Nursing competition questions, GNM ANM MCQ question answer, all nursing competition questions

नमस्कार साथियों

आज के इस MCQ के दूसरे नई पोस्ट के साथ आप सभी को स्वागत करता हूं Nursing Competitive Exam questions and answers ये पोस्ट खासकर नर्सिंग छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। nursing mcq questions and answers pdf इसमें आप लोग आज 100 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव्स प्रश्न को देखेंगे। जो आपके किसी भी नर्सिंग एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

आप किसी भी नर्सिंग के विद्यार्थी है एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, नर्सिंग ऑफिसर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर किसी भी नर्सिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो Nursing Competitive Exam questions and answers इस वेबसाइट पर दिए जाने वाले सभी एमसीक्यू आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। Nursing Competitive Exam questions and answers.

1. Baby friendly hospital initiative at starting कब हुई थी l

A. वर्ष 1966 में
B. वर्ष 1977 में
C. वर्ष 1992 में
D. वर्ष 1996 में

2.Prenatal Diagnostic Technique अधिनियम कब लागू हुआ था-

A. वर्ष 1966 में
B. वर्ष 1977 में
D. वर्ष 1996 में
C. वर्ष 1992 में

3. बीस सूत्री कार्यक्रम (20 Point Programme) कब launch किया गया था-
A. 1990 में
B. 1985 में
C. 1980 में
D. 1975 में

4.MTP act का संबंध है-

A. असुरक्षित गर्भपात (Unsafe abortion) की रोकथाम से
B. जन्म से पूर्व बच्चे के लिंग परीक्षण की रोकथाम से
C. नवजात शिशुओं (Neonates) तथा छोटे बच्चों में होने वाली diseases के management से
D. शिशुओं (Infants), बच्चों तथा pregnant woman के immunization से

5.Prental Diagnostic Technique अधिनियम का संबंध है-

A. असुरक्षित गर्भपात (Unsafe abortion) की रोकथाम से
B. जन्म से पूर्व बच्चे के लिंग परीक्षण की रोकथाम से
C. नवजात शिशुओं (Neonates) तथा छोटे बच्चों में होने वाली diseases के management से
D. शिशुओं ( Infants), बच्चों तथा pregnant woman के immunization से

6.वर्ष 2015 में planning commission को किसमें replace कर दिया गया-

A. RBSK में
B. नीति आयोग में
C. स्वजल में
D. IMNCI में

7.Latest राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (National Health Policy) किस वर्ष बनाई गई-

A. 2010
B. 2012
C. 2017
D. 2020

08.निम्न में से कौनसा health related development पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान हुआ था-

A. मुदालियर कमेटी (Mudaliar Committee) द्वारा अपनी प्रस्तुत की गई।
B. गर्भावस्था का चिकित्सकीय समापन अधिनियम (MTPAct) का लागू होना।
C. नई जनसंख्या नीति (New Population Policy) की घोषणा
D. Government of India द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (National Health Policy) की घोषणा।

9.निम्न वाक्यों में से टिबिया नामक bone के बारे में सही वाक्य है-
A. यह bone, shoulder एवं wrist के बीच पाई जाती है।
B. यह bone, elbow एवं shoulder के बीच पाई जाती है।
C. यह bone, घुटने एवं ऐडी के मध्य पाई जाती है।
D. यह bone खोपडी (Cranium) में पाई जाती है।

10.निम्न में से human blood में पाये जाने वाला कौनसा पदार्थ ऑक्सीजन परिवहन का कार्य करता है-

A. श्वेत रूधिर कणिका (WBCs)
B. हीमोग्लोबिन (Hemoglobin)
C. यूरिया (Uria)
D. ग्लूकोज (Glucose)

11.निम्न में से मानव रक्त में पाये जाने वाला उत्सर्जी पदार्थ है-

A. श्वेत रूधिर कणिका (WBCs)
B. हीमोग्लोबिन (Hemoglobin)
C. यूरिया (Uria)
D. ग्लूकोज (Glucose)

12. हृदय (Heart) से रक्त लेकर जाने वाली नलिकाएँ कहलाती हैं-

A. शिराएँ (Veins)
B. धमनियाँ (Arteries)
C. लसीका वाहिनियाँ (Lymph vessels)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

13.मानव शरीर में सुपीरियर वेना केवा या अग्र महाशिरा (Superior vena cava) का कार्य है-

A. यह शरीर के विभिन्न भागों से अशुद्ध रक्त heart के दाँयें आलिन्द (Right atrium) में लेकर आती है।
B. यह lungs से शुद्ध रक्त बाँयें आलिन्द (Left atrium) में लेकर आती है।
C. यह दाँयें निलय (Right ventricle) से अशुद्ध रक्त फेफडों (Lungs) की ओर लेकर जाती है।
D. यह heart के बाँयें निलय (Left ventricle) से शरीर के विभिन्न भागों को शुद्ध रक्त की आपूर्ति (Supply) करती है।

14.Auditory canal को इस नाम से भी जाना जाता है-

A External acoustic meatus
B. Eardrum
C. Cerumen
D. Auricle

15.Tympanic membrane को इस नाम से भी जाना जाता है-

A. External acoustic meatus
B. Eardrum
C. Cerumen
D. Auricle

16.Auditory canal की shape किस प्रकार की होती है-

A. हल्की सी ‘S’ आकार की।
B. ‘J’ आकार की।
C. हथौडे (Hammer) के आकार की
D. अंग्रेजी के ‘L’ आकार की

17. Human alimentary canal के एक महत्वपूर्ण organ आमाशय (Stomach) की आकृति होती है-
A. हल्की सी ‘S’ आकार की।
B. ‘J’ आकार की।
C. हथौडे (Hammer) के आकार की
D. अंग्रेजी के ‘L’ आकार की

18.Auditory ossicle मैलियस (Malleus) की shape होती है-

A. हल्की सी ‘S’ आकार की।
B. ‘J’ आकार की।
C. हथौडे (Hammer) के आकार की
D. अंग्रेजी के ‘L’ आकार की

19.Palantine bone की shape किस प्रकार की होती है-

A. हल्की सी ‘S’ आकार की।
B. ‘J’ आकार की।
C. हथौडे (Hammer) के आकार की
D. अंग्रेजी के ‘L’ आकार की

20. Oval window एवं round window पाये जाते हैं-
A. Human eye में
B. Human ear
C. Human Central Nervous System #
D. Upper limb

21.कॉक्लिया (Cochlea) पाई जाती है-

A. Human eye में
B. Human ear
C. Human Central Nervous System
D. Upper limb

22.निम्न में से कौनसी योजना / कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी को cash payment किया जाता है-

A. समेकित बाल विकास योजना (ICDS)
B. जननी सुरक्षा योजना (JSY)
C. IMNCI
D. डॉट्स थैरेपी (DOTS therapy)

23. निम्न में से ASHA के कार्यों में शामिल नहीं है–

A. टीकाकरण में सहायता (Immunization)
B. स्वास्थ्य शिक्षा (Health education)
C. संबंधित ANM द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधि यों का supervision
D. व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता को बढावा

24.ASHA के संबंध में सही कथन नहीं है-

A ASHA योजना की शुरूआत NRHM के अन्तर्गत की गई है।
B. प्रायः 5000 की जनसंख्या पर एक ASHA को नियुक्त किया जाता है।
C. ASHA के रूप में प्रायः उसी गाँव की ही किसी female का चयन किया जाता है।
D. All of the above

25. प्रायः कितनी population पर एक ASHA का चयन किया जाता है-

A. 500
B. 1000
C. 5000

D.10000

26. Govt. of India द्वारा लागू की गई first five year plan योजना की अवधि क्या थी-

A. 1951-1956
B. 1956-1961
C. 1953-1958
D. 1961-1966

27.जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) प्रारम्भ करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था-

A. HIV संक्रमण की प्रभावी तरीके से रोकथाम करना।
B. संस्थागत प्रसद (Institutional delivery) को बढ़ावा देना ।
C. Mosquitoes का प्रभावी तरीके से नियंत्रण करना।
D. किशोरियों में malnutrtion की रोकथाम करना।

28.निम्न में से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सम्पादित की जाने वाली activities में शामिल नहीं है-
A. Immunization में सहायता
B.स्वास्थ्य शिक्षा (Health education)
C. संबंधित ANM द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधि यों का supervision
D. व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता को बढ़ावा

29.Normal labour की अवस्था में महिला द्वारा अपने neonate को breast feeding करवाना कब प्रारम्भ कर देना चाहिये-

A. Birth के दूसरे दिन
B. Birth के तुरंत बाद एक घण्टे के अन्दर
C. Birth के 4 घण्टे बाद
D. Birth के 6 घण्टे बाद

30. 24×7 PHC से आपका क्या अभिप्राय है-

A. PHC पर प्रतिदिन 24 घण्टे obstetric services की उपलब्धता ।
B. PHC पर 24 दिन में 7 घण्टे obstetric services की उपलब्धता ।
C. PHC पर महीने में 24×7 = 168 घण्टे obstetric servcies की उपलब्धता ।
D. उपरोक्त में से कोई नहीं।

31. निम्न में से प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण (Protein Energy Malnutition) का उदाहरण है-

A. Scurvy
B. Diarrhoea
C. Marasmus
D. Beri-Beri

32.World No Tobacco day कब मनाया जाता है.

A. 31 मई
B. 24 मार्च
C. 29 मार्च
D. 05 जुलाई

33.Janani Suraksha Yojana के अन्तर्गत urban areas में किसी महिला के delivery होने पर उसे कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाती है-

A. 1400
B. 1250
C. 1000
D. 750

34. ESI Scheme का पूरा नाम क्या है-

A. कर्मचारी राज्य बीमा योजना
B. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
C. जननी सुरक्षा योजना
D. वन्दे मातरम् योजना

35.गोली की हमजोली केम्पेन ( Goli ki Hamjoli Campaign) संबंधित है-

A. टीकाकरण (Immunization) से
B. परिवार नियोजन ( Family planning) से
C. नवजात की देखभाल (Newborn care) से
D.एनीमिया की रोकथाम (Prevention of anaemia) से

36.कायाकल्प कार्यक्रम (Kayakalp programm) संबंधित हैं l
A. AIDS की रोकथाम से
B. Hospitals में प्रदान की जाने वाली health services के बारे में people को aware करने से management से
C. Hospitals में स्वच्छता बनाये रखने एवं waste
D.MCH services & implementation
37.सर्जिकल प्रक्रिया द्वारा hernia की reparing कहलाती है-
A. Herniotomy
B. Herniorrhaphy
C. Herniectomy
D. Herniolysis

38.निम्न में से कौनसी vaccine orally दी जाती है-
A. Rotavirus
B. Vitamin-A
C. OPV
D. All of the above

39. Room temperature पर breast milk कितने घण्टे तक सुरक्षित रहता है-
A. 1 घण्टा तक
B. 2 घण्टा तक
C. 3 घण्टा तक
D. 4 घण्टा तक

40.निम्न में से कितना APGAR score श्वांसरोध (Asphyxia) को इंगित करता है-
A. 0-3
B. 4-6
C. 6-9
D. 7-10

41. अत्यधिक कम भार वाले शिशुओं (Extremely low birth weight babies) का जन्म के समय weight होता है-
A. 2.5 किग्रा से कम
B. 2 किग्रा से कम
C. 1.5 किग्रा से कम
D. 1 किग्रा से कम

42. Infants IM injection commonest site-
A. ग्लूटियल पेशी
B. वास्टस लेटेरेलिस पेशी
C. बाइसेप्स पेशी
D. डेल्टॉइड पेशी

43.एक शिशु में stranger anxiety किस age विकसित होती है-
A. पैदा होते ही ।
B. 03 माह की age पर।
C. 06 माह की age पर।
D. 08 माह की age पर।

44.ताजा तैयार किये हुए ORS को कितने समय तक use में लिया जा सकता है।
A. 12 घण्टे
B. 24 घण्टे
C. 02 दिन
D. जब तक समाप्त नहीं हो

45.ORS के contents में शामिल नहीं है-
A. सोडियम साइट्रेट
B. सोडियम क्लोराइड
C. मैग्नीशियम सल्फेट
D. पोटेशियम क्लोराइड

46.ORS में सबसे ज्यादा सान्द्रता (Concentration) में पाये जाने वाला salt है-
A. सोडियम साइट्रेट
B. सोडियम क्लोराइड
C. मैग्नीशियम सल्फेट
D. पोटेशियम क्लोराइड
47.ORS के एक पैकिट में सोडियम साइट्रेट की concentration होती है-
A. 2.9gram
B. 2.5 gram
C. 1.5 gram
7.5 gram

48.Positive Kernig’s sign किस disease को इंगित करता है-
A. Diarrhoea
B. Meningitis
C. Pyloric Stenosis
D. Jaundice

49.Esophageal atresia के बारे में सही वाक्य है-
A. इसमें ईसोफैगस blind ended pouch के रूप में पाई जाती है।
B. इसमें trachea तथा esophagus के मध्य असामान्य कनेक्शन पाया जाता है ।
C. इसमें trachea तथा stomach के बीच पाये जाने वाला द्वार अत्यधिक संकरा हो जाता है।
D. इसमें abdominal organs diaphragm से होते हुए थोरेसिक गुहा में प्रविष्ट हो जाते हैं।

50.Demand feeding से आप क्या समझते हैं-
A. बच्चे के भूखा होने पर ही उसे दूध पिलाना ।
B. बच्चे की माँ की छाती से चिपटाकर रखना ।
C. बच्चे का पहला हरा-पीला मल ।
D. बच्चे में अपचित भोजन का बाहर निकलना ।

Q.51. बी.सी.जी. टीके की मात्रा है।

(a) 0.1 ml
(b) 0.3ml
(c) 0.5ml
(d) 2ml

उत्तर (a) 0.1ml

Q.52. भोजन के अलावा अन्य वस्तुओं को खाने की इच्छा

(a) पिका (Pica)
(b) टिक्स (Tics)
(c) फोबिया (Phobia)
(d) एनक्रोप्रेसिस (Encopresis)

उत्तर (a) पिका (Pica)

Q.53. कौन सी दवाई टी.बी. नाशक नहीं है।
(a) आई.एन.एच. (I.N.H.)
(b) रिफामपीसिन (Rifampicin)
(c) एथामबूटोल (Ethambutol)
(d) रानीटिडीन (Ranitidine)

उत्तर (d) रानीटिडीन (Ranitidine)

Q.54. चिकनपॉक्स का कारण है

(a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)
(b) रूबेला विषाणु (Rubella virus)
(c) बोरडिटेल्ला (Bordetella)
(d) कोरीनिबैक्टीरियम (Corynebacterium)

उत्तर (a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)

Q.55. बच्चे में जन्म के समय के वजन से दो गुना वजन हो जाता है
(a) पांचवें महीने पर (5th month)
(b) आठवें महीने पर (8th month)
(c) दसवें महीने पर (10th month)
(d) दूसरे महीने पर (2nd month)
उत्तर (a) पांचवें महीने पर (5th month)

Q.56. जनसंख्या के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
(a) स्वास्थ्य सांख्यिकी (Health statistics)
(b) प्रजनन शक्ति (Fertility)
(c) जनसांख्यिकी (Demography)
(d) इनमें से कोई नहीं (None these )

उत्तर (c) जनसांख्यिकी (Demography)

Q.57. आर. सी. एच. कार्यक्रम का मुख्य भाग है
(a) टीकाकरण (Immunization)
(b) अनिवार्य प्रसव obstetric care) देखभाल (Essential
(c) अनिवार्य नवजात देखभाल (Essential new b born care)
(d) उपरोक्त सभी (All of these)

उत्तर (d) उपरोक्त सभी (All of these)

Q.58. आशा किस राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है।
(a) ICOSQ
(b) MCH
(c) NRHM
(d) RNTCP

उत्तर (c) NRHM

Q.59. ग्राम सभा का न्यायिक अंग है
(a) ग्राम पंचायत (Gram Panchayat)
(b) न्याय पंचायत (Nyaya Panchatat)
(c) पंचायत समिति (Panchayat Samiti)
(d) ग्राम अधिकारी (Village officer)

उत्तर (b) न्याय पंचायत (Nyaya Panchatat)

Q.60. साधारणतया एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन उपकेन्द्र होते हैं
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

उत्तर (c) 6

Q.61.सामान्य वयस्क का सामान्य शारीरिक तापक्रम है।
a) 96°F
(b) 98.6°F
c) 98°F
(d) 96.6°F

(b) 98.6°F

Q.62.सामान्य वयस्क की सामान्य नाड़ी स्पन्दन दर।
(a) 70/min
(b) 72/min
(c) 74 / min
(d) 80/min

उत्तर (b) 72/min

Q.63. सामान्य वयस्क की सामान्य श्वसन गति ।
(a) 12/min
(b) 14/min
(c) 16/min
(d) 18/min

उत्तर (c) 16/min

Q.64. थर्मामीटर में तापमान का निम्न स्तर है।
(a) 95°F
(b) 96°F
(c) 96.8°F
(d) 97°F

उत्तर (a) 95°F

Q.65. थर्मामीटर में तापमान का उच्च स्तर है।
(a) 107°F
(b) 108°F
(c) 109°F
(d) 110°F

उत्तर (d) 110°F

Q.66. स्पंज स्नान के लिए पानी का तापमान कितना होना चाहिए।
(a) 108-110°F
(b) 110-115°F
(c) 116-118°F
(d) 119-121°F

उत्तर (b) 110-115°F

Q.67. निम्नलिखित में से कौन सा दबाव बिन्दु है?
(a) स्कैपुला (Scapula)
(b) कोहनियाँ (Elbow)
(c) कान (Ear)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

Q.68. बिस्तरव्रण की रोकथाम के लिए क्या उपाय करेंगे?
(a) प्रति दो घंटे में शरीर की स्थिति बदलना (2 hourly position change)
(b) शरीर को नम रखना (Keeping bodymmoist)
(c) शरीर को रगड़कर साफ करना (Rubbing and cleaning body)
(d) रोगी को बिल्कुल न हिलाना (Not to move the patient)

उत्तर – (a) प्रति दो घंटे में शरीर की स्थिति बदलना (2 hourly position change)

Q.69. बाधा नर्सिंग का अर्थ है।
(a) रोगी द्वारा नर्स एवं नर्स द्वारा रोगी को संक्रमण से बचाने के उपाय
(Prevention of infection from patient to urse or nurse to patient)
(b) रोगी को दवाएँ देना (Providing medication to patient)
(c) रोगी को बाँध कर रखना (Restrain the patient)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)

उत्तर (a) रोगी द्वारा नर्स एवं नर्स द्वारा रोगी को संक्रमण से बचाने के उपाय (Prevention of infection from patient to nurse or nurse to patient)

Q.70. यदि व्यक्ति का रक्तचाप 135/80mm Hg है, तो उसका नाड़ी दाब बताएँ।
(a) 55 mm Hg
(b) 60mm Hg
(c) 215mm Hg
(d) 100mm Hg

उत्तर (a) 55 mm Hg

Q.71. पाँच से छ: महीने पर शिशु को दिए जाने वाले सम्पूरक आहार को कहते हैं।
(a) स्तन त्याग (Weaning)
(b) स्तनपान (Breast feeding)
(c) आहार (Diet)
(d) उपरोक्त कोई नहीं (None of the above)

उत्तर (a) स्तन त्याग (Weaning)

Q.72. इनमें से किस स्थिति को Recovery स्थिति कहते हैं?
(a) पृष्ठ पार्श्वशायी स्थिति (Dorsal recumbent position)
(b) फाउलर्स स्थिति (Fowler’s position)
(c) सिम्स पार्श्व स्थिति (Sims lateral position)
(d) लिथोटोमी स्थिति (Lithotomy position)

उत्तर (c) सिम्स पार्श्व स्थिति (Sims lateral position)

Q.73. वह दवाएँ तो संवेदनहीनता करती हैं उन्हें कहते हैं।
(a) पीड़ाहारी (Analgesics)
(b) निश्चेतक (Anaesthetics)
(c) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(d) प्रदाहरोधी (Anti-inflammatory)

उत्तर (b) निश्चेतक (Anaesthetics)

Q.74. पेरीसीटामोल हैं एक –
(a) पीड़ाहारी (Analgesic)
(b) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(c) दोनों (Both)
d) इनमें से कुछ नहीं

उत्तर – (c) दोनों (Both)

Q.75. RNTCP को डाट्स के साथ पुनः किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया।
(a) 1997
(b) 1982
(c) 2002
(d) 2000

उत्तर (a) 1997

Q.76. पल्स पोलियो टीकाकरण ………वर्ष में प्रारम्भ हुआ था।
(a) 1998
(b) 1999
(c) 1992
(d) 1995

उत्तर (d) 1995

Q.77. सबके लिए स्वास्थ्य किस सम्मेलन का परिणाम है।
(a) वार्षिक WHO सम्मेलन (Yearly WHO conference
(b) अल्मा-आटा सम्मेलन (Almaa conference)
(c) वार्षिक UN सम्मेलन (Yearly Un conferences)
(d) उपरोक्त सभी (All the above)

उत्तर (b) अल्मा- आटा सम्मेलन (Alma Ata conference)

Q.78. जिला स्तर पर स्थानीय स्वायत्त सरकार है।
(a) नगर निगम (Municipality)
(b) जिला परिषद (Zila parishad)
(c) ग्राम सभा (Gram sabha)
(d) पंचायत समिति (Panchayat samiti)

उत्तर (d) जिला परिषद (Zila parishad)

Q.79. कोयले की धूल से होने वाला व्यावसायिक रोग है।
(a) एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)
(b) बेगोसोसिस (Bagossosis)
c) एंथ्राकोसिस (Anthracosis)
d) सिलिकोसिस ( Silicosis)

उत्तर :- c) एंथ्राकोसिस (Anthracosis)

 

Leave a Comment