आप सभी आज के पोस्ट में क्या क्या देखेंगे किनके लिए ये पोस्ट महत्त्वपूर्ण हैं कौन सी विषय के ऊपर है सब कुछ बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं child Health Nursing 2nd year question paper
आप सभी GNM Second Year छात्र छात्राओं साथ ही ANM First Year में Child Health Nursing 2nd year question paper जो आप सभी के लिए GNM 2nd year और ANM first year में पढ़ना हैं इसके अलावा Bsc Nursing में भी उपयोगी है जहां से Child Health Nursing 2nd year question paper आज आपको दो सालों का परीक्षाओं का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा जो MPNRC के द्वारा आयोजित हुए Exam में 2015 और 2016 के Child Health Nursing 2nd Year question paper से लिया गया है तो चलिए देखते हैं ये अभी शुरुआती प्रथम पोस्ट हैं इसके बाद का सभी प्रशन पत्र इसी Website से Child Health Nursing 2nd year question paper मिल जाएगा।

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2015 Examination
G.N.M. (New Course) IIIrd Year
Subject: Paediatric Nursing
Time: 3 Hour M. Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
Attempt all questions.
1. निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए (कोई पांच) –
(5 Marks)
Define the following (any five) –
1. टीकाकरण (Immunization)
2. ब्लेफेराइटिस (Blepharitis)
3. टाईफाईड (Typhoid)
4. मस्तिष्क शोथ (Encephalitis)
5. रक्त संकुलक हृदीय विफलता (Congestive Cardiac Failure)
6. कोलोस्टमी (Colostomy)
2. मिलान कीजिए. (10 Marks)
Match the following-
1. अस्थमा (Asthma). 1. टीकाकरण (Immunization)
2. बी.सी.जी. (B.C.G.). 2. लम्बर छेदन (Lumbar puncture)
3. डाउन सिन्ड्रॉम (Down.syndrome). 3. टेटनस (Tetanus)
4. अस्थि मज्जा (Bone marrow). 4. रूमैटिक ज्वर (Rheumatic fever)
5. ए. एस. ओ. टाइटर में वृद्धि (Raised ASO titre). 5. अतिसार (Diarrhoea)
6. पुन: निर्जलीकरण (Rehydration therapy). 6. प्राथमिक संकुल (Primary complex)
7. मस्तिष्कावरण शोथ (Meningitis). 7. तीव्र श्वसन (Tachypnoea)
8. गर्दन की अकड़न (Neck rigidity). 8. ट्राईसोमी 21 (Trisomy 21)
9. डॅरिफाइलीन (Deriphylline). 9. क्षय रोग (Tuberculosis)
10. निमोनिया (Pneumonia). 10. कौमिआ (Leukaemia)
3. अंतर बताइए (कोई पांच)- (10 Marks)
Differentiate between (any five) –
1. जन्म क्षतियां (Birth injuries). – जन्मजात विकृतियां
2. क्लेफ्ट पैलेट ( Cleft palate). – क्लेफ्ट लिप (Cleft lip)
3. थैलेसीमिआ (Thalassemia). – हिमोफिलिआ (Haemophilia)
4. एपिस्पोडयास (Epispadias). – हायपोस्पोडियास (Hypospadias)
5. श्वसनिकाशोथ (Bronchitis). – श्वासनली विस्तावरण (Bronchiolitis)
6. क्वाशिओरकार (Kwashiorkor). – मेराज्मस (Marasmus)
4. रिक्त स्थान भरो
Fill in the blanks- (5 Marks)
1. शिशु के सिर पर पाई जाने वाली जलशोध्यि सूजन है……………
Oedematus swelling in foetal skull is known as……………
2. मुखपाक…………….के कारण होता है।
Oral thrush is caused by…………….
3. जन्मजात एगैन्गलियॉनिक मेगाकोलोन बच्चों का मल…………..आकार का होता है।
Child with congenital aganglionic megacolon will pass………….like stool
4. एक बहुत सामान्यतः पायी जाने वाली अस्थि विकृति है।
One of the most common orthopedic congenital deformity is…………..
5. विटामिन सी की कमी से……………….बीमारी होती है।
Deficiency of Vitamin c causes.
5. संक्षिप्त में लिखिए (कोई पांच)-
Writeshort notes on (any five ) – (20 Marks)
1. वृद्धि तथा विकास की प्रभावित करने वाले कारक (Factors affecting growth and development)
2. फैलंट का चतुष्क (Tetrology of fallot)
3. वृक्कीय संलक्षण (Nephrotic syndrome)
4. क्रमि जन्तु बाधा (Worm infestation)
5. डाउन सिन्ड्रोम (Downsyndrome)
6. मध्यच्छेदी वर्ष्म (Diaphragmatic hernia)
6. (अ) अपरिपक्व शिशु किसे कहते हैं?Define premature baby. (15 Marks)
(ब) इसके कारण चिन्ह एवं लक्षण का वर्णन कीजिए।
Write the causes, signs and symptoms of premature baby.
(स) अपरिपक्व शिशु की नर्सिंग देखभाल लिखिए।
Explain in detail the management of premature
child.
अथवा.
(अ) श्वसन कष्ट संलक्षण की परिभाषा लिखिए।
Define respiratory distress syndrome.
ब) श्वसन कष्ट लक्षण के लक्षण एवं चिन्ह लिखिए।
Write the signs and symptoms of RDS.
(स) विस्तार में श्वसन कष्ट संलक्षण का उपचार लिखिए।
Explain in detail the management of RDS child.
7. (अ) जलशीर्ष क्या है?
Define hydrocephalus.
(ब) जलशीर्ष के चिकित्सीय लक्षण का वर्णन कीजिए।
Explain the clinical manifestation of hydrocephalus.
(स) वी.पी. शन्ट शिशु की पूर्व एवं पश्चात् नर्सिंग देखभाल का वर्णन कीजिए। (10Marks)
Explain in detail the pre and post operative care of V.P.shunt child.
अथवा
(अ) जन्मजात पाइलोरिक संकुचन की परिभाषा लिखिए।
Define congenital pyloric stenosis.
(ब) चिन्ह एवं लक्षण और उपचार का वर्णन कीजिए।
Explain the signs and symptoms and treatment of congenital pyloric stenosis.
(स) पाइलोरोमायोटोमी की पूर्व और पश्चात् देखभाल लिखिए।
Explain in detail the pre and post operative management of pyloromyotomy

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION
COUNCIL BHOPAL (M.P.)
February 2016 Examination G.N.M. (New Course) Third Year
Subject: Paediatric Nursing
Time : 3 Hour M. Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
Attempt all questions.
1. परिभाषा लिखिए (कोई भी पांच पर)-
Define the following (any five)- (5 Marks)
1. कॉपलिक्स स्पॉट (Koplik Spot)
2. टीकाकरण (Immunization)
3. विनिंग (Weaning)
4. पद विकृति (Talipes)
5. फोटो थैरेपी (Photo Therapy)
6. नवजात में नेत्र श्लेष्मकला शोध (Ophthalmia neonatorum)
2. संक्षिप्त में लिखिए (कोई पांच)-
Write short notes (any five) – (5×5-25 Marks)
1. पाच वर्ष से कम आयु के बच्चों का क्लीनिक (Under five clinic)
2. स्त्रिया जिन को स्तनपान नहीं करवाना है (Contraindication for breastfeeding)
3. नवजात प्रतिक्रिया (Neonatal reflex)
4. बच्चों में होने वाली घरेलू दुर्घटनाओं से बचाव (Prevention home accidents in children)
5. कंगारु सुरक्षा (Kangaroo mothercare)
6. योरकर (Kwashiorkor)
3. प्रत्येक बीमारी के दो-दो मुख्य लक्षण लिखिये-
(10 Marks)
Write down the two main symptoms of the each disease-
1. काली खासी (Whooping cough) खाँसी (cough)
2. पोलियो (Polio)
3 क्षय रोग (Tuberculosis)
4.अतिसार (Diarrhoea)
5. रक्ताल्पता (Anaemia)
4. बच्चों में जन्मजात विकार को सूची बनाकर किसी एक का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिये। (10Marks)
Make a list of congenital deformities in children. Explain any one in detail.
या
बाल्यावस्था में होने वाली सामान्य दुर्घटनाएं एवं उनके बचाव लिखिये।
Write down the common accidents in children and its prevention
5. मिलान करिये. (10Marks)
Match the following-
1. मीजल्स (Measles ) a. लॉक जा (Lock jaw)
2. विटमिन बी12 (Vitamin B12) b. मायरिनगोटोमी (Myringotomy)
3. बुद्धि (Growth) c. आत्रीय रक्तस्त्राव (Intestinal hemorrhage)
4. टिटनस (Tetanus) d. जन्मजात असामान्यता (Congenital abnormality)
5. टाइफायड (Typhoid) e. प्रारूपिक मरमर (Typical murmur)
6. मध्य कर्ण का शोथ (Otitis media) f. 9 माह से (From 9 months)
7. फेलोट चतुष्क शास्त्र (Fallot’s Tetralogy) g. यौवनारम्भ (Puberty)
8. अतिडित गुदा (Imperforated Anus) h. ऊंचाई- वजन (Height-weight)
9. किशोर अवस्था (Adolescent) I.. मरासमस (Marasmus)
6.(अ) निमोनिया क्या है?
Define pneumonia. (2+6+7=15 Marks)
(ब) निमोनिया के चिन्ह व लक्षण लिखिये।
Write the sign and symptoms of pneumonia.
(स) निमोनिया के उपचार एवं नर्सिंग प्रबंधन के बारे में वर्णन कीजिए।
Explain the treatment and nursing management of pneumonia.
Child Health Nursing 2nd year question paper ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र आपको कैसा लगा जरूर बताएं कमेंट करके अपनी राय जरुर दें। Child Health Nursing 2nd year question paper इसी तरह के अन्य विषयों का प्रश्न पत्र आप देखना चाहते हैं 7 से 8 सालों का तो इसी वेबसाइट पर आपको सभी प्रश्न पत्र मिल जाएंगे।