Child Health Nursing MCQ – GNM, ANM, Bsc Nursing और सभी Nursing Exams के लिए Child Health Nursing MCQ

नमस्कार दोस्तों
आज की हमारी यह पोस्ट 60+ child health nursing mcq से संबंधित है, इस पोस्ट में हम आपको child health nursing mcq बताने जा रहे है , जो कि आने वाले सभी नर्सिंग और मेडिकल के परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस पोस्ट में child health nursing mcq के कुछ महत्त्वपूर्ण लगभग 60 से ज्यादा प्रशन का समावेश किया गया है,  ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी परीक्षाओं में पूंछे जा चुके हैं ! और आगे आने वाली सभी नर्सिंग GNM 2nd , anm और Bsc Nursing के परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है child health nursing mcq आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये
child health nursing mcq  इसी तरह के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की Post हम आपको उपलब्ध कराऐंगे व इन सभी की जो आपके सभी राज्यों में होने वाले नर्सिंग के Academic Year Exam या Competitive Exam में आपके लिए उपयोगी होगें। child health nursing mcq तो हमसे जुड़े  रहिये ।
child health nursing mcq
 
01 यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम का पुराना नाम है।
(a) EP
(b) PPI
(c) BFH
(d) RC
उत्तर(a) EP
 
Q.02. कोलोस्ट्रम स्त्रवित होता हैं।
(a) शिशु जन्म के बाद पहले सात दिन त
(b) शिशु जन्म के बाद पहले 15 दिनों त
(c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन त
(d) जन्मोपरांत प्रथम 30 दिन त
उत्तर (c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक
 
Q.02. नवजात शिशु का पहला मल कहलाता है
(a) पीला मल (Yellow stoo
(b) काला मल (Black stool
(c) यूकोनियम ( Uconium
(d) मीकोनियम (Meconium
उत्तर (d) मोकोनियम (Meconium
 
Q.03. सामान्य शिशु का अपगार योग होता हैं।
(a) 4-6
(b) 7-10
(c) 0-4
(d) 5-7
उत्तर (b) 7-10
 
Q.04.वह रोग जिसमें कोपलिक्स स्पोट्स पाए जाते हैं
(a) हैजा (Choler
(b) खसरा (Measles
(c) कूकर खांसी (Whooping cough
d) मियादी बुखार (Typhoid
उत्तर (b) खसरा (Measles
 
Q.05. एच.आई.वी. संक्रमण से पीड़ित बच्चे को दिया जाने वाला उपचार कहलाता हैं।
(a) एफ.आर.टी. (FRT
(b) ए. आर. टी. (ART
(c) ओ.पी.टी. (OPT
 (d) एम.डी. टी. (MDT
उत्तर (b) ए.आर.टी. (ART
 
Q.06. दूध के दांतों की संख्या होती है
(a) 
(b) 1
(c) 2
(d) 2
उत्तर(c) 2
 
Q.07. ब्लड क्लोटिंग फैक्टर्स के निर्माण को प्रेरित करने वाला विटामिन है
(a) विटामिन सी (Vitamin 
(b) विटामिन डी (Vitamin D 
(c) विटामिन ई (Vitamin E
(d) विटामिन के (Vitamin K
उत्तर (d) विटामिन के (Vitamin K)
 
Q.08. संयुक्त राष्ट्र द्वारा बच्चे के अधिकारों की घोषणा किस वर्ष में स्वीकार की गई।
(a) 1956
(b) 1959
(c) 1974
(d) 1986
उत्तर(b) 1959
 
Q.09. गर्भधारण की उम्र 37 हफ्ते पूर्ण होने से पहले जन्मे शिशु को कहते हैं
(a) नवजात शिशु (New bor
(b) अपरिपक्व (Pre term
(c) जन्म के समय कम वजन (Low birth weight
(d) कार्यकाल (Post term
उत्तर (b) अपरिपक्व (Pre term
 
Q.10. बच्चे की वृद्धि माप सकते हैं
(a) कि.ग्रा. में (Ink
 (b) से.मी. में (Incm.
(c) पाउण्ड्स में (In pounds
(d) लीटर में (In litre
उत्तर(b) से.मी. में (Incm.
 
Q.11. एण्टीरियर फोण्टानेल का दूसरा नाम है
(a) सूचर (Sutur
(b) अल्फा (Alpha
(c) ब्रेम्मा (Bregma
(d) लैम्बॉयड (Lambdoid)
उत्तर(c) ब्रेग्मा (Bregina
 
Q.12. बी.सी.जी. बचाव के लिए दिया जाता हैं।
(a) पोलियो (Polio
(b) मीजल्स (Measles
(c) डिफ्थीरिया (Diphtheria
(d) क्षय रोग (Tuberculosis
उत्तर(d) क्षय रोग (Tuberculosis
 
Q.13. स्तन दूध में इम्युनोग्लोब्युलिन पाया जाता हैं।
(a) IgA
(b) IgG
(c) IgM
 (d) IgI
उत्तर (a) IgA
 
Q.14. अपगार स्कोरिंग की कुल अंक हैं
(a) 10
(b) 15
(c) 25
(d) 12
उत्तर (a) 10
 
Q.15. विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता 
 (a) जुलाई का प्रथम सप्ताह 
(b) अगस्त का द्वितीय सप्ताह 
(c) अगस्त का प्रथम सप्ताह 
(d) जुलाई का द्वितीय सप्ताह 
उत्तर(c) अगस्त का प्रथम सप्ताह 
 
Q.16. कॉप्लिक स्पॉट एक निदान चिन्ह 
(a) डिफ्थीरिया (Diphtheria)
(b) परदयूसिस (Pertusis
(c) मॉडल्स (Measles
(d) मम्प्स (Mumps)
उत्तर (c) मीजल्स (Measles
 
Q.17. बी.सी.जी. दिया जाता है
(a) आई. वी. मार्ग द्वारा (By 
(b) आई. एम. द्वारा (By IM
(c) अभ्रस्तचचीय द्वारा (By subcutaneous
(d) इन्ट्राइल द्वारा (By intradermal)
उत्तर (d) इन्ट्राइल द्वारा (By intradermal)
 
Q.18. जन्म के समय नवजात शिशु का वजन  2500 ग्राम से कम होने को कहते हैं
(a) प्री टर्म (Prete
(b) एल.बी.डब्लू (LBW
(c) तिथि के लिए बड़े (Large for date
(d) पोस्ट टर्म (Post term
 उत्तर (b) एल.बी.डब्लू (LBW
 
Q.19. नवजात शिशु में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा होती हैं।
(a) 12 gm%
(b) 10gm %
(c) 18gm%
(d) 20 gm %
उत्तर (c) 18g%
Q.20. बी.सी.जी. टीके की मात्रा
(a) 0.1m
(b) 0.3m
(c) 0.5ml
(d) 2m
उत्तर (a) 0.1m
Q.21.फूले जठरनिर्गम संकीर्णता (pyloric stenosis) का मुख्य नैदानिक लक्षण है
(a) वमन (vomitin
(b) दस्त (Diarrhoea
(c) खाने के बाद दूर गिरने वाली वमन (Projectile vomiting after feeding
(d) उदर में दर्द (Abdominal pain
उत्तर (c) खाने के बाद दूर गिरने वाली वमन (Projectile vomiting after feeding)
 
Q.22. फीमोसिस का सर्जिकल प्रबंधन क्या हैं।
(a) ओरचोक्टमी (Orchiectomy
(b) ओरकियोपैक्सी (Orchiopexy)
(c) नेफ्रेक्टामी (Nephrectomy
(d) सरकमसीजन (Circumcision
उत्तर (d) सरकमसीजन (Circumcision
 
Q.23. भोजन के अलावा अन्य वस्तुओं को खाने की इच्छा।
(a) पिका (Pica
(b) टिक्स (Tics
(c) फोविया (Phobia
(d) एनक्रोप्रैसिस (Encopresis
उत्तर (a) पिका (Pica
 
Q.24.कौन सी दवाई टी. बी. नाशक नहीं हैं।
(a) आई. एन. एच. (I.N.H)
(b) रिफामपोसिन (Rifampicin
(c) एथामबूटोल (Ethambutol
(d) रानीटिहीन (Ranitidine
उत्तर (d) रानौटिडीन (Ranitidine)
 
Q.25. चिकनपॉक्स का कारण है।
(a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus
(b) रूबेला विषाणु (Rubella virus
(c) बोरडिटेल्ला (Bordetella)
(d) कोरोनिबैक्टीरियम (Corynebacterium
उत्तर (a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)
 
Q.26. बच्चे में जन्म के समय के वजन से दो गुना हो जाता है
(a) पांचवें महोने पर 5th month
(b) आठवें महीने पर (8th month
(c) दसवें महीने पर (10th mont
(d) दूसरे महीने पर (2nd month
उत्तर (a) पांचवें महीने पर ( 5th month
 
Q.27. दो फ्रन्टल हड्डियों के बीच में उपस्थित स्यूचर हैं। 
(a) कोरोनल (Coronal
(b) सजिटल (Sagittal
(c) लाबोइडल (Lamboidal
(d) फ्रन्टल (Frontal
उत्तर(a) कारोनल (Coronal
 
Q.28. जन्म के समय बच्चे की औसत लंबाई होती हैं।
(a) 40 c
(b) 60c
(c) 100 cm
(d) 50c
उत्तर (d) 50c
 
Q.29. चीज के समान पदार्थ जो नवजात शिशु की त्वचा पर पाया जाता हैं।
(a) भ्रूणस्नेह (Vemix caseosa
(b) गर्भलोम (Lanugo
(c) कोलस्ट्रम (Colustrum
(d) मिकोनियम (Meconium
उत्तर(a) भ्रूणस्नेह (Vernix caseosa
 
Q.30. वृषणों का वृषण कोष में न पाया जाना (undescended testis) कहलाता हैं।
(a) एपिस्पेडियास (Epispadias
(b) अधोमूत्रमार्गता (Hypospadias
(c) क्रीप्टोस्कोडीसम (Cryptorchidism)
(d) फाइमोसिस (Phimosis
उत्तर (c) प्रीसम (Cryptorchidism
 
Q.31. नाक से रक्त आने को कहते हैं
(a) एपीस्टाक्सी (Epistaxi
(b) ब्रांकाइटिस (Bronchitis
(c) मलीना (Malena
(d) हेमाटमेसीस (Hematernesis
उत्तर (a) एपोस्टाक्सीस (Epistaxis
 
Q.32. विटामिन ए की कमी से होता हैं।
(a) रतौंधी (Night blindness
(b) स्कर्वी (Scurvy
(c) बेरी-बेरी (Beriberi
(d) रीकेट्स (Rickets
उत्तर (a) रतौंधी (Night blindness
child Health Nursing mcq
 
Q.33. जन्मजात बीमारी का एक उदाहरण हैं।
(a) पीलिया (Jaundice
(b) डेंगू ज्वर (Dengue fever
 (c) मलेरिया (Malaria
(d) स्पाइना बाईफडा (Spina bifida
उत्तर (d) स्पाइना बाईफिडा (Spina bifida
 
Q.34. एड्स का कीटाणु होता हैं।
(a) एच. आई. वी. (HIV
(b) ट्रोपानिमा (Treponema
(c) बैसीलाई (Bacilli
(d) विबीओ (Vibrio
उत्तर (a) एच. आई. वी. (HIV
 
Q.35. बच्चे को एकमात्र स्तनपान कब तक देना चाहिए।
(a) 6 हफ्ते (6 week
 (b) 6 महीने ( 6 months
(c) 8 महीने ( 8 months
(d) 1 वर्ष (1year
उत्तर(b) 6 महीने 6 months
 
Q.36. 100 मिली मां के दूध से कितनी कैलोरी मिलती हैं।
(a) 66ca
(b) 36ca
(c) 100 ca
(d)  5 ca
उत्तर(a) 66 ca
Q.37. फुफ्फुस गुहा में पस (pus in the pleural cavity) होने को कहते हैं
(a) एटक्टासिस (Atelectasi
(b) एम्फायसीमा (Emphysema
 (c) एंफाइमा (Empyema
(d) निमोनिया (Pneumonia
उत्तर (c) एंफायामा (Empyema 
 
Q.38. नियोनेटल हायपोग्लायसीमिया (neonatal hypoglycaemia) के इलाज में प्रयोग होता हैं।
(a) नार्मल सलाइन (Normal saline
(b) 10% डेक्सट्रोज ( 10% dextrose
(c) इंसुलिन (Insulin
(d) स्ट्राइल वाटर (Sterile water
उत्तर(b) 10% डेक्सट्रोज (10% dextrose
Q.39.  250 मिली एसोलेट पी 5 घंटे के अंदर देने के लिये डॉक्टर ने आदेश दिया है। एक मि.ली. में 60 ड्रॉप्स हैं तो इसका फ्लो रेट कितना होना चाहिए।
(a) 50 drops/minut
(b) 15 drops / minut
 (c) 25 drops / minut
(d) 30 drops/minut
उत्तर (a) 50 drops/minut
 
Q.40. एसके रिएसिस होता है
(a) राउण्ड वार्म से (Ringwor
(b) पिनवार्म से (Pinworm
(c) हुकवार्म से (Hookworm
(d) टेपवार्म से (Tapeworm)
उत्तर(a) राउण्ड वार्म से (Ringworm
Q.41.कमी जिससे हीमोफीलिया ए होता है
(a) Factor 
(b) Factor 
(c) Factor VII
(d) Factor I
उत्तर (c) Factor VII
 
Q.42.मेरुदण्ड की पीछे की ओर वाली वक्रता की कहते है
(a) स्कोलिओसिस (Scolioni
(b) कायफोसिस (Kyphosis
(c) लाइसिस (Lordosis
(d) ऑस्टियोमलेशिया (Osteomalacia
उत्तर (c) लाडोसिस (Lordosis
 
Q.43.. विल्मस ट्यूमर संबंधित होता हैं।
(a) हृदय से (Heart
(b) यकृत से (Liver
(c) मस्तिष्क से (Brain
(d) गुर्दा से (Kidney
उत्तर (d) गुदाँ से (Kidney)
 
Q.44. मोरो रिफलेक्स समाप्त होता है
(a) 1 वर्ष
(b) 8-9 मही
(c) 5-6 मही
(d) 3-4 महीने
उत्तर(d) 3-4 महीने
 
Q.45. पोस्टीरियर फोन्टनेला का आकार होता हैं।
(a) डाइमण्ड (Diamond
(b) त्रिकोण (Triangular
(c) विकर्ण (Diagonal
(d) अण्डाकार (Oval
उत्तर (b) त्रिकोण (Triangula
 
 Q.46. ओरल यश का कारण है।
(a) जीवाणु (Bacteria
(b) फफूँद (Fungus
(c) विषाणु (Virus
(d) रिक्टसीया (Ricketsia
उत्तर (b) फफूँद (Fungus
 
Q.47.बच्चों में प्रोटीन की कमी से होता हैं।
 (a) मलेरिया (Malaria
(b) रतौंधी (Night blindness
(c) स्कर्वी (Scurvy
 (d) कोशिपोरकर (Kwashiorkor
उत्तर (d) कोलियोरकर (Kwashiorkor
 
 Q.48. मस्तिष्क के प्रवाह को कहते हैं
(a) नेफ्राइटिस (Nephrit
(b) मिनेनटस (Meningitis
(c) एन्सेफलाइटिस (Encephalitis
(d) सिस्टाइटिस (Cystitis
उत्तर (c) एन्सेफेलाइटिस (Encephalitis
 
Q.49. मेरुदण्ड की मध्यरेखा से बगल की ओर वक्र को कहते हैं
(a) स्कोलियोसिस (Scallosi
(b) लॉडोसिस (Lordosis
(c) कायफोसिस (Kyphosis
 (d) आर्थाइटिस (Arthritis
उत्तर (a) स्कोलियोसिस (Scoliosis
 
Q.50. यह एक कुनिर्माण होता है जिसमें मूत्रमार्ग नलिका शिश्न की निचली सतह पर खुलती है
(a) एपिस्मेडियस (Epispadias
(b) हाइपोस्पेडएस (Hypospadias)
(c) फीमोसिस (Phimosis
(d) फिस्टुला (Fistula
उत्तर (b) हाइपोमेडिएस (Hypospadias
 
Q.51. मां के स्तन में दूध बनने के लिए हॉर्मोन सहाय करता है
(a) प्रोलेक्टिन (Prolacti
(b) ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)
(c) थाइरोक्सिन (Thyroxine
(d) इन्सुलिन (Insulin
उत्तर (a) प्रोलेक्टिन (Prolactin
 
Q.52. 37 सप्ताह पूरा होने से पूर्व होने वाले शिशु को कहते हैं
(a) प्री टर्म शिशु-( Preterm ba
(b) पोस्ट टर्म शिशु (Post term baby)
(c) कम जन्म वजन वाले शिशु (Low birth weight baby
d) सामान्य शिशु (Normal baby
उत्तर (a) श्री. टर्म शिशु (Pre term baby
 
Q.53. पैर का वह विकार जिसमें चलते समय पंजा (fore foot) घरातल से ऊपर और ऐडी धरातल पर होती है
(a) Talipes var
(b) Talipes calcaneu
(c) Talipes equinu
(d) Talipes valgu
उत्तर(b) Talipes calcane
 
Q.54. Dapsone औषधि से किस रोग की चिकित्सा की जाती हैं।
(a) Diarrhoe
(b) Tuberculosi
(c) Measle
(d) Lepros
उत्तर(d) Lepros
 
Q.55. थ्रैश रोग (thrush disease) की चिकित्सा में प्रयुक्त औषधि
(a) Rifampici
(b) Nystati
(c) Paracetamo
(d) Imipramin
उत्तर(b) Nystati
 
Q.56. निम्न में से कौन-सा प्रतिवर्त (reflex) शिशु (infant) में नहीं पाया जाता है
(a) Patellar reflex
(b) Moro’srefle
(c) Rooting refle
(d) Sucking Reflex
उत्तर(a) Patellar refle
 
Q.57. अपगार स्कोर का आधार है
(a) श्वसन 
(b) मांसपेशी तान्यता
(c) त्वचा रंग 
(d) उपरोक्त सभी 
उत्तर (d) उपरोक्त सभी
 
Q.58.Neonatal jaundice के उपचार हेतु किस के प्रकाश का उपयोग किया जाता है
(a) लाल प्रका
(b) नीला प्रका
(c) बैंगनी प्रकारा
(d) पीला प्रका
उत्तरb(b) नीला प्रका
 
Q.59.हाइड्रोसिफेलस में skull percussion करने पर आवाज सुनायी देती
(a) फूटे पड़े जैसी
(b) हँसने जै
(c) कम्पन जैसी
(d) बुलबुल जै
उत्तर (a) फूटे घड़े जैसी
 
Q.60. नवजात में RBC का जीवनकाल होता है
(a) 120-140 दिन
(b) 200 दिन
(c) 60 to 80 दिन
(d) 40 दिन
उत्तर (c) 60 to 80 दिन
Q.61. बच्चों की टॉयलेट ट्रेनिंग हेतु उपयुक्त समय है
(a) 0-1year of age
(b) 6months of age
(c) 1-3yearsofage-
(d) 3to 6 years of age
उत्तर (c) 1-3years of age.
Q.62. पीलिया (jaundice) का दूसरा नाम है
(a) Icterus
(b) Hyperbilirubinaemia
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर(c) (a) एवं (b) दोनों
Q.63. Widal परीक्षण कराना चाहिए।
(a) ज्वर आने के तुरन्त बाद
(b) ज्वर आने के दिन बाद
(c) ज्वर आने से पहले
(d) ज्वर समाप्त होने पर
उत्तर (b) ज्वर आने के 7 दिन बाद
child health nursing mcq
GNM 2nd year child health nursing MCQ, child health nursing notes in Hindi, child health nursing notes PDF, child health nursing objectives question, child health nursing GNM objectives MCQ, child health nursing ANM objective question, child  health nursing mcq.

Leave a Comment