GNM 2nd year MPNRC Exam Paper Feb. & Sep. 2016 & 2017 Sep. – mental health & psychiatric nursing

नमस्कार दोस्तों आप सभी को आज के पोस्ट में क्या क्या देखेंगे किनके लिए ये पोस्ट महत्त्वपूर्ण हैं कौन सी विषय के ऊपर है सब कुछ बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं mental health & psychiatric nursing.
आप सभी GNM Second Year छात्र छात्राओं साथ को mental health & psychiatric nursing जो आप सभी के लिए GNM 2nd year में पढ़ना हैं इसके अलावा Bsc Nursing में भी उपयोगी है जहां से mental health & psychiatric nursing आज आपको दो सालों का परीक्षाओं का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा जो MPNRC के द्वारा आयोजित हुए Exam में 2016 के February और 2016 के ही September के हुए mental health & psychiatric nursing से लिया गया है, साथ में 2017 February के प्रशन पत्र को भी शामिल इस पोस्ट में किया गया हैं।
तो चलिए देखते हैं ये mental health & psychiatric nursing के Questions Paper Q.B. का 3rd पोस्ट है इससे पहले भी दो पोस्ट किया जा चुका हैं जिसमे 4 सालों का प्रशन पत्र  दिया का चुका हैं, इसके बाद का सभी प्रशन पत्र इसी Website nursinggyan.com से mental health & psychiatric nursing का मिल जाएगा।
mental health & psychiatric nursing
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
February 2016 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing

Time: 3 Hour.             M. Marks : 75


Note: किन्हीं 7 प्रश्नों के उत्तर दीजिये. प्रश्न नं. 3 अनिवार्य है।
Answer any 7 questions, question no. 3 is compulsory


1.परिभाषा लिखिए (कोई पांच). (10Marks)
Define any five-

1. साइकोसिस (Psychosis)
2. चिन्ता (Anxiety)
3. उन्माद (Mania)
4. तनाव (Stress)
5. ऑटिज्म (Autism)
6. पैरासोमनियास (Parasomnias)


2. मनोरोग विज्ञान में उपचार की विधियां कौन-कौन सी है? किसी एक विधि का वर्णन कीजिए।
Write down the treatment method in psychiatry. Explain any one method. (10 Marks)


3. निम्नलिखित को संक्षिप्त में लिखिए (कोई तीन)
(15 Marks)
Write in short any three of the following-
1. ई. सी. टी. (ECT)
2. मेनिक डिप्रेसिव साइकोसिस (Manic Depressive Psychosis)
3. ऑक्यूपेशलन थैरेपी (Occupational therapy)
4. मनोभ्रंश (Dementia)


4.. (अ) स्केजोफ्रेनिया क्या है? (2+3+5-10 Marks)
What is meant by schizophrenia.
(ब) इसके प्रकार लिखिए।
Types of schizophrenia.
(स) स्केजेफ्रेनिया के रोगी की नर्सिंग देखभाल लिखिए।
Write down the nursing management of schizophrenic patient.


5. मंदबुद्धि के व्युत्पत्ति के कारण, वर्गीकरण एवं प्रबंधन क्या है? लिखिए। (10 Marks)
What are the etiological factors, classification and management of mental retardation.


6. मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग को परिभाषित करते हुए एक साइकेट्रिक नर्स के गुण लिखिए। (10 Marks)
Define mental health nursing and list down the qualities of psychiatric nurse.


7. निम्नलिखित में अन्तर लिखिए. (5×2=10 Marks)
Write down the difference between the following-
1. मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक रुग्णता
Mental health and mental illness
2. न्यूरोटिक अवसाद और साइकोटिक अवसाद
Neurotic depression and psychotic depression


8. आत्महत्या की परिभाषा लिखिए, आत्महत्या के कारण बताते हुए उसकी रोकथाम के उपाय लिखिए।
(10 Marks)
Define suicide? Write the causes and preventive measures of suicide?


mental health & psychiatric nursing

 

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2016 Examination
G.N.M. (Old Course) IInd Year (3½ Years)
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing

Time : 3 Hour.               M.Marks:75


नोट (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।
(2) कुल प्रश्नों की संख्या-पांच, कुल पृष्ठ तीन.
(3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें.
(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना सख्त मना है.


Note:- (1) Answer all the question
(2) Total Number of Question-Five, Total page-3
(3) Only use blue pen in answer sheet.
(4) No writing or marking on this question paper is allowed.


1. मानसिक स्वास्थ्य को परिभाषित कीजिए। (15 Marks)
Define mental health.
2. मानसिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को विशेषताएं बताइये।
Describe characteristics of a mentally healthy person.
3. मानसिक रोगों के कारण बताइये।
Explain causes of mental illness.


2. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई चार). (20 Marks)
Writeshort notes on (any four) –
1. ई. सी. टी. (इलेक्ट्रोकनवलसिव थेरेपी)
ECT. (Electro convulsive therapy).
2. मिनी मानसिक दशा परीक्षण (M.S.E)
Mini mental status examination.
3. व्यवसायिक चिकित्सा
Occupational Therapy
4. मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम
Mental Health Act
5. संप्रेषण योग्यता (कला)
Communication skill
6. व्यवहारिक चिकित्सा
Behaviour therapy
7. मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग के सिद्धांत
Principles of mental health nursing


3. 1.मनोदशा विकार को परिभाषित कीजिए।
(15 Marks)
Define mood disorder.
2. मनोदशा विकार के लक्षण एवं चिन्ह बताइ
Enumerate clinical manifestation of mood disorder.
3. मनोदशा विकार का नर्सिंग प्रबंधन लिखिए
Nursing management of mood disorder.


4. निम्नलिखित में से किन्ही पांच को परिभाषित कीजिए (10 Marks)
Define following any t five-
1. मनोरोग नर्सिंग (Psychiatric Nursing)
2. उपचारार्थं संप्रेषण (Therapeutic Communication) –
3. रक्षा तंत्र (Defense mechanism)
4. चिंता (Anxiety)
5. उन्माद (Mania)
6. मानसिक दशा परीक्षण (Mental status examination)
7. भय (Phobia)


5. 1. ओ.सी.डी. (Obsession compulsion disorder) को परिभाषित कीजिए। (3+5+7=15Marks)
Define obsession compulsion disorder (OCD).
2. ओ. सी. डी. के चिह्न एवं लक्षणों का वर्णन कीजिए।
List sign and symptoms ofO.C.D.
3. ओ. सी. डी. के नर्सिंग प्रबंधन लिखिए।
Describe nursing management of O.C.D. patient.
अथवा (OR)

1. भय को परिभाषित कीजिए।
Define phobia.
2. भय के प्रकारों की सूची लिखिए।
Enlist types of phobia.
3. भय के मरीज का प्रबंधन लिखिए।
Describe management of a patient with phobia.

mental health & psychiatric nursing

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.) April 2017 Examination G.N.M. IInd Year
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing

Time : 3 Hour                M. Marks: 75


Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.


1. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए (कोई पांच )
Define the following (any five) -(10 Marks)
1. सायकियाट्रिक नर्सिंग (Psychiatric Nursing)
2. मानसिक स्वच्छता (Mental Hygiene)
3. इलेक्ट्रोनपलसी थेरेपी (Electroconvulsive Therapy EC.T)
4. परामर्श (Counseling)
5. सम्प्रेषण (Communication)
6. नर्सिंग प्रोसेस (Nursing Process)
7. मानसिक अवस्था (Mental Illness)


2.संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये (कोई भी दो पर) (10Marks)
Writeshort notes (any two) –
1. बिहेवियर थेरेपी (Behaviour therapy)
2. व्यक्तित्व (Personality)
3. अवसाद (Depression)
4. सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं (Community mental health services)


3. एक मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की विशिष्टताओं का वर्णन कीजिए। (15 Marks)
Explain the characteristics of a mentally healthy person
अथवा (OR)
मानसिक अस्वस्थता का कारण लिखिए
Describe the causes of mental illness.


4. आत्महत्या को प्रयास करने वाले मानसिक रोगी के नर्सिंग प्रबंधन लिखिए। (15 Marks)
Write nursing management for a patient with suicidal tendency.


5. एक साइकियाट्रीक नर्स के गुणों का वर्णन कीजिए
(15 Marks)
Describe the qualities of a psychiatric nurse.
अथवा (OR)
Q. ई. सी. टी. के पूर्व ई. सी. टी. के समय एवं ई. सी. टी. के पश्चात् एक नर्स की भूमिकाओं का वर्णन कीजिए। Describe the role of a nurse during pre E.C.T. intra ECT. and post ECT.


6. निम्नलिखित का चिह्न एवं लक्षण लिखिए (कोई भी दो)       (10 Marks)
Write signs and symptoms of the following (any two)-
1. मूड डिसआर्डर
Mood Disorder
2. क्रोनिक ब्रेन सिन्ड्रोम
Chronic Brain Syndrome
3. ओ. सी. डी.
Obsessive Compulsive Disorder


mental health & psychiatric nursing

इसी प्रकार से और सभी विषयों के प्रशन पत्र देखने के लिए प्रतिदिन जब भी आपको समय को नर्सिंग के कोई भी प्रशन यहां से पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment