fundamental of nursing mcq- GNM 1st year, ANM, Bsc Nursing और अन्य Exams के लिए महत्त्वपूर्ण Nursing Questions, fundamental of nursing mcq

Hello Dear,

आज के इस नए पोस्ट के साथ में आप सभी GNM First Year, ANM, ANM  और नर्सिंग के कोई भी exams की तैयारी कर रहे सभी छात्र छात्राओं को स्वागत करता हूं साथ ही आज आप सभी को एक नए विषय fundamental of nursing mcq के 110 से ज्यादा Multiple Choice Questions देखने को और पढ़ने को मिलने वाला हैं जो आप सभी के fundamental of nursing mcq बेहद ही महत्त्वपूर्ण हैं।

तो चलिए बताते हैं कि fundamental of nursing mcq कौन सा वह विषय है, किस किस के लिए यह प्रश्न महत्त्वपूर्ण हैं और कितना प्रशन किस प्रकार का दिया गया है।

मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं अगर आप GNM 1st year, ANM, Bsc Nursing और साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो ये नीचे दिए गए fundamental of nursing mcq के 110 से ज्यादा प्रशन नीचे में दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं जो बेहद महत्त्वपूर्ण हैं किसी भी fundamental of nursing mcq परीक्षाओं के लिए तो चलिए नीचे देखते हैं।

              fundamental of nursing mcq

Q.1. Parentral थेरेपी का अर्थ दवा को
(a) IM देना
(b) IV देना
(c) subcutaneous (देना)
(d) उपरोक्त सभी (All the above)

उत्तर (d) सभी उपर्युक्त (All the above)

Q.2……………….पर रेक्टल तापमान सामान्य होता है।
(a) 98.6°F
(c) 99.6°F
(b) 99.4°F
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर(b) 99.6°F

Q.3. ………………घोल मुँह की सफाई में प्रयोग किया जाता है।

(a) सेवलॉन घोल (Savlonsolution)
(b) पोटेशियम परमैंगनेट (Potassium permaganate)
(c) स्प्रिट (Spirit)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

उत्तर(b) पोटेशियम परमैंगनेट (Potassium permaganate)

Q.4. जुओं को मारने में……………….एसिड का प्रयोग किया जाता है।
(a) कार्बोलिक एसिड (Carbolic acid)
(b) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
(c) ग्लिसरीन (Glycerine)
(d) बोरिक एसिड (Boric acid)

उत्तर (a) कार्बोलिक एसिड (Carbolic acid)

Q.5. पेल्विक परीक्षा मे……………. स्थिति इस्तेमाल करते हैं।
(a) ट्रेनडिलबर्ग (Trendelenburg)
(b) लिथोटोमी (Lithotomy)
(c) सुपाइन पोजीशन (Supine position )
(d) साइड लेटरल पोजीशन (Side lateral position)

उत्तर (b) लिथोटोमी (Lithotomy)

Q.6. …………….ग्राम एक ओन्स के बराबर है।
(a) 480 मि.ली. ( 480ml)
(b) 30 मि.ली. (30ml)
(c) 25 मि.ली. (25ml)
(d) 15 मि.ली. (15ml)

उत्तर(b) 30 मि.ली. ( 30ml)

Q.7. बोन मैरो में इंजेक्शन लगाने को……………’कहते हैं।
(a) इंट्रा ऑसिअस (Intra-osseous)
(b) इंट्रा डरमल (Intra-dermal)
(c) इंट्रा कार्डियक (Intra-cardiac)
(d) इंट्रा स्पाइनल (Intra-spinal)

उत्तर(a) इटा ऑसिअस (Intra-osseous)

Q.8. मूत्र जाँच में …………..बूँदें मूत्र की बेनेडिक्ट घोल में इस्तेमाल की जाती है।
(a) 9
(b) 12
(c)6
(d) 8

उत्तर(d) 8

Q.9. दर्द से निवारण देने वाली दवा को…………..कहते हैं।
(a) एनलजेसिक (Analgesic)
(b) एनेस्थेटिक (Anaesthetic)
(c) एन्टिबायोटिक (Antibiotic)
(d) डाइयूरेटिक (Diuretic)

उत्तर (a) एनलजेसिक (Analgesic)

Q.10. एच. एस. का मतलब
(a)] सोते समय (At bed time)
(b) हर घंटे (Every hour)
(c) हर आठ घंटे (Every Shrs)
(d) दिन में दो बार (Twice aday)

उत्तर (2) सोते समय (At bed time)

Q.11. एक लीटर में कितने मि.ली. होते है।
(a) 100 मि.ली. (100ml)
(b) 1500 मि.ली. (1500ml)
(c) 1000 मि.ली. (1000ml)
(d) 10 मि.ली. (10ml)

उत्तर (c) 1000 मि.ली. (1000 ml)

Q12. Blood pressure रिकॉर्ड करते समय सुनाई देने वाली ध्वनि है।
(a) बीज (Wheeze)
(b) मरमर (Murmur)
(c) केकल (Crackle)
(d) कोर्सकीफ (Karotkoff)

उत्तर (d) कोर्सकौफ (Korotkoff)

Q.13.एक ओस बराबर होता है
(a) 30 मिली. (30ml)
(b) 15 मिली. (15ml)
(c) 25 मिली. (25 ml.)
(d) 50 मिली. (50ml)

उत्तर 30 मिली. (30ml)

Q.14. CPR देते समय दबाव एवं संवातन का अनुपात. है।
(a) 30: 2
(b) 30:1
(c) 15:2
(d) 15:1

उत्तर (a) 30: 2

Q.15. नाक से खून बहने पर
(a) रोगी का सिर आगे झुका दें
(b) रोगी का सिर पीछे झुका दें
(c) रोगी को उसी स्थिति में रहने दें।
(d) रोगी को हिलाएँ नहीं

उत्तर(a) रोगी का सिर आगे झुका दें

Q.17. रीड़ की हड्डी का फ्रैक्चर होने पर
(a) रोगी को लकड़ी के गठ्ठे की तरह उठाएं (Shift patient as a log of wood)
(b) रोगी के सिर एवं पैर को सहारा देकर उठाएं (Shift by supporting head and legs)
(c) कमर को पकड़कर उठाएं (Shift by supporting hack)
(d) उल्टा करके उठाए (Shift in prone position)

उत्तर (a) रोगी को लकड़ी के गठ्ठे की तरह उठाएं (Shift patient as a log of wood)

Q.18 अंग जिसकी परीक्षा करने में ऑटोस्कोप प्रयोग करते हैं।
(a) आंध्र (Eye)
(b) कान (Ear)
(c) पेट (Stomach)
(d) मलाशय (Rectum)

उत्तर(b) कान (Ear)

Q.19. नाही धड़कन की दर 120 मिनट से ज्यादा हो, तो उसे कहते हैं
(a) ब्रेडकार्डिया (Bradycardia)
(b) टैकेपनिया (Tachypnoea)
(c) टेकिकार्डिया (Tachycardia)
(d) एप्निया (Apnoea)

उत्तर (c) टेकिकार्डिया (Tachycardia)

Q.20. जीभ के नीचे दी जाने वाली दवा को कहते हैं
(a) ओरल (Oral)
(b) सब्लिंगुअल(Sublingual)
(c) ट्रांसडर्मल (Transdermal)
(d) इंट्राडर्मल (Intradermal)

उत्तर(b) सब्लिंगुअल (Sublingual)

Q.21. नाक से रक्तस्राव को कहा जाता है
(a) हाओप्टाइसिस(Haeoptysis)
(b) रक्तस्त्राव (Haemorrhage)
(c) नाक से खून आना (Epistaxis)
(d) हीमोस्टेसिस (Homeostasis)

उत्तर(c) नाक से खून आना (Epistaxis)

Q.22. अंतःपेशीय (I.M.) इंजेक्शन देने का कोण होता है
(a) 15°
(b) 25°
(c) 45°
(d) 90°

उत्तर(d) 90°

Q.23.मूत्र में मवाद आने को कहते हैं।
(a) एनुरिया (Anuria)
(b) हीमेचूरिया (Haematuria)
(c) पॉलीयूरिया (Polyuria)
(d) पायूरिया (Pyuria)

उत्तर (d) पायूरिया(Pyuria)

Q.24. रोगी जिसके लिये कंबल बिस्तर बनाया जाता है
(a) विच्छेद रोगी (Amputation patient)
(b) जले हुए मरीज (Burn patient)
(c) दिल के रोगों (Heart patient)
(d) गठिया रोगी (Arthritis patient)

उत्तर (d) गठिया रोगी (Arthritis patient)

Q.25. AIDS का पूरा नाम है।
(a) Acute immuno deficiency syndrome
(b) Acquired immuno deficiency syndrome
(c) Acute inflammation disease: syndrome
(d) Acute inflammatory disease syndrome

उत्तर (b) Acquired immuno deficiency syndrome

Q.26. फ्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्म कब हुआ था?
(a) 1910
(b) 1920
(c) 1810
(d) 1820

उत्तर (d) 1820

Q.27. नर्सिंग एक………………है
(a) कला (Art)
(b) विज्ञान (Science)
(c) कला एवं विज्ञान दोनों (Both)
(d) कुछ भी नहीं (None of the above)

उत्तर (c) कला एवं विज्ञान दोनों (Both)

Q.28. सूक्ष्मजीवाणु की पूरी तरह समाप्त प्रक्रिया (स्पोर सहित) है?
(a) संक्रमण (Infection)
(b) कीटाणुशोधन (Disinfection)
(c) रोगाणुनाशन (Sterilization)
(d) रोग प्रतिरक्षण (Immunization)

उत्तर(c) रोगाणुनाशन (Sterilization)

Q.29. ऑटोक्लेविंग में प्रयोग किए जाने वाला ताप एवं करने की दाब है?
(a) 15 Lbs / inch2 एवं 121°C
(b) 121Lbs/inch2 एवं 15°C
(c) 201bs / inch2 एवं 150°C
(d) 150 Lhs / inch2 एवं 20°C

उत्तर(a) 15ths / inch2 एवं 121°C

Q.30. रबर की वस्तुओं को
(a) हमेशा मोड़ कर रखना चाहिए (kept by: folding)
(b) स्थिर रखने के लिए पिन का प्रयोग करना चाहिए (Fixed by using pins)
(c) गर्म पानी से धोना चाहिए (Washed with hot water)
(d) छाया में सुखाना चाहिए (Dried in shade)

उत्तर (d) छाया में सुखाना चाहिए (Dried in shade)

Q.32. फुट रेस्ट का उपयोग रोगी के
(a) पैर को सहारा देने के लिए किया जाता है।
(b) हाथों को सहारा देने के लिए किया जाता है।
(c) सिर को सहारा देने के लिए किया जाता
(d) उपरोक्त कोई नहीं (None of the above)

उत्तर(a) पैर को सहारा देने के लिए किया जाता है।

Q.33. मरते हुए रोगी की देखभाल को क्या कहते हैं?
(a) गहन देखभाल (Intensive care)
(b) वृद्धावस्था देखभाल (Geriatric care)
(c) होजपीस देखभाल (Hospice care)
(d) स्वास्थ्य देखभाल (Healthcare)

उत्तर (c) होजपीस देखभाल (Hospice.care)

Q.34. नर्सिंग के मुख्य कार्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य को बढ़ावा देना (Promotion of health)
(b) रोगों की रोकथाम (Prevention of illness)
(c) बीमारियों का उपचार (Treatment of illness)
(d) उपरोक्त सभी (All of the above)

उत्तर(d) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q.35. Cardiac बिस्तर का प्रयोग किस रोग के लिए
किया जाता है?
(a) हृदय रोग (Cardiac disease)
(b) श्वमन रोग (Respiratory disease)
(c) दोनों के लिए (Both)
(d) किसी के लिए नहीं (None of the above)

उत्तर(c) दोनों के लिए (Both)

Q.36. सामान्य वयस्क का सामान्य शारीरिक तापक्रम है।
(a) 96 °F
(b) 98.6°F
(c) 98 °F
(d) 96.6°F

उत्तर(b) 98..6°F

Q.37. सामान्य वयस्क की सामान्य नाड़ी स्पन्दन दर
(a) 70/min
(b) 72/min
(c) 74 / min
(d) 80 / min

उत्तर (b) 72 / min

Q.38. सामान्य वयस्क की सामान्य श्वसन गति।
(a) 12/min
(b) 14 / min
(c) 16 / min
(d) 18/min

उत्तर(c) 16 / min

Q.39.थर्मामीटर में तापमान का निम्न स्तर है।
(a) 95°F
(b) 96 °F
(c) 96.8°F
(d) 97°F

उत्तर(a) 95°F

Q.40. थर्मामीटर में तापमान का उच्च स्तर है।
(a) 107°F
(b) 108°F
(c) 109°F
(d) 110°F

उत्तर(d) 110°F

Q. 41. सेल्सियस को फरेनहाइट में बदलने का फार्मूला है।
(a) F = (104-32) x 5/9
(b) F=C×9/5+32
(c) F = (10+32) ×9/5
(d) F=Cx5/9+32

उत्तर(b) F = Cx9/5+32

Q.42. अन्तरावस्था बुखार की वह स्थिति है जब
(a) बुखार सबसे निम्न स्तर पर होता है। (Fever is at lower level)
(b) बुखार सबसे उच्च स्तर पर होता है। (Fever is athighest level)
(c) बुखार प्रारम्भ होता है। (Fever starts rising)
(d) बुखार कम होता है। Fever start. decreasing)

उत्तर(b) बुखार सबसे उच्च स्तर पर होता है। (Fever is athighest level)

Q.43.अल्पतापता (hypothermia) में तापमान
(a) कम हो जाता है। (Decreases)
(b) ज्यादा हो जाता है (Increases)
(c) स्थिर रहता है। (Stable)
(d) बढ़ता घटता रहता है। (Increase and decrease)

उत्तर (a) कम हो जाता है। (Decreases)

Q.44 अतिताप (hyperthermia) में तापमान
(a) कम हो जाता है (Decreases)
(b) ज्यादा हो जाता है। (Increases)
(c) स्थिर रहता है। (Stable)
(d) बढ़ता घटता रहता है। (Increase and decrease)

उत्तर(b) ज्यादा हो जाता है। (Increases)

Q.45. कौन सी कंपकंपी की अवस्था है?
(a) शीत अवस्था (Cold stage)
(b) गर्म अवस्था (Hotstage)
(c) पसीना आने की अवस्था (Sweating stage)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

उत्तर (d) उपर्युक्त सभी (All the above)

Q.46. जब नाडी की लय नियमित हो किन्तु आयतन कम एवं अधिक होता रहे तो उस पल्स को कहते हैं।
(a) वाटर हैमर पल्स (Water-hammer pulse)
(b) उछालमय पल्स (Bounding pulse)
(c) एकांतरित पल्स (Pulses alternans)
(d) द्विगुण पल्स (Bigeminal pulse)

उत्तर(c) एकांतरित पल्स (Pulses alternans)

Q.47. जब श्वसन प्रक्रिया सामान्य से अधिक हो जाती है. उसे कहते हैं।
(a) तीव्र श्वसन (Tachypnea)
(b) मन्द श्वसन (Bradypnea)
(c) अश्वसन (Apnea )
(d) अतिश्वसन (Hyperpnea)

उत्तर(a) तीव्र श्वसन(Tachypnea)

Q.48 साँस लेते समय म्युकस के कारण उत्पन्न बुदबुदाहट भरी साँस को कहते हैं।
(a) खरखराहाट (Wheeze)
(b) बुदबुदाहट (Rahl)
(c) खर्राटा (Stridor)
(d) निश्वासन(Sigh)

उत्तर (b) बुदबुदाहट (Rahl)

Q.49 सामान्य रक्तचाप है।
(a) 120/80mmHg
(b) 122/82mmHg
(c) 110/70mmHg
(d) 112 / 72mmHg

उत्तर(a) 120/80mmHg

Q.50. मूत्र परीक्षण के लिए मूत्र इकट्ठा करने का उचित समय है।
(a) प्रात:काल (Early morning)
(b) दोपहर (Afternoon)
(c) शाम (Evening)
(d) रात (Night)

उत्तर (a) प्रात:काल (Early morning)

                   fundamental of nursing mcq 

fundamental of nursing mcq साथियों ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको कैसे लगा जरूर बताएं साथी अभी ये पोस्ट समाप्त नहीं हुआ हैं अभी आगे आप सभी को और बेहतरीन प्रशन देखने को मिलने वाला हैं तो चलिए fundamental of nursing mcq देखते हैं।

Q.51. मूत्र का विशिष्ट गुरुत्व होता है।
(a) 1.016-1.025
(b) 2.016-2.025
(c) 3.4
(d) 1.110-1.115

उत्तर(a) 1.016-1.025

Q.52. एसिटिक अम्ल के साथ किया मूत्र परीक्षण किसकी जाँच के लिए किया जाता है?
(a) शुगर (Sugar)
(b) एलब्यूमिन (Albumin)
(c) एसिटोन (Acetone)
(d) बाइल सॉल्ट (Bile salts)

उत्तर(b) एलब्यूमिन (Albumin)

Q.53.जब मलाशय में सख्त मल अधिक समय के लिए
रुका रहता है, उसे कहते हैं।
(a) कब्ज (Constipation)
(b) मल अन्तर्घटन (Fecal Impaction)
(c) अतिसार (Diarrhea).
(d) हवा निकलना (Flatulence).

उत्तर (b) मल अन्तर्घटन (Fecal Impaction)

Q.54. एनीमा देते समय रोगी की उपर्युक्त स्थिति होती
है।
(a) सीधा लेटना (Supine position)
(b) अधोमुख लेटना (Prone position)
(c) बायी पार्श्व स्थिति (Left lateral position)
(d) लिथोटोमी स्थिति (Lithotomy position)

उत्तर(c) बायी पार्श्व स्थिति (Left lateral position)

Q.55. एनीमा की थैली एवं मलाशय की बीच कितनी ऊँचाई होनी चाहिए।
(a) 12 इंच
(c) 24 इंच
(b) 14 इंच
(d) 30 इंच

उत्तर (a) 12 इच

Q.56. किस रोगी को सोडियम युक्त आहार प्रतिबंधित
होता है?
(a) गुर्दा रोगी (Kidney patient)
(b) लिवर रोगी (Liver patient)
(c) मधुमेह रोगी (Diabetes mellitus patient)
(d) कैंसर रोगी (Cancer patient)

उत्तर(a) गुर्दा रोगी (Kidney patient)

Q.57. पेरीनियल भाग की गर्म पानी से सिकाई को कहते हैं।
(a) गर्म पट्टी (Hot compress)
(b) गर्म पानी स्नान (Hot water bath)
(c) सिट्ज स्नान (Sitz bath)
(d) भाप लेना (Steam)

उत्तर(c) सिट्ज स्नान (Sitz bath)

Q.58. सक्रिय व्यायाम
(a) रोगी स्वयं करता है। (Patient dose himself)
(b) रोगी को परिवार कराता है ( family assist)
(c) रोगी को फिजियोथेरेपिस्ट कराता है। (Patient’s physiotherapist assists)
(d) नर्स द्वारा कराया जाता है। (Assisted does himself)

उत्तर(a) रोगी स्वयं करता है।(Patient dose himself)

Q.59. सूरज की रोशनी एक अच्छा स्रोत है
(a) कीटाणु हनन का (Sterilization)
(b) उपचार का (Treatment)
(c) स्थिति का (Position)
(d) औषधि का (Medicine)

उत्तर(a) कीटाणु हनन का (Sterilization)

Q.60. होठों के सुखकर फटने या पपड़ी जमने को ‘कहते हैं।
(a) दंत मैल (Sordes)
(b) कोलोसिस (Cheilosis)
(c) अस्थि श्रेय (Caries)
(d) दन्तमान्स शोध (Gingivitis)

उत्तर(b) कोलोसिस (Cheilosis)

Q.61 मुंह की सफाई में प्रयोग करते समय पोटेशियम
परमेगनेट (KMnO) का अनुपात होता है।
(a) 1 : 500
(b) 1 :5000
(c) 1: 50000
(d) 1: 50

उत्तर(b) 1 : 5000

Q.62. स्पंज स्नान के लिए पानी का तापमान कितना
होना चाहिए।
(a) 108-110 °F
(b) 110-115°F
(c) 116-118 °F
(d) 119-121 °F

उत्तर(b) 110-115°F

Q.63.निम्नलिखित में से कौन सा दबाव बिन्दु है?
(a) स्केपुला (Scapula)
(b) कोहनियाँ (Elbow)
(c) कान (Ear)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

उत्तर(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

Q.64. विस्तरव्रण की रोकथाम के लिए क्या उपाय करेंगे?
(a) प्रति दो घंटे में शरीर की स्थिति बदलना (2 hourly position.change)
(b) शरीर को नम रखना (Keeping body moist)
(c) शरीर को रगड़कर साफ करना (Rubbing and cleaning body)
(d) रोगी को बिल्कुल न हिलाना (Not to move the patient)

उत्तर (a) प्रति दो घंटे में शरीर की स्थिति बदलना(2 hourly position change)

Q.65.प्राथमिक उपचार का उद्देश्य है।
(a) व्यक्ति को अपना (Providing treatment to casualty)
(b) घायल व्यक्ति को अवस्था को मरणासन्न होने से
रोकना (Prevention of life threatening situation of Patient)
(c) घायल व्यक्ति को आवश्यकतानुसार अस्पताल पहुँचाना (Shifting casualty to hospital. if needed)
(d) उपरोक्त सभी (All the above)

उत्तर(d) उपरोक्त सभी (All the above)

Q.66. डाटा इकट्ठा करना नर्सिंग प्रक्रिया के किस चरण का हिस्सा है?
(a) आँकलन (Assessment)
(b) नर्सिंग निदान (Diagnosis)
(c) नर्सिंग क्रियान्वयन (limplementation)
(d) मूल्याकन (Evaluation)

उत्तर(a) आँकलन (Assessment)

Q.67. इनमें से कौन सी नर्सिंग प्रक्रिया की विशेषता है? (a) यह एक चक्रिया प्रक्रिया है। (It is a cyclic process)
(b) यह लक्ष्य आधारित है। (It is goal oriented)
(c) यह सार्वभौमिक है। (It is a universal. process)
(d) उपरोक्त सभी (All the above)

उत्तर(d) उपरोक्त सभी (All the above)

Q.68. बाधा नर्सिंग का अर्थ है।
(a) रोगी द्वारा नर्स एवं नर्स द्वारा रोगों को संक्रमण से बचाने के उपाय (Prevention of infection from patient to urse or nurse to patient)
(b) रोगी को दवाएँ देना (Providing medication to patient)
(c) रोगी को बांध कर रखना (Restrain the patient)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)

उत्तर (a) रोगों द्वारा नर्स एवं नर नर्स द्वारा रोगी को संक्रमण से बचाने के उपाय (Prevention of infection | from patient to nurse or nurse to patient)

Q.69. मूत्र त्याग क्रिया का अनियंत्रित होना है।
(a) मूत्र अनियंत्रितता (Urinary incontinence
(b) मूत्र अवरोधन (Urinary retention )
(c) मूत्राशय संक्रमण (Infection of bladder)
(d) गुर्दा खराब होना (Renal failure)

उत्तर(a) मूत्र अनियंत्रितता(Urinary incontinence)

Q.70. यदि व्यक्ति का रक्तचाप 135/80 mm Hg है. तो उसका नाड़ी दाब बताएँ।
(a) 55 mmHg
(b) 60mm Hg
(c) 215mm Hg
(d) 100mm Hg

उत्तर(a) 55 mm Hg

Q.71.शरीर यान्त्रिकी के अन्तर्गत क्या शामिल नहीं है?
(a) संतुलन (Balance)
(b) अच्छी शारीरिक मुद्रा (Good body posture)
(c) बड़ी पेशियों (Large muscles)
(d) छोटी पेशियाँ (Small muscles)

उत्तर (d) छोटी पेशियों (Small muscles)

Q.72 पाँच से छ: महीने पर शिशु को दिए जाने वाले सम्पूरक आहार को कहते हैं।
(a) स्तन त्याग (Weaning)
(b) स्तनपान (Breast feeding)
(c) आहार (Diet)
(d) उपरोक्त कोई नहीं (None of the above)

उत्तर(a) स्तन त्याग (Weaning)

Q.73. इनमें से किस स्थिति को Recovery स्थिति कहते हैं?
(a) पृष्ठ पार्श्वशायी स्थिति (Dorsal recumbent position)
(b) फाउलर्स स्थिति (Fowler’s position()

(c) सिम्स पार्श्व स्थिति (Simes lateral position)
(d) लिथोटॉमी स्थिति (Lithotomy [position)

उत्तर(c) सिम्स पार्श्व स्थिति (Sims lateral position)

Q.74 एनीमा में दिए जाने वाले द्रव की मात्रा वयस्क में
कितनी होती है?
(a) 500-1000 मिली.
(b) 1000-1500 मिली.
(c) 500-250 मिली.
(d) 100-250 मिली.

उत्तर(a) 500-1000 मिली.

Q.76. वह दवाएँ तो संवेदनहीनता करती हैं उन्हें कहते है।
(a) पीड़ाहारी (Analgesics)
(b) निश्चेतक (Anaesthetics)
(c) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(d) प्रदाहरोधी (Anti-inflammatory)

उत्तर(b) निश्चेतक (Anaesthetics)

Q.77. पेरीसीटामोल…………………..है
(a) पीड़ाहारी (Analgesic)
(b) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(c) दोनों (Both)
(d) दोनों में से कुछ नहीं (None of the both).

उत्तर(c) दोनों (Both)

Q.78 bd का अर्थ है।
(a) सोते समय (Before sleeping)
(b) शाम को (Atevening)
(c) प्रातःकाल (Early morning)
(d) दिन में दो बार (Twice a day)

उत्तर (d) दिन में दो बार (Twice a day)

Q.79. अपूर्ण पचित भोजन का आमाशय से मुंह में
आना…………. कहलाता है।
(a) उल्टी (Vomiting)
(b) वमन (Nausea)
(c) रोगर्जिटेशन (Regurgitation)
(d) डिस्पेप्सिया (Dyspepsia)

उत्तर (c) रोगर्जिटेशन(Regurgitation)

Q.80.रक्त में ऑक्सीजन की कमी को कहते हैं।
(a) एनोनेमिया(Anonemia)
(b)एनोक्सिया (Anoxia)
(c) एस्फ़ेक्स्या(Asphyxia)
(d) हाइपोक्सिमिया (Hypoxemia)

उत्तर(d) हाइपोक्सिमिया (Hypoxemia)

Q.81 बच्चों में IM इन्जेक्शन देने का उपर्युक्त स्थान है।
(a) वेंटायर ग्लूटियल (Ventre gluteal)
(b) वास्टस लेटरलिस(Vastus lateralis)
(c) मिड- डेलटोइड (Mid-deltoid)
(d) डोर्सल ग्लूटियल (Dorsal glutenl)

उत्तर (b) वास्टस लेटरलिस (Vastus lateralis)

Q.83. वह पदार्थ जो विष के प्रभाव को कम करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
(a) एंटीडोटस (Antidotes)
(b) एंटीसेप्टिक्स (Antiseptics)
(c) एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
(d) ऐंटिफंगल (Antifungal)

उत्तर (a) एंटीडोटस (Antidotes)

Q.84. तीस मि.ली. कितने आउस के बराबर होता है?
(a) 6 ounce
(b) 1 ounce.
(c) 3 ounce
(d) 4 ounce

उत्तर (b) 1 ounce

Q.85. अस्पताल में होने वाले संक्रमण को कहते हैं।
(a)ड्रोपलेट संक्रमण (Droplets infection)
(b) अवसरवादी संक्रमण (Opportunistic infection)
c) नोसोकोमियल संक्रमण (Nosocomial infection)
(d) संदूषण (Contamination)

उत्तर(c) नोसोकोमियल संक्रमण (Nosocomial infection)

Q.86. घर्षण द्वारा दवाओं को त्वचा पर लगाने को कहते है।
(a) इन्सटिलेशन (Instillation)
(b) इन्सर्शन (Insertion)
(c) इन्सफ्लेशन (Insuffiations)
(d) इंगशन (Inunction)

उत्तर(d) इंगशन (Inunction)

Q.87. श्वसन की गहराई के बढ़ने को कहते हैं।
(a). ऑर्थोपनिया (Orthopnea)
(b) एप्निया (Apnea)
(c) हाइपरपीनिया (Hyperpnea)
(d) विस्मिता (Dyspnea)

उत्तर (c) हाइपरपीनिया (Hyperpnea)

Q.88. इनमें से कौन-सी नाड़ी की विशेषता नहीं है
(a) दर (Rate)
(b) स्पन्दन (Beat)
(c) आयतन (Volume)
(d) लय या ताल (Rhythm)

उत्तर(c) आयतन (Volume)

Q.89. पीड़ादायक मूत्र त्याग को कहते हैं।
(a) डायसूरिया (Dysuria)
(b) एन्यूरिया (Anuria)
(c) ग्लायकोसूरिया (Glycosuria)
(d) ओलियूरिया (Oliguria)

उत्तर (a) डायसूरिया (Dysuria)

Q.90. दवाओं को तरल द्रव के रूप में शरीर गुहा में देने को कहते हैं।
(a) इन्गशन (Inunction)
(b) इन्सटिलेशन (Instillation)
(c) इनर्सशन (Insertion)
(d) इम्प्लांटेशन (Implantation)

उत्तर(b) इन्सटिलेशन (Instillation)

Q.91 दस्तानों को जीवाणुमुक्त करने का उपर्युक्त तरीका है।
(a) उबालना (Boiling):
(b) गर्म करना (Heating)
(c) भिगोना (Soaking)
(d) दबाव युक्त भाप (Steam under pressure)

उत्तर (d) दबाव युक्त भाप (Stram under pressure)

Q.92. एक चाय की चम्मच का नाप होता है।
(a) 5ml
(b) 1 mil
(c) 0-5ml
(d) 10ml

उत्तर(a) 5ml

Q.93. ज्वर को ठीक करने की दवाई को कहते हैं
(a) एण्टीबायोटिक (Antibiotic)
(b) एन्टॉपपरैटिक (Antipyretic)
(c) एन्टीइपरटेन्सिव (Antihypertensive)
(d) ब्रॉकाडायलेटर (Bronchodilator)

उत्तर(b) एन्टीपयरेटिक (Antipyretic)

Q.94.एल्बुमिन की जाँच में प्रयोग किया जाने वाला
रासायनिक पदार्थ है।
(a) आयोडीन (Iodine)
(b) सल्फर पाउडर (Sulphur powder)
(c) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
(d) ऐसिटिक एसिड (Acetic acid)

उत्तर (d) ऐसिटिक एसिड (Acetic acid)

Q.95 एटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग किस के उपचार में किया जाता है?
(a) संक्रमण (Infection)
(b) प्रदाह (Inflammation)
(c) पीड़ा (Pain)
(d) खुजली (ltching)

उत्तर(a) संक्रमण (Infection)

Q.96. व्यायाम जो रोगी स्वयं करता है।
(a) निष्क्रिय व्यायाम (Passiveexercise)
(b) सक्रिय व्यायाम (Active exercise)
(c) आयसोमेट्रिक व्यायाम (Isometric exercise)
(d) आयसोटोनिक व्यायाम (Isotonicexercise)

उत्तर(b) सक्रिय व्यायाम (Active exercise)

Q.96. ट्रेण्डेलेनबर्ग स्थिति को उपचार के लिए प्रयोग करते हैं।
(a) उच्च रक्तचाप (Hypertension)
(b) ज्वर (Fever)
(c) झटका (Shock)
(d) मधुमेह (Diabetes)

उत्तर(c) झटका (Shock)

Q.98. IM इन्जेक्शन देने का कोण होता है।
(a) 15°
(b) 45°
(c) 25°
(d)90°

उत्तर(d)90°

Q.99. नर्सिंग प्रक्रिया में, नर्सिंग हस्तक्षेप का मतलब है।
(a) डाटा इकट्ठा करना (Data collection)
(b) नर्सिंग निदान बनाना (Formulating nursing diagnosis)
(c) वास्तविक नर्सिंग देखभाल देना (Giving actual nursing care)
(d) देखभाल का आँकलन करना (Evaluation of care)

उत्तर(c) वास्तविक नर्सिंग देखभाल करना (Giving actual nursing care)

Q.100. उल्टी आने के आभास को कहते हैं।
(a) हृदय जलन (Heart burn)
(b) पायूरिया (Pyuria)
(c) वमन (Nausea)
(d) पायरोसिस (Pyrosis)

उत्तर(c) वमन (Nausea)

Q. 101. मूत्र में शुगर की उपस्थिति को कहते हैं।
(a) ओलिग्यूरिया (Olguria)
(b) ग्लायकोसूरिया (Glycosuria)
(c) हिमेच्यूरिया (Hematuria)
(d) पायूरिया (Pyuria)

उत्तर(b) ग्लायकोसूरिया (Glycosuria)

Q. 102. श्वसन क्रिया का पूर्णतः रूकना कहलाता है।
(a) यूपनिया (Eupnea)
(b) एप्निया (Apnea)
(c) हाइपरपोनिया (Hyperpnea)
(d) टैकीप्निया (Tachypnea)

उत्तर(b) एप्निया (Apnea)

Q.103. Prn का मतलब है।
(a) जब आवश्यकता हो। (When required)
(b) प्रतिदिन एक (One daily)
(c) खाने से पहले (Before food)
(d) खाने के बाद (Atter food)

उत्तर(a) जब आवश्यकता हो (When required)

Q.104. ग्लिसरीन एनीमा उदाहरण है-………….का।
(a) एस्ट्रिट एनीमा (Astringent enema)
(b) परगेटिव एनीमा (Purgative enema).
(c) इमोलिएट एनीमा (Emollient enema)
(d) रीटेन्शन एनीमा (Retention enema)

उत्तर (c) इमलिएंट एनीमा (Emolient enema)

Q. 105. संक्रमित व्यक्ति को स्वस्थ व्यक्ति से अलग रखने को कहते हैं।
(a) इन्क्यूबेशन (Incubation)
(b) अलग करना (Isolation)
(c) इनोक्यूलेशन (Inoculation)
(d) टीकाकरण (Immunization)

उत्तर (b) अलग करना (Isolation)

Q.106, मुंह की सफाई में विलयन प्रयोग करते हैं
(a) पोटेशियम परमैंगनेट (Potassium permanganate)
(b) डेटॉल (Dettol)
(c) सैवलॉन (Savlon)
(d) सामान्य सैलाइन (Normal Saline)

उत्तर(d) सामान्य सैलाइन (Normal Saline)

Q.107. तापमान 105°F या ऊपर तक पहुंच जाता है।
(a) उच्च ज्वर (High pyrexia)
(b) हाइपरपायरेक्सिया (Hyperpyrexia)
(c) उल्टा बुखार (Inverse fever)
(d) झूलते बुखार (Swinging fever)

उत्तर(b) हाइपरपायरेक्सिया (Hyperpyrexia)

Q. 108, मितली और उल्टी को रोकने के लिए औषध
इस्तेमाल किया जाता है।
(a) एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
(b) एंटीएमिटिक्स (Antiemetics)
(c) ऍसिड्स (Antacids)
(d) एमेटिक्स (Emetics)

उत्तर (b) एटीएमिटिक्स (Antiemetics)

Q. 109. जीभ की सूजन है।
(a) जिह्वाशोध (Gilorsitin).
(b) जिंजीवाइटिस (Gingivitis)
(c) गैस्ट्रिटीस (Gastritis)
(d) स्टोमेटाइटिस (Stomatitis)

उत्तर (a) जिह्वाशोध (Glossitis),

Q.110. खून में ऑक्सीजन की कमी के रूप में कहा जाता है।
(a) माइनोसिस (Cyanosis)
(b) एनोरेक्सिया (Anorexia)
(c) एनोक्सिया (Anoxia)
(d) एनोक्सिमिया (Anooxemia)

उत्तर(a) साइनोसिस (Cyanosis)

Q.111. सांस लेने में कठिनाई कहा …………जाता है।
(a) एपनिया ( Apnoea)
(b) दमा (Dyspnea)
(c) आर्थोपनिया (Orthopnoea)
(d) यूपनिया (Eupnoea)

उत्तर (b) दमा (Dyspnoea)

Q.112. निर्जीवाणुकरण का सबसे अच्छा तरीका है।
(a) उबलते (Boiling)
(b) गर्म हवा (Hot-air)
(c) आटोक्लेविंग (Autoclaving)
(d) कीटाणुशोधन (Disinfection)

उत्तर (c) आटोक्लेविंग (Autoclaving)

Q.113. शिखर पल्स के साइट है।
(a) रेडियल धमनी में (Atradial artery)
(b) बाहु धमनी में (Atbrachialartery)
(c) दिल में (Atthe heart)
(d) ऊरु धमनी में (At femoral artery)

उत्तर(c) दिल में (At the heart)

Q. 114. रायगर मोर्टिस होता है।
(a) मलेरिया संक्रमण में (In Malaria infection)
(b) मौत के बाद (After death)
(c) मूत्र संक्रमण में (Urinary infection):
(d) मिरगी में (Epilepsy)

उत्तर(b) मौत के बाद (After death)

Q.115. जीवाणुओं के विकास को बाधित करने का एक एजेंट है।
(a) जीवाणुनाशी (Bactericide)
(b) एंटीसेप्टिक (Antiseptic)
(c) जीवाणुरोधक (Bacteriostat)
(d) अपूतिता (Asepsis)

उत्तर (c) जीवाणुरोधक (Bacteriostat)

Q.116. कान के बीच के भाग में सृजन को कहते हैं।
(a) ग्लोसाइटिस (Glosaitis)
(b) ओटाइटिस मीडिया (Otitis media)
(c) गठिया (Arthuritis)
(d) मेनिंगटिस(Meningitis)

उत्तर(b) ओराइटिस मीडिया (Otitis media)

Q. 117. हड्डी के भीतर में इंजेक्शन देने की प्रक्रिया को कहते हैं।
(a) इंट्राडेमल (Intradermal)
(b) इंट्राकारडायक (Intracardiac)
(c) इंट्राओसिस (Intraosses)
(d) इंट्रास्पाइनल (Intraspinal)

उत्तर (c) इंट्राओसिस (Intraosseus)

Q.118. ऊतकों में आक्सीजन की कमी है
(a) साइनोसिस (Cyanosis)
(b) एनोक्सिया (Anoxia)
(c) एनोक्सिमिया(Anoxemia)
(d) एनोरेक्सिया (Anorexia)

उत्तर(a) साइनोसिस (Cyanosis)

Q. 119, शरीर का तापमान 95° फारेनहाइट से नीचे है। होता
(a) अधिक बुखार (Hyper pyrexia)
(b) अल्पोशमता (Hypothermia)
(c) कम- बुखार (Low pyrexia)
(d) लो ग्रेड बुखार (Low grade fever)

उत्तर (b) अल्पोशमता(Hypothermia)

Q.120, मूत्र का पूर्ण अभाव कहा जाता है।
(a) ओलिग्युरिया(Oliguria)
(b) पोलीयूरिया (Polyuria)
(c) एन्यूरिया (Anuria)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

उत्तर (c) एन्यूरिया (Anuria)

Q.121 दर्द के साथ पेशाब के बार-बार आने को कहा जाता है।
(a) डायसुरिया(Dysuria)
(b) अन्यूरिया (Anuria)
(c) ओलीगयूरिया (Oliguria)
(d) ग्लाइकोसुरिया (Glycosuria)

उत्तर (a) डायसुरिया(Dysuria)

Q.122. दबाव में भाप द्वारा स्टेरलाईजेशन कहा जाता है।
(a) आटोक्लेविंग (Autoclaving)
(b) फूमिगेशन (Fumigation)
(c) होट एअर ओवन (Hotair oven)
(d) बोयलिंग (Boiling)

उत्तर(a) आटोक्लेविंग (Autoclaving)

Q.123. निगलने में कठिनाई है।
(a) एनोरेक्सिया (Anorexia)
(b) डिसफेजिया (Dysphagia)
(c) डिस्पेप्सिया (Dyspepsia)
(d) रिगजिटेशन (Regurgitatio)

उत्तर(b) डिसफेजिया (Dysphagia)

Q.124. रेबीज होता है।
(a) चूहे के काटने से (Rat bite)
(b) सांप के काटने से (Snake bite)
(c) कुते के काटने से (Dogbite)
(d) कीट के काटने से (Insect bite)

उत्तर (c) कुत्ते के काटने से (Dog bite)

Q.125. मरीज के डिस्चार्ज के बाद अथवा मृत्यु यूनिट का कीटाणुशोधन है।
(a) डिसिनफेक्शन (Disinfection)
(b) स्टेरिलाइजेशन (Sterilization)
(c) टर्मिनल डिसिनफेक्शन (Terminal disinfection)
(d) भूमिगेशन (Fumigation)

उत्तर(c) टर्मिनल डिसिनफेक्शन ( Terminal disinfection)

                fundamental of nursing mcq 

इस पोस्ट fundamental of nursing mcq के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें ।

1 thought on “fundamental of nursing mcq- GNM 1st year, ANM, Bsc Nursing और अन्य Exams के लिए महत्त्वपूर्ण Nursing Questions, fundamental of nursing mcq”

Leave a Comment