MPNRC Exam Paper 2016 & 2017 – Child Health Nursing Notes, For All State Question Paper GNM 2nd Year Child Health Nursing Notes

 Hello Dear,
आप सभी आज के पोस्ट में क्या क्या देखेंगे किनके लिए ये पोस्ट महत्त्वपूर्ण हैं कौन सी विषय के ऊपर है सब कुछ बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं Child Health Nursing Notes.

आप सभी GNM Second Year छात्र छात्राओं साथ ही ANM First Year में Child Health Nursing Notes  जो आप सभी के लिए GNM 2nd year और ANM first year में पढ़ना हैं इसके अलावा Bsc Nursing में भी उपयोगी है जहां से Child Health Nursing Notes  आज आपको दो सालों का परीक्षाओं का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा जो MPNRC के द्वारा आयोजित हुए Exam में 2016 के October और 2017 के Child Health Nursing Notes  से लिया गया है।

तो चलिए देखते हैं ये Child Health Nursing Notes के Questions Paper Q.B. का दूसरा पोस्ट है इससे पहले भी एक पोस्ट किया जा चुका हैं जिसमे दो सालों का प्रशन पत्र इसी पहले का दिया का चुका हैं, इसके बाद का सभी प्रशन पत्र इसी Website nursinggyan.com से Child Health Nursing Notes का मिल जाएगा।

                 Child Health Nursing Notes 
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2016 Examination
G.N.M. (Old Course) 3½ Years Third Year Subject: Child Health & Paediatric Nursing 

Time: 3 Hour.            M. Marks : 75

नोट – (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।
(2) कुल प्रश्नों की संख्या-छ: कुल पृष्ठ तीन
((3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें.
(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना सख्त मना है.

Note:- (1) Answer all the question
(2) Total Number of Question-Six, Total Page-Three
(3) Only use blue pen in answer sheet.
(4) No writing or marking on this question paper is allowed.

1. परिभाषा लिखिए
Define the following- (5 Marks)
1. विनिंग (Weaning)
2. फोटो थेरेपी (Photo Therapy)
3, निर्जलीकरण (Dehydration)
4. कुपोषण (Malnutrition)
5. टीकाकरण (Immunization)

2. प्रत्येक बीमारी के दो-दो मुख्य लक्षण लिखिये-
Write the two main symptoms of each disease (any five)- (10 Marks)
1. निमोनिया (Pneumonia)-
2. अतिसार (Diarrohea) -feces)
3. काली खांसी (Whooping cough)
4. मस्तिष्कावरण शोख (Meningitis)
5. मरासमस (Marasmus)
6.क्वाशीयोरकर (Kwashiorkor)

3.टिप्पणी लिखिये (कोई चार) (20Marks)
Write short notes (any four) –
1. रक्ताल्पता (Anaemia)
2. खसरा (Measles)
3. खेल तथा खेल तकनीकें (Play and play techniques) –
4. भारत में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम एवं नर्स की भूमिका (School health programme in India and role of a nurse)
5. कंगारु सुरक्षा ( Kangaroo mother care):

4.(अ) क्लेफ्ट लिए और क्लेफ्ट पेलेट को परिभाषित कीजिए। (15 Marks)
Define cleft lip and cleft palate.
(ब) आपरेशन के पूर्व एवं पश्चात् नर्सिंग केयर लिखिए।
Write the pre and post operative nursing care.
(स) बच्चे की मां को डिस्चार्ज के समय आप क्या स्वास्थ्य शिक्षा देंगी ?
What health teaching will you give to the mother of baby on discharge?

5.(अ) प्रकाश चिकित्सा क्या है? (15 Marks)
What is photo therapy?
(ब) प्रकाश चिकित्सा देते समय नर्स की कौन सी जिम्मेदारियां होती हैं?
What are the nurse’s responsibilities during photo therapy?
(स) प्रकाश चिकित्सा के विषम प्रभाव लिखिये।
Write the side effects of photo therapy.

6. मिलान कीजिये-
Match the following-
1. अस्थमा (Asthma) a. टेटनेस (Tetanus)
2. एड्स (AIDS). b. वृषण शोथ (Orchitis)
3. जलना (Burn). c. मानसिक अवसाद (Growth retardation)
4. डिफ्थीरिया (Diphtheria). d. आंत्रीय ध्वनि में कमी (Reduced bowel sounds)
5. मम्प्स् (Mumps). e. लम्बर छेदन (Lumbar puncture)
6. आत्रीय अवरोध (Intestinal obstruction).f. एलाइसा परीक्षण (ELISA test)
7. हायपोथायरॉइडिज्म (Hypothyroidis). g. भराई हुई आवाज (Hoarse voice)
8. फायमोसिस (Phimosis). h. बेक रेस्ट (Back rest)
9. गर्दन की अकड़न (Neck rigidity) i. सरकमसीजन (Circumcision)
10. मस्तिष्कावरण शोथ (Meningitis). j. त्वचा प्रत्यारोपण (Skin grafting)

              Child Health Nursing Notes
 
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
September 2017 Examination
G.N.M. (3 Years New Course) IInd Year:
Subject: Child Health Nursing

Time:3 Hour.           M. Marks:75

Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.

1. परिभाषा लिखी (कोई पांच)- (5Marks)
Define the following (any five) –
1. अपगार स्कोर (APGAR Score)
2. कॉपलिक स्पॉट (Kaplik Spot)
3. विनिंग (Weaning)
4. मस्तिष्क शोध (Encephalitis)
5. फोटो थेरेपी (Photo Therapy)
6. कोलोस्टोमी (Colostomy)

2. प्रत्येक बीमारी के दो-दो मुख्य लक्षण लिखिए (कोई पांच. (10 Marks)
Write the two main symptoms of each disease (any five)-
1. निमोनिया (Pneumonia)
2. अतिसार (Diarrhoea)
3. काली खांसी (Whooping cough)
4. मस्तिष्कावरण शोध (Meningitis)
5. मरासमस (Marasmus)
6. क्वाशीयोरकर (Kwashiorkor)

3. टिप्पणी लिखिये (कोई तीन) –
Write short notes on (any three)– (15.Marks)
1. नवजात शिशु में पीलिया
 (Neonatal Jaundice)
2. अंडर फाइव क्लीनिक
(Under Five Clinic)
3. टीकाकरण सारणी 0-1 तक के बच्चे का टीकाकरण
(Immunization schedule upto 0-1 year of child)
4. कंगारू मदर देखभाल
(Kangaroo mother care)

4. Fill in the blanks-
रिक्त स्थान भरें. (10 Marks)
1. शिशु के सिर पर पाई जाने वाली जल शोधीय सुन…………..
Oedematus swelling in foetal skull is known as……….
2. मुखपाक………….. के कारण होता है।
Oral thrush is caused by…………..
3.• ………..एक बहुत सामान्यतः पानी जाने वाली अस्मि विकृति है।
…………. one of the most common.orthopedic congenital.
4. जन्मजात एगैगालियानिक मेगाकोलॉन बच्चे का मल ……………के जैसा होता है।
Child with congenital ajarglione magocolon will pass……………..
5. विटामिन सी की कमी से ……………………बीमारी होती है।
Deficiency of Vit Ccauses…………….
6. एन्टीरियर फटा,……………..से…………माह में बंद होता है।
Anterior fontanalle is closed up in…………….. to…………. month.
7. पोलियो माईलाईटिस का उदूभवन काल…………..से……………..दिनों तक होता है।
Incubation period of polio myelitis is………..to …………….days.
8. बच्चों का दस्त का पहला उपचार………………..
First treatment of diarrohea in children is…………
9. बच्चे में रिकेट्स की कमी ……………से होती है।
Rickets is caused by the deficiency of ……………inchildren.
10. पोलियो वैक्सीन ……………..बीमारी से बचाता है।
Polio vaccine is given to prevent………………

5. (अ) कम वजन वाले शिशु को परिभाषित करें।
Define low weight baby. (10 Marks)
(ब) अपरिपक्वता के चिन्ह एवं लक्षण लिखो।
Write sign and symptoms of premature baby.
(स) कम वजन वाले शिशु का प्रबंधन एवं नर्सिंग देखभाल विस्तार पूर्व समझाइये।
Write management and care of premature baby.

6. सही मिलान कीजिए-
Match the following-
1. विटामिन सी की कमी (Deficiency of Vit. C).   a. हाइपरटरोफी ऑफ सरकुलर मसल्स (Hypertrophy of circular muscle)
2. पाइलोरिक स्टेनोसिस (Pyloric stenosis). b. इरैशनल फियर (Irrational fear)
3. फोबोआ (Phobia). c. रीबन लाइक स्टूल (Ribbon like stool)
4. हिर्शपरंग डिसीस (Hirschsprungs disease) d. बिस्तर गीला करना (Bed wetting)
5. ऐनुरिसिस (Enuresis). e. स्कर्वी (Scurvy)

7. बच्चों में जन्मजात विकार की सूची बनाकर किसी एक का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए।
Make a list of congenital deformities in children. Explain any one in detail. (10 Marks)

8.(1) आहार नली की अवस्था क्या है?
Define oesophageal atresia. (10 Marks)
(2) आहार नली की अवस्था के प्रकार (चित्र के साथ) क्या हैं?
What are the types of oesophageal atresia (with diagram).
(3) शल्यक्रिया पश्चात् की 24 घंटे की देखभाल का वर्णन कीजिए।
Explain the post operative nursing care for the ist 24 hours.

              Child Health Nursing Notes 

आप सभी मेरे प्रिय नर्सिंग के Students आप आए और Child Health Nursing Notes अभी तक यहां Question Paper देख रहे हैं तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

साथ ही मैं बता दूं कि जो मेहनत से यहां आए जिस उम्मीद से ये वेबसाईट धीरे धीरे सभी चीज जो आप चाह रहे हैं यहां मिलेंगे और मिल भी रहा हैं।

Leave a Comment