GNM Third Year के आज इस Post में आप सभी को एक बार और स्वागत और अभिनंदन इस उम्मीद के साथ कर रहा हूं की आप जिस उम्मीद से हमारे इस वेबसाईट पर आएं हैं उस उम्मीद पर आपके लिए ये Post काफ़ी शानदार होने वाला हैं और आप अपने GNM Third Year के तैयारी को और बेहतर बनाने में हम आपको मदद कर सकें l
साथियों मैं अब सीधे मुद्दे पे आता हूं और बताना चाहूंगा की आज के इस पोस्ट में क्या खास है?, क्या मिलने वाला हैं, और किसके लिए ये उपयोगी हैं?
मेरे प्यारे GNM Third Year के छात्र छात्राओं ये आप सभी नर्सिंग के GMM Third year के सभी राज्यों के छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही आज यहां पर आप सभी को GNM Third Year के Community Health Nursing -II के दो साल 2017 और 2018 के Question Paper को शामिल किया गया हैं l जो Madhya Pradesh Nurses Registration Council के द्वारा कराए गए Examination का प्रश्न पत्र हैं लेकिन मैं बता दूं कि आप किसी भी राज्य से नर्सिंग कर रहे हैं उससे कोई समस्या नहीं हैं ये आपके लिए भी उतना ही महत्त्वपूर्ण हैं l
Madhya Pradesh Nurses Registration Council Bhopal (M.P.)
September 2017 Examination
GNM Third Year Question Paper
Subject:- Community Health Nursing -II
Time : 3 Hour M.Marks : 75
नोट :- सभी प्रश्न हल कीजिए
Note:- Answer All The Question
1. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए l 10 Marks
Write short notes.
1. Weaning (विनिंग)
2. Immunity ( रोग प्रतिरोधकता)
3. Occupational health service ( व्यवसायिक स्वास्थ्य सेवाएं )
4. Importance of Records & Reports ( रिकॉर्ड और रिपोर्ट के महत्त्व )
2. (I) राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की लिस्ट बनाईए l 10 Marks
Make a list of national health programme.
(II) संक्रमित रोगों की रोकथाम हेतु कम्युनिटि हेल्थ नर्स की क्या भूमिका है, विस्तार से बताइये। Describe the role of community health nurse in the control of communicable disease.
3. एन्टीनेटल केअर से आप क्या समझते हो, एक सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स की मां एवं शिशु की देखरेख में क्या भूमिका होती है? (10 Marks)
What do you understand by antenatal care? What is the role of a community health nurse in maternal and child cares?
4. (अ) सुपरविजन को परिभाषित कीजिए। (10 Marks )
Define supervision
ब) सुपरविजन के सिद्धांतों को विस्तार से लिखिए।
Write the principles of supervision.
(स) एक सामुदायिक वार्ड को अच्छी तरह से मेनेज करने के लिए कौन-कौन से तथ्य हैं? लिखिए।
List down factors of good community ward management.
5. निम्न शब्दों का पूर्ण रूप लिखिए (कोई दस)- (10 Marks)
Write full forms (any ten ) –
(1) टी.एन.ए.आई. (T.N.A.I.)
(2) आई.एम.आर. (I.M.R.)
(3) एम.एम.आर. (M.M.R.)
(4) डब्ल्यू.एच.ओ. (W.H.O.)
(5) आई.सी.डी.एस. (I.C.D.S.)
(6) आर.सी.एच. (R.C.H.)
(7) यूनीसेफ (UNICEF)
(8) पी.एच.सी. (P.H.C.)
(9) सी.एच.सी. (C.H.C.)
(10) एन.एम.एच.पी. (N.M.H.P.)
(11) एच.आई.वी. (H.I.V.)
(12) एन.यू.आर.एस.ई. (N.U.R.S.I.)
6. परिभाषा लिखिए (कोई दस)- (10 Marks)
Write the definition (any ten) –
(1) प्यूबरटी (Puberty)
(2) आई.सी.डी.एस. (I.C.D.S.)
(3) स्वास्थ्य (Health)
(4) रोग (Disease)
5) मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)
(6) डेमोग्राफी (Demography)
(7) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary Health Center)
(8) महामारी (Epidemic)
(9) कोल्ड चैन (Cold Chain)
(10) संप्रेषण (Communication)
(11) पुनर्वास (Rehabilitation)
7. कोई तीन को वर्णित कीजिए- (15 Marks)
Explain any three of the following-
(अ) इंडियन नर्सिंग काउंसिल के क्या कार्य हैं?
Function of Indian Nursing Council.
ब) फैमिली प्लानिंग की स्थायी विधि क्या हैं?
Permanent method of family planning.
स) व्यावसायिक स्वास्थ्य के खतरों की रोकथाम कैसे करेंगे, विस्तार से लिखिए।
Prevention of occupational health hazards.
(द) स्कूल हेल्थ प्रोग्राम
School health services.
(इ) नौकरी में रहते हुए शिक्षा
In service education.
तो यहां पर 2017 का GNM Third Year का Community Health Nursing -II का प्रश्न पत्र समाप्त हो गया l आप लोगों को यह GNM Third year का Question Paper पसंद आया होगा l GNM Third Year के इस Community Health Nursing -II के Question Paper को खुद से जरूर हल करें ताकि आपको अपने GNM Third year का तैयारी कैसी है इसका अंदाजा लगा सकते हैं l
अब नीचे आप सभी GNM Third Year के छात्र छात्राओं को 2018 का प्रश्न पत्र दिया गया हैं जिसको देखना और हल करना ना भूलें तो चलिए देखते हैं GNM Third Year Question paper 2018 Mp.
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
April 2018 Examination GNM Third Year
Subject: Community Health Nursing-II