GNM 2nd Year MPNRC Exam Paper 2017 & 2018, gnm 2nd year mental health nursing question paper

नमस्कार दोस्तों,

आप सभी को आज के पोस्ट में क्या- क्या देखेंगे किनके लिए ये पोस्ट gnm 2nd year mental health nursing question paper महत्त्वपूर्ण हैं कौन सी विषय के ऊपर है सब कुछ बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं gnm 2nd year mental health nursing question paper.

आप सभी GNM Second Year छात्र छात्राओं साथ को gnm 2nd year mental health nursing question paper जो आप सभी के लिए GNM 2nd year में पढ़ना हैं इसके अलावा Bsc Nursing में भी उपयोगी है जहां से mental health & psychiatric nursing आज आपको 3 सालों का MPNRC के परीक्षाओं का प्रशन पत्र देखने को मिलेगा जो MPNRC के द्वारा आयोजित हुए Exam में 2017 के September, 2018 के April के हुए mental health & psychiatric nursing से लिया गया है, साथ में 2018 के September में हुए gnm 2nd year mental health nursing question paper प्रशन पत्र को भी शामिल इस पोस्ट में किया गया हैं।

तो चलिए देखते हैं ये mental health & psychiatric nursing के Questions Paper Q.B. का 4th पोस्ट है इससे पहले भी तीन पोस्ट किया जा चुका हैं जिसमे 6 सालों का प्रशन पत्र  दिया का चुका हैं, इसके बाद का सभी प्रशन पत्र इसी Website nursinggyan.com से mental health & psychiatric nursing का मिल जाएगा।

gnm 2nd year mental health nursing question paper
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2017 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing

Time : 3 Hour.         M.Marks: 75

नोट – (1) सभी प्रश्न हल कीजिए।
(2) कुल प्रश्नों की संख्या पांच.
(3) उत्तर पुस्तिका में केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें.
(4) प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार चिन्ह एवं लिखना सख्त मना है.
Note.-(1) Answer all the question
(2) Total Number of Question-Five
(3) Only use blue pen in answersheet.
(4) No writing or marking on this question paper is allowed.

1. मानसिक स्वास्थ्य को परिभाषित कीजिए। (15 Marks)
Define mental health.
2. मानसिक रोगों के कारण बताइए।
Explain causes of mental illness.
3. एक साइकियाट्रिक नर्स के गुणों का वर्णन कीजिए
Describe the quality of a psychiatric nurse.

2. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए (कोई पांच)
(10 Marks)
Define the following (any five)–
1. रक्षात्मक प्रतिक्रियाएं (Defence Mechanisms)
2. सायकियाट्रिक नर्सिंग (Psychiatric Nursing)
3. आत्महत्या (Suicide)
4.भय (Phobia)
5. मानसिक अस्वस्थता (Mental Illness)
6. साक्षात्कार तकनीक (Interview technique)

3. अंतर स्पष्ट करो (कोई चार). (20marks )
Difference between (any four) –
1. साइकोसिस एवं न्यूरोसिस
Psychosis and Neurosis
2. डिमनशिया एवं डिलिरियम
Dementia and delirium
3. मेनिया एवं डिप्रेशन
Mania and depression
4. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति
Mentally healthy person and mentally ill person.
5. आंतरिक अवसाद एवं बाह्य अवसाद
Endogenous depression and exogenous depression

4. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई तीन). (15 Marks)
Write short notes on (any three)–
1. ई. सी. टी. (इलेक्ट्रीकनवलसिव थैरेपी)[E.C.T ](Electroconvulsive Therapy)
2. मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग के सिद्धान्त (Principles of Mental Health Nursing)
3. एम. एस. ई. (मानसिक दशा परीक्षण) (Mental Status Examination (M.S.E)
4. संकट अवस्था का निवारण (Crisis Intervention)
5. मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम (Mental Health Act)

5. विस्तार से उत्तर लिखिए. (2+3+10=15Marks)
Answer in detail-
1. शिजोफ्रेनिया को परिभाषित कीजिए।
Define schizophrenia.
2. शिजोफ्रेनिया के लक्षण एवं चिह्न लिखिए।
Explain sign and symptoms of schizophrenia
3. शिजोफ्रेनिया के प्रबंधन को विस्तार से लिखिए।
Explain management of schizophrenia.
अथवा (OR)
1. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम किसे कहते हैं?
Define national mental health programme.
2. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्य लिखिए। Write purpose of national mental health programme.
3. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में साइकियाट्रिक नर्स की भूमिका लिखिए।
Explain role of psychiatric nurse in national mental health programme.

gnm 2nd year mental health nursing question paper 

MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
April 2018 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing

Time : 3 Hour        M. Marks:75

Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.

1. परिभाषा लिखिये (कोई पांच). (5 Marks)
Define the following (any five) –
1. भय (Phobia)
2. मनोविकृति (Psychosis)
3. भूलने की बीमारी (Amnesia)
4. हिस्टीरिया (Hysteria)
5. डिप्रेशन (Depression)
6. अंतः दृष्टि (Insight)
7. स्ट्यूपर (व्यामोह ) (Stupor)

2. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये (कोई भी दो पर). (10 Marks)
Write short notes (any two) –
1. व्यवहार चिकित्सा (Behaviourial therapy)
2. व्यक्तित्व (Personality)
3. मनोरोग नर्सिंग के बुनियादी सिद्धान्त (Basic principles of psychiatric nursing)
4. मानसिक रोग के प्रति गलत धारणायें (Misconception towards mental illness)

3. (a) ECT की परिभाषा लिखिये। (10 Marks)
Define ECT.
(b) ECT देने की विधि क्या है?
Write methods of giving ECT.
(c) ECT देने के समय नर्स की क्या भूमिका है?
What are the role of a nurse during ECT.

4. (a) मादक द्रव्य को परिभाषित करें।
(2+3+5-10 Marks)
Define substance abuse.
(b) मादक द्रव्यो के सेवन क्या कारण है?
What are the causes of substance abuse?
(c) मादक द्रव्यो के विदड्रोवल (छोड़ने पर) लक्षणों के बारे में लिखिये।
Write the withdrawl symptoms of substance abuse.

5. मानसिक स्थिति परीक्षण (एम. एस. ई.) के बारे में समझाइये। (10 Marks)
Explain about mental status examination (MSE)

6. मानसिक रोगी के प्रति एक नर्म की क्या क्या कानूनी जिम्मेदारिया है? (10 Marks)
What are the legal responsibilities of the nurse towards mentally sick patient?

7. मनोरोग नर्स के गुणों को सूचीबद्ध करें। (10 Marks)
List down the qualities of psychiatric nurse.

8. (अ) खाली स्थान भरो. (5 Marks)
Fill in the blanks-
1. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दिनांक ………को हर साल मनाया जाता है।
World mental health day is celebrated on…………..every year.
2. स्मृति कमी को ……………के रूप में जाना जाता है।
Loss of memory is known as…………
3. डायजीपाम एक……………. औषधि है।
Diazepam is an……drug.
4. सामान्य से अधिक खाना……..के रूप में जाना जाता है।
Over eating is known as………….
5. रक्त से भय को………….. कहते हैं।
fear of blood is called ………..

(ब) सही या गलत लिखिए, (5 Marks)
True and False
1. एक मनोचिकित्सकीय नर्स को गैर निर्णायक होना चाहिए।
A psychiatric nurse should be non-judgemental.
2. ईसीटी शुरूआती मानसिक विकारों में उपयोगी है।ECT is useful in acute mental disorders.
3. विवाह से डर को गेमोफोबिया कहते है।
Fear of marriage is called gamophobia.
4. बुलिमिया नर्वोसा एक नींद का विकार है।
Bullimia nervosa is a sleep disorder.
5. आत्महत्या मोटर गतिविधि का एक विकार है। Suicide is a disorder of motor activity.

gnm 2nd year mental health nursing question paper
 MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2018 Examination
G.N.M. (New Course) IInd Year
Subject: Mental Health & Psychiatric Nursing

Time 3 Hour.       M.Marks: 75

Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.
1. सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य को परिभाषित करें (15 Marks)
Define community mental health.
2. सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताए।
Write the importance of community mental health.
3. सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में नर्स की भूमिका विस्तार से लिखें
Explain the role of nurse in community mental health.
2. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए (कोई पांच) (10 Marks)
1. साइकिएट्रिक नर्स (Psychiatric nurse)
2. मानसिक स्वास्थ्य (Mental health)
3. संकटावस्था (Crisis)
4. भूख दमन (Anorexia nervosa)
5. चिंता (उद्येग विकार) (Anxiety)
6. इतिहास संग्रहण (History taking)

3. सही मिलान कीजिए. (5 Marks) Match the column:
1. मेन्टल हेल्थ एक्ट (Mental health act). (a) भोर कमेटी (Bhore committee)
2. जैविक आकड़े (Identification). (b) न्यूरोटिक डिसऑर्डर (Neurotic disorder)
3. एन.आई. एम. एच. ए. एन. एस. (NIMHANS). (c) 1987
4. इंडियन ल्यूनेटिक एक्ट (Indian Lunatic Act). (d) इतिहास संग्रहण (History taking)
5. डर (फोबिया) (Phobia). (e) 1912

4. अंतर स्पष्ट कीजिए (कोई तीन). (15 Marks)
Difference between (any three)-
1. डिमेन्शिया और डिलिरियम (Dementia and delirium)
2. साइकोसिस और न्यूरोसिस (Psychosis and neurosis)
3. मेनिया और डिप्रेशन (Mania and depression)
4. आंतरिक अवसाद और बाह्य अवसाद (Endogenous depression and exogenous depression)

5. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई तीन). (15 Marks)
Write short notes on (any three) –
1. मानसिक स्तर परीक्षण | Mental status examination (M.S.E.)]
2. संकट अवस्था का सिद्धांत (Crisis intervention)
3. मनोरोग विज्ञान के सिद्धांत (Principle of mental health nursing)
4. मानसिक रोगी की भर्ती एवं छुट्टी की प्रक्रिया
Admission and discharge procedure of mental ill person

6. विस्तार से उत्तर लिखिए- (15 Marks)
Answer in detail-
1. ई. सी. टी. को परिभाषित करें।
Define ECT (Electro Convulsive Therapy)
2. ई. सी. टी. देने के संकेत एवं निषेध लिखिए।
(Write indication and contraindication of ECT)
3. ई. सी. टी. देने से पहले, दौरान एवं बाद में नर्स को भूमिका को विस्तार से लिखिए।
Explain the role of nurse during pre and post ECT.
अथवा
1. उपचारात्मक नर्स रोगी संबंध को परिभाषित करें।
Define therapeutic nurse patient relationship.
2. उपचारात्मक नर्स रोगी संबंध के घटक लिखिए।
Write the components of therapeutic nurse patient relationship.
3. उपचारात्मक नर्स रोगी संबंध के चरण एवं रूकावटों को विस्तार से लिखिए।
Explain the phases and barriers of therapeutic nurse patient relationship.

gnm 2nd year mental health nursing question paper

इसी प्रकार से और सभी विषयों के प्रशन पत्र देखने के लिए प्रतिदिन जब भी आपको समय को नर्सिंग के कोई भी प्रशन यहां से पढ़ सकते हैं।

साथ में आप सभी gnm 2nd year mental health nursing question paper के ये पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएं।

Leave a Comment