. Change of attitude is………..
अभिवृत्ति में बदलाव……….है।
changes in belief / behaviour / emotions towards something / someone
23. Hero worshipping is……….mental mechanism.
नायक की पूजा करना………. .मनोरचना होती है।
identification
24. An imbalanced gender ratio is a……….. factor of social change.
असंतुलित लिंगानुपात सामाजिक परिवर्तन का एक कारक है।
demographic factor
25. Perception gives meaning to…….. अनुभूति…………को अर्थ प्रदान करती है।
sensation
behavioural science gnm 1st year
Q. जोड़ी बनाओ-
Match the following-
“ए”. “बी”
1. अन्तर्द्वन्द (Conflict). – c. मनोरचनाएं (रक्षात्मक प्रतिक्रिया) (Defensive Mechanism)
2. समस्या हल करना (Problem solving). – d. नर्सिंग क्रिया (Nursing Process)
3. मौलिक अधिकार (Fundamental Right). – a. भारतीय विधान (Indian constitution)
4. स्वास्थ्य-कार्यालय (Health Agencies). – e. यूनिसेफ (UNICEF)
5. भावना प्रतिक्रिया (Emotional reaction). – b. भाव (Affect).
behavioural science gnm 1st year