GNM 3rd year question paper CHN-II MPNRC Exam 2021, GNM 3rd year community question paper 2021

Hello Dear,

आज आप सभी के बीच GNM 3rd year community question paper 2021 के 2 सालों का प्रश्न पत्र लेकर आया हूं जो आपके एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। ये प्रश्न पत्र मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के तरफ से आयोजित परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्र हैं।

GNM 3rd year community question paper 2021 के फरवरी और अक्टूबर में हुए परीक्षाओं से पूछे गए सभी प्रश्न को नीचे आप देख पाएंगे। आप किसी अन्य राज्य से भी आते हैं आपके लिए यह प्रश्न सभी के तरह महत्वपूर्ण ही है।

   GNM 3rd year community question paper 2021

 

   MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL koiBHOPAL (M.P.)

  February 2021 Examination

G.N.M. (3 years New Course)

Third Year Subject: Community Health Nursing


Time :- 3 Hour                M.Marks: 75


Note: सभी प्रश्न हल करना है।

Please Attempt all questions.


01. परिभाषा लिखिये – 10 Marks

Define the following (Any Ten)-

 

(1) सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)

(2) आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Ideal Primary Health Centre)

(3) स्वास्थ्य (Health)

(4) नर्सिंग (Nursing)

(5) शीत श्रृंखला (Cold Chain)

(6) वीनिंग (Weaning)

(7) परिवार नियोजन (Family Planning)

(8) टीकाकरण (Immunization)

(9) प्रसवपूर्व देखभाल (Antenatal Care)

(10) स्वास्थ्य दल (Health Team)

(11) मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Rate)


 

2. पूरा नाम लिखिए-

Write full form (Any Ten) –

 

(1) टी.एन.ए.आई (TNAI)

(2) वी.डी.आर.एल. (VDRL)

(3) टी.ओ.आर.सी.एच. ( TORCH)

(4) डी.पी.एम. (DPM)

(5) ए.एस.एच.ए. (ASHA)

(6) टी.बी.ए. (TBA)

(7) आई.यू.सी.डी. (IUCD)

(8) ए.वाई.यू.एस.एच. (AYUSH )

(9) जे.एस.वाई. (JSY)

(10) ई.पी.आई. (EPI)

(11) एस.बी.ए. (SBA)


3. सही मिलान- 10 Marks

Match the following-

 

1. टिटेनस (Tetanus) (a) पानी से होने वाली बीमारी (Water borne disease)

2. कालेरा (Cholera) (b) क्लोस्ट्रिडियम टिटेनी ( Clostridium Tetani)

3. टायफाइड (Typhoid) (c) विब्रियो कोलेरा (Vibrio cholera)

4. ट्यूबरकुलर (Tubercular) (d) मेलिग्नेन्ट (Malignant)

5. कैंसर (Cancer) (e) ट्यूबरक्यूलोसिस (Tuberculosis)

6. चिकनपॉक्स (Chickenpox) (f) पोलियो वायरस (Polio virus)

7. पोलियो (Polio) (g) वैरीसैला जोस्टर (Varicella Zoster)

8. लेप्रोसी (Leprosy). (h) पी.एस.फोर एम.पी. (PS for MP )

9. परट्यूसिस (Pertussis). (i) माइकोबैक्टेरीयम लेप्री (Mycobacterium Leprae)

10. मलेरिया (Malaria) (j) बैक्टीरिया (Bordetella bacteria)


 

4. नेशनल प्रोग्राम का संक्षिप्त वर्णन करिये। 10 Marks

Write the detail national programme.

 

5. परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों को लिखिए। 10 Marks

Enlist different methods of family planning.

 

6. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग के सिद्धान्त लिखिए। 10 Marks

Write down the principles of community health nursing.

 

7. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई तीन)- 5×3=15

Write down short notes (any three) –

 

(1) आर.सी.एच. (RCH)

(2) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल तंत्र (Primary Health Care System)

(3) मेडीकल टमिनेशन ऑफ प्रग्नेसी (Medical Termination of Pregnancy)

(4) मिड-डे मील प्रोग्राम (Mid-day Meal Programme)


 

   GNM 3rd year community question paper 2021

 

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL koiBHOPAL (M.P.)

 October 2021 Examination

G.N.M. (3 years New Course)

Third Year Subject: Community Health Nursing


नोट : सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

Note : All questions are compulsory.


 

1. (1) व्यावसायिक स्वास्थ्य क्या है? (15 Marks)

What is occupational Health?

(2) व्यवसायिक रोगों की सूची बनाएं।

List the occupational diseases.

(3) व्यवसायिक स्वास्थ्य में एक नर्स की भूमिका की व्याख्या करें।

Explain the role of a nurse in occupational health.

 

2. (1) पर्यवेक्षण शब्द को परिभाषित करें। (10 Marks)

Define the term supervision.

(2) पर्यवेक्षण के सिद्धांत क्या हैं?

What are the principles of supervision?

 

3. (1) परिवार नियोजन को परिभाषित करें। (10 Marks)

Define family planning.

(2) हार्मोनल मौखिक गर्भ निरोधकों के बारे में बताएं।

Explain about hormonal oral contraceptives.

 

4.संक्षिप्त नोट लिखिए (कोई तीन)- 15 Marks

Write short notes (any three) –

(1) स्वास्थ्य रिकॉर्ड

Health record

(2) स्वास्थ्य देखभाल के स्तर

Levels of health care

(3) विटामिन ‘ए’ की कमी की रोकथाम और नियंत्रण

Prevention and control of vitamin A deficiency.

(4) प्रशिक्षित नर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया

Trained Nurse Association of India (TNAI)


 

5. मिलान कीजिये। 5 Marks

Match the following-

अ                                 ब

(1) बीसीजी (BCG) a. हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia)

(2) एसटीडी (STD) b. पैरोटिड ग्रंथि (Parotid gland)

(3) केंद्रीय कल्याण बोर्ड (Central Welfare Board) c. एडस (AIDS)

(4) कण्ठमाला (Mumps) d. क्षय रोग (Tuberculosis)

(5) रैबीज (Rabies) e. 1953 (1953)


 

6. रिक्त स्थान को पूर्ति करें। 5 Marks

FILL IN THE BLANKS

 

(1) क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य ……… के माध्यम से 85% इलाज दर प्राप्त करना है।

Objective of Tuberculosis Control Programme is to achieve 85% cure rate through…………….

 

(2) मध्याहन विद्यालय भोजन कार्यक्रम को. …………. के रूप में भी जाना जाता है। The mid day school meal programme is also known as………..

(3) स्वास्थ्य शिक्षा के बिना प्रभावी नहीं है।

Health education is not effective without…………….

 

(4) मैन्टोक्स परीक्षण………….•में किया जाता है।

Mantoux test is done in…….….………

 

(5) यूनिसेफ का मुख्यालय …………. में स्थित है।

Headquarters of UNICEF is situated in…………


 

7. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए (कोई भी पाँच)- (10 Marks)

Define the following (any five) –

 

(1) स्वास्थ्य सांख्यिकी (Health Statistics)

(2) सभी के लिए स्वास्थ्य (Health for All)

(3) ग्राम पंचायत (Gram Panchayat)

(4) जनसांख्यिकी (Demography)

(5) होस्ट (Host)

(6) स्वैच्छिक स्वास्थ्य एजेंसिया (Voluntary Health Agencies)


 

8. निम्नलिखित का महत्त्व लिखिए- (5 Marks)

Write the importance of the following-

 

(1) कोल्ड चेन (Cold chain)

(2) साख्यिकी (Statistics)

(3) नर्सिंग नैतिकता (Nursing ethics)

(4) टीम नर्सिंग (Team nursing)

(5) प्रतिरक्षा (Immunity)


मेरे प्रिय GNM 3rd year community question paper 2021 नर्सिंग छात्र छात्राओं आप सभी को बता दें ऊपर दिए गए दोनों सालों का प्रश्न पत्र आपको कितना ज्यादा अच्छा लगा है और आपके लिए यह कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है हमें कमेंट करके अपना सलाह जरूर दे सकते हैं।

आप सभी GNM Third Year के विद्यार्थियों को बताना चाहूंगा आप भले ही किसी भी राज्य से GNM कर रहे हैं लेकिन यह सभी प्रश्न आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है GNM 3rd year Community question paper 2021 यदि आप अभी तक इससे पहले का प्रश्न पत्र नहीं देख पाए हैं तो इसी वेबसाइट पर जाकर जरूर देखें।

Thank you ☺️

 

Leave a Comment