Nursing Gyan

Get free nursing notes, MCQs, study materials, latest updates, vacancies, question banks, and competitive exam guides at NursingGyan – your trusted resource for nursing students and professionals

Anatomy physiology microbiology objective questions. Previous Objectives For GNM 1st Year

यहाँ प्रस्तुत Anatomy, Physiology और Microbiology के Objective Questions पिछले 8–9 वर्षों में विभिन्न नर्सिंग परीक्षाओं—जैसे GNM 1st Year में बार-बार पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित हैं। इन Questions में Functions, Fill in the blanks, Match the following और True/False जैसे सभी प्रमुख प्रकार के प्रश्न शामिल हैं। सरल तथा समझने योग्य भाषा में तैयार किया गया यह संपूर्ण संग्रह आपके एग्ज़ाम प्रिपरेशन को मजबूत बनाता है और उच्च अंक प्राप्त करने में अत्यंत सहायक है।


प्रश्न 1: निम्नलिखित के कार्य लिखिए –

(1) यकृत (Liver):

  • बाइल और एल्बुमिन का उत्पादन

  • विटामिन और मिनरल का संग्रहण

  • अमीनो एसिड का नियंत्रण

(2) अंडाशय (Ovary):

  • हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का निर्माण

  • निषेचन के लिए अंडाणु का निर्माण

(3) रक्त (Blood):

  • ऊतकों और कोशिकाओं तक पोषक तत्वों की आपूर्ति

  • फेफड़ों से प्राप्त ऑक्सीजन को समस्त ऊतकों को प्रदान करना

(4) पेनक्रियास (Pancreas):

  • रक्त में ग्लूकोज का नियंत्रण (इंसुलिन और ग्लूकेगोन द्वारा)

  • पाचन में सहायक एन्जाइम का उत्पादन

(5) त्वचा (Skin):

  • शरीर के तापमान का नियंत्रण

  • शरीर की रक्षा करना

  • पसीने द्वारा अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन

(6) किडनी (Kidney):

  • शरीर में जल और इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखना

  • रक्त की क्षारीयता बनाए रखना

  • व्यर्थ पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना

  • अम्ल और क्षार का संतुलन बनाए रखना


प्रश्न 2: सही या गलत बताइए

(1) पेल्विस शरीर की सबसे बड़ी गुहिका है।

  • गलत (False)

(2) दाहिने फेफड़े के दो खण्ड होते हैं।

  • गलत (False)

(3) शरीर का तापमान थैलेमस के द्वारा नियंत्रित होता है।

  • सही (True)

(4) हृदय को ढँकने वाली मेम्ब्रेन प्लूरा है।

  • गलत (False)

(5) गर्भाशय की आंतरिक अस्तर मायोमेट्रियम है।

  • गलत (False)

(6) ऑप्टिक नर्व सुनने की नर्व है।

  • गलत (False)

(7) सायनोवियल जोड़ गतिशील है।

  • सही (True)

(8) एक वयस्क व्यक्ति की किडनी का वजन 100 ग्राम होता है।

  • गलत (False)

(9) वेगस नर्व नौंवी क्रेनियल नर्व है।

  • गलत (False)

(10) ग्लूटियल मसल्स ऊपर की बांह में स्थित है।

  • गलत (False)


प्रश्न 3: निम्नलिखित स्त्राव किन अंगों से रिसते अथवा पाये जाते हैं, नाम लिखिए

(1) इंसुलिन (Insulin):

  • पैन्क्रियास (Pancreas)

(2) सेरिब्रोस्पाइनल फ्लूड (Cerebrospinal fluid):

  • स्पाइनल कॉर्ड (Spinal Cord)

(3) बाईल (Bile):

  • लिवर (Liver)

(4) आंसू (Tear):

  • लैक्रीमल ग्लैण्ड (Lacrimal gland)

(5) मूत्र (Urine):

  • किडनी (Kidney)

(6) टेस्ट्रोन (Testosterone):

  • वृषण (Testes)

(7) इस्ट्रोजन (Estrogen):

  • ओवेरी (Ovary)

(8) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric acid):

  • आमाशय (Stomach)

(9) हायलिन (Hyaline):

  • संयोजी ऊतक (Connective tissue)

(10) सीबम (Sebum):

  • Sebaceous Gland


प्रश्न 4: रिक्त स्थान भरें

(1) पेनिसिलीन की खोज _______ के द्वारा की गई।

  • एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

(2) एन्टीसेप्टिक सर्जरी के जनक हैं _______।

  • जोसेफ लिस्टर

(3) पोलियो वेक्सीन _______ माध्यम से दिया जाता है।

  • मुखीय (oral)

(4) अस्पतालों में सामान्यतः विसंक्रमण के लिये _______ विधि अपनाई जाती है।

  • धूम्रीकरण (Fumigation)

(5) बीमारी उत्पन्न करने वाले कीटाणुओं को _______ कहते हैं।

  • रोगजनक (Pathogen)


प्रश्न 5: कोशिका का पावर हाउस है _______

  • माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)

शरीर की सबसे छोटी अस्थि है _______

  • स्टेपीज (Stapes)


प्रश्न 6: सत्य या असत्य लिखिए

(1) ईसोफेगस (ग्रासनली) की लंबाई 10 इंच होती है।

  • सही (True)

(2) हृदय में 4 कक्ष होते हैं।

  • सही (True)

(3) मस्तिष्क का वजन 500 ग्राम होता है।

  • गलत (False)

(4) HCL आमाशय में स्रावित होता है।

  • सही (True)

(5) फेफड़े के बाहरी कवच को प्लूरा कहते हैं।

  • सही (True)


प्रश्न 7: रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

1. स्कल बोन में फॉन्टेनेल्स होते हैं (1) _______ (2) _______

  • एण्टीरियर (anterior), पोस्टीरियर (posterior)

2. शरीर की सबसे छोटी अस्थि है _______

  • स्टेपीज (stapes)

3. थायराइड ग्रंथि से स्त्रावित होने वाला हारमोन है _______

  • थाइरोक्सिन (thyroxine)


प्रश्न 8: मिलान कीजिए

  1. पैराथाइरॉइड ग्रंथियाँ – 2 जोड़े

  2. न्युक्लियस में द्रव – न्यूक्लियोप्लासम

  3. फेफड़े – थोरेसिक केविटी

  4. यूरेटर की लंबाई – 25-30 सेमी

  5. एड्रिनल ग्रंथि – गुर्दे

  6. आहारनाल की लंबाई – 25 सेमी

  7. इनॉमिनेट हड्डी – कूल्हे की हड्डी

  8. ग्रोथ हार्मोन – पिट्युटरी ग्रंथि

  9. ब्लड ग्रुप – आरएच फैक्टर

  10. स्कंध संधि – ह्ययूमरस हड्डी


Q. निम्नलिखित के दो-दो कार्य लिखिए (कोई पाँच)

1. पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)

कार्य:

  1. विभिन्न हॉर्मोन का स्राव करती है।

  2. ग्रोथ हॉर्मोन के द्वारा शरीर की वृद्धि और विकास नियंत्रित करती है।


2. गर्भाशय (Uterus)

कार्य:

  1. निषेचन के बाद भ्रूण का विकास जन्म तक करता है।

  2. ब्लैडर एवं पेल्विक अंगों को सहारा प्रदान करता है।


3. आमाशय (Stomach)

कार्य:

  1. भोजन का अस्थायी भंडारण।

  2. HCL तथा एंजाइम स्रावित कर प्रोटीन के पाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ करता है।


4. त्वचा (Skin)

कार्य:

  1. शरीर के तापमान का नियमन।

  2. आंतरिक अंगों, मांसपेशियों व रक्तवाहिनियों की रक्षा करती है।


5. हार्मोन (Hormones)

कार्य:

  1. शरीर की वृद्धि एवं विकास को नियंत्रित करते हैं।

  2. भोजन के चयापचय (Metabolism) को नियंत्रित करते हैं।


6. न्यूरॉन (Neurons)

कार्य:

  1. शरीर की संवेदनाएँ प्राप्त करते हैं।

  2. मांसपेशियों को आदेश (signals) भेजते हैं।


Fill in the blanks – खाली स्थान भरो

  1. प्लूरा _______ का आवरण है।
    फेफड़े (Lungs)

  2. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है _______.
    यकृत (Liver)

  3. शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है _______.
    फीमर (Femur)

  4. शरीर का सबसे कठोर तंतु _______ है।
    इनेमल (Enamel)

  5. वक्षीय कशेरूकाओं की संख्या _______ होती है।
    12

  6. आँख की मध्य परत _______ कहलाती है।
    कॉरॉयड (Choroid)

  7. साधारण गर्भाशय का वजन _______ होता है।
    30–40 ग्राम

  8. आमाशय की क्षमता _______ है।
    1 लीटर

  9. शरीर की सबसे छोटी हड्डी _______ है।
    स्टेपीज (Stapes)

  10. हृदय की अंदर की परत _______ कहलाती है।
    एण्डोकॉर्डियम (Endocardium)


Match the Following – मिलान कीजिए

Column A Column B
1. Liver (b) Hepatic duct
2. Hypophysis (c) Pituitary gland
3. Myocardium (a) Muscles of heart
4. Hypothalamus (e) Heat regulating centre
5. Lungs (d) Pleura
6. Retina (f) Rods & Cones
7. Microorganism (g) Microscope
8. Small intestine (h) Villi
9. Hemoglobin (j) Iron content
10. Meninges (i) Covering of brain

निम्नलिखित के दो कार्य लिखिए (कोई पाँच)

1. पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)

  • शरीर के तापमान का नियमन।

  • विभिन्न हार्मोन का स्राव।


2. त्वचा (Skin)

  • तापमान का नियमन।

  • शरीर के अंगों की रक्षा।


3. हृदय (Heart)

  • रक्त का संचार व वितरण।

  • अशुद्ध रक्त को शुद्ध करने के लिए फेफड़ों तक पहुँचाना।


4. मस्तिष्क (Brain)

  • बोलना, सोचना, समझना, व्यवहार नियंत्रित करना।

  • ऐच्छिक मांसपेशियों का संचालन।


5. फेफड़े (Lungs)

  • CO₂ को बाहर निकालते हैं।

  • वातावरण से O₂ लेकर रक्त को प्रदान करते हैं।


6. प्लीहा (Spleen)

  • IgG का निर्माण।

  • असामान्य RBC को नष्ट करना।


सही/गलत – True/False

  1. पल्मोनरी आर्टरी में शुद्ध रक्त बहता है — गलत

  2. फेफड़े उदरीय गुहिका में स्थित होते हैं — गलत

  3. यकृत शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है — सही

  4. HCL आमाशय में स्रावित होता है — सही

  5. आहारनाल की लंबाई 10 इंच है — गलत

  6. त्वचा एक परत, अंग और तंत्र है — सही

  7. Exocrine glands ductless होती हैं — गलत

  8. पल्मोनरी धमनि में अशुद्ध रक्त जाता है — सही

  9. रेटिना आँख की भीतरी परत है — सही

  10. CSF मस्तिष्क व स्पाइनल कॉर्ड को सहारा देता है — सही


Fill in the blanks (अतिरिक्त)

  1. सबसे बड़ा lymphatic organ — प्लीहा (Spleen)

  2. कोशिका का पावर हाउस — माइटोकॉन्ड्रिया

  3. रक्त का pH — 7.35–7.45

  4. मास्टर ग्रंथि — पिट्यूटरी ग्लैण्ड

  5. सबसे छोटी हड्डी — स्टेपीज

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *