प्रिय मित्रों आज के एक नई पोस्ट में आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं को स्वागत करता हूं। आज आप सभी को यहां GNM first year Exam के behavioural science question papers देखने को मिलेगा।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं की ये वेबसाईट आप सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है जहां से आप behavioural science question papers अपना पढ़ाई के साथ बहुत सारे नर्सिंग के जानकारी ले सकते हैं आप किसी भी राज्य से नर्सिंग के GNM, ANM या अन्य नर्सिंग कोर्स कर रहे तो ये वेबसाईट सभी के Syllabus को ध्यान में रखते हुए Study Material के साथ पोस्ट किया जाता हैं।
तो चलिए बताते हैं कि आज के इस पोस्ट में क्या कुछ खास हैं आपके लिए, जानकारी के लिए बता दूं आज के पोस्ट में GNM First Year के MPNRC द्वारा आयोजित GNM first year के Exam Question Paper में behavioural science question papers के 3 वर्षों का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा जो आप सभी GNM First Year के किसी भी राज्य के Students के लिए महत्त्वपूर्ण होगा।
आप सभी GNM first year के साथियों को जानकारी के लिए बता दूं की behavioural science question papers के ये प्रथम पोस्ट हैं जिसमे आप सभी को 2013-2015 तक तीन सालों का प्रशन पत्र इस पोस्ट में behavioural science question papers नीचे दिया गया है तो चलिए देखते हैं।

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.) August 2013 Examination
G.N.M. (New Course) Years First Year
Subject : Behavioural Science (Psychology+Sociology)
Time : 3 hour. M. Marks75
Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.
PSYCHOLOGY
1. रक्षात्मक प्रतिक्रियाएं एवं संरक्षणात्मक मनोरचनाएं क्या हैं? तथा रक्षात्मक प्रतिक्रियाएं का महत्व लिखिये। ( 10 Marks )
What is defence mechanism and write the importance of defence mechanism?
2. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम क्या है? तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में नर्सों की भूमिका बतलाइये? (10 Marks)
Define national mental health programme in detail and nurses role in mental health programme.
3. टिप्पणी कीजिये (कोई दो) – (10 Marks)
Write short notes (any two) –
1. मनोविज्ञान का क्षेत्र (Scope of psychology)
2. व्यक्तित्व के प्रकार (Types of personality)
3. प्रेरकों के प्रकार (Write the types of motives)
4. वृद्ध लोगों के मनोविज्ञान (Psychology of old age people)
4. मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक अस्वस्थ्य व्यक्ति में क्या अंतर है? बताते हुए मानसिक अस्वस्थता के कारण बतायें? (10 Marks)
Write difference between mentally healthy person and mentally ill person and write the cause of mentally ill person?
SOCIOLOGY
5. परिभाषा लिखो. (10 Marks)
Write definition-
1. स्वास्थ्य (Health) –
2. परिवार (Family)
3. सामाजिकरण (Socialization)
4. वैश्यावृत्ति (Prostitution)
5. अपराध (Delinquency)
6. संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिये- (कोई एक ). (5 Marks)
Write Short Notes –
1. विकलांग नागरिकों की सहायता के लिये कार्यक्रम
Programme for handicapped citizen.
2. ग्रामीण समुदाय में समस्या?
Rural community problem?
7. व्यक्ति के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य कौन-कौन से हैं? लिखिये। स्वास्थ्य अर्थशास्त्र से आप क्या समझते हैं? समझाइए |. (10 Marks)
What is fundamental rights and responsibilities of individual? Write health economics in details?
8. प्राकृतिक आपदाओं पर निबन्ध लिखिये तथा उसका मेनेजमेंट समझाइये। (10 Marks)
Write essay on Natural Disaster and Management?
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.) August 2014 Examination
G.N.M. (New Course) 3.5 Years 1st Year
Subject Behavioural Science (Psychology+Sociology)
Time: 3Hour. M. Marks:75
Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.
1. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिये- (10 Marks)
Define the following-
1. अभिप्रेरण (Motivation)
2. मनोविज्ञान (Psychology)
3. स्मृति (Memory)
4. चिंतन (Thinking)
5. व्यक्ति (Personality)
6. परिवार (Family)
7. समाजशास्त्र (Sociology)
8. व्यवहार (Behaviour)
9. कुसमंजन(Maladjustment)
10. मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)
2. (अ) परिवार किसे कहते हैं? (5 Marks)
What is family?
(ब) परिवार के कार्यों का वर्णन कीजिए।
Write down the function of family.
3. प्रभावी नर्सिंग व्यवसाय में मनोविज्ञान के महत्व को स्पष्ट कीजिए। (10Marks)
Explain value of psychology in nursing profession.
4. नर्सो के लिये समाजशास्त्र पढ़ना क्यों जरूरी है?
(10 Marks)
Why sociology study is important for nurses?
5. टिप्पणी लिखिये (कोई पांच) (10 Marks)
Write short notes-
1. मद्यपान (Alcoholism)
2. मनोविज्ञान का क्षेत्र (Scope of psychology)
3. ग्रामीण समुदाय में समस्या (Rural community problem)
4. मानसिक आरोग्यता (Mental hygiene)
6. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम क्या हैं? विस्तार रूप में वर्णन करो तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में की भूमिका बतलाइये। (10Marks)
Write national mental health programme in detail and nurses role in mental health programme.
7. मानसिक अस्वस्थ्य और मानसिक स्वस्थ्य व्यक्ति में क्या अंतर है, बताते हुए मानसिक अस्वस्थ्यता के कारण भी बताओ? (10 Marks)
Write difference between mentally ill and mentally healthy person and write the cause of mental illness?
8. जनसंख्या विस्फोट एवं जनसंख्या नियंत्रण समझाइये। (10 Marks)
Write population explosion and population control in detail.

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2015 Examination
G.N.M. (New Course) First Year
Subject : Behavioural Science (Psychology+Sociology)
Time : 3Hour. M. Marks:75
Note: सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
Attempt all questions.
PSYCHOLOGY
1. परिभाषा लिखिए- (5 Marks)
Define the following
1. स्मृति (Memory)
2. मनोविज्ञान (Psychology)
3. संवेग (Emotion)
4. सीखना (Learning)
5. अभिप्रेरणा (Motivation)
2. मानसिक स्वस्थ्य और मानसिक अस्वस्थ्य व्यक्ति में क्या अंतर है, बताते हुए मानसिक अस्वस्थ्यता के कारण को बताइये? (10 Marks)
Write the difference between mentally healthy person and mentally ill person? and write the cause of mentally ill person.
3. व्यक्तित्व के प्रकारों को विस्तार से समझाइये।
(5 Marks)
Discuss types of personality in detail.
4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम क्या है तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में नसों की क्या भूमिका है. बतलाइये? (10 Marks)
Define national mental health programme and write the role of nurses in mental health programme
5. रक्षात्मक प्रतिक्रियाएं क्या है? तथा रक्षात्मक प्रतिक्रियाओं का महत्व लिखिए। (10 Marks)
What is defence mechanism and write the importance of defence mechanism.
SOCIOLOGY
1. परिभाषाएं लिखो- (5 Marks)
Write definition-
1. समूह ( Group)
2. समाजशास्त्र (Sociology).
3. भीड़ (Crowd)
4. सामंजस्य (समायोजन) (Adjustment)
5. बजट (Budget)
2. प्राथमिक एवं द्वितीयक समूह से आप क्या समझते हो कृपया विस्तार से बतायें एवं प्राथमिक समूह और द्वितीयक समूह में अंतर लिखो। (10 Marks)
Explain about primary and secondary group and write about the difference between primary and secondary group.
3. जनसंख्या विस्फोटक से आप क्या समझते हैं? जनसंख्या को नियंत्रित करने की आवश्यकता एवं उपाय लिखिए। (10 Marks)
What do you mean by population explosion and explain need and measure to control population.
4. मादक औषधि व्यसन और मादक पदार्थों के दुरूपयोग क्या हैं तथा मादक औषधि व्यसनीय के चिन्ह एवं लक्षणों का वर्णन. करिये। (10 Marks)
What is drug addiction and drug abuse write signs and symptoms of dug addiction.
मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं आप सभी ऊपर दिए गए प्रशन के बारे में क्या कुछ लगा जरूर बताएं और अपने साथियों के साथ साझा करें।
