medical Surgical nursing mcq, GNM 2nd, ANM & Bsc Nursing MSN-I, MCQ 45+ Questions Answer

नमस्कार दोस्तों,
आज की हमारी यह पोस्ट 45+ Medical Surgical Nursing mcq से संबंधित है, इस पोस्ट में हम आपको medical Surgical nursing mcq बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी नर्सिंग और मेडिकल के परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
इस पोस्ट में medical Surgical nursing mcq के कुछ महत्त्वपूर्ण लगभग 45 से ज्यादा प्रशन का समावेश किया गया है, ये सभी medical Surgical nursing mcq Questions पिछ्ली किसी न किसी परीक्षाओं में पूंछे जा चुके हैं ! और आगे आने वाली सभी नर्सिंग GNM 2nd , anm और Bsc Nursing के परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है medical Surgical nursing mcq आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ।
Medical Surgical nursing mcq इसी तरह के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की Post हम आपको उपलब्ध कराऐंगे व इन सभी की जो आपके सभी राज्यों में होने वाले नर्सिंग के Academic Year Exam या Competitive Exam में आपके लिए उपयोगी होगें। medical Surgical nursing mcq तो हमसे जुडे रहिये !
medical Surgical nursing mcq

 

Q.1.बात करने की अक्षमता के रूप में जाना जाता है
(a) निगलने में कठिनाई (Dysphagia)
(b) अपच (Dyspepsia)
(c) निगरण- अक्षमता (Aphagia)
(d) Aphasia
उत्तर (d) Aphasia
Q.2.आई. वी.पी. स्टोन उपचार में प्रयोग किया जाता है
(a) गुर्दा (Kidney)
(b) अण्डाशय (Ovary)
(c) गर्भाशय (Uterus)
(d) अग्नाशय (Pancreas)
उत्तर(a) गुर्दा (Kidney)
Q.3. ए. डी. एच. का दूसरा नाम है
(a) Oxytosin
(b) Thyroxin
(c) Thyronin
(d) Vasopressin
उत्तर(d) Vasopressin
Q.4. Polyuria का मतलब है
(a) अत्यधिक सेवन (Excessive intake)
(b) अत्यधिक कोण (Excessive nutrition)
(c) मूत्र का अत्यधिक उत्सर्जन (Excessive passage of urine)
(d) कोई नहीं (None)
उत्तर (c) मूत्र का अत्यधिक उत्सर्जन (Excessivepassage of urine)
Q.5. खून में पोटेशियम की कमी के रूप में जाना जाता है
A) hyperkalemia

B) hypokalemia

C) hyponatremia

D) hypernatremia

Q.6.भूख की कमी

(a) Anorexia

(b) Asphyxia

(c) Anoxia

(d) Anemia

उत्तर (a) Anorexia

 

Q.7. विटामिन के इंजेक्शन देने से

(a) द्रव इलेक्ट्रोलाइट संतुलन सही होता है।

(b) प्रोथ्रोम्बिन स्तर बढ़ता है

(c) एसिडोसिस सही होता है

(d) क्षारमयता सही होती है

उत्तर (b) प्रोथ्रोम्बिन स्तर बढ़ता है।

 

Q.8. परनीसियस अनीमिया किस विटामिन की कमी के कारण होता है

(a) विटामिन B2 (Vitamin B.)

(b) विटामिन B (Vitamin B)

(c) विटामिन B (Vitamin B)

(d) विटामिन B12 (Vitamin B12)

उत्तर (d) विटामिन B12 (Vitamin B12)

 

Q.9. इंसुलिन इंजेक्शन की ओवरडोज के कारणहोता है

(a) हाइपरग्लाइसेमिया (Hyperglycemia)

(b) हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) 

C) Hypercalcemia

D) Hypoglycemia

Q.10. पाइलोनेफ्राइटिस (pyelonehritis) के कारण होता है)
(a) वाइरल इंफेक्शन (Viral infection)
(b) फंगल इंफेक्शन (Fungal infection)
(c) प्रोटोजोआन इंफेक्शन (Protozoan infection)
(d) बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial infection)
infection)
उत्तर (d) बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial infection)
Q.11. पेरिटोनियल गुहा में स्वतंत्र गैर पीपदार द्रव के संग्रह को कहा जाता है
(a) प्लयूरिसी (Pleurisy)
(b) वारीकोसिल (Varicocele)
(c) एसाइटिस (Ascites)
(d) हाइड्रोसिफेलस (Hydrocephalus)
उत्तर (c) एसाइटिस (Ascites)
Q.12. ब्लेंडर को देखने के लिए यत्र का प्रयोग किया जाता है
(a) ब्रोंकोस्कोप (Bronchoscope)
(b) साइस्टोस्कोप (Cystoscope)
(c) इन्डोस्कोप (Endoscope)
(d) लैरिगोस्कोप (Laryngoscope)
उत्तर (b) साइस्टोस्कोप (Cystoscope)
Q.13. प्लूरल कैविटी में मवाद का पाया जाना कहलाता है
(a) इम्पाइमा (Empyema)
(b) बैक्टिरिमिया (Bacteriemia)
(c) इंफोसीमा(Emphysema)
(d) पायरिया (Pyurea)
उत्तर (a) इम्पाइमा (Empyema)
Q.14. शिराओं की सूजन को कहा जाता है
(a) Thrombophlebitis:
(b) एक्ट्रावासशन (Extravasations)
c) फ्लेबिटीज (Phlebitis)
(d) इनफिल्ट्रेशन (Infiltration)
उत्तर (c) फ्लेबिटीज (Phlebitis)
Q.15. कुस्मल रेस्पीरेशन (Kussmaul respiration) विशेषता है
(a) डायबेटिक (Diabetic ketoacidosis)
(b) सी ओ पी डी (C.O.P.D.)
(c) बॉकियल अस्थमा (Bronchial asthma)
(d) डायबेटिक नेफ्रोपैथी
उत्तर(a) डायबेटिक (Diabetic ketoacidosis)
Q.16. तुल्यांकी नमक (normal saline) के घोल में मौजूद क्लोराइड की मात्रा होती है
(a) 0.7 ग्राम प्रतिशत (0.7gm%)
(b) 0.9 ग्राम प्रतिशत (0.9gm)
(c) 0.12 ग्राम प्रतिशत (0.12gm%)
(d) 0.20 ग्राम प्रतिशत (0.20 gm %)
उत्तरb) 0.9 ग्राम प्रतिशत (0.9 gm %
Q.17. अतिपिपासा (Polydipsia) शब्द संवर्धित करता है ।
(a) अत्यधिक भोजन का सेवन (Excessive intake of food)
(b) अत्यधिक प्यास (Excessive thirst)
(c) अत्यधिक उत्सर्जन (Excessive exeretion)
(d) अत्यधिक नींद (Excessive sleeping)
उत्तर(b) अत्यधिक प्यास (Excessive thirst)
Q.18. पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा उत्पादित हार्मोन होता है
(a) ग्रोथ हार्मोन (Growth hormone)
(b) थायराइड हार्मोन (Thyroid hormone)
(c) एस्ट्रोजन (Estrogen)
(d) ए.डी.एच. (ADH)
उत्तर (a) ग्रोथ हार्मोन (Growth hormone)
Q.19. पित्ताशय में पथरी होने को कहा जाता है
(a) Colitis
(b) Cholecystitis.
(c) Cystitis
(d) Cholelithiasis
उत्तर(d) Cholelithiasis
Q.20. निगलने में कठिनाई के रूप में कहा जाता है
(a) अपच (Dyspepsia)
(b) वाचाघात (Aphasia)
(c) निगरणकष्ट (Dysphagia)
((d) अपेप्सिया (Apepsia)
उत्तर (c) निगरणकष्ट (Dysphagia)
Q.21. जिगर की वृद्धि के रूप में जाना जाता है।
(a) Spleenomegaly
(b) Hepatomegaly
(c) Acromegaly
(d) Hepatospleenomegaly
उत्तर (b) Hepatomegaly
Q.22 मस्तिष्क की सूजन के रूप में जाना जाता है
(a) मेनिनजाइटिस (Meningitis)
(b) इन्सेफलाइटिस (Encephalitis)
(c) गिलोमा (Choma)
(d) तत्रिकाशोथ (Neuritis)
उत्तर (b) इन्सेफेलाइटिस (Encephalitis)
Q.23. आरएल ( Ringer Lactate) एक……..
(a) Hypertonic Solution
(b) Hypotonic Solution
(c) Isotonic Solution
(d) Electrolyte Solution
उत्तर (c) Isotonic Solution
Q.24. सामान्य नमक (Normal saline) होता है एक
(a) समपरासरी विलयन (Isotonic solution)
(b) अतिपरामरी विलयन(Hypertonic solution)
(c) निम्न परासारीविलयन (Hypotonic solution)
(d) ऊपर का कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (a) समपरासरी विलयन (Isotonic solution)
Q.25. फेफड़ों के अलवियोली में द्रव संग्रह के रूप में जाना जाता है
a) निमोनिया (Pneumonia)
(b) स्वसनीफुफ्फुसपाक (Bronchopneumonia)
(c) पल्मोनरी शोफ (Pulmonary edema)
(d) स्वासरोध (Atelectasis)
उत्तर (c) पल्मोनरी शोफ (Pulmonary edema)
Q.26 Nitroglycerin को प्रबंधन में इस्तेमाल किया जाता है
(a) आर.एच.डी. में (R.H.D.)
(b) स्ट्रोक में (Stroke)
(c) जी.ई.आर.डी. में (GERD)
(d) एन्जाइना (Angina)
उत्तर (d) एन्जाइना (Angina)
Q.27. बौनापन (Dwarfism)..की कमी) के कारण होता है
(a) सेक्स हारमोन्स (Sexhormone)
(b) पिट्यूटरी हारमोन्स (Pituitary hormone)
(c) पैराथायराइड हारमोन्स (Parathyroid hormone)
(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above)
उत्तर(b) पिट्यूटरी हारमोन्स (Pituitary hormone)
Q.28. एपेण्डिसाइटिस में कौन-सा लक्षण दिखता है।
(a) होमैन के लक्षण (Homan’s signs)
(b) कर्निंग के लक्षण (Kernig’ssigns)
(c) मैक बन के लक्षण (Mcburney’ssigns)
(d) बेबिनस्काइस लक्षण (Babinski’s signs)
उत्तर (c) मैक बन के लक्षण (Mcburney’ssigns)
Q.29. उच्च रक्तचाप में रक्तदाब,.से अधिक होता है
(a) 100/60mmHg
(b) 110/60mmHg
(c) 120/80mmHg
(d) 150/100mm Hg
उत्तर(d) 150/100mmHg
Q.30 अपने वातावरण में पुराने वयस्कों के साथ संयुक्त अध्ययन के रूप में जाना जाता है।
(a) पती (Anthropology)
(b) नरेन्टोलाजी (Gerontology)
(c) समाजशास्त्र (Sociology)
(d) फिजियोलाजी (Physiology)
उत्तर (b) रेन्टोलाजी (Gerontology)
Q.31. फुसामाइड एक……….है
(a) एनलजेसिक (Analgesics)
(b) डाइयूरेटिक (Diuretic)
(c) एंटी इंफ्लामेटरी (Anti inflammatory)
(d) प्रोटान पंप डिबिटर्स (proton inhibitors)
उत्तर (b) डाइयुरेटिक (Diuretic)
Medical Surgical nursing mcq

 

Q.32.एक रेडियोओपेक पदार्थ का उदाहरण है।
(a) बेरियम (Barium)
(b) प्रोटोन (Protein)
(c) विटामिन (Vitamin)
(d) फैट (Fat)
उत्तर (a) बेरियम (Barium)
Q.33. मैनटाक्स परीक्षण निम्न का पता लगाने के लिए किया जाता है।
(a) एम्पामा (Empyema)
(b) अयरोग (Tuberculosis)
(c) मैन्निजाइटिस (Meningitis)
(d) जूपिंग कफ (Whooping cough)
उत्तर (b) क्षयरोग (Tuberculosis)
Q.34. आष्टिक तंत्रिका कपाल तंत्रिका है
(a) 2nd
(b) 4th.
(c) 10th
(d) 12th
उत्तर(a) 2nd
Q.35. लैरिन्जाइटिस,………… की सूजन है
(a) गला (Larynx)
(b) ग्रसनी (Pharynx)
(c) ट्रेकिया (Trachea)
(d) लिम्फ नीड (Lymph node)
उत्तर (a) गला (Larynx)
Q.36……………के परीक्षण में स्नेलेन्स चार्ट प्रयोग करते हैं
(a) आँख (Eye)
(b) कान (Ear)
(c) नाक (Nose)
(d) नक्कल कैविटी (Buccal Cavity)
उत्तर(a) आँख (Eye)
Q.37. फेफड़े का संकुचन (Collapse of the lungs) कहलाता है
(a) एसिटिस (Ascites)
(b) एटालॅक्टेसिस (Atelectasis)
(c) एलोपेसिया (Alopecia )
(d) एनोरिज्म (Aneurysm)
उत्तर(b) एटलेक्टेसिस (Atelectasis)
Q.38. औषधि जो मूत्र के प्रभाव को कम करती है उसे कहते हैं
(a) डायरियूटिक्स (Diuretics)
(b) डायफोरेटिक्स (Diaphoretics)
(c) एन्टीडारियूटिक्स (Antidiuretics)
(d) डायजेस्टेन्ट्स (Digestants)
उत्तर(c) एन्टीडारियूटिक्स (Antidiuretics))
Q.39. बेल्स पैल्सी… ..की खराबी होती है।
(a) फेशियल नवं (Facial nerve)
(b) ऑप्टिक नर्व (Optic nerve)
(c) ट्रिजेमिनल नर्व (Trigeminal nerve)
(d) बैगस नर्व (Vagus nerve)
उत्तर(a) फेशियल नवं (Facial nerve)
Q.40. नाइट्रस ऑक्साइड का सिलेण्डर ……..रंग का होता है
(a) काला (Black)
(b) नीला (Blue)
c) पीला (Yellow)
(d) लाल (Red)
उत्तर (b) नीला (Blue)
Q. 41. सामान्य इन्ट्रा-आकुलर दाब होता है
(a) 8-10mmHg
(b) 10-15mmHg
(c) 10-20mmHg
(d) 20-25mmHg
उत्तर (c) 10-20mmHg
Q.42. आँखों की पलकों का गिरा होना कहलाता है।
(a) मायोपिया (Myopia)
(b) टोसिस (Prosis)
(c) हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia)
(d) किरेटाइटिस (Keratitis)
उत्तर(b) टोसिस (Ptosis)
Q.43. अत्यधिक माइग्रेन के लिए औषधि चुनते हैं
(a) कार्बामेजिपिन (Carbamazepine)
(b) फिनोबार्बिटोन (Phenobarbitone)
(c) अर्गोटामाइन (Ergotamine)
(d) कॉर्निडिन (Chonidine)
उत्तर (c) अगटामाइन (Ergotamine)
Q.44. पैनिसिलिन की खोज किसने की
(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Flaming)
(b) लुई पाश्चर (Louis Pasteur)
(c) जोसफ लिस्टर (Joseph Lister).
(d) रॉबर्ट कोच (Robert Koch)
उत्तर(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Flaming)
Q.45. जब सीरम में पोटेशियम का स्तर ज्यादा हो, तो इस
स्थिति को कहते हैं
(a) हाईपरनेट्रीमिया (Hypernatremia)
(b) हाइपरकेल्सीमिया (Hypercalcemia)
(c) हाइपरकेलीमिया (Hyperkalemia)
(d) हाईपोकेलीमिया (Hypokalemia)
उत्तर (c) हाईपरकेलीमिया (Hyperkalemia)
Q.46. नाक की श्लेष्मा झिल्ली के शोथ को कहते हैं
(a) साईनुसाइटिस (Sinusitis)
(b) लेरिन्जाइटिस (Laryngitis)
(c) मेनिनजाइटिस (Meningitis )
(d) राहईनाइटिस (Rhinitis)
उत्तर(d) राइनाइटिस (Rhinitis)
Q.47. एड्रीनल मेड्यूला में ट्यूमर की उपस्थिति को कहते हैं
(a) कुशिंग सिन्ड्रोम (Cushing Syndrome)
(b) फियोकोमोसिटोमा (Pheochromocytoma)
(c) एडिसन्स डिसीज (Addison’s disease)
(d) नैफ्रोब्लास्टोमा (Nephroblastoma)
उत्तर(b) फियोक्रोमोसिटोमा (Pheochromocytoma)
Q.48. किसी सूक्ष्मजीव से अनावृत होने पर संक्रमित होने का विरोध करने वाली शारीरिक योग्यता को कहते हैं
(a) इम्यूनिटी (Immunity)
(b) हाईपरसैन्सिसटिविटी (Hypersensitivity)
(c) एलर्जी (Allergy)
(d) अस्थमा (Asthma)
उत्तर(a) इम्यूनिटी (Immunity)
Medical Surgical nursing mcq

Leave a Comment