Community Health Nursing-I All Definitions, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की सभी परिभाषाएं GNM 1st Year & All Nursing

GNM ANM and Bsc Nursing Notes Hindi, hmm Notes in Hindi, GNM 1st Year Notes in Hindi, Bsc Nursing Notes Hindi, anm notes Hindi, anm notes Hindi first year, community health nursing notes, community health Notes, community health nursing notes PDF, nursing PDF notes download.

हेलो साथियों आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं को स्वागत करते हैं एक नए पोस्ट के साथ जहां पर आप सभी को आज कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग के सभी महत्वपूर्ण परिभाषाओं के बारे में जानने को और पढ़ने को मिलेगा।

नीचे दिए गए सभी परिभाषा एक रिसर्च और खोजबीन पर आधारित है जिसमें त्रुटि होने की संभावना बहुत कम है इस कारण आप इस पर विश्वास करते हुए अपने तैयारी को अच्छे कर सकते हैं।

आप सभी को मैं बता दूं नीचे दिए गए सभी परिभाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में दिए गए हैं अगर आप अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी हैं तो आप इसे अंग्रेजी में अच्छे से पढ़ सकते हैं समझ सकते हैं, यदि आप हिंदी माध्यम के स्टूडेंट है तो आप इसे हिंदी में पढ़ कर समझ सकते हैं यानी दोनों के लिए यह बेहतर विकल्प है अपने पढ़ाई और तैयारी के लिए।

GNM notes in Hindi GNM 1st year notes in Hindi GNM bilingual notes GNM 1st year notes Community Health community health nursing all definitions community health nursing definitions PDF GNM 1st year all definitions GNM 2nd year definitions GNM 1st year community health nursing PDF BSc nursing PDF.

स्वास्थ्य (Health) –
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार स्वास्थ्य सम्पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, रोग या अशक्तता की अनुपस्थिति मात्र नहीं।
Health
According to the World Health Organization (WHO), health is a state of complete physical, mental and social well-being and not merely the absence of disease or infirmity.

2. सामुदायिक स्वास्थ्य (Community Health) –
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य – से तात्पर्य समुदाय के सदस्यों की स्वास्थ्य स्थिति, उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली समस्याएँ एवं समुदाय में उपलब्ध स्वास्थ्य के प्रति देखभाल की समग्रता से है अर्थात् सामुदायिक स्वास्थ्य (i) निरोधात्मक (preventive), (ii) उपचारात्मक (curative), और (iii) स्वास्थ्यवर्धक (promotive) सेवाओं का एकीकरण है।
Community Health –
According to the World Health Organization (WHO), community health refers to the totality of the health status of the members of the community, the problems affecting their health and the health care available in the community, i.e. community health (i) preventive, integration of (ii) curative, and (iii) promotive services.

3. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स (Community Health Nurse) –
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स वह नर्स है जो समुदाय में व्यक्तियों और परिवारों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रत्यक्ष एवं सर्वाधिक संबंधित है।
Community Health Nurse –
The community health nurse is the nurse most directly and concerned with providing health education and services to individuals and families in the community.

4. प्रतिरक्षा –
शरीर के रोग उत्पन्न करने वाले कारकों अर्थात् एन्टीजन्स को पहचानने तथा नष्ट करने की क्षमता ही रोग प्रतिरोधकता या प्रतिरक्षा (immunity) कहलाती है अर्थात् रोग प्रतिरोधक क्षमता वह क्षमता है जो व्यक्ति को रोगों से बचाती है।
Immunity –
The body’s ability to recognize and destroy disease-causing factors, ie antigens, is called immunity, that is, immunity is the ability that protects a person from diseases.

5. प्रतिरक्षण (Immunization) –
शरीर में किसी प्रतिरक्षक कारक जैसे वैक्सीन, इम्युनोग्लोब्यूलिन आदि प्रविष्ट कर कुछ विशिष्ट रोगों के प्रति रोग प्रतिरोधकता उत्पन्न करना प्रतिरक्षण (immunization) कहलाता है।
Immunization –
Generating immunity against certain diseases by introducing an immune factor like vaccine, immunoglobulin etc. into the body is called immunization.

6. शीत श्रृंखला (Cold Chain) –
टीके को प्रभावी बनाए रखने के लिए निर्माण-स्थल से लेकर टीका स्थल तक इन्हें उचित तापमान पर परिवहन एवं भण्डारण किया जाना चाहिए अन्यथा ये अपनी रोग प्रतिरोधकता उत्पन्न करने की क्षमता खो देते हैं। टीकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए ही शीत श्रृंखला का उपयोग किया जाता है। शीत श्रृंखला को बनाए रखने के लिए उपयोग किए जाने वाले यंत्र के तापक्रम की जाँच आवश्यक है तथा शीत श्रृंखला को बनाए रखने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उपर्युक्त मार्गदर्शन व प्रशिक्षण आवश्यक है।
Cold Chain –
To keep the vaccines effective, they should be transported and stored at proper temperature from the manufacturing site to the vaccine site, otherwise they lose their ability to generate immunity. Cold chain is used only to maintain the immunity of vaccines. It is necessary to check the temperature of the equipment used for maintaining the cold chain and proper guidance and training of the health workers is necessary to maintain the cold chain.

7. परिवार नियोजन (Family Planning) –
गर्भनिरोधक साधन को उपयोग में लाकर अनचाही गर्भावस्था से बचना ही परिवार नियोजन कहलाता है। परिवार नियोजन का अर्थ अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाना भी है।
Family Planning –
Avoiding unwanted pregnancy by using contraceptive means is called family planning. Family planning also means getting rid of unwanted pregnancy.

8. श्रव्य दृश्य साधन (Audio Visual Aids)
श्रव्य-दृश्य वह उपाय है जो सम्पूर्ण त्रिकोणीय अधिगम प्रक्रिया में – सहायता करते हैं जिनके द्वारा शिक्षक एक से अधिक संवेदी माध्यमों का उपयोग और सिद्धांतों की स्थापना, स्पष्टता, संबंध, व्याख्या व मूल्यांकन हेतु करता है।
Audio Visual Aids
Audio-visual aids in the whole triangular learning process – through which the teacher uses more than one sensory medium to establish, clarify, relate, explain and evaluate principles

9.) न्यूट्रिशन (Nutrition ) –
Nutrition शब्द की उत्पत्ति nourish शब्द से हुई है, जिसका अर्थ ‘व्यक्ति द्वारा किया गया आहार है जोकि व्यक्ति की शारीरिक वृद्धि तथा शारीरिक कार्यों हेतु आवश्यक ऊर्जा की आपूर्ति का कार्य करता है।’
Nutrition
The word nutrition is derived from the word nourish, which means ‘food taken by a person, which serves to supply energy necessary for the physical growth and physical functions of the person.

10. प्रोटीन (Protein)
सर्वप्रथम मुल्डर द्वारा 1838 में जन्तुओं व वनस्पति में उपस्थित नाइट्रोजन बहुल जैविक पदार्थ को प्रोटीन का नाम दिया गया। मनुष्य शरीर में लगभग 20% भाग प्रोटीन का होता है। ये जीवन की प्रक्रियाओं के लिए बहुत आवश्यक तत्व हैं। प्रोटीन एक प्रकार के कोलाइड्स होते हैं अर्थात् ये विलयक में घुलते हैं लेकिन फिर भी अत्यन्त सूक्ष्मकणों के रूप में उपस्थित रहते हैं।
Protein
First of all, in 1838, Mulder gave the name of protein to the nitrogenous organic matter present in animals and plants. Protein makes up about 20% of the human body. These are very essential elements for the processes of life. Proteins are a type of colloids i.e. they dissolve in the solvent but still present in the form of very fine particles.

(11.) संतुलित आहार (Balanced Diet ) –
संतुलित आहार विभिन्न आयु वर्ग, लिंग-भेद, शारीरिक कार्य, आर्थिक स्थिति और शारीरिक स्थिति के लिए अलग-अलग होते हैं। इसमें सभी आहार वर्ग, जैसे, ऊर्जा देने वाले आहार, शरीर संवर्धन करने वाले आहार और सुरक्षात्मक आहार उचित मात्रा या परिमाण में होते हैं जिससे व्यक्ति को सभी पोषक तत्व न्यूनतम मात्रा में प्राप्त हो जाते हैं।
Balanced Diet –
Balanced diets are different for different age groups, gender differences, physical activity, economic status and physical condition. It consists of all food groups, such as energy-giving foods, body-building foods, and protective foods, in the right amount or quantity, so that the person gets all the nutrients in the minimum amount.

12. निर्जीवीकरण / पाश्चुरीकरण / पाश्चुराईजेशन (Pasteurization) –
इस विधि में विसंक्रमित किए जाने वाले पदार्थ को कम तापमान पर एक निश्चित समयावधि तक गर्म किया जाता है, जिससे हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और पदार्थ के रासायनिक संगठन में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है।
Sterilization / Pasteurization / Pasteurization –
In this method, the material to be sterilized is heated at a low temperature for a specified period of time, which destroys harmful bacteria and does not cause any change in the chemical composition of the material.

13. उद् भवन अवधि (Incubation Period)
रोगों का उत्पादन करने वाले जीवों के शरीर में प्रवेश करने तथा रोग के लक्षणों के उत्पन्न होने के मध्य अंतराल को उद्भवन अवधि कहते हैं। अलग-अलग बीमारियों की उद्भवन अवधि अलग-अलग होती है जोकि कुछ दिनों से लेकर कई वर्षों तक भी हो सकती है।
Incubation Period
The interval between the entry of disease-causing organisms into the body and the appearance of symptoms is called the incubation period. Different diseases have different incubation periods, which can range from a few days to several years.

14. विसंक्रमण (Disinfection) –
सूक्ष्म जीवों अथवा उनके जीव विषों को शरीर से बाहर भौतिक एवं रासायनिक पदार्थों के उपयोग द्वारा नष्ट करने की प्रक्रिया विसंक्रमण कहलाती है। ये पदार्थ क्षयकारी एवं विषैले होते हैं, इसलिए इनका ऊतकों पर प्रयोग नहीं किया जा सकता है इनका उपयोग जीवहीन सतहों पर होता है।
Disinfection –
The process of destroying micro-organisms or their toxins outside the body by using physical and chemical substances is called disinfection. These substances are corrosive and toxic, so they cannot be used on tissues, they are used on non-living surfaces.

15. स्वास्थ्य संकेतक (Health Indicators) –
ये वे चर (variables) होते हैं जो किसी समुदाय, राज्य या देश के लोगों की स्वास्थ्य स्थिति के मापन हेतु उपयोग में लाए जाते हैं, ये संकेतक लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में होने वाले सकारात्मक अथवा नकारात्मक परिवर्तनों के बारे में सूचनाएँ प्रदान करते हैं।
Health Indicators –
These are the variables that are used to measure the health status of the people of a community, state or country, these indicators provide information about the positive or negative changes in the health status of the people. .

16. रोग (Disease)
रोग सामान्य स्वास्थ्य में बदलाव की अवस्था है, जिसमें रोगी के शारीरिक एवं मानसिक लक्षण प्रकट होते हैं। रोग एक असामान्य स्थिति है जोकि व्यक्ति के शरीर एवं मस्तिष्क को प्रभावित करती है जिससे व्यक्ति के विभिन्न शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक कार्य बाधित होते हैं तथा व्यक्ति इन कार्यों को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण नहीं कर पाता है।
Disease
Disease is a state of change in general health, in which physical and mental symptoms of the patient appear. Disease is an abnormal condition that affects the body and mind of a person, due to which various physical, mental and social functions of the person are disrupted and the person is not able to complete these functions systematically.

17. प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (Primary Health Care)
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल एक आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल है, जोकि सभी लोगों के लिए सुलभ एवं स्वीकार्य हो, जिसमें उनकी पूर्ण भागीदारी हो तथा जिसकी लागत इतनी हो जिसको समुदाय तथा देश वहन कर सके। –
Primary Health Care
Primary health care is essential health care, which is accessible and acceptable to all people, in which they have full participation and whose cost is so much that the community and the country can afford. ,

18. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary Health Centre)
यह ग्रामीण समुदाय एवं चिकित्सक के मध्य पहला – सम्पर्क होता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का गठन मैदानी क्षेत्र की 30,000 जबकि पर्वतीय/ आदिवासी क्षेत्र की 20,000 जनसंख्या को कवर करने हेतु किया गया है। इसमें रोगियों के लिए 4-6 बिस्तर होते हैं तथा रोगों के निदान संबंधी कुछ सुविधाएँ भी उपलब्ध होती हैं।
Primary Health Center
This is the first contact between the rural community and the doctor. Primary Health Center has been set up to cover 30,000 population of plain area and 20,000 population of hill/tribal area. It has 4-6 beds for patients and some facilities related to diagnosis of diseases are also available.

19. स्वास्थ्य आँकलन (Health Assessment)
स्वास्थ्य आँकलन एक सतत् व्यवस्थित, गहन, क्रमबद्ध अवलोकन है। यह शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत आवश्यकताओं तथा स्वतः देखभाल में परेशानी एवं अन्य अवस्था के देखभाल के बारे में सूचनाएं एकत्रित करने की प्रक्रिया है।
Health Assessment
Health assessment is a continuous systematic, intensive, systematic observation. It is the process of collecting information about physical, mental, social and personal needs and difficulties in self-care and care for other conditions.

20. एपिडेमियोलोजी (Epidemiology).
मानव जनसंख्या में स्वास्थ्य संबंधित स्थितियों एवं घटनाओं के वितरण एवं निर्धारक तत्वों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य समस्याओं के नियंत्रण में किए जाने वाले प्रयास और ज्ञान का अनुप्रयोग एपिडेमियोलोजी कहलाता है।
Epidemiology.
The study of distribution and determinants of health related conditions and events in human population and the application of knowledge and efforts to control health problems is called Epidemiology.

21. पूर्व लक्षण अवधि (Prodromal Period) –
किसी रोग की प्रारम्भिक अवस्था से संबंधित काल या समय को पूर्व लक्षण अवधि कहते हैं। इस अवस्था में व्यक्ति के शरीर में लक्षण प्रकट हो जाते हैं, परंतु लक्षण अस्पष्ट होने के कारण बीमारी का निदान कर पाना मुश्किल होता है, इस अवस्था की अवधि 1-4 दिन होती है।
Prodromal Period –
The period or time related to the initial stage of a disease is called pre-symptomatic period. In this stage, symptoms appear in the body of a person, but due to vague symptoms, it is difficult to diagnose the disease, the duration of this stage is 1-4 days.

22. फेस्टीजियम अवधि (Fastigium Period).
यह रोग की चरम अवस्था होती है जिसमें रोगी में रोग के लक्षण स्पष्ट होते हैं, इस अवस्था में रोग का निदान कर पाना सम्भव हो जाता है बीमार व्यक्ति की गतिविधियाँ इस अवस्था में प्रभावित होती है।
Fastigium Period.
This is the extreme stage of the disease in which the symptoms of the disease are clear in the patient, in this stage it becomes possible to diagnose the disease, the activities of the sick person are affected in this stage.

23. डेफरवेसन्स (Defervescence) –
इस अवस्था में रोगी में प्रतिरक्षा क्षमता उत्पन्न होने लगती है। लक्षणों की गम्भीरता कम होने लगती है। उसकी स्थिति में सुधार आता है तथा रोगी अच्छा महसूस करने लगता है।
Defervescence –
In this stage, immunity begins to develop in the patient. The severity of the symptoms starts to decrease. His condition improves and the patient starts feeling better.

24. कोन्वलेसन्स (Convalescence)
यह किसी रोग की समाप्ति के पश्चात पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में लगने वाला समय अंतराल है। इस अवस्था में रोगी की स्थिति में तेजी से सुधार होता है।
Convalescence
It is the time interval taken to get full recovery after the end of a disease. In this stage the condition of the patient improves rapidly.

25. डिफेक्शन (Defection) –
इस अवस्था में रोग के लक्षण समाप्त हो जाते हैं तथा रोगी पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है।
Defection –
In this stage, the symptoms of the disease end and the patient becomes completely healthy.

26. बिन्दुक / ड्रॉपलेट संक्रमण (Droplet Infection) –
श्वसन संक्रमण वाले व्यक्ति के छींकने, खाँसने, बोलने से भी लाखों जीवाणु लार से आस-पास के वातावरण में उड़ जाते हैं तथा सामान्य श्वसन प्रक्रिया के दौरान एक सामान्य व्यक्ति द्वारा अंतःश्वसित कर लिए जाते हैं, इसे बिन्दुक संक्रमण कहते हैं। जुकाम, क्षय, कुकर खाँसी आदि इसके उदाहरण हैं।
Droplet Infection –
Millions of bacteria are blown into the surrounding environment by the saliva of a person with respiratory infection when they sneeze, cough or speak and are inhaled by a normal person during normal respiratory process, this is called point infection. Examples are cold, decay, whooping cough etc.

27. टीकाकरण (Vaccination) –
टीका. रोगकारक या उसके विषैले उत्पादन मृत सूक्ष्म जीव उन जीव विषों का सम्पाक (preparation) है, जिसे संक्रामक रोगों की रोकथाम या उनकी चिकित्सा के लिए शरीर में प्रविष्ट किया जाता है, टीका या वैक्सीन (vaccine) कहलाता है।
Vaccination –
vaccine. The causative agent or its toxic product, the dead micro-organism is a preparation of those organism poisons, which is introduced into the body for the prevention or treatment of infectious diseases, is called vaccine.

28. एन्टीसीरम (Antiserum) –
एन्टीसीरम डिफ्थीरिया, टिटेनस, रैबीज, सर्पदंश, गैस गैंग्रीन संक्रमण के विरुद्ध घोड़े जैसे पशु स्रोतों से तैयार की जाती हैं। मानव इम्युनोग्लोबुलिन की अनुपस्थिति या अनुपलब्धता की स्थिति में उपरोक्त रोगों के निरोध और उपचार में एन्टीसीरम का उपयोग होता है। एन्टीसीरम देते समय एनाफिलेक्टिक आघात के खतरे से बचने की सावधानी रखनी चाहिए।
Antiserum –
Antiserum against diphtheria, tetanus, rabies, snakebite, gas gangrene infection is prepared from animal sources like horse. Antiserum is used in the prevention and treatment of the above diseases in the absence or non-availability of human immunoglobulin. Care must be taken to avoid the risk of anaphylactic shock when giving antiserum.

29. संगामी विसंक्रमण (Concurrent Disinfection)
संक्रमित व्यक्ति के शरीर से संक्रमित पदार्थ के उत्सर्जन, – जैसे- मल-मूत्र, कफ, उल्टी, घाव से निकले स्राव या संक्रमित उत्सर्जनों द्वारा दूषित वस्तुएं, बर्तन, उपकरण, कपड़े आदि को यथाशीघ्र विसंक्रमित उपायों द्वारा विसंक्रमण कर देना संगामी विसंक्रमण कहलाता है।
Concurrent Disinfection
Excretion of infected material from the infected person’s body, such as excreta, urine, phlegm, vomit, discharge from wound or objects, utensils, equipment, clothes etc. contaminated by infected excretions, disinfected as soon as possible by sterile measures is called concurrent disinfection. .

30. अंतिम विसंक्रमण (Terminal Disinfection)
मरीज की अस्पताल से छुट्टी हो जाने, रैफर किए जाने अथवा – मृत्यु हो जाने पर उसके उपयोग में लिए गए सभी उपकरण कपड़े, बर्तन, बिस्तर आदि का विसंक्रमण करना. अंतिम विसंक्रमण कहलाता है।
Terminal Disinfection
Disinfection of all the equipment, clothes, utensils, bedding etc. used by the patient after he is discharged from the hospital, referred or after his death. is called final sterilization.

31. रोग निरोधक विसंक्रमण (Prophylactic Disinfection) –
इस प्रकार का विसंक्रमण रोग निरोधन हेतु किया जाता है, जल को उबालना, दूध का pasteurization (आशिक निर्जीवीकरण), साबुन से हाथ धोना, रोग निरोधक विसंक्रमण के उदाहरण हैं। इसमें पोलियो, हिपेटाइटिस-ए, टायफाइड, दस्त रोग, अमीबारुगणता (amebiasis) आदि से बचा जा सकता है।
Prophylactic Disinfection –
This type of disinfection is done for disease prevention, boiling water, pasteurization of milk (partial sterilization), washing hands with soap are examples of preventive disinfection. In this, polio, hepatitis-A, typhoid, diarrhea, amebiasis, etc. can be avoided.

32. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं (Maternal and child health care ) –
महिलाओं तथा बच्चों को प्रदान की जाने वाली नैदानिक उपचारात्मक, रक्षात्मक, उन्नायक तथा पुनर्वास संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं कहलाती हैं।
Maternal and child health care –
The diagnostic, curative, preventive, promotive and rehabilitative health services provided to women and children are called maternal and child health services.

33. गर्भनिरोधक (Contraception) –
गर्भनिरोधक का अर्थ अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाना है। ऐसे साधन जो महिला को अनचाही गर्भावस्था से बचाने हेतु उपयोग में लाए जाते हैं, गर्भनिरोधक साधन कहलाते हैं।
Contraception –
Contraception means getting rid of unwanted pregnancy. Such devices, which are used to protect women from unwanted pregnancy, are called contraceptive devices.
34. Coitus Interrupts –
इसे withdrawal method भी कहा जाता है। इसमें संभोग के दौरान पुरुष स्खलन से ठीक पहले अपने शिश्न (penis) को महिला की योनि से बाहर निकाल देता है जिससे वीर्य (sperm ) वेजाइना में प्रवेश नहीं। कर पाता है।
Coitus Interrupts
It is also called withdrawal method. In this, during sexual intercourse, the man removes his penis from the woman’s vagina just before ejaculation, so that the semen does not enter the vagina. Can do

35. नसबंदी (Vasectomy ) –
यह male sterilization की विधि है जिसमें दोनों vas deferens को काट दिया है एवं काटे हुए सिरों को बाँध दिया जाता है।
Vasectomy –
This is the method of male sterilization in which both the vas deferens are cut and the cut ends are tied.

38. डिम्बवाही- छेदन ( Tubectomy)
यह स्त्रियों की स्थायी गर्भनिरोधक की सबसे प्रचलित विधि है। इसमें – fallopian tubes को सर्जरी द्वारा काट दिया जाता है।
Tubectomy
This is the most popular method of permanent contraception for women. In this – fallopian tubes are cut by surgery.

37. अंडर फाइव क्लीनिक (Under Five Clinic)
अंडर फाइव क्लीनिक पाँच वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य – खाल से संबंधित होते हैं। इस क्लीनिक के द्वारा पाँच वर्ष तक के बच्चों को नैदानिक उपचारात्मक तथा रक्षात्मक प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
Under Five Clinic
Under-five clinics deal with the health and skin of children up to the age of five. This clinic provides diagnostic, curative and preventive health services to children up to five years of age.

38. स्कूल स्वास्थ्य सेवाएं (School Health Services) –
स्कूल स्वास्थ्य सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण आधाम है जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चों की संपूर्ण देखभाल तथा कल्याण की भावना शामिल हैं।
School Health Services –
School health service is an important pillar of community health which includes overall care and sense of well-being of school going children.

GNM First Year Notes, GNM first year notes hindi, nursing notes in Hindi, community health nursing notes, nursing syllabus notes, community health all definitions, GNM nursing exam notes, All English Hindi Notes, GNM nursing exam notes, bsc nursing notes, ANM notes Hindi, ANM full notes pdf, GNM full notes,

39. गृह मुलाकात (Home Visit) –
एक सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स द्वारा घर-घर जाकर जन-समुदाय की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं एवं आवश्यकताओं का पता लगाना तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना, गृह मुलाकात कहलाता है।
Home Visit –
community health related door-to-door visits by a community health nurse
Finding out the problems and needs and providing necessary guidance to them is called home visit.

40 क्लीनिक (Clinic) –
क्लीनिक संस्था तथा सरकार या ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जाता है। क्लीनिक वह स्थान है जहाँ रोगी चिकित्सा तथा आवश्यक सलाह हेतु जाता है और उपचार के बाद वापस चला जाता है। यहाँ रात्रि में मरीज को भर्ती नहीं किया जाता।
Clinic –
The clinic is operated by the institution and the government or trust. Clinic is the place where patient goes for medical and necessary advice and goes back after treatment. Patients are not admitted here at night.

41. रेफरल प्रणाली (Referral System) –
रैफरल प्रणाली वह होती है जिसके द्वारा रोगी को उसके जैविक चिन्हों को बनाए रखते हुए उचित सुविधायुक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा जाना है।
Referral System –
Referral system is the one by which the patient is to be sent to the health center with proper facility while maintaining his biological signs.
42. स्थायी आदेश (Standing Order) –
स्थायी आदेश वे निर्देश होते हैं जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स को चिकित्सक की अनुपस्थिति में रोगी के उपचार हेतु अधिकाधिक चिकित्सक द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
Standing Order –
Standing orders are the instructions given to the community health nurse by the attending physician for the treatment of the patient in the absence of the physician.

43, कचरा (Waste) –
अनुपयोगी पदार्थ कचरा कहलाता है। कचरे में सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, घरों से निकलने वाला कचरा, जैसे- फल व सब्जियों के टुकड़े, बचा हुआ खाद्य पदार्थ, कपड़ों के टुकड़े, टूटे-फूटे औजार, लकड़ी के टुकड़े, सोलीथीन, आदि ठोस कचरे के उदाहरण हैं।
Waste –
Unusable material is called waste. Garbage from roads, public places, houses, such as pieces of fruits and vegetables, leftover food items, pieces of clothes, broken tools, pieces of wood, solithine, etc. are examples of solid waste.

44. पाटना (Dumping) –
यह कचरे के निस्तारण की एक सरल विधि है, इसमें नियंत्रित कचरे को गहरी जगहों में भर दिया जाता है जिससे ये एकत्रित कचरा धीरे-धीरे सड़-गल कर खाद में परिवर्तित हो जाता है। ये कृषि के लिए उपयोगी होता है तथा लगातार कचरा डालने से निचले क्षेत्र समतल हो जाते हैं।
Dumping –
This is a simple method of waste disposal, in which the controlled waste is filled in deep places, so that the collected waste slowly decomposes and converts into compost. It is useful for agriculture and due to continuous dumping of garbage, the low-lying areas become flat.

45. जलाना (Incineration) –
कचरे की जलाना निस्तारण की एक सामान्य विधि है, ऐसा स्थान जहाँ कचरे को एकत्र करने की सुविधा हो उपयुक्त होता है। कमरे को जलाने के लिए इनसिनरेटर्स का उपयोग किया जाता है।
Incineration –
Incineration of waste is a common method of disposal, a location where waste collection facilities are suitable. Incinerators are used to burn the room.

46. कम्पोस्टिंग (Composting) –
भारत में कुछ नगरों और शहरों में कचरे के साथ मल का निष्कासन कम्पोस्टिंग विधि से किया जाता है। इसमें एक गहरा गड्ढा किया जाता है। इसमें मल की 2 इंच तथा फिर कचरे की 6 इंच मोटी परत एक के बाद एक डाली जाती है, सबसे ऊपर वाली परत कचरे की होती है। गड्ढे को ऊपर से बन्द कर दिया जाता है। कचरा सड़ने से जैविक क्रिया के होने से कम्पोस्ट गड्ढों में प्रचंड गर्मी पैदा होती है और इस प्रकार ये कार्बनिक पदार्थ, जैसे- हयूमस पदार्थ में बदल जाते हैं, इसे कम्पोस्ट खाद कहा जाता है। इसका उपयोग कृषि की उपज क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
46. Composting –
In some towns and cities in India, sewage is removed along with garbage by composting method. A deep pit is made in it. In this, 2 inches of faeces and then 6 inches thick layer of garbage is poured one after the other, the topmost layer is of garbage. The pit is closed from above. Due to biological action due to rotting garbage, tremendous heat is generated in the compost pits and in this way these organic substances, such as humus, are converted into substances, this is called compost manure. It is used to increase the yield potential of agriculture.

47. बोर होल लेट्रिन (Bore-hole Latrine)
इस प्रकार के शौचालय के निर्माण के लिए 6 मीटर गहरा तथा 30-40 – सेमी. व्यास वाला गड्ढा खोदा जाता है। गड्ढे के ऊपर एक कंक्रीट की पट्टी रखी जाती है, जिसके ऊपर व्यक्ति के पैर रखने के लिए पायदान लगे होते हैं। 5-6 सदस्यों वाले परिवार के लिए ये एक साल तक उपयुक्त होता है। इसके भरने पर उसे मिट्टी से ढँक कर बन्द कर देना चाहिए और नया संडास उपयोग में लेना चाहिए। संडास के निर्माण के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह जल स्रोत से 50 मीटर की दूरी पर बना हो।
Bore-hole Latrine
For the construction of this type of toilet, 6 meters deep and 30-40 – cm. A pit of diameter is dug. A concrete slab is placed over the pit, on which footrests are made to place the person’s feet. It is suitable for a family of 5-6 members for one year. When it is filled, it should be closed by covering it with soil and a new toilet should be used. At the time of construction of toilet, it should be kept in mind that it should be built at a distance of 50 meters from the water source.

48. डगवेल लेट्रिन (Dugwell Latrine ) –
ये बोर होल की तरह ही होता है। डगवेल लेट्रिन बोर होल से कम गहरा होता. है। यह गड्ढा 30 इंच व्यास का होता है इसकी गहराई 3/½ मीटर (10 फीट) तक होती है।
Dugwell Latrine –
It is like a bore hole. Dugwell latrine is less deep than borehole. Is. This pit is 30 inches in diameter and its depth is up to 3/1/2 meter (10 feet).

49. संवातन (Ventilation) –
संवातन का अर्थ है “गैस का आवागमन” अर्थात् दूषित हवा को ताजी हवा द्वारा परिवर्तित करना संवातन कहलाता है। मानव को जीवित रहने के लिए ताजी हवा अति आवश्यक है।
Ventilation –
Ventilation means “movement of gas” i.e. replacement of polluted air by fresh air is called ventilation. Fresh air is essential for human survival.

50. सम्प्रेषण (Communication) –
सम्प्रेषण का अर्थ है किसी विचार या संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रेषित करने वाले द्वारा भेजना तथा प्राप्त करने वाले द्वारा प्राप्त करना।
Communication –
Communication means sending an idea or message from one place to another by the sender and receiving it by the receiver.

51. स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education) –
स्वास्थ्य के सभी पहलुओं के बारे में शिक्षित करना स्वास्थ्य शिक्षा कहलाता है। स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा समुदाय के लोगों को शिक्षित कर उनकी जीवन शैली को बदला जा सकता है। स्वास्थ्य शिक्षा वह प्रक्रिया है जिससे समुदाय में रहने वाला व्यक्ति तथा परिवार ऐसा व्यवहार सीखते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है।
Health Education –
Educating about all aspects of health is called health education. By educating the people of the community through health education, their lifestyle can be changed. Health education is the process by which individuals and families in the community learn behaviors that are beneficial to their health.

52. आहार नियोजन (Meal Planning) –
सम्पूर्ण पोषक और पौष्टिक आहार तैयार करने के लिए एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें खाद्य पदार्थों, पोषक तत्वों का ज्ञान और व्यक्ति विशेष की पसन्द और नापसंद शामिल हो, आहार नियोजन कहलाती है। आहार या भोजन नियोजन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें परिवार का उद्देश्य प्राप्त करने के लिए परिवार के संसाधनों का मानवीय और भौतिक प्रयोग शामिल है।
Meal Planning –
A process involving knowledge of foods, nutrients, and individual likes and dislikes to prepare a complete, nutritious and nutritious diet is called diet planning. Diet or food planning is a process that involves the human and physical use of family resources to achieve the objectives of the family.

53. ब्रेजिंग ( Braising) –
इस विधि में भोजन को दो विधियों के मिश्रण से पकाया जाता है, भूनना और स्ट्रुइंग (strewing)। इसमें भोज्य पदार्थ को पहले अच्छी तरह से भूना जाता है फिर उसमें पानी व मसाला डालकर पकाया जाता है। इस विधि से भोज्य पदार्थ के पौष्टिक तत्व भी सुरक्षित रहते हैं।
Braising
In this method the food is cooked by a combination of two methods, roasting and stewing. In this, the food item is first roasted well, then it is cooked by adding water and spices. With this method, the nutritional elements of the food are also preserved.

54. सिझाना (Sauteing) –
इस विधि में कम पानी का प्रयोग किया जाता है तथा भोजन को कम तापमान पर अधिक देर तक पकाया जाता है। इसमें खाद्य पदार्थ पानी में आधा भिगोया जाता है और जैसे ही यह उबलने के निकट होता है आँच कम कर दी जाती है और फिर खाद्य पदार्थ को लम्बे समय तक हल्का उबाल (simmer) दिया जाता है। यह विधि मांस व काले चने आदि पकाने के लिए उपयुक्त है।
Sauteing –
In this method, less water is used and the food is cooked for a longer time at a lower temperature. In this, the food is half-soaked in water and as soon as it is near boiling, the heat is reduced and then the food is allowed to simmer for a long time. This method is suitable for cooking meat and black gram etc.

55. पोचिंग (Poaching) –
यह एक वाष्पीकृत खाना बनाने की एक विधि है। इसमें खाद्य पदार्थ को तरल पदार्थ, जैसे- पानी, दूध व वाइन में भिगाकर कर कम तापमान में पकाया जाता है।
Poaching
It is a method of making an vaporized food. In this, the food is cooked in a low temperature by soaking it in a liquid such as water, milk and wine.

56. सिमरिंग (Simmering) –
वाष्पीकरण बिन्दु से कम तापमान 85°C पर पकाना सिमरिंग कहलाता है। माँस व मछली को इस विधि से पकाना चाहिए। अधिक तापमान पर पकाने से रेशे कठोर हो जाते हैं।
Simmering –
Cooking at a temperature below the vaporization point of 85°C is called simmering. Meat and fish should be cooked in this way. Fibers become hard when cooked at high temperature.

57. खाद्य अपमिश्रण (Food Adulteration) –
मुनाफा अधिक कमाने के उद्देश्य से खाद्य पदार्थों में कुछ ऐसे पदार्थ मिला दिए जाते हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसे खाद्य अपमिश्रण (food adulteration) कहते हैं। ये खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देते हैं।
Food Adulteration –
For the purpose of earning more profits, some such substances are added to the food items which are injurious to health. This is called food adulteration. These foods give rise to health problems.

58. पोषण शिक्षा (Nutritional Education) –
पोषण शिक्षा लोगों को खाने के लिए उचित आहार चुनने में भोजन पकाने की आदतों, भोजन पकाने के सुरक्षित तरीके, भोजन के संग्रहण के तरीके आदि के बारे में जानकारी प्रदान करती है। भोजन की आदतों से कुछ बीमारियों का भी संबंध है जैसे- मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग आदि। उचित पोषण शिक्षा द्वारा कुपोषण तथा पोषण से जुड़ी अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।
Nutritional Education –
Nutrition education provides information about cooking habits, safe methods of cooking food, methods of storing food, etc. to help people choose the right foods to eat. Some diseases are also related to food habits like obesity, diabetes, heart disease etc. Malnutrition and many nutrition-related diseases can be avoided by proper nutrition education.

59. साफ और स्वच्छ कुआँ (Sanitary or Ideal Well) –
वह कुआँ आदर्श माना जाता है जो अच्छी तरह से उपर्युक्त – स्थल पर निर्मित हो व जल आपूर्ति के लिए पूर्ण रूप से स्वास्थ्यकर व सुरक्षित हो।
Sanitary or Ideal Well –
That well is considered ideal which is well constructed at the above-mentioned site and is completely healthy and safe for water supply.

60, पृथक्करण (Isolation) –
संक्रामक रोगों से पीड़ित रोगी को अन्य लोगों से अलग रखना ही पृथक्करण कहलाता है। पृथक्करण का उद्देश्य रोग को फैलने से रोकना है। पृथक्करण की अवधि रोग विशेष पर निर्भर करती है।
Isolation –
Keeping the patient suffering from infectious diseases separate from other people is called isolation. The purpose of isolation is to prevent the spread of disease. The duration of isolation depends on the specific disease.

61. शिक परीक्षण (Schick Test) –
यह एक इन्ट्राडर्मल परीक्षण होता है जिसमें शिक परीक्षण टॉक्सिन की 0.1 मात्रा का उपयोग किया जाता है। यह टॉक्सिन व्यक्ति की निचली भुजा में इंजेक्ट किया जाता है। इसी टॉक्सिन की ताप द्वारा निष्क्रिय की गई 0.1 मि.ली. मात्रा विपरीत भुजा में इन्जेक्ट की जाती है, परीक्षण के परिणाम का अध्ययन चौथे दिन किया जाता है। यह परीक्षण व्यक्ति में डिफ्थीरिया के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता की मौजूदगी को जाँचने के लिए किया जाता है।
Schick test –
This is an intradermal test in which 0.1 dose of Schick test toxin is used. This toxin is injected into the person’s lower arm. 0.1 ml of the same toxin inactivated by heat. The amount is injected into the opposite arm, the test results are studied on the fourth day. This test is done to check the presence of immunity against diphtheria in a person.

62. पल्स पोलियो प्रोग्राम (Pulse Polio Programme) –
पोलियों के देश से उन्मूलन के लिए भारत सरकार ने सन् – 1995 में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण का कार्यक्रम शुरू किया। पहले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण में 3 वर्ष से कम उम्र वाले सभी बच्चों को शामिल किया गया, चाहे वो पहले प्रतिरक्षित किए गए हों या नहीं। बाद में WHO अनुशंसा पर निर्णय लिया गया कि 3 वर्ष से कम उम्र वाले आयु वर्ग की अपेक्षा 5 वर्ष से कम उम्र वाले सभी बच्चे सम्मिलित किए जाए।
Pulse Polio Program –
In order to eradicate polio from the country, the Government of India started the program of Pulse Polio Immunization in 1995. The first pulse polio immunization covered all children under the age of 3, whether or not they had been previously immunised. Later on the WHO recommendation was decided to include all children under 5 years of age rather than the age group of under 3 years.

63) वाहक (Carrier) –
ऐसा जंतु अथवा व्यक्ति जो रोगाणु अथवा जीवाणु का स्रोत होता है एवं स्वयं सामान्य होता है व रोग के लक्षणों से मुक्त होता है वाहक (कैरियर) कहलाता है।
Carrier –
Such an animal or person who is the source of germ or bacteria and is normal and free from the symptoms of the disease is called carrier.

64. संक्रामक रोग (Communicable Disease) –
ऐसे रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष – तरीके से संचारित होते हैं संक्रामक रोग कहलाते हैं। इनका कारण विभिन्न प्रकार के संक्रमण, जीवाणु व विषाणु इत्यादि होते हैं।
Communicable Disease –
Diseases that are transmitted from one person to another in a direct or indirect way are called infectious diseases. These are caused by various types of infections, bacteria and viruses etc.

65. लक्ष्य दंपत्ति / टारगेट कपल (Target Couple ) –
यह परिवार नियोजन कल्याण का एक महत्वपूर्ण घटक है। टारगेट कपल ऐसे दंपत्ति होते हैं जो नवविवाहित हैं अथवा जिनकी एक संतान है ताकि उन्हें परिवार नियोजन कार्यक्रम में शामिल किया जा सके जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार आए। लक्षित किए गए दंपत्तियों को परिवार नियोजन के विभिन्न लाभ समझाए जाते हैं जैसे- शैक्षणि व रोजगार अवसरों में वृद्धि, आर्थिक संप्रभुता, बच्चे के जन्म के विषय में स्वतंत्रता आदि।
Target Couple (Target Couple) –
It is an important component of family planning welfare. The target couples are couples who are newly married or have a child so that they can be included in the family planning program to improve their quality of life. The various benefits of family planning are explained to the targeted couples such as increase in educational and employment opportunities, economic sovereignty, freedom regarding child birth etc.

66. सीवेज (Sewage) –
विभिन्न वाणिज्यिक, आवासीय व उद्योगों से निकलने वाले व्यर्थ जल व मानव मल-मूत्र (जल-मल) को सीवेज कहते हैं। सीवेज में रोगजनक जीवाणु, विषाणु, प्रोटोजोओ, कृमि परजीवी व इनके अंडे होते हैं। अतः इनका स्वच्छ व उचित तरीके से निपटारा करना चाहिए।
Sewage –
Waste water and human excreta-urine (water-excreta) coming out of various commercial, residential and industries are called sewage. Sewage contains pathogenic bacteria, viruses, protozoa, worm parasites and their eggs. Therefore, they should be disposed of in a clean and proper manner.

67. महामारी (Epidemic) –
संक्रामक रोगों, स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार अथवा अन्य स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं का किसी समुदाय, क्षेत्र, देश अथवा विश्व में अचानक अधिक संख्या में पाया जाना महामारी कहलाता है।
Epidemic
A sudden high number of infectious diseases, health related behavior or other health related events in a community, region, country or the world is called an epidemic.

68. स्थानिकमारी (Endemic) –
किसी स्थान विशेष पर वहां के निवासियों में अचानक बड़ी संख्या में रोग के लक्षण – दिखाई देना स्थानिकमारी कहलाता है।

Endemic –
Sudden occurrence of a disease in a large number of residents at a particular place is called an epidemic.

आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि ऊपर दिए गए किसी भी सामग्री से अगर कोई समस्या हो तो कमेंट करके बता सकते हैं हम इसे सुधारने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

ऊपर दिए गए Contents अगर आप लोगों को अच्छा लगा हो और आपके पढ़ाई में Help हो तो आप लोग ज्यादा से ज्यादा इसे आगे भी शेयर कर सकते हैं और यहां पर नए-नए Contents के लिए नियमित रूप से आकर पढ़ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment