आज आप सभी GNM second year Nursing Notes PDF Download में स्वागत करता हूं। मेरे Dear आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से सभी GNM Second Year और Bsc Nursing छात्र छात्राओं के लिए रिक्त स्थान से संबंधित प्रशन लेकर आएं हैं। जहां आपको Most Important Objectives 40+ मेंटल हेल्थ नर्सिंग का देखने को मिलेगा।
यह सभी प्रशन आपके Syllabus के According शामिल किया गया है, आप किसी भी राज्य से फिर भी ये आपके लिए महत्त्वपूर्ण हैं। Mental Health Nursing Objectives Notes PDF Download in Hindi English Bsc Nursing.
आप मेरे प्रिय मित्रों सभी को ये बता दूं कि यहां पर दिए जाने वाले सभी प्रशन आपके Syllabus से संबंधित है तो आपको कोई भी समस्या नहीं होने वाले हैं। चाहे आप GNM 2nd Year के Students हैं या फिर Bsc Nursing का दोनों में यह Mental Health Nursing PDF Download Notes, पढ़ना हैं।
Mental Health Nursing 2nd year, Part 01 fill in the blanks 40+ Questions GNM Second Year.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दिनांक को हर साल मनाया जाता हैं।
World mental health day is celebrated on……………..every year.
10 October
स्मृति में कमी को……….. के रूप जाना जाता है।
Loss of memory is known as………….
Amnesia
डायजीपाम एक ………. औषधि हैं।
Diazepam is an …………… drug.
Benzodiazepines
सामान्य से अधिक खाना……… के रूप में जाना जाता है।
Over eating is known as………..
Bulmia nervosa
रक्त से भय को ……… कहते हैं।
Hemophobia
एन्टी साइकोटिक का दूसरा नाम……… हैं।
The other name of antipsychotics drugs is called……..
Neuroleptics
किसी व्यक्ति के शारीरिक हाव-भाव के दोहराने को……….कहते हैं।
The activities done by the people are repeated by the patient is called.….…….
Repetition compulsion
ऊँचे स्थानों पर भय अनुभव होना …………. कहलाता है।
Fear of high places is called……………..
Acrophobia
ईगो………..m सिद्धांत पर आधारित है।
Ego is based on ………….. principle.
Reality
मनोरचना जिसमें व्यक्ति निर्देश के विपरीत कार्य करता है ………. . कहलाता है।
The patient does the opposite of what he is asked to do, is called………..
Schizophrenia
एक व्यक्ति की वह अवस्था जब उसके दिमाग में एक वस्तु के बारे में दो प्रकार के विचार आते है……….. कहलाती है।
The state of a person when two types of thoughts about the same thing come in his mind is called ………..
Conflict
बचपन से किशोरावस्था व किशोरावस्था से वयस्कावस्था का परिवर्तन होने के समय उपस्थित संकटावस्था………. संकटावस्था कहलाती है।
The crisis present at the time of transition from childhood to adolescence and from adolescence to adulthood is called ………. crisis.
Meturational crisis
व्यक्ति द्वारा बिना वस्तु (उद्वीयक) की उपस्थिति के, उसकी उपस्थिति को महसूस करना ………कहलाता है
The feeling of the presence of an object without its presence by a person is called …………..
Hallucination
नशीली दवायें एवं मनोचेतक पदार्थ सम्बन्धी कानून भारतीय संसद में सन्…………. को पारित हुआ ।
The law related to narcotic drugs and psychotropic substances was passed in the Indian Parliament in the year ………….
1985
…………..is a sign of dementia.
…………..डिमेन्सिया रोग का लक्षण होता है।
Memory loss
The repetition of the words of examiner by patient is called ………
मरीज द्वारा परीक्षक के शब्दों की नकल करना ………… कहलाता है।
Echolalia
The first mental health year was celebrated in ……… in the world.
विश्व में प्रथम मनसिक स्वास्थ्य वर्ष…………. में मनाया गया था।
10 oct 1992
Pathological repetitions of examiner’s behaviour is called ………
मानसिक रोगी द्वारा परीक्षक के व्यवहार की पुनरावृत्ति …….. कहलाता है।
Echopraxia
इलैक्ट्रोएंटन चिकित्सा को ………वर्ष में पेश किया गया था ।
Electroenon therapy was introduced in the year ……….
1938
याददास्त का पुर्णतः या आंशिक रूप से चले जाना……….. कहलाता है।
Loss of memory completely or partially is called ………..
Amnesia
पहली मनोरोग नर्स………. थी।
The first psychiatric nurse was ………….
Linda Richards
बुलिमिया नरवोसा एक……….. सम्बन्धी विकार है
Bulimia nervosa is a ………… disorder
Eating
Excessive sleep during day time is called ……..
दिन के समय अत्यधिक नींद आने को…………… कहते हैं ।
Hypersomnia
Waxy flexibility is a symptoms of ……… schizophrenia.
वैक्सी फ्लेक्सिबिलिटी………….. सिजोफ्रोनिया का एक लक्षण है ।
Catatonic
Fear of closed space is known as………..
बन्द स्थान से डर………… कहलाता है ।
Claustrophobia
The most common group of anti-psychotic drug’s side effects is known as ……….
एन्टिसाइकोटिक दवाइयों से होने वाले सर्वसामान्य दुष्प्रभावों के समूह को को ……. कहा जाता है
Extra Pyramidal Symptoms EPS
समय, स्थान एवं व्यक्ति के बारे में जागरूकता………. कहलाती है।
Awareness of time, place and person is known as……….
Orientation
नए शब्द गढ़ना………… कहलाता है ।
Coining new terms is known as ……….
Neologism
गैर-पोषक पदार्थों को खाना ……….. कहलाता है।
Eating of non-nutritive substances is known as……..
PICA
उद्दीपक की उपस्थिति के साथ होने वाले झूठे प्रत्यक्षीकरण को ………. कहते है ।
False perception with stimulus is called as ……….
Illusion
……………..एक भोजन विकार है जिसमें व्यक्ति पोषणरहित / अखाद्य पदार्थो को सेवन करता है।
……………..is an eating disorder in which a person consumes non-nutritional/non-food items.
PICA
साइकोटिक (schizophrenic) मरीजों में ………..प्रकार का hallucination अधिक कॉमन है।
……….. type of hallucination is more common in schizophrenic patients.
Auditory
Obsession के कारण उत्पन्न अकारण anxiety को कम करने हेतु बार-बार एक ही कार्य करना………….. कहलाता है.
Doing the same thing again and again to reduce the unnecessary anxiety caused by obsession is called…………..
Compulsion
अजनबी व्यक्तियों से डरना ………. है ।
To be afraid of strangers is ………..
Xenophobia
ऐसी दवाईया जो मानसिक कार्यो को प्रभावित करती है……….. कहलाती है।
Medicines that affect mental functions are called ………….
Psychotropic drugs
फ्रायड के अनुसार मनुष्य के मनोलैंगिक विकास के………….. चरण है।
According to Freud, there are ……………. stages of psychosexual development of man.
Five
अवसाद ग्रसित मरीजों का ऊर्जा स्तर ………हो जाता है ।
The energy level of patients suffering from depression becomes …………….
Low
एक वयस्क व्यक्ति का बच्चो के साथ असामान्य यौन व्यवहार…………. कहलाता है।
Abnormal sexual behavior of an adult person with children is called…………..
Pedophilia
ECT हेतु प्रयुक्त इलेक्ट्रिक वोल्ट………….. है ।
The electric voltage used for ECT is …………….
70 – 130 Volts
प्रसव उपरान्त महिलाओं में कॉमन मनोविकार…………है |
Common psychosis in women after delivery is ………….
Postpartum depression
Wernicke encephalopathy का कारण…….. की विटामिन कमी है।
Wernicke encephalopathy is caused by vitamin deficiency of …………….
B1
Delirium के मरीजो में सर्वाधिक प्रमुख लक्षण……… में कमी है।
The most prominent symptom in the patients of Delirium is deficiency in ……….
Conscious level
ECT का प्रथम बार प्रयोग………… वर्ष में Cerletti and Bini द्वारा किया गया।
ECT was first used by Cerletti and Bini in the year ………….
1938
सामाजिक कार्यक्रमों से घबराना, स्टेज से डर इत्यादि………….फोबिया का उदाहरण है ।
Fear of social events, stage fright, etc. are examples of …………phobias.
Social
…………डिप्रेशन के उपचार हेतु सबसे प्रभावी साइकोथैरेपी का प्रकार है ।
………… is the most effective type of psychotherapy for the treatment of depression.
CBT
नर्स मरीज संबंधका द्वितिय चरण …….. एवं introduction है ।
The second phase of the nurse-patient relationship is ……… and introduction.
Orientation
OCD के उपचार हेतु …………. व्यवहार थैरेपी उपयुक्त है।
______________ behavior therapy is suitable for the treatment of OCD.
Cognitive Behavioral therapy
Binge eating में व्यक्ति एक समय में………का सेवन करता है।
In Binge eating, a person consumes ……….. at a time.
अत्यधिक कैलोरी
Pick’s डिजीज वृद्धजनों में……….. का कारण है।
Pick’s disease is the cause of ………. in the elderly.
Dementia
साथियों आप सभी को बताना चाहता हूं कि यहां पर दिए गए सभी सामग्री बिल्कुल मुफ्त है और आप लोग बिल्कुल मुफ्त में यहां पर लाभ ले सकते हैं।
आप कोई भी नर्सिंग कोर्स कर रहे हैं आपके लिए यह वेबसाइट काफी उपयोगी है क्योंकि यहां पर पिछले साल के पूछे गए तमाम प्रश्न पत्र और साथ में वस्तुनिष्ठ प्रश्न और साथ में सब्जेक्टिव प्रश्न आपको यहां पर आंसर के साथ में मिलने वाले हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में नोट्स उपलब्ध है तो आप अपने पढ़ाई को बेहतर कर सकते हैं यहां पर इस वेबसाइट पर आकर।
साथियों आप सभी से एक सलाह है कि आपके द्वारा जो भी दिया गया कमेंट है उसको देखा जाता है आप जरूर बताएं किस वेबसाइट पर दिए गए कंटेंट आपके लिए कितना फायदेमंद है और कितना अच्छा है।
Thank you ☺️