nursing mcqs with answers. GNM, ANM, CHO, Bsc Nursing & Nursing Officers Exam MCQ Objective, Nursing Objectives Question Hindi

    सभी राज्यों के नर्सिंग की तैयारी करें MCQ

   सभी नर्सिंग Exams के लिए महत्त्वपूर्ण

nursing mcqs with answers

 

Q.1. यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम का पुराना नाम है

(a) EPI

(b) PPI

(c) BFHI

(d) RCH

उत्तर (a) EPI

 

Q.2. कोलोस्ट्रम स्त्रवित होता है

(a) शिशु जन्म के बाद पहले सात दिन तक

(b) शिशु जन्म के बाद पहले 15 दिनों तक

(c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक

(d) जन्मोपरांत प्रथम 30 दिन तक

उत्तर (c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक

 

Q.3. नवजात शिशु का पहला मल कहलाता है

(a) पीला मल (Yellow stool)

(b) काला मल (Black stool)

(c) यूकोनियम (Uconium)

(d) मीकोनियम (Meconium)

 

उत्तर (d) मीकोनियम (Meconium)

 

Q.4. सामान्य शिशु का अपगार योग होता है

(a) 4-6

(b) 7-10

(c) 0-3

(d) 5-6

 

उत्तर (b) 7-10

 

Q.5. वह रोग जिसमें कोपलिक्स स्पोट्स पाए जाते हैं

(a) हैजा (Cholera)

(b) खसरा (Measles)

(c) कूकर खांसी (Whooping cough)

d) मियादी बुखार (Typhoid)

 

उत्तर (b) खसरा (Measles)

 

Q.6. एच.आई.वी. संक्रमण से पीड़ित बच्चे को दिया जाने वाला उपचार कहलाता है

(a) एफ.आर.टी. (FRT)

(b) ए.आर.टी. (ART)

(c) ओ.पी.टी. (OPT)

(d) एम.डी.टी. (MDT)

 

उत्तर (b) ए.आर.टी. (ART)

 

Q.7. दूध के दांतों की संख्या होती है

(a) 12

(b) 16

(c) 20

(d) 24

 

उत्तर (c) 20

 

Q.8. ब्लड क्लोटिंग फैक्टर्स के निर्माण को प्रेरित करने वाला विटामिन है

(a) विटामिन सी (Vitamin C)

(b) विटामिन डी (Vitamin D)

(c) विटामिन ई (Vitamin E)

(d) विटामिन के (Vitamin K)

 

उत्तर (d) विटामिन के (Vitamin K)

 

Q.9. संयुक्त राष्ट्र द्वारा बच्चे के अधिकारों की घोषणा किस वर्ष में स्वीकार की गयी

(a) 1956

(b) 1959

(c) 1974

(d) 1986

nursing mcqs with answers

उत्तर (b) 1959

 

Q.10. गर्भधारण की उम्र 37 हफ्ते पूर्ण होने से पहले जन्मे शिशु को कहते हैं

 

(a) नवजात शिशु (New born)

(b) अपरिपक्व (Pre term)

(c) जन्म के समय कम वजन (Low birth weight)

(d) कार्यकाल (Post term)

 

उत्तर (b) अपरिपक्व (Pre term)

Q.11. बच्चे की वृद्धि माप सकते हैं।

(a) कि.ग्रा. में (In kg.)

(b) से.मी. में (Incm.)

(c) पाउण्ड्स में (In pounds)

d) लीटर में (In litre)

 

उत्तर ( (b) से.मी. में (Incm.)

 

Q.12. एण्टीरियर फोण्टानेल का दूसरा नाम है

(a) सूचर (Suture)

(b) अल्फा (Alpha)

(c) ब्रेग्मा (Bregma)

(d) लेम्बडॉयड (Lambdoid)

 

उत्तर (c) ब्रेग्मा (Bregma)

 

Q.13. बी.सी.जी. बचाव के लिए दिया जाता है

(a) पोलियो (Polio)

(b) मीजल्स (Measles)

(c) डिफ्थीरिया (Diphtheria)

(d) क्षय रोग (Tuberculosis)

 

उत्तर (d) क्षय रोग (Tuberculosis)

 

Q.14. स्तन दूध में इम्युनोग्लोब्यूलिन पाया जाता है

(a) IgA

(b) IgG

(c) IgM

(d) Igl

 

उत्तर a) IgA

 

Q.15. अपगार स्कोरिंग की कुल अंक हैं

(a) 10

(b) 15

(c) 25

(d) 12

 

उत्तर (a) 10

 

Q.16. विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है

(a) जुलाई का प्रथम सप्ताह

(b) अगस्त का द्वितीय सप्ताह

(c) अगस्त का प्रथम सप्ताह

(d) जुलाई का द्वितीय सप्ताह

 

उत्तर (c) अगस्त का प्रथम सप्ताह

nursing mcqs with answers

Q.17. कॉप्लिक स्पॉट एक निदान चिन्ह है

 

(a) डिफ्थीरिया (Diphtheria)

(b) परट्यूसिस (Pertusis)

(c) मीजल्स (Measles)

(d) मम्प्स (Mumps)

 

उत्तर (c) मीजल्स (Measles)

Q.18. बी.सी.जी. दिया जाता है

(a) आई.वी. मार्ग द्वारा (By IV)

(b) आई.एम. द्वारा (By IM)

(c) अधस्तवचीय द्वारा (By subcutaneous)

(d) इन्ट्राडर्मल द्वारा (By intradermal)

 

(d) इन्ट्राडर्मल द्वारा (By intradermal)

 

Q.19. जन्म के समय नवजात शिशु का वजन 2500 ग्राम से कम होने को कहते हैं

(a) प्री टर्म (Pre term)

(b) एल.बी.डब्लू (LBW)

(c) तिथि के लिए बड़े (Large for date)

(d) पोस्ट टर्म (Post term)

 

उत्तर (b) एल.बी.डब्लू (LBW)

 

Q.20. नवजात शिशु में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा होती है

(a) 12 gm%

(b) 10 gm%

(c) 18 gm%

(d) 20 gm%

 

उत्तर (c) 18 gm%

 

Q.21. बी.सी.जी. टीके की मात्रा है

(a) 0.1 ml

b) 0.3 ml

(c) 0.05 ml

(d) 2ml

 

उत्तर (a) 0.1 ml

 

Q.22. फूले जठरनिर्गम संकीर्णता (pyloric stenosis) का मुख्य नैदानिक लक्षण है

(a) वमन (vomiting)

(b) दस्त (Diarrhoea)

(c) खाने के बाद दूर गिरने वाली वमन (Projectile vomiting after feeding)

(d) उदर में दद (Abdominal pain)

 

उत्तर:- (c) खाने के बाद दूर गिरने वाली वमन (Projectile vomiting after feeding)

Q.23. फीमोसिस का सर्जिकल प्रबंधन क्या है

(a) ओरचीक्टमी (Orchiectomy)

(b) ओरकियोपेक्सी (Orchiopexy)

(c) नेफ्रेक्टामी (Nephrectomy)

(d) सरकमसीजन (Circumcision)

 

उत्तर (d) सरकमसीजन (Circumcision)

 

Q.24. भोजन के अलावा अन्य वस्तुओं को खाने की इच्छा

(a) पिका (Pica)

(b) टिक्स (Tics)

(c) फोबिया (Phobia)

(d) एनक्रोप्रेसिस (Encopresis)

 

उत्तर (a) पिका (Pica)

 

Q.25. कौन सी दवाई टी. बी. नाशक नहीं है

(a) आई.एन.एच. (I.NΝ.Η.)

(b) रिफामपीसिन (Rifampicin)

(c) एथामबूटोल (Ethambutol)

(d) रानीटिडीन (Ranitidine)

 

उत्तर (d) रानीटिडीन (Ranitidine)

 

Q.26.चिकनपॉक्स का कारण है

(a) बेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)

(b) रूबेला विषाणु (Rubella virus)

(c) बोरडिटेल्ला (Bordetella)

(d) कोरीनिबैक्टीरियम (Corynebacterium)

 

उत्तर (a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)

 

Q.27. बच्चे में जन्म के समय के वजन से दो गुना वजन हो जाता है

(a) पांचवें महीने पर (5th month)

(b) आठवें महीने पर (8th month)

(c) दसवें महीने पर (10th month)

(d) दूसरे महीने पर (2nd month)

 

उत्तर (a) पांचवें महीने पर (5th month)

 

Q.28. दो फ्रन्टल हड्डियों के बीच में उपस्थित स्यूचर है

(a) कोरोनल (Coronal)

(b) सजिटल (Sagittal)

(c) लांबोइडल (Lamboidal)

(d) फ्रन्टल (Frontal)

 

उत्तर:- (a) कोरोनल (Coronal)

 

Q.29. जन्म के समय बच्चे की औसत लंबाई होती है

(a) 40 cm

(b) 60 cm

(c) 100 cm

(d) 50 cm

 

उत्तर (d) 50cm

 

Q.30. चीज के समान पदार्थ जो नवजात शिशु की त्वचा पर पाया जाता है

(a) भ्रूणस्नेह (Vernix caseosa)

(b) गर्भलोम (Lanugo)

(c) कोलस्ट्रम (Colustrum)

(d) मिकोनियम (Meconium)

 

उत्तर (a) भ्रूणस्नेह (Vernix caseosa)

 

Q.31. वृषणों का वृषण-कोष में न पाया (undescended testis) जाना कहलाता है

(a) एपिस्पेडियास (Epispadias)

(b) अधोमूत्रमार्गता (Hypospadias)

(c) क्रीप्टोरकीडीसम (Cryptorchidism)

(d) फाइमोसिस (Phimosis)

 

उत्तर (c) क्रीप्टोरकीडीसम (Cryptorchidism)

nursing mcqs with answers

Q.32. नाक से रक्त आने को कहते हैं

(a) एपीस्टाक्सीस (Epistaxis)

(b) ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)

(c) मलीना (Malena)

(d) हेमाटमेसीस (Hematemesis)

 

उत्तर (a) एपीस्टाक्सीस (Epistaxis)

Q.33. विटामिन ए की कमी से होता है

(a) रतौंधी (Night blindness)

(b) स्कर्वी (Scurvy)

(c) बेरी-बेरी (Beri-beri)

(d) रीकेट्स (Rickets)

 

उत्तर (a) रतौंधी (Night blindness)

 

Q.34. जन्मजात बीमारी का एक उदाहरण है

(a) पीलिया (Jaundice)

(b) डेंगू ज्वर (Dengue fever)

(c) मलेरिया (Malaria)

(d) स्पाइना बाईफिडा (Spina bifida)

 

उत्तर (d) स्पाइना बाईफिडा (Spina bifida)

 

Q.35. एड्स का कीटाणु होता है

(a) एच.आई.वी. (H.I.V.)

(b) ट्रीपोनिमा (Treponema)

(c) बैसीलाई (Bacilli)

(d) विन्नीओ (Vibrio)

 

उत्तर (a) एच.आई.वी. (H.I.V.

Q.36. बच्चे को एकमात्र स्तनपान कब तक देना चाहिए

(a) 6 हफ्ते (6 weeks)

(b) 6 महीने (6 months)

(c) 8 महीने (8 months)

(d) 1 वर्ष (1 year)

nursing mcqs with answers

उत्तर (b) 6 महीने (6 months)

 

Q.37. 100 मिली मां के दूध से कितनी कैलोरी मिलती है

(a) 66 cal

(b) 36 cal

(c) 100 cal

d) 5 cal

 

(a) 66 cal

 

Q.38. फुफ्फुस गुहा में पीब (pus in the pleural cavity) होने को कहते हैं

(a) एटलेक्टासिस (Atelectasis)

(b) एम्फायसीमा (Emphysema)

(c) एम्पाइमा (Empyema)

(d) निमोनिया (Pneumonia)

 

उत्तर (c) एम्पाइमा ( Empyema)

 

Q.39. नियोनेटल हायपोग्लायसीमिया (neonatal hypoglycaemia) के इलाज में प्रयोग होता है

(a) नार्मल सलाइन (Normal saline)

(b) 10% डेक्सट्रोज (10% dextrose)

(c) इंसुलिन (Insulin)

(d) स्ट्राइल वाटर (Sterile water)

 

उत्तर:- (b) 10% डेक्सट्रोज (10% dextrose)

 

Q.40. 250 मिली एसोलेट पी 5 घंटे के अंदर देने के लिये डॉक्टर ने आदेश दिया है। एक मि.ली. में 60 ड्रॉप्स हैं तो इसका फ्लो रेट कितना होना चाहिए।

(a) 50 drops/minute

(b) 15 drops/minute

(c) 25 drops/minute

(d) 30 drops/minute

 

उत्तर (a) 50 drops/minute

nursing mcqs with answers

Q.41. एसकेरिएसिस होता है

(a) राउण्ड वार्म से (Ringworm)

(b) पिनवार्म से (Pinworm)

(c) हुकवार्म से (Hookworm)

(d) टेपवार्म से (Tapeworm)

 

उत्तर (a) राउण्ड वार्म से (Ringworm)

 

Q.42. कमी जिससे हीमोफीलिया ए होता है

(a) Factor IX

(b) Factor X

(c) Factor VIII

(d) Factor IV

 

उत्तर (c) Factor VIII

 

Q.43. मेरुदण्ड की पीछे की ओर वाली वक्रता को कहते हैं।

(a) स्कोलिओसिस (Scoliosis)

(b) कायफोसिस (Kyphosis)

(c) लार्डोसिस (Lordosis)

(d) ऑस्टियोमलेशिया (Osteomalacia)

 

उत्तर (c) लार्डोसिस (Lordosis)

 

Q.44. विल्मस ट्यूमर संबंधित होता है

(a) हृदय से (Heart)

(b) यकृत से (Liver)

(c) मस्तिष्क से (Brain)

(d) गुर्दा से (Kidney)

 

उत्तर (d) गुर्दा से (Kidney)

 

Q.45. मोरो रिफलैक्स समाप्त होता है

(a) 1 वर्ष

(b) 8-9 महीने

(c) 5-6 महीने

(d) 3-4 महीने

 

उत्तर (d) 3-4 महीने

 

Q.46. पोस्टीरियर फोन्टनेला का आकार होता है

(a) डाइमण्ड (Diamond)

(b) त्रिकोण (Triangular)

(c) विकर्ण (Diagonal)

(d) अण्डाकार (Oval)

 

उत्तर (b) त्रिकोण (Triangular)

 

Q.47. ओरल थ्रश का कारण है

(a) जीवाणु (Bacteria)

(b) फफूँद (Fungus)

(c) विषाणु (Virus)

(d) रिक्टसीया (Ricketsia)

 

उत्तर (b) फफूँद (Fungus)

 

Q.48. बच्चों में प्रोटीन की कमी से होता है

(a) मलेरिया (Malaria)

(b) रतौंधी (Night blindness)

(c) स्कर्वी (Scurvy)

(d) कोशियोरकर (Kwashiorkor)

 

उत्तर (d) कोशियोरकर (Kwashiorkor)

nursing mcqs with answers

Q.49. मस्तिष्क के प्रदाह को कहते हैं

(a) नेफ्राइटिस (Nephritis)

(b) मिनेनजायटिस (Meningitis)

(c) एन्सेफेलाइटिस (Encephalitis)

(d) सिस्टाइटिस (Cystitis)

 

उत्तर (c) एन्सेफेलाइटिस (Encephalitis)

 

Q.50. मेरुदण्ड की मध्यरेखा से बगल की ओर वक्रता को कहते हैं

(a) स्कोलियोसिस (Scoliosis)

(b) लॉडॉसिस (Lordosis)

(c) कायफोसिस (Kyphosis)

(d) आर्धाइटिस (Arthritis)

 

उत्तर (a) स्कोलियोसिस (Scoliosis)

 

Q.51. यह एक कुनिर्माण होता है जिसमें मूत्रमार्ग की नलिका शिश्न की निचली सतह पर खुलती है।

(a) एपिस्पेडियस (Epispadias)

(b) हाइपोस्पेडिएस (Hypospadias)

(c) फीमोसिस (Phimosis)

(d) फिस्टूला (Fistula)

 

052. वह सूचर जो दो पेरायटल अस्थियों के मध्य पायी जाती है

(a) कोरोनल सूचर (Coronal suture)

(b) साजीटल सूचर (Sagittal suture)

(c) लाम्बडोइडल सूचर (Lambdoidal suture)

(d) फ्रन्टल सूचर (Frontal suture)

 

उत्तर (b) सजीटल सूचर (Sagittal suture)

 

53. गर्भावस्था के दौरान महिला को अत्यधिक उल्टी होती हैं तो उसे कहते हैं

(a) हाइपरईमेसिस ग्रेविडेरम (Hyperemesis gravidarum)

(b) मॉर्निंग सिकनेस (Morning sickness)

(c) टैइलिज्म (Ptyalism)

(d) पिका (Pica)

 

उत्तर (a) हाइपरईमेसिस ग्रेविडेरम (Hyperemesis gravidarum)

 

54. मासिक धर्म के स्थाई समापन को कहा जाता है।

(a) मेनोपॉस (Menopause)

(b) ओवुलेशन (Ovulation)

(c) डिस्मेनोरिया (Dysmenorrhoea)

(d) मेट्रोरेजिया (Metrorrhagia)

 

उत्तर (a) मेनोपॉस (Menopause

 

55. गर्भावस्था के दौरान कौन-सा टीका प्रतिबन्धित नहीं है

(a) रुबेला (Rubella)

(b) टिटेनस (Tetanus)

(c) खसरा (Mumps)

(d) मम्प्स (Mumps)

उत्तर (b) टिटेनस (Tetanus)

nursing mcqs with answers

56. वारटन्स जैली दिखाई देती है

(a) प्लेसेन्टा (Placenta)

(b) नाभि नाल (Umbilical cord)

(c) ओवरी (Ovary)

(d) वजाइना (Vagina)

 

उत्तर (b) नाभि नाल (Umbilical cord)

 

57. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय को बढ़ाती है

(a) हाइपरट्राफी (Hypertrophy)

(b) डेसीडुआलाइजेशन (Decidualization)

(c) हाइपरप्लेसिया (Hyperplasia)

(d) डिसोसिएशन (Dissociation)

 

उत्तर (a) हाइपरट्राफी (Hypertrophy)

 

58. स्तनपान (lactation) के लिए जिम्मेदार हार्मोन है

(a) ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन्स (LH)

(b) फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन (FSH)

(c) प्रोलैक्टिन (Prolactin)

(d) प्रोजेस्टेरॉन (Progesterone)

 

उत्तर (c) प्रोलैक्टिन (Prolactin)

 

59. गैर गर्भवती के गर्भाशय का वजन लगभग होता है

(a) 40-60 ग्राम (40-60g)

(b) 60-80 ग्राम (60-80g)

(c) 80-100 ग्राम (80-100g)

(d) 100-120 ग्राम (100-120g)

 

उत्तर (b) 60-80 ग्राम (60-80g)

 

60. सामान्य भ्रूण की हृदय दर………… होती है

(a) 120-140 धड़कन/मिनट

(b) 140-160 धड़कन/मिनट

(c) 160-180 धड़कन/मिनट

(d) 180-200 धड्कन/मिनट

 

उत्तर (a) 120-140 धड़कन/मिनट

 

61. निषेचन का सामान्य स्थल है

(a) इस्थमिक (Isthmic)

(b) एम्पुला (Ampulla)

(c) इनफण्डीबुलम (Infundibulum)

(d) इन्टरस्टीशियल (Interstitial)

 

उत्तर (b) एम्पुला (Ampulla)

nursing mcqs with answers

62. गर्भावस्था के दौरान कुल कैलोरी की आवश्यकताmहोती है

(a) 1000-1500 kcal

(b) 2000-2500 kcal

(c) 2500-2700 kcal

(d) 2700-3000 kcal

 

उत्तर (b) 2000-2500 kcal

 

63. कौन-सी सन्धि सेक्रम तथा कॉकिक्स के मध्य के मध्य में पायी जाती है

(a) सेक्रोइलियक सन्धि (Sacro-iliac joint)

(b) सिम्फायसिस प्यूबिस (Symphysis pubis)

(c) सेक्रो कॉक्सिजियल (Sacro-Coccygeal)

(d) सेक्रल प्रोमोन्टरी (Sacral promontory)

 

उत्तर (c) सेक्रो कॉक्सिजियल (Sacro-Coccygeal)

 

64. तिरछे कोन्जुगेट की नाप (diameter of diagonal conjugate) लगभग होती है

(a) 10 सेमी.

(b) 12 सेमी.

(c) 13 सेमी.

(d) 11 सेमी.

 

उत्तर (c) 13 सेमी.

 

65.वह वर्ष जिसमें चाइल्ड सरवाइकल और सेफ मदरहुड की शुरुआत हुई।

(a) 1992

(b) 1985

(c) 2004

(d) 1987

उत्तर (a) 1992

 

66. ओवेरियन फॉलिकल के परिपक्व होने में सहायता करने वाला हार्मोन है

(a) फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन (Follicle stimulating hormone)

(b) ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (Luteinizing hormone)

(c) ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)

(d) मैथरजीन (Methergin)

 

उत्तर (a) फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन (Follicle stimulating hormone)

 

67. तीन या इससे अधिक बार लगातार एवं स्वतः गर्भपात हो जाए तो इस स्थिति को कहते हैं।

(a) अपरिहार्य (Inevitable abortion)

(b) संभावित गर्भपात (Threatened abortion)

(c) लीन गर्भपात (Missed abortion)

(d) बार-बार गर्भपात (Recurrent miscarriage)

 

उत्तर (d) बार-बार गर्भपात,होना (Recurrent miscarriage)

 

68. गर्भावस्था के दौरान महिला को प्रतिदिन कितनी कैलोरी की अतिरिक्त आवश्यकता होती है?

(a) 500 कैलोरी (500 Calorie)

(b) 300 कैलोरी (300 Calorie)

(c) 800 कैलोरी (800 Calorie)

(d) 200 कैलोरी (200 Calorie)

 

उत्तर (b) 300 कैलोरी (300 Calorie)

 

69. झिल्लियों के फटने के बाद नाभिनाल गर्भप्रस्तुति अंग के आगे उपस्थित हो तो इसे कहते हैं

(a) नाभिनाल प्रोलेप्स (Cord prolapse)

(b) नाभिनाल प्रस्तुति (Cord presentation)

(c) अवरोधित प्रसव (Obstructed labour)

(d) प्लेसेंटा प्रीविया (Placenta praevia)

 

उत्तर (b) नाभिनाल प्रस्तुति (Cord presentation)

 

70. योनि की भित्ति के चारों तरफ शिरीय रक्त की आपूर्ति बढ़ जाने के कारण योनि कला का रंग गहरा बैंगनी और रक्त संचयित हो जाने को कहते हैं।

(a) चाडवीक्स चिह्न (Chadwick’s sign)

(b) ओसहीयान्डरस चिह्न (Osiander’s sign)

(c) हेगर्स चिह्न (Hegar’s sign)

(d) गुडैलस चिह्न (Goodell’s Sign)

 

उत्तर (a) चाडवीक्स चिह्न (Chadwick’s sign)

nursing mcqs with answers

71. श्रोणि में कितने जोड़ होते हैं?

a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 5

 

उत्तर (b) 4

 

72. ऑक्सिपिटल एवं पराइटल अस्थियों के बीच में बनी सीवन को कहते हैं

(a) सजाइटल (Sagittal)

(b) कोरोनल (Coronal)

(c) फ्रन्टल (Frontal)

(d) लेम्बडाइडल (Lambdoidal)

 

उत्तर (d) लेम्बडाइडल (Lambdoidal)

 

73. निकास द्वार का अनुप्रस्थ व्यास श्रोणि (Transverse diameter of pelvic outlet) होता है

(a) 13 सेमी

(b) 12 सेमी

(c) 11 सेमी

(d) 9 सेमी

 

उत्तर (a) 13 सेमी

 

74. कौन-सी श्रोणि पुरुष श्रोणि के समान होती है?

(a) एन्ड्रॉइड (Android)

(b) गाइनीकॉइड (Gynaecoid)

(c) एन्थ्रोपॉइड (Anthropoid)

(d) प्लेटीपेलाइंड (Platypelloid)

 

उत्तर (a) एन्ड्रॉइड (Android)

 

75. वृषणों से कौन-सा हॉर्मोन उत्पन्न होता है?

(a) प्रोजस्ट्रोन (Progesterone)

(b) इस्ट्रोजन (Oestrogen)

(c) टेस्टोस्टीरोन (Testosterone)

(d) आक्सीटोसीन (Oxytocin)

 

उत्तर (c) टेस्टोस्टीरोन (Testosterone)

 

76. गोनोरिया का कीटाणु क्या है?

(a) एच. आई. वी. (HIV)

(b) ट्रीपोनिमा पल्लीडम (Treponema pallidum)

(c) नेईसीरीया गोनोरीया (Neisseria gonorrhoeae)

(d) कानडीडा अल्बीकान्स (Candida albicans)

 

उत्तर (c) नेईसीरीया गोनोरीया (Neisseria gonorrhoeae)

 

77. निषेचित अण्डे का गर्भाशयिक गुहा के बाहर रोपित होने को कहते हैं

(a) अस्थानिक गर्भाशय (Ectopic pregnancy)

(b) हाइडेटिडडीफार्म (Hydatidiform mole)

(c) प्लेसेन्टा प्रीविया (Placenta praevia)

(d) बहुगर्भावस्था (Multiple pregnancy)

 

उत्तर (a) अस्थानिक गर्भाशय (Ectopic pregnancy)

78. उल्पद्रव का उदर के पार चूषण करना (Transabdominal aspiration of amniotic fluid) कहलाता है

(a) अमनीयोटमी (Amniotomy)

(b) अमनीयोसेन्टैसिस (Amniocentesis)

(c) पैरासेन्टेसिस (Paracentesis)

(d) गर्भपात (Abortion)

nursing mcqs with answers

उत्तर (b) अमनीयोसेन्टैसिस (Amniocentesis)

 

79. प्रसव शुरू करने के लिए कौन-सी दवाई दी जाती हैं

(a) कैल्शीयम ग्लूकोनाइट (Calcium gluconate)

(b) मेथरजीन (Methergin)

(c) मैग्नीशियम सल्फेट (MgSO)

(d) ऑक्सीटोसीन (Oxytocin)

उत्तर (d) ऑक्सीटोसीन (Oxytocin)

 

80. बिनोव्यूलर ट्विन्स का विकास होता है

(a) एक डिम्ब और दो शुक्राणुओं (From One,ovum and two Spermatozoa)

(b) दो डिम्ब और दो शुक्राणुओं (From Two ovum and two Spermatozoa)

(c) दो डिम्ब और एक शुक्राणुओं (From Two ovum and one Spermatozoa)

(d) दो डिम्ब और एक शुक्राणुओं (From Two ova and one Spermatozoa)

 

उत्तर (b) दो डिम्ब और दो शुक्राणुओं (From Two ovum and two Spermatozoa)

 

81. सीफिलिस का कीटाणु है

(a) ट्रीपसेनीमा पल्लीडम (Treponema pallidum)

(b) वीब्रीयो (Vibrio)

(c) मैकोबैक्टीरियम (Mycobacterium)

(d) ई कोलाई (E. coli)

 

उत्तर (a) ट्रीपसेनीमा पल्लीडम (Treponema pallidum)

 

82. मासिक धर्म के साथ दर्द होता है

(a) एमेनोरिया में (Amenorrhea)

(b) मेनेपोस में (Menopause)

(c) डीसमेनोरीया में (Dysmenorrhea)

(d) मेनोरेजीया में (Menorrhagia)

 

उत्तर(c) डीसमेनोरीया में (Dysmenorrhea)

83. कोरिऑनिक गोनेडोट्रोफिन (Chorionic Gonadotrophin) उत्पन्न होता है

(a) साइटोट्रोफोब्लास्ट से (From Cytotrophoblast)

(b) थॉयराइड ग्रन्थि से (Thyroid gland)

(c) ओवरी से (Ovary)

(d) गर्भाशय से (Uterus)

 

उत्तर (a) साइटोट्रोफोब्लास्ट से (From Cytotrophoblast

 

84. 8वें सप्ताह से आगे अत्यधिक रक्त संवहन के कारण योनिमार्ग के लेटरल फॉरनिसेस में बढ़ी हुई धड़कने महसूस की जा सकती हैं, इसे कहते हैं

(a) हेगर चिन्ह (Hegar’s sign)

(b) जैक्वेमिअर चिन्ह (Jacquemier’s sign)

(c) गुड्डलस चिन्ह (Goodell’ sign)

(d) ऑसिअॅण्डर्स चिन्ह (Osiander’s sign)

 

उत्तर (d) ऑसिअॅण्डर्स चिन्ह (Osiander’s sign)

 

85. नाभि नाल में…………• होती हैं

(a) 1 आर्टरी और 2 वेन्स (1 artery & 2 veins)

(b) 2 आर्टरीज और 1 वेन (2 arteries & 1 vein)

(c) 2 आर्टरीज और 2 वेन्स (2 arteries & 2 veins)

(d) 1 आर्टरी और 1 वेन्स (1 artery & vein)

 

उत्तर (b) 2 आर्टरीज और । वेन (2 arteries & 1 vein)

 

86. गर्भावस्था में गहरे रंग की एक रेखा होती है जो कि नाभि से प्यूबिस तक जाती है

(a) लिनिआ नाईग्रा (Linea nigra)

(b) स्ट्राई ग्रेविडेरम (Striae gravidarum)

(c) क्लोअसमा (Chloasma)

(d) लोकिया (Lochia)

nursing mcqs with answers

उत्तर (b) स्ट्राई ग्रेविडेरम (Striae gravidarum)

 

87. गर्भाशय के लम्बवत् अक्ष के साथ गर्भस्थ शिशु के लम्बवत् अक्ष का जो संबंध रहता है, उसे कहते हैं

The relationship between the long axis of the fetus and the long axis of the uterus is known as

(a) अवस्था (Attitude)

(b) स्थिति (Lie)

(c) अंग स्थिति (Position)

(d) गर्भ प्रस्तुति (Presentation)

उत्तर (b) स्थिति (Lie)

 

88. स्त्रियों में गर्भावस्था में करीब कितने कि.ग्रा. शारीरिक भार में वृद्धि हो सकती है

(a) 3 किग्रा. (3 Kg.)

(b) 5 किग्रा. (5 Kg.)

(c) 12.5 किग्रा. (12.5 Kg.)

(d) 15 किग्रा. (15 Kg.)

 

उत्तर (c) 12.5 किग्रा. (12.5 Kg.)

 

89. लोकिया रूब्रा का रंग होता है

(a) सफेद (White)

(b) पीला (Yellowish)

(c) लाल (Red)

(d) हरा (Greenish)

 

उत्तर (c) लाल (Red)

 

90. गर्भावस्था के कौन-से समय पर गर्भाशय का फन्डस सिम्फिसिस प्यूबिस तक पहुँच जाता है

(a) 20 वाँ सप्ताह (20th weeks)

(b) 24 वाँ सप्ताह (24th weeks)

(c) 16 वाँ सप्ताह (16th weeks)

(d) 12 वाँ सप्ताह (12th weeks)

 

उत्तर (b) 24 वाँ सप्ताह (24th weeks)

 

91. बार-बार सिजेरियन सेक्शन करने से खतरा हो सकता है

(a) संक्रमण (Infection)

(b) रक्तस्त्राव (Haemorrhage)

(c) गर्भाशय का फट जाना (Rupture of the uterus)

(d) जननेन्द्रियों की क्षति प्रस्तुति (Damage of reproductive organs)

 

उत्तर (c) गर्भाशय का फट जाना (Rupture of the uterus)

nursing mcqs with answers

Leave a Comment