नमस्कार साथियों आज medical surgical nursing 2 question paper gnm के ऊपर आपको सभी को दो-दो सालों का प्रशन पत्र दिखाने वाले हैं। जो आप सभी को medical surgical nursing 2 question paper gnm जो आपके आगामी किसी भी राज्यों के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होने वाले हैं, क्योंकि ये सभी प्रशन कॉउंसिल के द्वारा हुए Exams में पूछे गए हैं।
medical surgical nursing 2 question paper gnm में आज आप सभी को Medical Surgical Nursing-II के दो सालों का Question Paper देखेंगे जो आपको medical surgical nursing 2 question paper gnm से हैं। यहां आपको कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग के Questions Paper नीचे देखेंगे जो 2015 और 2016 में हुए Exam का Question Paper हैं। medical surgical nursing 2 question paper gnm तो चलिए देखते हैं।

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2015 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year
Subject: Medical Surgical Nursing II (Including Specialities)
Time : 3 Hour. M. Marks 75
Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
Attempt all questions.
1. (अ) कैन्सर की परिभाषा लिखे (2+4+4 = 10Marks)
Define cancer.
(ब) कैन्सर के चेतावनी चिन्हों को लिख
Write down warning signs of cancer
(स) बेनाइन एवं मेलोगनेन्ट कोशिकाओं की विशिष्टताओं को वर्णित करें।
Discuss characteristics of benign and malignant cells
2.संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (किन्हीं भी चार पर)
(20 Marks)
Write short notes on the following (any four)-
(अ) ब्रेस्ट सेल्फ एक्जामिनेशन
Breast self examination
(ब) सामान्य और गंभीर श्रेणी के जलने पर प्राथमिक उपचार करना।
First aid management of minor and severe burn.
(स) बेसिक लाइफ सपोर्ट
Basic life support
(द) हड्डी टूटने का आपातकालीन उपचार एवं प्रबंधन Emergency management of fracture.
(ई) कन्जेस्टिव हार्ट फेल्यूअर रोगी की घर पर देखभाल एवं प्रबंधन
Home care management of patient with congestive heart failure.
3. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ बतलाइये (किन्हीं भी पांच के)- (5 Marks)
Write the meaning of the following terms (any five)–
1. बी.पी.एच. (B.P.H.)
Benign Prostatic Hyperplasia (BPH)
2. स्प्लीन्ट (Splint)
3. ट्रेक्शन (Traction)
4. स्प्रेन (Sprain)
5. स्कोलिओसिस (Scoliosis)
6. आस्टीओमायलाइटीस (Osteomyelitis)
7. आस्टीओपोरोसीस (Osteoporosis)
4. सही वाक्यों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करे-
Fill in the blanks with suitable words- (5 Marks)
1. ग्लूकोमा ऐसी बीमारी है, जिसमें विशेष रूप से. …………. बढ़ जाता है।
Glaucoma is group of disease characterized by increased…………
2. जब नेत्र लेन्स धुंधला या अपारदर्शी हो जाता है जिससे दृष्टिदोष होता है इस स्थिति को…………कहते हैं।
Clouding or opacity of the crystalline lens that impair vision is called…………..
3. नाक से रक्तस्त्राव होने को …………परिभाषित किया जाता है।
Bleeding from the nose is defined as…………
4. ………….. एक आपातकालीन विधि है जो कार्डिएक अरेस्ट या श्वसनीय विफलता में उपयोग की जाती है।
………….is an emergency procedure for people in cardiac arrest or respiratory arrest.
5. मायोपिया के नेत्र उपचार में इस स्थिति को ………. • ग्लास लेन्स के द्वारा ठीक किया जाता है।
Optical treatment for myopia is corrected by prescribing………..
5.(अ) एड्स को परिभाषित करो। (2+6+7= 15 Marks)
Define AIDS.
(ब) एड्स के चिकित्सीय लक्षणों को लिखो।
Write clinical manifestation of AIDS.
(स) एड्स के रोगों का नर्सिंग प्रबंधन लिखिए।
Describe nursing management of patient with AIDS.
6.(अ) फेफड़ों की ट्यूबरकुलोसिस की परिभाषा लिखिए।
Define pulmonary tuberculosis. (2+6+7=15Marks)
(ब) फेफड़ों की टी.बी. के लक्षणों एवं चिन्हों को लिखो।
Enlist sign and symptoms of P.T.B.
(स) फेफड़ों की टी.बी. का मेडिकल प्रबंधन लिखिए। Write down medical management of P.T.B
साथियों medical surgical nursing 2 question paper gnm अभी ऊपर आपको 2016 का प्रशन पत्र देखने को मिला हैं उम्मीद हैं आपको अच्छा लगा होगा और ये उम्मीद भी करता हूं medical surgical nursing 2 question paper gnm की आपसे ऊपर के सभी प्रशन हल हुए होगें।
तो चलिए देखते हैं medical surgical nursing 2 question paper gnm नीचे दिए गए सभी प्रशन आपके कितने काम के हैं जो प्रशन 2016 में हुए Medical Surgical Nursing-ll के परीक्षा में पुछे गए थे Madhya Pradesh Nursing Council तरफ से ।

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
February 2016 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Years
Subject : Medical Surgical Nursing II (Including Specialities)
Time : 3 Hour. M. Marks:75
Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
Attempt all questions.
1. निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए (कोई भी पांच)
| Define the following terms (any five) -(5×2=10Marks)
1. वार्याप्सी (Biopsy)
2. केटरेक्ट (Cataract)
3. ओटोरिया (Otorrhea)
4. राइनाइटीस (Rhinitis)
5. कार्डियोपल्मोनरी रीसासीटेशन (Cardio Pulmonary Resucitation)
6. डिफोब्रीलेटर (Defibrillator)
7. ट्रैक्शन (Traction)
8. गोनोरिआ (Gonorrhoea)
2. संक्षेप में टिप्पणी लिखो (कोई भी चार पर)-
Writeshort notes (any four of the following) –
(4×5-20Marks)
1. डेंगू बुखार (Dengue fever)
2. अतिगंभीर मरीज की सतत निगरानी देखरेख (Monitoring of critically ill patient)
3. कैन्सर के चेतावनी चिन्ट (Warning signs of cancer)
4. रक्ताधान (Blood transfusion)
5. एपीसटेक्सीस (Epistaxis)
6. कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
7. इन्ट्राओक्यूलर लेन्स इम्प्लान्टेशन (Intraocular lens implantation)
3. निम्नलिखित के नर्सिंग प्रबंधन लिखिए (कोई भी दो पर)- (7/2+7/2 = 15 Marks)
Write nursing management of the following (any two)-
1. कन्जेस्टिव हार्ट फेल्युर (सघनहृदयी विफलता )
Congestive cardiac failure
2. मामटेक्टॉमी आपरेशन होने जा रहे मरीज की नर्सिंग देखभाल
Patient undergoing mastectomy
3. बेनाइन प्रोस्टेट हायपरट्राफी
Benign Prostate Hypertrophy
4. रूमेटाइड अर्थराइटीस
Rheumatoid arthritis
4. (अ) आपदा नर्सिंग की परिभाषा लिखो
Define disaster management. (15 Marks)
ब) आपदा प्रबंधन के लिए नर्स के महत्वपूर्ण कार्यों का वर्णन करें।
Describe major role of nurse in disaster management.
5. निम्नलिखित पर स्वास्थ्य शिक्षा लिखिए (कोई भी दो पर)- (7+7½-15 Marks)
Write health education of the following- (any two)
1. पी. एल. एच.आई.वी. का सकारात्मक जीवनशैली
Positive living for PLHIV
2. जले हुए रोगी का रोहेबीलीटेशन
Rehabilitation for burn patient
6. रेडिएशन थेरेपी ले रहे पेशन्ट को शिक्षा
Patient on radiation therapy
अथवा
ट्यूबरकुलोसिस किसे कहते हैं? इसके चिन्ह एवं लक्षण नर्सिंग देखभाल एवं प्रबंधन लिखिए।
What is tuberculosis? Write the sign and symptoms and nursing care management.
