आज GNM 3rd year question bank के ऊपर आपको सभी को दो-दो सालों का प्रशन पत्र दिखाने वाले हैं। जो आप सभी को gnm 3rd year question bank जो आपके आगामी किसी भी राज्यों के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होने वाले हैं, क्योंकि ये सभी प्रशन कॉउंसिल के द्वारा हुए Exams में पुछे गए हैं।
GNM 3rd Year question bank में आज आप सभी को Community Health Nursing -II के दो सालों का Question Paper देखेंगे जो आपको GNM 3rd year question bank से हैं। यहां आपको कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग के Questions Paper नीचे देखेंगे जो 2018 के September और 2019 में हुए Exam का Question Paper हैं। gnm 3rd year question bank तो चलिए देखते हैं।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
September 2018 Examination
G.N.M. (3½ years Old Course) IIIrd Year
Subject: Community Health Nursing-II
Time: 3 Hour M. Marks :- 75
Note: सभी प्रश्न हल कीजिये।
Attempt all questions.
1. निम्नलिखित की परिभाषा लिखो (कोई पांच)- (5×2= 10 Marks )
Define the following (any five)-
(1) जनसांख्यिकी (Demography)
(2) स्वास्थ्य दल (Health team)
(3) उपयुक्त जोड़ा (Eligible couple )
(4) टीकाकरण (Immunization) –
(5) जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojna)
(6) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
2. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (कोई पांच)- (5×5=25 Marks)
Write short notes on (any five) –
(1) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन NRHM
(2) ग्रामीण स्वास्थ्य योजना Rural Health Scheme
(3) वृद्धावस्था में नर्स कार्य Geriatric Nursing
(4) परिवार कल्याण कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स की भूमिका
Role of Community Health Nurse in Family Welfare Programme
(5) जन्म मृत्यु स्वास्थ्य सांख्यिकी के स्रोत Source of vital health statistics
(6) संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग निवारण कार्यक्रम
Revised National Tuberculosis Control Programme
3. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखिए (कोई पांच)- (1×5=5Marks)
Write full form (any five) –
(1) डी.ओ.टी.एस. (DOTS)
(2) डी.पी.एच.एन. (DPHN)
(3) ए.वाई.यू.एस.एच. (AYUSH )
(4) सी. जी. एच. एस. (CGHS)
(5) वी. एच. जी. ( VHG)
(6) ई.एस.आई. (ESI)
सही जोड़ी बनाइए। (1×5=5Marks)
Match the following-
“अ” (A). “ब” (B)
(1) भोर कमेटी (Demography) a. लार्वीवोरस मछली (Larvivorous Fish)
(2) डेंगू (Dengue) b. बिटॉट स्पॉट (Bitot’s spot)
(3) वि.एच.जी. (VHG) C. 1946
(4) विटामिन ए (Vitamin A ) d. ऐडीज एजेप्टी (Ades Aegypti)
(5) मलेरिया (Malaria) e. 1000
5. भारत की प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएँ (10 Marks)
Major health problems in India.
6. विशिष्ट सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं और नर्स की भूमिका लिखिए। (10 Marks)
Write down the specialized community health services and nurses role.
7. परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों का वर्णन कीजिए। (10 Marks)
Describe different methods of family planning.
साथियों gnm 3rd year question bank अभी ऊपर आपको 2018 का प्रशन पत्र देखने को मिला हैं उम्मीद हैं आपको अच्छा लगा होगा और ये उम्मीद भी करता हूं gnm 3rd year question bank की आपसे ऊपर के सभी प्रशन हल हुए होगें।
तो चलिए देखते हैं gnm 3rd year question bank नीचे दिए गए सभी प्रशन आपके कितने काम के हैं जो प्रशन 2019 में हुए Community Health Nursing-II के परीक्षा में पुछे गए थे Madhya Pradesh Nursing Council की तरफ से।
MADHYA PRADESH NURSES REGISTRATION COUNCIL
BHOPAL (M.P.)
December 2019 Examination
G.N.M. Third Year (New Course)
Year : Third Year
Subject : COMMUNITY HEALTH NURSING-II
Time :- 3 Hour. M.Marks : 75
Note: 1. उत्तर निर्देशानुसार दीजिए (Answer question as asked)
2. कृपया प्रश्नों के सम्मुख दिये गये प्रश्न संख्या अंकित कीजिए।
(Please mention number as given against each question)
प्रश्न के चार विकल्प दिए गये हैं, केवल एक विकल्प सही उत्तर है सही उत्तर को चुनकर प्रश्न संख्या सहित लिखें। (Four option of answers of each question are given, Only one option is correct. Choose and write only correct option writing question number) (10 Marks )
1. परिभाषा लिखिये (कोई दस)-
Define the following ( Any 10) –
1. सम्प्रेषण (Communication)
2. कोल्ड चेन (Cold chain)
3. एपीडेमियोलोजी (Epidemiology)
4. सामुदायिक स्वास्थ नर्सिंग (Community health nursing)
5. स्वास्थ्य (Health)
6. टीकाकरण (Immunization)
7. ऊपरी आहार (वीनिंग) (Weaning)
8. जीवन संबंधी आकंडे (Vital statistics)
9. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary health centre)
10. पुनर्वास (Rehabilitation)
11. पर्यावरण स्वास्थ्य (Environmental health)
2. पूरा नाम लिखिये (कोई दस )-
Write full form (Any 10) –
1. आई.ई.सी (IEC)
2.वी. डी. आर. एल. (VDRL)
3. जे.एस.वाई. (JSY)
4. आर. एन.टी.सी.पी. (RNTCP)
5. एफ. आर. यू. (FRU)
6. ए.एन.पी. (ANP)
7. सी.एस.एस.एम. (CSSM)
8. डी. पी. एच.एन.ओ. (DPHNO)
9.एम.डी.एस.एम. (MDSM)
10. टार्च (TORCH)
11. आई.सी.डी.एस. (ICDS)
3.रिक्त स्थान को पूर्ति करें l
Fil in the blanks.
1. प्रसव के बाद होने वाले रक्तस्त्राव को………… कहते हैं l
Bleeding occurs after delivery is called…………
2. मीजल्स वैक्सीन बीमारी ……….. से बचाता है।
Measles vaccine prevent…………..
3. स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य………… है।
The main objective of school health programme is……..
4. 5 वर्ष के अंदर के बच्चे को कहा …………. जाता है।
The child under the age of 5 year is called………..
5. ……………जनसंख्या पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होता है।
The community health centre covers the population of………..
6. बी.सी.जी. वैक्सीन को ………… मात्रा में दिया जाता है।
The dose of BCG vaccine is…………..
7. शिशु को ऊपरी आहार………..माह में शुरू करते है।
Weaning is started at the age of…………
8. इंजेक्टेबल कोन्ट्रासेप्टीव का नाम ………..है।
Name of injectable contraceptive is……….
9. पुरुष नसबंदी को…………..कहते हैं।
Male sterilization is called………….
10. गर्भावस्था में महिला प्रतिदिन………… अतिरिक्त कैलोरी लेती है।
Pregnant women should take …………extra calories
4. संक्षिप्त में टिप्पणी कीजिये (कोई तीन )-
Write short answers (any three) –
1. वृद्धावस्था की नर्सिंग (Geriatric nursing)
2. व्यावसायिक स्वास्थ्य (Occupational health)
3. जिला जन स्वास्थ्य नर्स के कार्य (Role of district public health nurse)
4. शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम (School health programme)
5. टीकाकरण सारणी को विस्तृत रूप से लिखिये ? (10 Marks )
Write in detail the immunization schedule
6. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग की परिभाषा लिखिये । (10 Marks )
केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का वर्णन कीजिये।
Define community health nursing.
Describe the health organization at centre level.
OR
भारत की प्रमुख स्वास्थ्य समस्यायें क्या-क्या हैं?
किसी एक के बारे में विस्तार से लिखिये।
Enlist the major health problems in India and describe.
any one health problems in detail.
7. परिवार कल्याण की परिभाषा लिखो। 10 Marks
समुदाय में इसका महत्व और उद्देश्य क्या है?
परिवार नियोजन के तरीकों का विस्तृत वर्णन करो।
Define family welfare.
Write the importance and aims of family welfare in a community.
Explain the family planning method
OR
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स के रूप में आप समुदाय को इन संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिये क्या स्वास्थ्य शिक्षा देंगे?
As a community health nurse, what preventive health advice you will give to community for these communicable diseases.
(अ) एड्स (AIDS)
(ब) क्षयरोग (Tuberculosis)
(स) स्वाइन फ्लू (Swine Flu )
मेरे प्रिय नर्सिंग छात्र छात्राओं आपको बता दें की gnm 3rd year question bank अगर आप अभी तक इससे पहले 2015, 2016, 2017 2018 तक का प्रशन पत्र नहीं देखें हैं तो एक बार जरूर देखें जाकर जो आपको GNM 3rd year के Session में मिल जाएगा।