Medical Surgical Nursing:- GNM 2nd Year & Bsc Nursing MSN-I & II Objectives, Fillup Matching MCQ Nursing Objectives

Hello Dear,

साथियों आज आप सभी GNM 2nd year, ANM  students  & BSc nursing student और any nursing competition students. सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, जितने भी प्रश्न दिया गया है सभी प्रश्न अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके किसी भी एग्जाम में objectives के रूप में पूछा जा सकता है जो कि आपको नीचा दिया गया हैl

Medical surgical nursing objectives नीचे दिए गए प्रशन आपके Syllabus पे आधारित हैं। GNM 2nd year objectives question answer for all Nursing Exams, nursing objectives Medical Surgical Nursing.

Bsc nursing objective question answer Medical Surgical. Medical surgical nursing  anm gnm and Bsc Nursing most important objective questions.

आपको बता दें नीचे दिए प्रशन GNM 2nd Year के Medical Surgical Nursing -I & II से हैं उसी प्रकार ये सभी प्रशन Bsc Nursing के लिए भी Medical Surgical Nursing के लिए महत्त्वपूर्ण है।

नीचे दिए प्रशन आपके Exam के साथ सभी नर्सिंग और मेडिकल exams के लिए महत्त्वपूर्ण है। तो चलिए देखते हैं।

Medical Surgical Nursing Objectives

 

GNM 2nd Year| All Types Objectives, Matching Fillup के लिए महत्त्वपूर्ण || Bsc Nursing Medical Surgical Nursing Objectives.

 

डिस्पनीया (Dyspnoea) :- कष्टपूर्ण श्वसन (Breathing difficulty)

 

नेफ्राइटिस (Nephritis) :- गुर्दे का प्रदाह (Inflammation of kidney)

 

डायूरेटिक्स (Diuretics) :- मूत्र की मात्रा बढ़ाने वाली औषधि

 

डिस्यूरिया (Dysuria) :- मूत्र त्याग में दर्द (Painful micturition)

 

एनोरेक्सिया (Anorexia) :- भूख न लगना

 

सिस्टाइटिस (Cystitis) :- यूरिनरी ब्लेडर का प्रदाह (Inflammation of urinary bladder)

 

इंसुलिन (Insulin) :-. मधुमेह (Diabetes)

 

हीमोफीलिया (Hemophilia) :- अनुवांशिक रक्त रोग (Hereditary blood diseases)

 

ग्लोसाइटिस (Glossitis) :- जीभ का प्रदाह (Inflammation of tongue)

 

डिप्लोपिया (Diplopia) :- डबल विजन (Doublevision)

 

गैंग्रीन (Gangrene) :- एम्पुटेशन (Amputation)

 

एमनेसिया (Amnesia) :- याददाश्त का कम होना (Memory loss)

 

एफेसिया (Aphasia) :- स्पीच डिसऑर्डर (Speech disorder)

 

डिस्फेजिया (Dysphagia) :-निगलने में कठिनाई (Difficulty in swallowing)

 

डिस्पैप्सिया (Dispepsia) :- (indigestion)

 

टिनिट्स (Tinnitus) :- कान में घंटी बजने की आवाज आना

 

हीमेच्यूरिया (Hematuria) :- मूत्र के साथ रक्त आना (Blood in urine)

 

ओलिगुरिया (Oliguria) :- मूत्र का कम मात्रा में आना (Less amount of urine)

 

हीमेटिमैसिस (Hematemesis) :- रक्त की उल्टी (Vomiting of blood)

 

स्टोमेटाइटिस (Stomatitis) :- मुंह का प्रदाह (Inflammation of mouth)

 

एच.आई.वी. (H.I.V.) :- एड्स (AIDS)

 

विडाल टेस्ट (Widal test) :- टाइफायड बुखार (Typhoid fever)

 

एंटीबायोटिक (Antibiotic) :- पेनिसिलिन (Penicillin)

 

मैन्टॉक्स टेस्ट (Mantoaux test) :- क्षय रोग (Tuberculosis)

 

आई.वी.पी. (I.V.P.) :- गुर्दा (Kidney)

 

ई.ई.जी. (E.E.G.) :- मस्तिष्क (Brain)

 

ई.सी.जी. (E.C.G.) :- हृदय (Heart)

 

सिस्टोस्कोपी (Cystoscopy) :- यूरिनरी ब्लेडर (Urinary bladder)

 

माएक्सोडीमा (Myxoedema) :- हाईपोथायरोडिज्म (Hypothyroidism)

 

एम्बोलस (Embolus) :- रक्त का थक्का (Blood clot)

 

कोलोस्टोमी (Colostomy) :- आमाशय में कृत्रिम छिद्र बनाना

 

गैस्ट्रोस्कोपी (Gastroscopy) :- आमाशय (Stomach)

 

गॉल ब्लैडर (Gall bladder). : पित्त (bile)

 

अमूत्रता (Absence of urine) :- एनयूरिया (Anuria)

 

डायजीपाम (Diazepam) :- सेडेटिव (Sedative)

 

लाइडोकेन (Lidocaine) :- लोकल एनस्थीसीया (Local anesthesia)

 

एमेटिक्स (Emetics) :- जिससे उल्टी होती है

 

एन्थेलमिन्थिक (Anthelminthics) :- आंतों के कीड़े मारने की दवा

 

कॉर्मिनेटिव (Carminative) :- पेट की हवा निकालने वाली दवा

 

ज्वरनाशक (Antipyretics) :- बुखार कम करने वाली दवा

 

बैल्स पाल्सी (Bell’s palsy) :- चेहरे का पक्षाघात (Facial paralysis)

 

स्ट्रोक (Stroke) ;- सी.वी.ए. (C.V.A.)

 

ग्लूकोमा (Glaucoma) :- आंख (Eye)

 

. डायलिसिस (Dialysis) :- किडनी (Kidney)

 

एन्डोस्कोप (Endoscope) :- आमाशय (Stomach)

 

ऑक्सीजन (Oxygen):: हाइपोक्सिया (Hypoxia)

 

आरटीरिओस्केलेरोसिस (Arteriosclerosis) :- जन्मजात हृदय रोग (Congenital heart disease)

 

कुशिंग सिंड्रोम (Cushing syndrome) :- मून फेस (Moon face)

 

ग्लाइकोसूरिया (Glycosuria) :- मधुमेह (Diabetes

 

रूल ऑफ नाइन (Rule of nine) :- जलना (Burn)

 

मिक्सीडीमा (Myxoedema) :- हाईपोथायरोडिज्म (Hypothyroidism)

 

गेंग्रीन (Gangrene) :- एमप्यूटेशन (Amputation)

 

वेन्डन वर्जिस टेस्ट (Vanden berghs test) :- पीलिया (Jaundice )

 

एफीसिया (Aphasia) :- स्पीच डिसआर्डर ( Speech disorder)

 

क्वीनसी (Quinsy) :-पेरीटान्सिलर एब्सेस (Peritonsillar abscess)

 

बेल्स पाल्सी (Bell’s Palsy) :- फेसियल पाल्सी (Facial Palsy)

 

एम्बोलस (Embolus) :- रक्त थक्का (Blood clot)

 

कोरिया (Chorea) :- एक्यूट रह्यूमेटिसम (Acute rheumatism)

 

पेटेन्ट फोरमन ओवेली (Pattent foraman ovale) :- कन्जेनिटल हार्ट डिजिज (Congenital heart disease)

 

आरटिरिओस्केलेरोसिस (Arteriosclerosis) :- उच्च रक्तचाप (Hypertension)

 

ओलीग्यूरिया (Oliguria) :- यूरिन की कमी (Less amount of urine)

 

ग्लोसाइटिस (Glossitis) :- जिव्हा प्रदाह (Inflammation of the tongue)

 

डायरिटिक्स (Diuretics) :- जो मूत्र प्रवाह में वृद्धि करे (Drugs which increase urine output)

 

म्नीसिया (Amnesia) :- याददाश्त में कमी (Loss of memory)

 

डिस्फाजिया (Dysphagia) :- निगलने की तकलीफ (Difficulty in swallowing)

 

नेफ्राइटिस (Nephritis) :- गुर्दों का प्रदाह (Inflammation of the kidney)

 

एम्फाइमा (Empyema) :- प्लूरल कैविटी में पस भरना (Pus in the pleural cavity)

 

सिस्टाइटिस (Cystitis) :- मूत्राशय प्रदाह (Inflammation of the bladder)

 

फ्लेबाईटिस (Phlebitis) :- शिरा प्रवाह (Inflammation of the vein

 

एफेसिया (Aphasia) :- स्पीच डिस्आर्डर ( Speech disorder)

 

डर्मेटाइटीस (Dermatitis) :- त्वचा का प्रदाह होना (Inflammation of skin)

 

सिस्टाइटीस (Cystitis) :- मूत्राशय का संक्रमण होना (Urinary bladder infection)

 

हेमीप्लेजिआ (Hemiplegia) :- आधा शरीर लकवाग्रस्त हो जाना (Half of a body is paralysed)

 

मेनीन्जाइटिस (Meningitis) :- मस्तिष्क की सुरक्षात्मक आवरण झिल्ली का प्रदाह होना (Inflammation of protective covering membrane of brain)

 

डाइलिसिस (Dialysis):- गुर्दे से व्यर्थ यूरेमिक पदार्थ का निष्कासन तथा शारीरिक द्रव का सामान्य नियमन करना (Remove uremic waste products and regulate body fluid in kidneys)

साथियों उम्मीद है आप लोग सभी प्रशन को अच्छे से पढ़े होंगे और समझे होंगे । Medical Surgical Nursing Objectives आप सभी को सभी राज्यों के लिए और सभी नर्सिंग परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण होगें।

GNM 2nd year objectives question medical surgical nursing objective question Hindi and English nursing objective question objective in Hindi and English GNM 2nd year medical surgical nursing objectives.

Leave a Comment