आप सभी आज के पोस्ट में child health nursing gnm 2nd year question paper क्या क्या देखेंगे किनके लिए ये पोस्ट महत्त्वपूर्ण हैं कौन सी विषय के ऊपर है सब कुछ बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं।
आप सभी GNM Second Year छात्र छात्राओं साथ ही ANM First Year में child health nursing gnm 2nd year question paper जो आप सभी के लिए GNM 2nd year और ANM first year में पढ़ना हैं इसके अलावा Bsc Nursing में भी उपयोगी है जहां से child health nursing gnm 2nd year question paper आज आपको तीन सालों का परीक्षाओं का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा जो MPNRC के द्वारा आयोजित हुए Exam में December 2019 और 2021 के April और 2021 के October में हुए child health nursing gnm 2nd year question paper से लिया गया है।
तो चलिए देखते हैं ये child health nursing gnm 2nd year question paper के Questions Paper Q.B. का दूसरा पोस्ट है इससे पहले भी एक पोस्ट किया जा चुका हैं जिसमे दो सालों का प्रशन पत्र इसी पहले का दिया का चुका हैं, इसके बाद का सभी प्रशन पत्र इसी Website nursinggyan.com से child health nursing gnm 2nd year question paper का मिल जाएगा।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
December 2019 Examination
G.N.M. (3 Years New Course) IInd Year
Subject: Child Health Nursing
Time3 Hour. M.Marks: 75
Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.
1. किन्हीं दस की परिभाषा लिखें- (10 Marks)
Define the following (any ten) –
1. निमोनिया (Pneumonia)
2. एन्यूरेसिस (Enuresis)
3. टेम्पर टेन्ड्रम (Temper-tantrum)
4. शिशु परिचारिका (Pediatric nursing)
5. अपगार स्कोर (Apgar score)
6. टीकाकरण (Immunization)
7. डायफ्रामेटिक हर्निया (Diaphragmatic hernia)
8. हाइपोथर्मिया (Hypothermia)
9. डायबिटीज मलावटिज (Diabetes mellitus )
10. हाइड्रोसिफिलिस (Hydrocephalus)
11. काली खांसी (Whooping cough)
2. अंतर बताइए (कोई पांच)- (10 Marks)
Differentiate between the following (any five)-
1. कटे होठ एवं खण्ड तालु (Cleft lip and clef palate)
2. वृद्धि एवं विकास (Growth and development)
3. सम्पूरक पोषण एवं पूरक पोषण (Complementary feeding and supplementary feeding)
4. क्वाशियोस्कर एवं मरास्मस (Kwashiorkarand marasmus)
5. मस्तिष्कावरण हर्निया एवं मस्तिष्कावरण शोथ (Meningocele and meningomyelocoele)
6. जन्मजात चोट एवं संक्रामक अनियमितता (Birth injuries and congenital anomalies)
3. मिलान कीजिए- (10 Marks)
1. डाउन सिन्ड्रोम (Down syndrome). a. अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्था (International health agency)
2. क्लब फुट (Club foot). b. अकारण डरना (Irrational fear)
3. बी. सी. जी. टीकाकरण (BCGvaccination). c. नींद में चलना (Sleepwalking)
4. खसरा (Measles). d. एक ही क्रिया को दोहराना ( Repetitive movement)
5. डर (Fear). e. विडॉल टेस्ट (Widal test)
6. बहिक्षेपी वमन (Projectile vomiting). f. डालिपस इविनीवरस (Talipes equinovarus)
7. यूनिसेफ (Unicef). g. मोगोलिन्म (Mongolism)
8. टिक्स (Ticks). h. कॉपलिक धब्बे (Koplic spots)
9. मोतिझरा (Typhoid). i.. पाइलोटिक रन्ध्र (Pyloric stenosis)
10. सोम्नालिज्म (Somnabulism). j. क्षयरोग (Tuberculosis)
4. रिक्त स्थान भरिए (5 Marks)
Fill in the blanks.
1. ओरल ब्रश का कारण विषाणु………………..
……………is the causative organism of oral thrush.
2. जन्म के बाद पहले 24 घंटे के अंदर होने वाले पीलिया को ………….’कहते हैं।
Jaundice which appears in the first 24 hours after birth is known as ………..
3. शिक टेस्ट से…………रोग का पता चलता है।
Shick test is used to diagnose………..
4. प्रसव पश्चात् सर्वप्रथम निकलने वाला पीला, गाढ़ा एवं चिपचिपे दूध को ……….कहते हैं।
Thick yellow milk secreted immediately after baby birth is knwon as………….
5. नवजात नर्सरी का सामान्य तापमान………..और
……….के बीच होता है।
Temperature of a newborn nursery should be in the range of………….and…………
5. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। (कोई चार). (20 Marks)
Write short notes (any four) –
1. नवजात शिशु की तुरंत देखभाल (Immediate care of new born)
2. कुपोषण (Malnutrition)
3. मध्यकर्ण शोध (Otitis media)
4. मंदबुद्धि (Mental retardation)
5. शिशु परिचारिका की भूमिका (Role of pediatric nurse)
6. (अ) अतिबिलिरुबीन रक्तता को परिभाषित कीजिए। (2 Marks)
Define hyperbilirubinemia.
(ब) अतिबिलिरुबीन होने के क्या कारण है? (3 Marks)
Write the causes of jaundice.
(स) अतिबिलिरुबीन से ग्रसित शिशु की नर्सिंग देखभाल लिखिए। (5 Marks)
Describe in detail about the nursing care of a child with hyperbilirubinemia.
7. (अ) पोलियोमलायटिस को परिभाषित कीजिए।
(2 Marks)
Define poliomyelitis.
(ब) इसके चिन्ह एवं लक्षण लिखिए। (3 Marks)
Explain the clinical features of poliomyelitis.
(स) उपचार एवं नर्सिंग देखभाल लिखिए। (5 Marks)
Write the medical and nursing management of a patient with poliomyelitis.
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL BHOPAL (M.P.)
February 2021 Examination
G.N.M. (New Course) Second Year
Subject: Child Health Nursing
Time: 3 Hour. M.Marks: 75
1. किन्हीं पाँच की परिभाषा लिखो (5 marks)
[Define following (Any five)] –
(1) प्रोटीन एनर्जी कुपोषण (Protein energy malnutrition)
(2) जन्म दर (Birth rate)
(3) श्वासावरोध (Asphyxia)
(4) अपगार स्कोर (APGAR Score)
(5) वृद्धि और विकास (Growthand development)
(6) मालन्यूट्रिशन (Malnutrition)
2. निम्न के पूर्ण रूप लिखिये- (5 marks)
Write down the full form of following-
(1) डी.पी.टी. (D.P.T.) –
(2) यूनिसेफ (UNICEF)
(3) आई.सी.डी.एस. (ICDS) –
(4) आर. सी. एच. (R.C.H.)
(5) एन.आर.मी. (N.RC)
(6) एन.टी.पी.सी. (N.T.P.C)
(7) सी.एच.सी. (C.H.C.)
(8) एन.एस.डब्ल्यू. (N.W.5.)
(9) सी.वी.एच. (C.V.H)
(10) सी.एम.एच.ओ. (C.HM.O.)
3. सही मिलान (Match the following)- (10 marks)
A. B
(1) सैाइटल मूचर्स (Sagittal sutures). A. निर्जलीकरण (Dehydration)
(2) कालिक स्पॉट (Koplikspot). B. 9 माह की उम्र में (Atthe age of 9 month)
(3) बी.बी.एम (V.V.M.). C. जन्मजात असामान्यता (Congenital malformation)
(4) अपगार स्कोरिंग (APGARScoring)). D. जन्म के समय स्थिति (Condition of new born )
(5) ए.आर.आई. (ARI). (E)दस्त (Diarrhoea)
(6) जन्म वजन से 3 गुना(Increase 3 times of birth weight). (F) खसरा (Measels)
(7) माँ दा बोलना (Spells Ma, da). (G.)पेराइटल अस्थियों के (Between the parietal)
(8) विदिण तालू (Cleft palate). (H.) कोइमेक्सजोल (Cotrimoxazole)
(9) ओ. आर. एस. (O.R.S.) I. एक वर्ष की आयु में (At the age of 1 year)
(10) बार-बार पानी जैसा सोच(Repeated watery stools). J. पोलियो वैक्सीन (Polio vaccine)
4. टिप्पणी लिखिए (कोई तीन)- (15 marks)
(1) नवजात शिशु की तुरन्त देखभाल (Immunedate care of new born)
(2) स्तनपान से लाभ (Advantages of breast feeding)
(3) बच्चों में होने वाली घरेलू दुर्घटनाएँ (Homeaccidents in children)
(4) अण्डर फाइव क्लिनिक (Under five clinic)
5. खाली स्थान की पूर्ति कीजिए- (10 marks)
Fill in the blanks-
(1) पोस्टीरियर फोन्टानल…………महीने में बंद होता है।
Posterior fontanelleal closed…………….month.
(2) रोटा टीका……….. बीमारी के बचाव के लिए होता है।
Rota vaccine is given to prevent………….
(3) शिशु के सिर पर पानी जाने वाली जलशोधिय सूजन को कहते………..
Oedematus swelling in foetus skull is know is……….
(4) विटामिन ए की कमी से………….बीमारी होती है।
Deficiency of Vit. A causes…………..
(5) बच्चों में दस्त का पहला उपचार…………
First treatment of diarrhoea is………..
6. वृद्धि एवं विकास से आप क्या समझते हो। इस पर प्रभाव डालने वाले कारक को समझाइए।(15Marks)
What do you mean by growth and development and Write the factor influencing growth and development.
7. बच्चों में जन्मजात विकृति को लिस्ट बनाकर उसके कारण को समझाइये। (10marks)
Make a list of congenital defermities in children make a list and write causes.
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.) October 2021
[June 2021 Examination]
G.N.M. Second Year (New Course)
Subject: Child Health Nursing
Time: 3Hour. M. Marks: 75
नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है।
Note- All questions are compulsory.
1. निम्नलिखित की परिभाषा लिखिये (कोई दस)-
(10 Marks)
Define the following (any ten) –
(1) पीडियाट्रिक नर्सिंग (Pediatric nursing)
(2) एनीमिया (Anaemia)
(3) न्यूमोनिया (Pneumonia)
(4) फॉनटेनल्स (Fontanelles)
(5) नियोनेट (Neonate)
(6) मीकिोनियम (Meconium)
(7) कोल्ड चैन (Cold chain)
(8) पाइका (Pica)
(9) स्पाईना बाईफिडा (Spina bifida)
(10) इम्यूनिटी (Immunity)
(11) ओटाईटिस मीडिया (Otitis media)
2. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये (कोई पाँच). (20 Marks)
Write short notes (any five) –
(1) अपगार (APGAR)
(2) पीडियाट्रिक नर्सिंग के सिद्धांत लिखिए (Principles of pediatric nursing)
(3) आई.एम. एन.सी.आई. (IMNCI)
(4) टेट्रोलॉजी आफ फैलेट (Tetrology of Fallot)
(5) न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट के प्रकारों को सूचीबद्ध कीजिये। ( Enlist the type of neural tube defect)
(6) भ्रूण रक्त परिसंचरण (Fetal circulation)
3. निम्नलिखित में से सही व गलत लिखिये- (10 Marks)
State true or false-
(1) नवजात शिशु के सिर में सूजन सिफेलोहिमेटोमा कहलाता है।
Cephalohematoma is edematous swelling on the babies scalp.
(2) 10 से 11 महीने के शिशु में क्रीमिन्ग माइलस्टोन विकसित होता है।
Creeping milestone develops at 10 to 11 months.
(3) नियमौन की कमी से पैलेग्रा होता है।
Deficiency of niacin results in pellagra.
(4) मलेरिया प्रोटोजोआ से होने वाली बीमारी है।
Malaria is a protozoal disease.
(5) साइनोटिक जीनेटल हार्ट की बीमारी का एक प्रकार ट्राईक्सपिड एसिया है।
Tricuspid atresia is a type of cyanotic C.H.D.
(6) पॉलिसिस्टिक किडनी जिसमें गुर्दे अनुपस्थित होते हैं।
Polycystic kidney is the absence of kidney.
(7) 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर “रूल ऑफ फाईव ” लागू होता है।
The “Rule of Five” is applicable for children below 10 years of age.
(8) गुलैन बैरी सिन्ड्रोम एक प्रकार का आटोहम्युन विकृति है।
Guillain-Barre-Syndrome is an autoimmune disorder.
9) कुप में फैरिन्क्स का प्रदाह होता है।
Croup refers to inflammation of the pharynx.
(10) फ्लॉपी बेबी सिड्रोम को एमायोटोनिया कन्जिनी भी कहते हैं।
Floppy-baby syndrome also termed as amyotonia congenita
4. निम्नलिखित में अंतर बताइये (कोई तीन) – (15 Marks)
Differentiate between the following (any three)-
(1) सूडो क्रिप्टोडिज्म एवं टू क्रिप्टोकिडल्
Pseudo cryptorchidism and true cryptorchidism
(2) एपीस्पिडीयासिस एवं हाइपोस्पिडियासिस
Epispadiasis and Hypospadiasis
(3) एसाईनोटिक एवं साईनोटिक हार्ट डिसीज़
Acyanotic and cyanotic heart disease
(4) स्टटिंग एवं क्लटूरिंग
Stuttering and cluttering
5. मिलान कीजिये- (5 Marks)
Match the following-
अ ब
(1) जुवेनाईल जस्टिस(Juvenile justice). a. प्रोजेक्टाइल वोमिटिंग Projectile vomiting
(2) बालार्ड स्कोर (Balard score). b. 1986
(3) ट्राईकोबिजार (Trichobezoar). c. गस्टेशनल एज एसिसमेंट Gestational age assessments
(4) टायफाइड (Typhoid). d. सिर के बाल तोड़कर निगलना Pulling out-of-scalp hair and swallow
(5) पालइलोरिक स्टेनोसिस (Pyloric stenosis). e. सालमोनेला टाईफी (Salmonella typhi)
6. (अ) जन्मजात हृदय संबंधी बीमारी को परिभाषित कीजिये। (10 Marks)
Define congenital heart disease.
(ब) जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चे का नर्सिंग केयर प्लान तैयार कीजिये।
Write the nursing care plan of a child who is suffering from congenital heart disease.
7. निम्नलिखित के उपयोग लिखिये (कोई पाँच)-
(5 Marks)
Write uses of (any five) –
1. मम्मी रिस्ट्रेन (Mummy restraint)
2. इन्क्यूबेटर (Incubator )
3. फोटोथेरेपी मशीन (Phototherapy machine)
4. रोड टू हेल्थ कार्ड (Road to health card)
5. एम.यू.ए.सी. टेप (MUAC tape)
6. इनसर्किलिन्ग मेजरिंग टेप (Encircling measuring tape)
आप सभी मेरे प्रिय नर्सिंग के Students आप आए और child health nursing gnm 2nd year question paper अभी तक यहां Question Paper देख रहे हैं तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
साथ ही मैं बता दूं कि जो मेहनत से यहां आए जिस उम्मीद से ये वेबसाईट धीरे धीरे सभी चीज जो आप चाह रहे हैं यहां मिलेंगे और मिल भी रहा हैं।