GNM 2nd Medical Surgical Nursing-I MPNRC Exam 3 Years Question Paper 2020 & 2021- gnm second year books

आप सभी GNM 2nd Year Nursing नर्सिंग छात्र छात्राओं को स्वागत करता हूं एक नई पोस्ट के साथ जहां पर आप सभी gnm second year books का 3 वर्षो का प्रशन पत्र नीचे देखने को मिलेगा।
आप सभी GNM 2nd Year छात्र छात्राओं को बता दूं कि अगर आप इसे पहले साल का प्रशन पत्र नहीं देख पाए हैं तो कृपा एक बार जरूर देखे gnm second year books साथ में Medical Surgical Nursing-I.
तो चलिए देखते हैं GNM Second Year 2020 November, 2021 के फरवरी February और October 2021 में हुए तीनों वर्षों में हुए Exams के प्रशन पत्र gnm second year books देखने को आज के इस पोस्ट में मिलेगा।
gnm second year books
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
November 2020 Examination
G.N.M. (3 Years New Course) IInd Year
Subject: Medical Surgical Nursing I (Including Pharmacology)

Time: 3 Hour.               M.Marks:75

Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.

1. परिभाषा लिखिये (कोई पांच)- (10 Marks)
Define the following (Any five) –
1. हिमोडायलिसिस (Hemodialysis)
2. एक्सपेक्टोरेन्ट (Expectorant)
3. सूजन (Edema)
4. प्रोटीन यूरिया (Proteinuria)
5. गैस्ट्रइटिस (Gastritis)
6. ग्लूकोमा (Glaucoma)

2. खाली स्थान भरिये. (5 Marks)
Fill in the blanks-
1. रक्त का सामान्य पी. एच………
Normal pH value of blood is……….
2. मूत्र का सामान्य पी.एच………..
Normal pH value of urine is………….
3. नाक से रक्तस्त्राव होना………..
Bleeding from the nose is called.
4. स्तनको शल्यक्रिया द्वारा हटाने की…………
Surgical removal of breast is known as……….
5. सी.एस.एफ का सामान्य दवाच
Normal pressure of C.S.F. is………..

3. सही गलत का निशान लगाइये. (5 Marks)
Make the statement true or false-
1. नमीयुक्त ऑक्सीजन तंत्र के म्युकस झिल्ली की शुष्क होने से रोकती है।
Humidified 02 therapy prevent during of mucous membrane of the respiratory system
2. सैवलॉन का गुण जीवाणुओं को मारता है।
Savlon has a germicidal effects,
3. हायपोक्सिया का अर्थ धमनियों में CO2 की कमी है। Hypoxia means CO2 contents in arterial blood is low.
4. नासिका परीक्षण के लिए ऑटोस्कोप का प्रयोग किया जाता है।
Otoscope is used to examined the nasal cavity.
5. 10 मिनट तक किसी चीज को पानी में उबालने से सभी जीवाणु विषाणु नहीं भर पा
Immersion is boiling water for 10 minutes does not kills most of the pathogenic organism.

4. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए- (20 Marks)
Short notes (any five) –
1. वृद्धावस्था की स्वास्थ्य समस्याएँ।
Health problems in elderly.
2. दर्द का प्रबंधन Pain management
3. आपातकालीन परिस्थिति में नर्स की भूमिका
Nursing role in emergency situation.
4. ऑपरेशन के पूर्व मरीज को सामान्य देखभाल
Pre-operative care of patient (in general)
5. इन्फलामेशन
Inflammation

5. (अ) औषधि को परिभाषा लिखिए। (2+3+5-10Marks)
Define the term medicine.
(ब) शरीर में औषधि प्रवेशित कराने के विभिन्न भागों के नाम लिखिये।
Name the different routes of administration of medicine.
(स) औषधि देते समय किन सिद्धांतों का ध्यान रखना चाहिए, लिखिये।।
What are the principles to be observed when giving medication?

6. (अ) पल्मनरी ट्यूबरक्लोसिस की परिभाषा लिखिए।
(2+3+5= 10Marks)
Define pulmonary tuberculosis (P.T.B.)
(ब) पल्मनरी ट्युबरक्लोसिस के विभिन्न लक्षणों एवं चिन्हों को लिखिए।
Enlist clinical manifestation of PTB.
(स) पी.टी.बी. के रोगी का मेडिकल और नर्सिंग प्रबंध लिखिये।
Write medical and nursing management for patient with P.T.B.

7. अपेन्डिसाइटिस की परिभाषा, इसके लक्षण एवं चिन्ह उपचार एवं नर्सिंग प्रबंध लिखिए। (15 Marks)
Define appendicitis. Write its sign and symptoms, treatment and nursing management.
OR
कन्जेस्टिव कार्डियएक फेलियर क्या है? एवं लक्षण, चिन्ह एवं उपचार और नर्सिंग देखभाल लिखिए।
What is congestive cardiac failure (CCF)? Write causes, sign. symptoms, treatment and nursing.care

gnm second year books
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
Main Examination February 2021
G.N.M. (New Course) Second Year
Subject: Medical-Surgical Nursing-I

Time : 3Hour.           M: Marks :-75

Note: सभी प्रश्न अनिवार्य है।
All questions are compulsory.

1. निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए (कोई दस)-
(10 Marks)
Define the following (any ten)-
1. निश्चेतना ( Anesthesia)
2. प्रदाह (Inflammation)
3. एपिलेप्सी (Epilepsy)
4. फार्माकोलॉजी (Pharmacology)
5. रोग प्रतिरोधक शक्ति (Immunity)
6. हाइपोवोलेमिया (Hypavolemia)
7. उच्च रक्तचाप (Hypertension)
8. जिवाणुनाशक(Sterilization)
9. प्रोटीनयूरिया (Proteinuria)
10. यूरेटिक्स (Diuretics)
11. नर्सिंग प्रोसेस (Nursing Process)

2. सक्षिप्त टिप्पणी लिखिये (कोई चार). (20Marks)
Write short notes (Any four) –
1. पेप्टिक अल्सर (Peptic ulcer)
2. बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट (Biomedical waste management)
3. शरीर में औषधि प्रवेशित कराने के विभिन्न भागों के नाम लिखिये (Routes of administration of medicine).
4. पट्टी बाधन के प्रकार (Types of dressing)
5. दर्द का प्रबंधन (Pain management) |
6. ऑपरेशन के पूर्व और पश्चात् मरीज की देखभाल (Pre-operative care of patient in general)

3. सही मिलान कीजिये. (10 Marks)
Match the column
(A)                                (B)
1. एफेसिया (Aphasia). (a) पेशाब का कम होना
(Diminished urine output)
2. बैल्स पाल्सी (Bells palsy). (b) हार्ट टॉनिक (Heart tonic).
3. एम्बोलिन्म (Embolism). (c) एन्डोमिनल पेसेन्टेसिस (Abdominal Paracentesis)
4. गैंग्रीन (Gangrene). (d) एक्यूट स्मैटिनम (Acute rheumatism)
5. नेफराइटिस (Nephritis). (e) किडनी (Kidney)
6. डिजिटलिस (Digitalis). (f) ब्लड क्लोट (रक्त थक्का) (Blood clot)
7. हिमोफेलिया (Hemophilia). (g) एम्प्यूटेशन (Amputation)
8. कोरिया (Chorea). (h) फेशियल पाल्सी (Facial palsy)
9. प्यूरल इंफ्यूजन (Pleural effusion). (i) हेयरडिटरी ब्लड डिसीज (Hereditary blood disease)
10. डायलिसिस (Dialysis). (j) स्पीच डिसऑर्डर ( Speech disorder)

4. खाली स्थान भरिये. (10 Marks)
Fill in the blanks-
1) स्तन को शल्य क्रिया द्वारा हटाने को ………. कहते हैं।
Surgical removal of breast is known as………..
(2) टिशूज में पानी भर जाने को…………कहते हैं। Collection of fluid in the tissues is called………….
(3) शरीर के आधे भाग में लकवा लगने को……….. कहते हैं।
Paralysis of the half of the body is called………….
(4) आइसलंट्स आफ लंगरहेस………….को तैयार करते हैं।
Islets of Langerhans produce……….
(5) रक्त का सामान्य पी. एच……….
Normal pH of Blood is…………
(6) खाँसी में खून का आना………….कहलाता है।
Coughing of blood is known as………….
(7) मेलिगनेन्सी (कैंसर)…………..के द्वारा डायग्नोसिस होता है।
Malignancy is diagnosed by…………..
(8) (नस) वेन की सूजन को……….. कहते हैं।
Inflammation of veins is known as………
(9) यूरिया में प्रोटीन की उपस्थिति का मतलब…………
Presence of protein in urea means…………..
(10) नाक से रक्तस्त्राव होना…………….कहा जाता है।
Bleeding from the nose is called…………

5. (अ) ब्राँकियल अस्थमा को परिभाषित कीजिये।
(2+6+7=15 Marks)
Define bronchial asthma.
(ब) ब्राँकियल अस्थमा के चिन्ह एवं लक्षण लिखिये । Enlist clinical manifestation of asthma.
(स) अस्थमा मरीज का नर्सिंग मैनेजमेन्ट लिखिये।
Write nursing management for a patient with asthama.

6. निम्नलिखित में अन्तर बतलाईये (कोई दो). (10 Marks)
Differentiate the following (Any two) –
(1) हायपोवोलमिया एवं हायपरवालेमिया
Hypovolemia and Hypervolemia
(2) गैस्टिक अल्सर एवं डियोडिनल अल्सर
Gastric ulcer and Duodenal ulcer
(3) डायबिटीज टाइप-1 एवं डायबिटिज टाइप-2
Type-1 diabetes and Type-2 diabetes

gnm second year books
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.) October 2021
June 2021 Examination]
G.N.M. Second Year (New Course)
Subject: Medical Surgical Nursing-I

Time: 3 Hour.           M. Marks 75

नोट सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
Note-All questions are compulsory

1.निम्नलिखित की परिभाषा लिखये (कोई पाँच)     (10 Marks)
Define the following (Any five) –
(1) डायलिसिस (Dialysis)
(2) इन्फलामेशन (Inflammation)
(3) एम्फाइसिमा (Emphysema)
(4) स्क्रबिंग (Scrubbing)
(5) प्रोटिन्यूरिया (Proteinuria)
(6) डिमेन्शिया (Dementia)

2. निम्नलिखित के पूर्णरूप लिखिए, (कोई पाँच)- (05 Marks)
Write the full form of the following (Any five)-
(1) एम.आर.आई. (M.R.I)
(2) एच.आई.वी. (H.I.V.)
(3) सी. एस.एफ (CSF)
(4) सी.टी. (C.T.)
(5) ई.सी.जी. (E.C.G)
(6) सी.पी. आर. (C.P.R.)

3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (05 Marks)
Fill in the blanks-
(1) गुर्दे के सर्जिकल निष्कासन,………..कहलाता है।
Surgical removal of kidney is called………….
(2) प्लूरल गुहा में मवाद का संग्रह……………..होता है।
Collection of pus in pleural cavity is…………….
(3) ……………..शरीर की मास्टर ग्रंथि है।
……………. is the master gland of the body.
(4)……………डिप्थीरिया का कारक जीव है।
………….is the causative organism of Diphtheria.
(5) रक्त में पोटेशियम की कमी को……………….कहते हैं।
Deficiency of potassium in blood is known as………….

4. सत्य या असत्य लिखिए- (05 Marks)
Write true or false –
(1) व्यस्क में सामान्य आई.सी.पी. 10-22 mm Hg होता है।
NormalICPinadultis 10-22mm Hg
(2) लेरिन्जाइटिस फेफड़ों की सूजन है।
Laryngitis is the inflammation of the lungs
(3) नेत्र संबंधी तंत्रिका केनियल नर्व की दूसरी है।
Optic nerve is the second cranial nerve
(4) एलर्जी अस्थमा का महत्त्वपूर्ण कारक है।
Allergy is an important factor of causing asthma.
(5) बैलेंस के रूल ऑफ नाइन का उपयोग जलने के 48 घंटे में द्रव की आवश्यकता का आकलन करने के लिए किया जाता है।
Wallce’s rule of nine is used for estimating fluid requirement in the first 48 hours of burn.

5. संक्षिप्त में टिप्पणी लिखिए- (20 Marks)
Short notes on (Any four) –
(i) शारीरिक परीक्षण (Physical examination)
(ii) लम्बर पंचर (Lumbar puncture)
(iii) रक्त आधान (Blood transfusion)
(iv) पीलिया (Jaundice)
(v) उच्च रक्तचाप (Hypertension)

6. निम्नलिखित दवाईयों के प्रभाव लिखिए- (10 Marks)
Write the action of the following drugs-
(i) डाईजीपाम (Diazepam)
(ii) हिपेरिन (Heparin)
(iii) विटामिन के (Vitamin K ) –
(iv) फ्रूसेमाइड (Frusemide)
(v) पैरासिटामोल (Paracetamol)

7. क्षय रोग की परिभाषा, चिन्ह व लक्षण लिखिए। (10 Marks)
Define tuberculosis, write the sign and symptoms of tuberculosis.
OR
क्षय रोग का चिकित्सीय प्रबंधन लिखिए।
Explain the medical management of tuberculosis.

8. मधुमेह की परिभाषा एवं प्रकार लिखिए। मधुमेह के मरीज का नर्सिंग प्रबंधन लिखिए। (10 Marks)
Define Diabetes Mellitus. Enlist the type of diabetes mellitus. Explain the nursing management of patient with diabetes mellitus.
gnm second year books

 

मेरे प्रिय MSN-I 2nd Year  नर्सिंग साथी आपको ये प्रशन पत्र कैसा लगा जरूर बताएं।

1 thought on “GNM 2nd Medical Surgical Nursing-I MPNRC Exam 3 Years Question Paper 2020 & 2021- gnm second year books”

Leave a Comment