Hello Dear,
Welcome All Of Nursing Students GNM, ANM And Bsc Nursing. My Dear Today Discuss About Community Health Nursing MCQ Very Important Topics So Please Full Read It’s Post. This Post Is Community Health Nursing MCQ Questions Very Useful And Helps of All Nursing Aspirants.
Community Health Nursing MCQ Questions आज आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं आप अभी कोई कोर्स जैसे GNM, ANM या फिर Bsc Nursing कर रहे हैं या सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुके हैं दोनों के लिए यह पोस्ट आज का बहुत उपयोगी और मददगार होने वाला हैं जहां आप Community Health Nursing MCQ Questions को देखेंगे जो हर प्रकार के Nursing Exams के लिए महत्त्वपूर्ण है।
नीचे दिए गए Community Health Nursing MCQ Questions सभी प्रश्न आपके नर्सिंग के हर परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं जैसे GNM First Year, GNM 3rd Year, ANM First Year और Bsc Nursing में भी यहां से प्रशन आते हैं जो नीचे Community Health Nursing MCQ Questions के रूप में 90+ से ज्यादा प्रशन दिए गए हैं। तो चलिए देखते हैं।

1.बी.सी.जी. की खुराक है
(a) 1 मिली
(b) 0.1 मिली
(c) 0.2 मिली
(d) 0.05 मिली
उत्तर (d) 0.05 मिली.
2. वह कमेटी जिसमें समुदाय में से ही सहव्यावसायिक और अर्धव्यावसायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैयार करने की रेकमेण्डेशन की थी
(a) भोर कमेटी (Bhore committee)
(b) मुदालियर कमेटी (Mudaliar committee)
(c) करतार सिंह कमेटी (Kartar Singh committee)
(d) श्रीवास्तव कमेटी (Shrivastava committee)
उत्तर (d) श्रीवास्तव कमेटी (Shrivastava committee)
3.पोषणज मानवमिति में नापा जाता है।
(a) वजन
(b) ऊँचाई
(c) सिर की परिधि
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d) उपरोक्त सभी
4. वह वर्ष जब तक राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2002 के लक्ष्य को प्राप्त कर लेना चाहिए
(a) 2010
(b) 2015
(c) 2020
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर (b) 2015
5.यूनीसेफ का मुख्यालय……….स्थित है
(a) रोम (Rome)
(b) forial (Genava)
(c) नई दिल्ली (New Delhi)
(d) न्यूयार्क (New York)
उत्तर (d) न्यूयार्क (New York)
6. कुकुर खाँसी को टीके द्वारा रोक सकते हैं
(a) टी. ए. बी. (T.A.B.)
(b) डी.पी.टी. (D.P.T.)
(c) बी.सी.जी. (B.C.G.)
(d) डी.टी. (D.T.)
उत्तर (b) डी.पी.टी. (D.P.T.)
7. जनसंख्या के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
(a) स्वास्थ्य सांख्यिकी (Health statistics)
(b) प्रजनन शक्ति (Fertility)
(c) जनसांख्यिकी (Demography)
(d) इनमें से कोई नहीं (None these)
उत्तर (c) जनसांख्यिकी (Demography) 8.
8. आर. सी. एच. कार्यक्रम का मुख्य भाग है
(a) टीकाकरण (Immunization)
(b) अनिवार्य प्रसव देखभाल (Essential obstetric care)
(c) अनिवार्य नवजात देखभाल (Essential new borncare)
(d) उपरोक्त सभी (All of these)
उत्तर (d) उपरोक्त सभी ( All of these)
9. “पाँच से कम” के लिए क्लीनिक में नवजात का
वजन लिया जाता है।
(a) प्रतिमाह (Month)
(b) प्रति दो माह (2 Months)
(c) प्रति तीन माह 3 Months)
(d) इनमें कोई नहीं (None of these)
उत्तर (a) प्रतिमाह (Month)
10. वेगासीसिस (Bagassosis) निम्न द्वारा होता है।
(a) कोयले की धूल (Coal dust)
(b) गन्ने के देश (Cane fiver)
(c) कपास की धूल (Cotton dust)
(d) धातुएँ (Metals))
उत्तर (b) गन्ने के रेशे (Cane fiver)
11. एन्थ्राकोसीस (Anthracosis) निम्न द्वारा होता है।
(a) कोयले की धूल (Coal dust)
(b) गन्ने के रेशे (Cane fiber)
(c) कपास की धूल (Cotton dust)
(d) धातुएँ (Metals)
उत्तर (a) कोयल की धूल (Coal dust)
12. भारत में पहला फैक्टरी अधिनियम शुरू हुआ था
(a) 1781
(b) 1881
(c) 1871
(d) 1971
उत्तर (b) 1881
13. आशा किस राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है।
(a) ICOSQ
(b) MCH
(c) NRHM
(d) RNTCP
उत्तर (c) NRHM
14. स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए
(a) अप्रासंगिक (Irrelevant)
(b) अपर्याप्त (Inadequate)
(c) प्रभावकारी (Effective)
(d) इनमें कोई नहीं (None of these)
उत्तर (c) प्रभावकारी (Effective)
15. ग्राम सभा का न्यायिक अंग है
(a) ग्राम पंचायत (Gram Panchayat)
(b) न्याय पंचायत (Nyaya Panchatat)
(c) पंचायत समिति (Panchayat Samiti)
(d) ग्राम अधिकारी (Village officer)
उत्तर (b) न्याय पंचायत (Nyaya Panchatat)
16. पुरुषों का स्थायी परिवार नियोजन का तरीका है
(a) टयूबेक्टामी ( Tubectomy)
(b) वैसेक्टोमी (Vasectomy)
(c) सैप्रोस्कोपी (Laparoscopy)
(d) प्रोस्टेक्टोमी (Prostatectomy)
उत्तर (b) वैसेक्टामी (Vasectomy)
17. इनमें से कौन सा रोग बीन संचारण रोग होता है
(a) सिफिलिम (Syphilis),
(b) फाइलेरिया (Filaria)
(c) क्षय रोग (Tuberculosis)
(d) उपरोक्त सभी (All of these)
उत्तर (a) सिफिलिस (Syphilis)
18. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम……………प्रारम्भ हुआ।
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
उत्तर (a) 1952
19.साधारणतया एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन
उपकेन्द्र होते हैं
(a) 4
(b) 5.
(c) 6
(d) 7
उत्तर (c) 6
20. विटामिन ए की पहली खुराक. दी जाती है
(a) छ ह हफ़्ता पर
(b) दस हफ्ते पर
(c) नवें महीने में
(d) सोलहवें महीने में
उत्तर (c) नवें महीने में
21. L.C.D.S. project होता है
(a) 11-6 साल के बच्चे हेतु
(b) 0-1 साल के बच्चे हेतु
(c) 0-6 साल के बच्चे, गर्भवती महिला और दूध पिलाने वाली मां हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) 0-6 साल के बच्चे, गर्भवती महिला और दूध
पिलाने वाली मां हेतु
22. भारत सरकार द्वारा स्कूल स्वास्थ्य कमेटी की स्थापना वर्ष में की गई।
(a) 1998
(b) 1950
(c) 1975
(d) 1960
उत्तर (d) 1960
23. स्कूल हेल्थ सर्विस के उद्देश्य है,
(a) बच्चों को वृद्धि और विकास को प्रोत्साहन
(b) संक्रामक रोगों की रोकथाम
(c) (A) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) (a) और (b) दोनों
24. बी.सी.जी. टीका होता है-
(a) जीवित तनुकृत (Liveattenuated)
(b) मूत (Killed)
(c) जीवविष (Toxoid)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (a) जीवित तनुकृत (Liveattenuated)
25. रोग संचार के मुख्य वाहन है।
(a) पानी (Water)
(b) भोजन (Food)
(c) रक्त (Blood)
(d) उपरोक्त सभी (All of these)
उत्तर (d) उपरोक्त सभी (All of these)
26. एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लाभान्वित होने
वाली लगभग जनसंख्या है
(a) 20,000-30,000
(b) 30,000-50,000
c) 50,000-80,000
(d) 80.000-1,20000
उत्तर (d) 80,000-1,20000
27. ई.एस.आई. (ESI) एक्ट उन सभी कर्मचारियों के लिये है जिनका अन्तिम मासिक वेतन होता है
(a) 21,000
(b) 10,000
(c) 15,000
(d) इनमें से कोई नहीं (None of theser)
उत्तर (a) 21,000
28. वजाइनल निरोध रिंग का प्रकार होता है
(a) बैरियर (Barrier)
(b) हार्मोनल (Hormonal)
(c) अन्तिम (Terminal)
(d) इनमें कोई नहीं (None of these)
उत्तर (b) हार्मोनल (Hormonal)
29. तपेदिक के निदान और डाटस शुरू करने के लिए आवश्यक कम से कम बलगम जाँचों की संख्या होती है
(a) एक (One)
(b) तीन (Three)
(c) चार (Four)
(d) पाच (Five)
उत्तर (a) एक (One)
30. एक नगरपालिका बोर्ड………….जनसंख्या को
शामिल करता है।
(a) 5000-10.000
(b) 10,000-2 लाख
(c) 2 लाख 5 लाख
(d) 5 लाख 10 लाख
उत्तर (c) 2 लाख 5 लाख
31. प्रथम पंचवर्षीय योजना सन्…………. तक थी।
(a) 1961-1966-
(b) 1966-1971
(c) 1971-1976
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
32. एपीडमियोलॉजी के अध्ययन में शामिल हैं।
(a) रोगों का वितरण (Distribution of disease)
(b) रोगों का निर्धारक (Determinants of disease)
(c) रोगों की आवृत्ति (Prequency of disease)
(d) उपरोक्त सभी ( All of the above)
उत्तर (d) उपरोक्त सभी (All of the above)
33. हेपेटाईटिस ए फैलने का प्रमुख मार्ग है
(a) फोकल ओरल कर (Fecal-oral route)
(b) पैरेन्ट्रल स्ट (Parenteral routey
(c) सेक्सुअल ट्राममिशन (Sexual transmission)
(d) पैरीनेटल ट्रांसमिशन (Perinatal transmission)
उत्तर (a) फोकल ओरल रूट (Fecal-oral route)
34. डेमोग्राफी में जनसंख्या के निम्न अध्ययन शामिल है
(a) उसके आकार (It’s Size)
(b) उसके गठन (It’s Composition)
(c) उसके वितरण (It’s distribution)
(d) उपरोक्त सभी (Allof there)
उत्तर (d) उपरोक्त सभी (All of these))
35. ओरल कनट्रेटिव पिलस किस प्रकार गर्भधारण को रोकती है।
(a) गर्भाशय में निषेचित डिम्ब के आरोपण को रोककर
(b) मेटालिजम को बदलकर
(c) डिम्बक्षरण को रोककर
(d) रतिक्रिया के दौरान बाधा डालकर
उत्तर (c) डिम्बक्षरण को रोककर
36. जन्म से 28 दिन के अंदर शिशु मृत्यु की कुल संख्या
कहलाती है।
(a) सरल मृत्यु दर (Crude death rate)
(b) शिशु मृत्यु दर (Infant mortality rate)
(c) शिशु जन्म के दौरान मृत्यु दर (Perinatal mortality rate)
(d) नवजात मृत्यु दर (Neonatal death rate)
उत्तर (d) नवजात मृत्यु दर (Neonatal death rate)
37. रोग के विरुद्ध टीकाकरण इसका उदाहरण है
(a) द्वितीयक रोकथाम (Secondary prevention)
(b) स्वास्थ्य विकास (Health promotion)
(c) निर्दिष्ट सुरक्षा (Specific Protection)
(d) विकलांगता नियंतरण(Disability limitation
उत्तर (c)निर्दिष्ट सुरक्षा (Specific Protection)
38. मिड-डे मील कार्यक्रम किस वर्ष में आरंभ किया गया।
(a) 1975
(b) 1920
(c) 1953
(d) 1961
उत्तर (d) 1961
39. अनिवार्य प्रसव देखभाल और आपात प्रसव देखभाल निम्नलिखित कार्यक्रम के अंग है
(a) राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम (National
family Planning Programme)
(b) बीस सूत्रीय कार्यक्रम (20 points programme)
(c) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम (Minimumneeds )
(d) आर. सी. एच. कार्यक्रम (R.CH. Programme)
उत्तर (d) आर. सी. एच. कार्यक्रम (R.C.H. Programme)
40. NACO का अर्थ है।
(a) National AIDS Control Office
(b) National ARI Control Organization
(c) National AIDS Control Organization
(d) National AIDS Control Programme:
उत्तर (e) National AIDS Control Organization
41. एक ब्लॉक में गाँव शामिल होते हैं
(a) 80 गाँव
(b) 50 गाँव
(c) 100 गाँव
(d) 110 गाँव
उत्तर (c) 100 गाँव
42. ग्राम स्वास्थ्य मार्गदर्शक योजना की शुरूआत हुई थी
(a) 1971
(b) 1977
(c) 1984
(d) 1987
उत्तर (b) 1977
43. एन्टी लेप्रोसी डे मनाया जाता है।
a) 30 दिसम्बर
(b) 30 मार्च
(c) 30 जनवरी
(d) 01 दिसम्बर
उत्तर (c) 30 जनवरी
44. मुदालियर कमेटी का दूसरा नाम है
(a) स्वास्थ्य सर्वे एवं नियोजन (Health Survey and
planning Committee)
(b) स्वास्थ्य सर्व और विकास कमेटी (Health Survey and Development Committee)
(c) स्वास्थ्य सर्वे एवं समायोजन कमेटी (Health Survey and Supportive Committee )
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (a) स्वास्थ्य सर्व एवं नियोजन (Health Survey and planning Committee)
45. GOBI अभियान का संचालन किस संस्था द्वारा
होता है।
(a) FAO
(b) USAID
(c) UNICEF
(d) WHO
उत्तर (c) UNICEF
Community health nursing MCQ Questions community health nursing MCQ Questions, community health nursing MCQ Questions , community health nursing MCQ Questions.

46. इंजेक्शन द्वारा दिया जाने वाला गर्भनिरोधक है।
(a) MALA-D
(b) DMPA
(c) Norplant
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (b) DMPA
47. वर्ल्ड नो टोबेको विवस मनाया जाता है.
(a) 31 मई
(b) 30 मई
(c) 01 जून
(d) 30 अप्रैल
उत्तर (a) 31 मई
48. स्वास्थ्य को ‘गोबी’ (GOBI) बढ़ावा देती है.
(a) माता के
(b) बच्चे के
(c) माता और बच्चे के
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर (b) बच्चे के
49. कॉपर टी प्रयोग का सबसे आम दुष्प्रभाव कौन सा है।
(a) पफोरशन (Perforation)
(b) पीढ़ा (Pain)
(c) रक्तस्त्राव (Bleeding)
(d) गर्भ के बाहर गर्भावस्था (Ectopic pregnancy)
उत्तर (C) रक्तस्राव (Bleeding)
50. अनिवार्य प्रसूति देखभाल और आपातकालीन प्रसूति देखभाल किस कार्यक्रम के महत्त्वपूर्ण अंग है?
(a) राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम
(b) बीस सूत्रीय कार्यक्रम
(c) आर. सी. एच. कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) आर. सी. एच. कार्यक्रम
51. मोर कमेटी की नियुक्ति किस वर्ष में हुई थी?
(a) सन् 1940 में
(b) सन् 1943 में
(c) सन् 1946 में
(d) सन् 1949 में
उत्तर (b) सन् 1943 में
52. वह वर्ष जब एम. टी. पी. अधिनियम पारित हुआ।
(a) 1970)
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1960
उत्तर (b) 1971
53. DOTS का पूरा अर्थ है।
(a) Direct observed therapy short term
(b) Direct observed treatment short course
(c) Direct observed treatment.
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (b) Direct observed treatment shortcourse
54. एड्स दिवस मनाते हैं।
(a) 11 अप्रैल
b) 1 दिसम्बर
(c) 1 मई
(d) 7 अप्रैल
उत्तर (b) 1 दिसम्बर
55. स्वास्थ्य सर्वे एवं विकास कमेटी कहते हैं।
(a) चा कमेटी (Chadha committee)
(b) मुखर्जी कमेटी (Mukherjeecommitte)
(c) भार कमटी (Bhore committee).
(d) मुदालियर कमेटी (Mudaliar committe)
उत्तर (c) भोर कमटी (Bhare committe)
56. निम्नलिखित में से कौन सा व्यावसायिक रोग नहीं हैं।
(a) जपानीज एनसिफेलाइटिस (JapaneseEncephalitis)
(b) सिलिकोसिस (Silicosis)
(c) एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)
(d) न्यूमोकोनियोरिसस (Pneumoconiosis)
उत्तर (a) जपानीज एनसिफेलाइटिस
(JapaneseEncephalitis)
57. किस कमेटी को स्वास्थ्य सर्वे एवं नियोजन कमेटी
कहते हैं।
(a) मुदालियर कमेटी (Mudaliar committee)
(b) करतार सिंह कमेटी (Kartar SinghCommittee)
(c) भोर कमेटी (Bhore Committe)
(d) श्रीवास्तव कमेटी (Srivastava Committe)
उत्तर (a) मुदालियर कमेटी (Mudaliar Committe)
58.भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की स्थापना में हुई।
(a) 1922
(b) 1910
(c) 1920
(d) 1915
उत्तर (c) 1920
59. प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की दूसरी अवस्था वर्ष में प्रारम्भ की गई।
(a) 2003
(b) 2005
(c) 2000
d) 2001
उत्तर (b) 2005
60. ESI एक्ट वर्ष……………प्रारम्भ हुआ।
(a) 1950
(b) 1948
(c) 1946
(d) 1956
उत्तर (b) 1948
61. सामुदायिक विकास कार्यक्रम वर्ष………..प्रारम्भ किया गया।
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1954
(d) 1962
उत्तर (b) 1952
62. जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम कब पारित हुआ।
(a) 1949
(b) 1939
(c) 1969
(d) 1959
उत्तर (c) 1969
63. एक उपकेन्द्र पर कुल स्टाफ होता है।
(a) 3.
(b) 10
(c) 5
(d) 4
उत्तर (a) 3
64. ओरल गर्भनिरोधक गोली में होता है।
(a) [टेस्टोस्टेशन (Testosteron)
(b) इस्ट्रोजन (Estrogen)
(c) प्रोजेस्ट्रोन (Progesteron)
(d) इस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्ट्रोन (Estrogen and Progestrone)
उत्तर (d) इस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्ट्रोन(Estrogen and progesteron)
65. क्षयरोग सबसे अधिक किस अंग में होता है?
(a) स्पाइन (Spine)
(b) मस्तिस्क (Brain)
(c) आत (Intestine)
(d) फेफड़े (Lungi)
उत्तर (d) फेफड़े (Lung)
16. B.C.G. का पूरा नाम है।
(a) Bovine Calmettee Guerin
(b) Bacilli Calmettee Guerin
(c) Bacteria Controlling Guerin vaccine
(d) उपरोक्त सभी (All the above)
उत्तर (a) Bacilli Calmettee Guerin
67. हैजा रोग ‘के कारण होता है।
(a) Staphylococcus
(b) Mycobacterium
(c) Streptococci bacteria
(d) Vibriocholare
उत्तर (d) Vibriocholare
68. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना वर्ष में हुई।
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1945
(d) 1946
उत्तर (c) 1945
69. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ है।
(a) जिनेवा (Geneva)
(b) रोम (Rome)
(c) नई दिल्ली (New Delhi)
(d) न्यूयॉर्क (New York)
उत्तर (a) जिनना (Geneva)
70. UN चिल्ड्रेन्स फण्ड किसका नया नाम है।
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(b) यूनिसेफ (UNICEF)
(c) राष्ट्र संघ (UN)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (b) यूनिसेफ (UNICEF)
71. अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संस्थापक हैं।
(a) नेल्सन मंडला (Nelson Mandela)
(b) हेनरी डूनेट (Henery Dunant)
(c) जान दूनेट (John Bryant)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (a) हेनरी इनेट (Henery Dunant)
72. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष में की गई।
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1950
(d) 1962
उत्तर (d) 1962
73. आगनबाड़ी स्वास्थ्य सेवाएं किसे दी जाती है।
(a) 10-6 वर्ष के बच्चे (Children aged 0-6 year)
(b) बुजुर्ग (Geriatric group)
(C) वयस्क (Adults)
(d) किशोर (Adolescent)
उत्तर (4) 0-6 वर्ष के बच्चे (Childrenaged 0-6 year)
74. CAUTION के सचेत चिन्ह हैं।
(a) एड्स (AIDS))
(b) इयरोग (Tuberculosis)
(c) कैंसर (Cancer)
(d) कुष्ठरोग (Leprosy)
उत्तर (c) कैंसर (Cancer)
75. एक सामुदायिक ब्लॉक के अधीन CHC होते हैं।
(a) 3
(b) 4
(c) 1 (d) 2
उत्तर (c) 1.
76. एक CHC के अधीन कुल उपकेन्द्र होते है।
(a) 7-8
(b) 9-10
(c) 11-12
(d) 5-6
उत्तर (a) 5-6
77. JSY का पूरा नाम है।
(a) जन सुशील योजना (Jan Sushil Yojana)
(b) जननी सुरक्षा योजना (Janam Suraksha Yojana)
(c) जन सुलभ शौचालय योजना(Jan Sulab Sauchalay Yojana)
d) जननी समाज योजना (Janani Samaj Yojana)
उत्तर (c) जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana)
78. एक लेक्टेटिंग मां को अतिरिक्त कितनी कैलोरी देनी चाहिए।
(a) 300kcal प्रतिदिन
(b) 600kcal प्रतिदिन
(C) 400kcal प्रतिदिन
(d) 550kcal प्रतिदिन
उत्तर (d) 550kcal प्रतिदिन

79. RNTCP कार्यक्रम में केस की खोज किस पर आधारित होती है।
(a) छाती का एक्स-रे (Chest X-ray
(b) मैनटोक्स टेस्ट (Mantoux test)
(c) बलगम कल्चर (Sputum.culture)
(d) बलगम की सूक्ष्म जांच (Sputum microscopy)
उत्तर (d) बलगम की सूक्ष्म जांच (Sputum microscopy)
80. HIV के प्रसारण का सबसे अधिक जोखिम होता है।
(a) सुई चुभना (Needlestick.injury)
(b) आलिंगन करना (Hugging)
(c) समलैंगिक (Homosexual)
(d) रक्ताधान (Blood transfusion)
उत्तर (b) रक्ताधान (Blood transfusion)
81. सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम इस वर्ष आरंभ किया।
(a) 1985
(b) 1992
(c) 1947
(d) 1978
उत्तर (a) 1985
82. नवजात शिशु मृत्यु का मुख्य कारण हैं।
(a) श्वसन संक्रमण (Respiratory infection)
(b) जन्मजात विकार:
(c) समय से पूर्व जन्म (Prematurity)
(d) अतिसार (Diarrhoea)
उत्तर (a) समय से पूर्व जन्म (Prematurity)
83. मलेरिया प्रोटोजोआ के कारण होता है।
a) लिमेनिया (leshmania)
(b) एमीबा (Amoeba)
(c) प्लाजमोडियम (Plasmodium)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (c) प्लाजमोडियम (Plasmodium)
84. RNTCP को डास के साथ पुनः किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया।
(a) 1997
(b) 1982
(c) 2002
(d) 2000
उत्तर (a) 1997.
85. पल्स पोलियो टीकाकरण वर्ष……………हुआ था।
(a) 1998
(b) 1999
(c) 1992
(d) 1995
उत्तर (d) 1995
86. सबके लिए स्वास्थ्य किस सम्मेलन का परिणाम है।
(a) वार्षिक WHO सम्मेलन (Yearly WHO conference
(b) अल्मा आटा सम्मेलन(AlmaAta conference)
(c) वार्षिक UN सम्मेलन(Yearly Un conferences)
(d) उपरोक्त सभी (All the above)
उत्तर (b) अल्मा आटा सम्मेलन(AlmaAta conference)
87. जिला स्तर पर स्थानीय स्वायत्त सरकार है।
(a) नगर निगम (Municipality)
(b) जिला परिषद (Zila parishad)
(c) ग्राम सभा (Gram sabha)
(d) पंचायत समिति ( Panchayat samiti)
उत्तर (d) पंचायत समिति (Panchayat samiti)
88. कोयले की धूल से होने वाला व्यावसायिक रोग है।
(a) एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)
(b) बेगोसोसिस (Bagossosis)
c) एन्थ्राकोसिस (Anthracosis)
(d) सिलिकोसिस (Silicosis)
उत्तर (c) एन्थ्राकोसिस (Anthracosis)
89. सिलिका की धूल से होने वाला व्यावसायिक रोग है।
(a) एन्थ्राकोसिस (Anthracosis)
(b) एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)
(c) सिलिकोसिस (Silicosis)
(d) बायसिनोसिस (Byssinosis)
उत्तर (c) सिलिकोसिस (Silicosis)
90. कपास की धूल से होने वाला व्यावसायिक रोग है।
(a) एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)
(b) fufeifera (Silicosis)
(c) एन्थ्राकोसिस (Anthracosis)
(d) बायसिनोसिस (Byssinosis)
उत्तर (d) बायसिनोसिस (Byssinosis)
91. अप्लाइड पोषण कार्यक्रम को किन अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से सहयोग प्राप्त है।
(a) WHO
(b) UNICEF
(c) FAO
(d) उपरोक्त सभी (All the above)
उत्तर (b) UNICEF
92. भारत में परिवार नियोजन का प्रबंधन करती है।
(a) केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों (Both central and state government)
(b) केन्द्र सरकार (Central government)
(c) राज्य सरकार (State government)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर (b) केन्द्र सरकार (Central government)
93. वह दंपत्ति जिनके 2 या अधिक बच्चे हो तथा जिन्हें परिवार नियोजन में प्राथमिकता दी जाती हैं उन्हें कहते हैं।
(a) उच्च जोखिम दंपत्ति (High risk couple)
(b) उचित दंपत्ति (Ideal couple)
(c) योग्य दंपत्ति (Eligible couple)
(d) लक्ष्य दंपत्ति (Targer couple)
उत्तर (d) लक्ष्य दंपत्ति (Targer couple )
94. विलेज हेल्थ गाइड को कितने माह का प्रशिक्षण दिया जाता है।
(a) 12 महीना (12 Months )
(b) 6 महीना (6 Months)
(c) 3 महीना (3 Months)
(d) 9 महीना (9 Months)
उत्तर (C) 3 महीना (3 Months)
95. दाई को प्रशिक्षित करने के लिए कितने महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
(a) 9 महीना (Nine month)
(b) एक महीना (One month)
(c) तीन महीना (Three month)
(d) 6 महीना (Six month)
उत्तर (b) एक महीना (One month)
community health nursing MCQ Questions के प्रशन आप सभी को कैसा लगा जरूर बताएं और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें ताकि आप सभी के लिए और अच्छा ला सके। Community health nursing MCQ Questions के इस पोस्ट को आगे एक बार शेयर जरूर करें।
धन्यवाद