100 Nursing MCQ For All Nursing Exams, CHO MCQ Question, Staff Nurse MCQ questions, Nursing Oficer MCQ questions, Etc. For All States Nursing Competition Exam.

100 Most Important Nursing MCQ

MCQ For All Nursing Exams.You can everyone All Important Nursing Exam Preparation from  This Site. Today 100 Most Important Nursing Multiple Choice Questions and Answers For All Nursing Exam,100 MCQ For All Nursing Exams. CHO MCQ Question, Staff Nurse MCQ questions, Nursing Oficer MCQ questions, Etc. For All States Nursing Competition Exam.100 MCQ For All Nursing Exams.

1. प्रसव की तृतीय अवस्था की सामान्य अवधि होती है।

(a) 30 मिनट

(b) 15 मिनट

(c) 4 घंटा

(d) 2 घंटा

उत्तर (b) 15 मिनट

2. सामान्य प्रसव को कहते हैं

(a) यूटोसिया (Eutocia)

(b) डिस्टोसिया (Dystocia)

(c) टू लेबर (True labour)

(d) स्परियस लेबर (Spurious labour)

उत्तर (a) यूटोसिया (Eutocia)

 

3. गर्भाशय की सबसे भीतरी परत होती है

(a) मायोमैट्रियम (Myometrium

(b) पैरिमैट्रियम (Perimetrium)

(c) मायोकार्डियम (Myocardium)

(d) एन्डोमैट्रियम (Endometrium)

 

उत्तर (b) पैरिमैट्रियम (Perimetrium)

 

4. निम्न दवाईयों में से कौन-सी दवाई गर्भावस्था के समय होने वाले दौरे को रोकने के लिए दी जाती है

(a) मैग्नीशियम सल्फेट (Magnesium sulphate)

(b) हैपारिन (Heparin)

(c) लसिक्स (Lasix)

(d) कैल्शियम ग्लूकोनेट (Calcium gluconate)

 

उत्तर (a) मैग्नीशियम सल्फेट (Magnesium sulphate)

 

5. प्रसव के लिए सबसे उपयुक्त पेडू (pelvis) होता है

(a) गइनीकॉइड पेडू (Gynaecoid Pelvis)

b) एन्ड्राइड पेडू (Android pelvis)

(c) एन्थ्रोपॉइड पेडू (Anthropid pelvis)

(d) प्लेटीपेलॉइड पेडू (Plattypelloid pelvis)

उत्तर (a) गइनीकॉइड पेडू (Gynaecoid Pelvis)

 

6. प्रासूतिक संकटावस्था (obstetrical emergency) का उदाहरण है

(a) गर्भावस्था में अनीमिया (Anaemia in pregnancy)

(b) गर्भाशय का फटना (Rupture of uterus)

(c) प्रातः वमन (Morning sickness)

(d) गर्भावस्था शोफ (Oedema in pregnancy)

 

उत्तर (b) गर्भाशय का फटना (Rupture of uterus)

 

7. प्रसव के बाद पहले 6 हफ्ते क्या कहलाते हैं

(a) प्रसव पूर्व काल (Antenatal)

(b) प्रसव (Labour)

(c) इन्ट्रापार्टम (Intrapartum)

(d) प्रसवोपरांत काल (Puerperium)

 

उत्तर (d) प्रसवोपरांत काल (Puerperium)

 

8. वह दवाएँ जो गर्भाशय संकुचन की रोकथाम के लिए प्रयोग की जाती हैं।

(a) ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)

(b) नींद की दवाएँ (Sedatives)

(c) टोकोलाइटिक दवाएँ (Tocolytic agents)

(d) प्रोस्टाग्लेन्डिन (Prostaglandin)

 

उत्तर (c) टोकोलाइटिक दवाएँ (Tocolytic agents)

 

9. गर्भावस्था के निदान का सबसे विश्वसनीय टेस्ट है।

(a) एक्स-रे (x-ray)

(b) मूत्र जाँच (Urine test)

(c) इम्यूनोजिकल टेस्ट (Immunological Tests)

(d) अल्ट्रासोनोग्राफी (Ultrasonography)

 

उत्तर (d) अल्ट्रासोनोग्राफी (Ultrasonography)

 

10. निम्नलिखित में से किस अवस्था में माँ को स्तनपान नहीं कराना चाहिए

(a) धंसे चूचक (Retracted nipples)

(b) स्तनशोथ (Mastitis)

(c) मधुमेह (Diabetes)

(d) हरपीज (Herpes)

 

उत्तर (b) स्तनशोथ (Mastitis)

 

Q.11. हमारे शरीर में मुँह की हड्डी कितनी होती हैं?

(a) 12

(b) 14

(c) 16

(d) 18

 

उत्तर (b) 14

 

Q.12. यूट्रस का आकार कैसा होता है?

(a) बादाम के आकार का

(b) डॉम के आकार का

(c) नाशपाती के आकार का

(d) अन्य

 

उत्तर (c) नाशपाती के आकार का

 

Q.13. सेल के पावर हाउस को क्या कहते हैं?

(a) सेन्टर जोन

(b) माइटोकॉण्ड्यिा

(c) गोल्गी एपरेट्स

(d) अन्य

 

उत्तर (b) माइटोकॉण्ड्यिा

 

Q.14. विटामिन ‘ए’ की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(a) रतौंधी

(b) बेरी-बेरी

(c) सूखा रोग

(d) अन्य

 

उत्तर (a) रतौंधी

 

Q.15. टाईफाइड की जाँच के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?

(a) विडाल

(b) बेस्टेन ब्लॉट टेस्ट

(c) एलिसा

(d) अन्य

 

उत्तर (a) विडाल

 

Q.16. AIDS रोग-

(a) लैंगिक संसर्ग (sexual contact) से फैलता है

(b) हवा से फैलता है

(c) कीटों के काटने से फैलता है

(d) उपरोक्त सभी

 

उत्तर (a) लैंगिक संसर्ग (sexual contact) से फैलता है

 

Q.17. सबसे सुरक्षित प्रकार का शौचालय (latrine) है

(a) Water closet

(b) Dug well

(c) Borehole

(d) Pit privy

 

उत्तर (a) Water closet

 

Q.18. किस के द्वारा अत्यधिक ऊर्जा प्राप्त होती है?

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) विटामिन

(d) कार्बोहाइड्रेट

 

उत्तर (b) वसा

 

Q.19. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विटामिन “डी” की कमी से होता है?

(a) सूखारोग (Rickets)

(b) बेरी-बेरी (Beri-Beri)

(c) रतौंधी (Night blindness)

(d) स्कर्वी (Scurvy)

 

उत्तर (a) सूखारोग (Rickets)

 

20. ………… पर रैक्टल तापमान सामान्य होता है।

(a) 98.6°F

(b) 99.4°F

(c) 99.8°F

(d) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर (a) 98.6°F

 

21. आयुर्वेद का अर्थ है

(a) जीवन

(b) विज्ञान

(c) ज्ञान

(d) जीवन का विज्ञान

 

उत्तर (d) जीवन का विज्ञान

 

22. एनल्जेसिक दवाईयाँ होती हैं

(a) दर्द निवारक

(b) संवेदना हरण

(c) सूजन कम करने वाली

(d) इनमें से सभी

 

उत्तर (a) दर्द निवारक

 

23. ओ.डी. का अर्थ है

(a) दिन में एक बार

(b) दिन में तीन बार

(c) दिन में चार बार

(d) भोजन से पूर्व

 

उत्तर (a) दिन में एक बार

 

24. अधत्वचा द्वारा त्वचा के नीचे स्थित ऊतकों में निम्न इंजेक्शन दिया जाता है

(a) इन्ट्रामस्कुलर

(b) सबक्यूटेनियम

(c) इन्ट्राआट्रियल

(d) इन्ट्राकार्डियएक

 

उत्तर (b) सबक्यूटेनियम

 

25. गर्म भाप साँस द्वारा दी जाती है जिसे कहा जाता है

(a) निवेशन

(b) इन्शर्न

(c) अन्तःधमता

(d) स्टीम इन्हेलेशन

 

उत्तर (d) स्टीम इन्हेलेशन

 

26. एपिडेमियोलॉजिकल त्रिभुज में इनमें से कौन सम्मिलित नहीं है

(a) वातावरण

(b) कारक

(c) समूह

(d) पोषक

 

उत्तर (c) समूह

 

27. अस्केरिस लम्ब्रिकॉइड्स (ascaris lumbricoides) एक प्रजाति है

(a) गोल कृमि की

(b) फीता कृमि की

(c) छोटे कृमि की

(d) अंकुश कृमि की

 

उत्तर (a) गोल कृमि की

 

28. पोलियोमाइलाइटिस का कारण होता है

(a) मुख मार्ग

(b) मलीय मार्ग

(c) मुख-मलीय मार्ग

(d) त्वचा सम्पर्क

 

उत्तर (c) मुख-मलीय मार्ग

 

Q.29. यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम का पुराना नाम है

(a) EPI

(b) PPI

(c) BFHI

(d) RCH

 

उत्तर (a) EPI

 

Q.30. कोलोस्ट्रम स्त्रवित होता है

(a) शिशु जन्म के बाद पहले सात दिन तक

(b) शिशु जन्म के बाद पहले 15 दिनों तक

(c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक

(d) जन्मोपरांत प्रथम 30 दिन तक

 

उत्तर (c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक

 

Q.31. नवजात शिशु का पहला मल कहलाता है

(a) पीला मल (Yellow stool)

(b) काला मल (Black stool)

(c) यूकोनियम (Uconium)

(d) मीकोनियम (Meconium)

 

उत्तर (d) मीकोनियम (Meconium)

 

Q.32. सामान्य शिशु का अपगार योग होता है

(a) 4-6

(b) 7-10

(c) 0-3

(d) 5-6

 

उत्तर (b) 7-10

 

Q.33. वह रोग जिसमें कोपलिक्स स्पोट्स पाए जाते हैं

(a) हैजा (Cholera)

(b) खसरा (Measles)

(c) कूकर खांसी (Whooping cough)

(d) मियादी बुखार (Typhoid)

 

उत्तर (b) खसरा (Measles)

 

Q.34. एच.आई.वी. संक्रमण से पीड़ित बच्चे को दिया जाने वाला उपचार कहलाता है

(a) एफ.आर.टी. (FRT)

(b) ए.आर.टी. (ART)

(c) ओ.पी.टी. (OPT)

(d) एम.डी.टी. (MDT)

 

उत्तर (b) ए.आर.टी. (ART)

 

Q.35. दूध के दांतों की संख्या होती है

(a) 12

(b) 16

(c) 20

(d) 24

 

उत्तर (c) 20

 

Q.36. ब्लड क्लोटिंग फैक्टर्स के निर्माण को प्रेरित करने वाला विटामिन है

(a) विटामिन सी (Vitamin C)

(b) विटामिन डी (Vitamin D)

(c) विटामिन ई (Vitamin E)

(d) विटामिन के (Vitamin K)

 

उत्तर (d) विटामिन के (Vitamin K)

 

Q.37. संयुक्त राष्ट्र द्वारा बच्चे के अधिकारों की घोषणा किस वर्ष में स्वीकार की गयी

(a) 1956

(b) 1959

(c) 1974

(d) 1986

 

उत्तर (b) 1959

 

Q.38. इनमें से कौन सा कारक सीखने को बढ़ावा नहीं देता?

(a) बुद्धि (intelligence)

(b) ध्यान भंग (distraction)

(c) प्रेरणा (motivation)

(d) अच्छा स्वास्थ्य (good health)

उत्तर (b) ध्यान भंग (distraction)

 

Q.39. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत (psychoanalytic theory) किसने दिया ?

(a) सिग्मण्ड फ्रायड (Sigmund Freud)

(b) मरफी (Murphy)

(c) विलियम जेम्स (William James)

(d) एलफ्रेड एडलर (Alfred Adler)

 

उत्तर (a) सिग्मण्ड फ्रायड (Sigmund Freud)

 

Q.40. आइस-वर्ग सिद्धांत व मन-संरचना मॉडल किसने परिभाषित किया?

(a) मरफी (Murphy)

(b) अरस्तू (Aristotle)

(c) सिगमण्ड फ्रायड (Sigmund Freud)

(d) दकार्ते (Decarte)

 

उत्तर (c) सिगमण्ड फ्रायड (Sigmund Freud)

Q.41. इनमें से किसने मनोविज्ञान को आत्मा के रूप में माना है?

(a) अरस्तू (Aristotle)

(b) देकार्ते (Decarte)

(c) प्लेटो (Plato)

(d) सभी ने (All of above)

 

उत्तर (d) सभी ने (All of above)

 

Q.42. इदम् को किस सिद्धांत के रूप में जाना जाता है?

(a) खुशी का सिद्धांत (principle of pleasure)

(b) दुख का सिद्धांत (principle of sorrow)

(c) क्रोध का सिद्धांत (principle of anger)

(d) इनमें से कोई नही (none of above)

 

उत्तर (a) खुशी का सिद्धांत (principle of pleasure)

 

Q.43. मन का सबसे बड़ा गोदाम है?

(a) चेतन मन (conscious mind)

(b) अचेतन मन (sub-conscious mind)

(c) अर्द्धचेतन मन (unconscious mind)

(d) इनमें से कोई नहीं (none of above)

 

उत्तर (c) अर्द्धचेतन मन (unconscious mind)

 

Q.44. इनमें से क्या एक-दूसरे को भिन्न करती हैं?

(a) जानकारी (learning)

(b) व्यक्तित्व (personality)

(c) स्मृति (memory)

(d) संवेग (emotion)

 

उत्तर (b) व्यक्तित्व (personality)

 

Q.45. Thematic Appreciation Test का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) हरमन रोर्शा

(b) क्रो एण्ड क्रो

(c) मार्गन व मुरे

(d) सिगमण्ड फ्रायड

 

उत्तर (c) मार्गन व मुरे

 

Q.46. व्यक्ति की स्मृति में कमी का अनुभव

(a) एलोपेशिया

(b) ऐमनेशिया

(c) एनोरेक्सिया

(d) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर (b) ऐमनेशिया

 

Q.47. आवश्यकताओं का पदानुक्रम किसने दिया ?

(a) मैस्लो ने (Maslow)

(b) सिगमण्ड फ्रायड ने (Sigmund Freud)

(c) पावलोव ने (Pavlov)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of above)

 

उत्तर (a) मैस्लो ने (Maslow)

 

Q.48. वह मच्छर जो पानी के अप्राकृतिक संग्रहों में पैदा होता है।

(a) एडीज (Aedes)

(b) मानसोनाइड्स (Mansonoides)

(c) ऐनाफिलीज (Anopheles)

(d) क्यूलैक्स (Culex)

 

उत्तर (a) एडीज (Aedes)

 

Q.49. एक पोषक कैलोरी (nutritional calorie) ऊष्मा की वह मात्रा है जो-

(a) दो किलो पानी के ताप को 2°C बढ़ा दे

(b) एक किलो पानी के ताप को 1°C बढ़ा दे

(c) एक गैलन पानी के ताप को 1°C बढ़ा दें

(d) एक पौंड पानी के ताप को 1°C बढ़ा दे

 

उत्तर (b) एक किलो पानी के ताप को 1°C बढ़ा दे

 

Q.50. संचारी रोगों (communicable diseases) को फैलने से रोकने का उपाय है

(a) सार्वजनिक शिक्षा

(b) जन-समूह टीकाकरण

(c) पृथक्करण

(d) उपरोक्त सभी

 

उत्तर (d) उपरोक्त सभी

 

Q.51. प्रति दो व्यक्तियों को रहने के लिए कक्ष के फर्श का क्षेत्रफल (area) होना चाहिए

(a) 140 वर्गफुट

(b) 50 वर्गफुट

(c) 120 वर्गफुट

(d) 100 वर्गफुट

 

उत्तर (c) 120 वर्गफुट

 

Q.52. AIDS रोग-

(a) लैंगिक संसर्ग (sexual contact) से फैलता है

(b) हवा से फैलता है

(c) कीटों के काटने से फैलता है

(d) उपरोक्त सभी

 

उत्तर (a) लैंगिक संसर्ग (sexual contact) से फैलता है

 

Q.53. लैंगिक पारेषित रोग (Sexually Transmitted Disease) की श्रेणी में-

(a) खुजली (itching) रोग आता है

(b) सूजाक (gonorrhoea) रोग आता है

(c) मधुमेह (diabetes) रोग आता है

(d) उपरोक्त सभी

 

उत्तर (b) सूजाक (gonorrhoea) रोग आता है।

 

Q.54. मल के एक ग्राम में nector americanus के 300 से अधिक अण्डे होना दर्शाता है

(a) रोगी स्वतः ठीक हो जाएगा

(b) महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या

(c) रोगी स्वस्थ है

(d) उपरोक्त सभी

 

उत्तर (b) महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या

 

Q.55. कौन-सा पॉलीमराइज प्रोटीन में बदलता है।

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) फैटी एसिड

(c) प्रोटीन

(d) अमीनो एसिड

 

उत्तर (d) अमीनो एसिड

 

Q.56. पाँच से कम की क्लीनिक में दो साल के बच्चे का वजन तौला जाता है

(a) प्रति 3 माह (Every three months)

(b) प्रतिमाह (Every month)

(c) प्रति दो माह (Every two months)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

उत्तर (c) प्रति दो माह (Every two months)

 

Q.57. Parentral थेरेपी का अर्थ दवा को

(a) IM देना

(b) IV देना

(c) subcutaneous (देना)

(d) उपरोक्त सभी (All the above)

 

उत्तर (d) सभी उपर्युक्त (All the above)

 

Q.58. ………….पर रैक्टल तापमान सामान्य होता है।

(a) 98.6°F

(b) 99.6°F

(c) 99.8°F

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (b) 99.6°F

 

Q.59. ………………घोल मुँह की सफाई में प्रयोग किया जाता है।

(a) सेवलॉन घोल (Savlon solution)

(b) पोटेशियम परमैंगनेट (Potassium permaganate)

(c) स्प्रिट (Spirit)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

उत्तर (b) पोटेशियम परमैगनेट (Potassium permaganate)

 

Q.60. जुओं को मारने में ……….एसिड का प्रयोग किया जाता है।

(a) कार्बोलिक एसिड (Carbolic acid)

(b) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)

(c) ग्लिसरीन (Glycerine)

(d) बोरिक एसिड (Boric acid)

 

उत्तर (a) कार्बोलिक एसिड (Carbolic acid)

Q.61. पेल्विक परीक्षा में…………..स्थिति इस्तेमाल करते हैं।

(a) ट्रेनडिलबर्ग (Trendelenburg)

(b) लिथोटोमी (Lithotomy)

(c) सुपाइन पोजीशन (Supine)

(d) साइड लेट्ररल पोजीशन (Side lateral)

 

उत्तर (b) लिथोटोमी (Lithotomy)

 

Q.62. ग्राम एक ओन्स के बराबर है।

(a) 480 मि.ली. (480ml)

(b) 30 मि.ली. (30ml)

(c) 25 मि.ली. (25 ml)

(d) 15 मि.ली. (15 ml)

 

उत्तर (b) 30 मि.ली. (30 ml)

 

Q.63. बोन मैरो में इंजेक्शन लगाने को हैं। कहते

(a) इंट्रा ऑसिअस (Intra-osseous)

(b) इंट्रा डरमल (Intra-dermal)

(c) इंट्रा कार्डियक (Intra-cardiac)

(d) इंट्रा स्पाइनल (Intra-spinal)

 

उत्तर (a) इंट्रा ऑसिअस (Intra-osseous)

 

Q.64. मूत्र जाँच में घोल में इस्तेमाल की जाती है। बूँदें मूत्र की बेनेडिक्ट

(a) 9

(b) 12

(c) 8

(d) 6

 

उत्तर (c) 8

 

Q.65. दर्द से निवारण देने वाली दवा को कहते हैं।

(a) एनलजेसिक (Analgesic)

(b) एनेस्थेटिक (Anaesthetic)

(c) एन्टिबायोटिक (Antibiotic)

(d) डाइयूरेटिक (Diuretic)

 

उत्तर (a) एनलजेसिक (Analgesic)

 

Q.66. इनमें से क्या अवसाद (depression) का लक्षण नहीं है

(a) Helplessness

(b) Hopelessness

(c) Worthlessness

(d) Happiness

 

उत्तर (d) Happiness

 

Q.67. अहम (ego) है

(a) चेतन मन का केन्द्र

(b) अवचेतन मन

(c) दमित इच्छाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर (a) चेतन मन का केन्द्र

 

Q.68. पहली साइकिएट्रिक नर्सिंग पुस्तक लिखी

(a) फ्लोरेन्स नाइटिंगेल ने

(b) नैले ने

(c) फीने ने

(d) मैक्सवेल ने

 

उत्तर (b) नैले ने

 

Q.69. नया इन्डियन मैण्टल हैल्थ एक्ट पारित हुआ

(a) सन् 1952 में

(b) सन् 1982 में

(c) सन् 1987 में

(d) सन् 1988 में

 

उत्तर (c) सन् 1987 में

 

Q.70. Indian Lunacy Act लागू हुआ

(a) सन् 1912 में

(b) सन् 1930 में

(c) सन् 1918 में

(d) सन् 1924 में

 

उत्तर (a) सन् 1912 में

 

Q.71. किसी बाह्य वस्तु अथवा स्थिति का गलत अर्थ लगा लेना कहलाता है।

(a) भ्रम

(b) भ्राँति

(c) विभ्रमता

(d) भय

 

उत्तर. (b) भ्राँति

 

Q.72. नींद में होने वाले भ्रम को कहते हैं

(a) हिप्नोगॉगिक भ्रम

(b) टिप्नोपॉम्पिक भ्रम

(c) क्रियात्मक भ्रम

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर (a) हिप्नोगॉगिक भ्रम

 

Q.73. खुले स्थान के डर को कहते हैं

(a) Álgophobia

(b) Xenophobia

(c) Agoraphobia

(d) Acrophobia

उत्तर (d) Acrophobia

Q.74. मलेरिया का कारण होता है।

(a) Culex mosquito

(b) Female Anopheles

(c) Ades aegypti

(d) Sand Fly

 

उत्तर (b) Female Anopheles

 

Q.75. Dengue Fever का कारण है।

(a) Culex Mosquito

(b) Anopheles

(c) Aedes aegypti

(d) Fly

 

उत्तर (c) Aedes aegypti

 

Q.76. Koplik spots पाए जाते हैं।

(a) Measles

(b) AIDS

(c) Mumps

(d) Diphtheria

 

उत्तर (a) Measles

 

Q.77. टायफाइड का कारण है।

(a) Salmonella

(b) Anopheles

(c) Staphylococcus

(d) Pneumococci

 

उत्तर (a) Salmonella

 

Q.78. Measles का incubation period होता है।

(a) 3-7 days

(b) 7-14 days

(c) 1-3 week

(d) 7-28 days

 

उत्तर (b) 7-14 days

 

Q.79. Measles का कारण होता है।

(a) Rubeola virus

(b) Paramyxo virus

(c) Varicella Zoster

(d) Variola virus

 

उत्तर (a) Rubeola virus

 

Q.80. Pancarditis में सूजन का अर्थ होता है।

(a) Pericardium

(b) Myocarduim

(c) Endocardium

(d) सभी

 

उत्तर (d) सभी

 

Q.81. मोतियाबिंद का उपचार है।

(a) Surgery

(b) Medical

(c) Antibodies

(d) कोई नहीं

 

उत्तर (a) Surgery

 

Q.82. Syphilis का जीवाणु कारक क्या है?

(a) HIV

(b) Treponema pallidum

(c) Shigella

(d) E-Coli

 

उत्तर (b) Treponema pallidum

 

Q.83. DOTS उपचार है।

(a) T.B. का

(b) Leprosy का

(c) AIDS का

(d) Syphilis

 

उत्तर (a) T.B. का

 

84. नर्सिंग शब्द का व्युत्पन्न लैटिन शब्द से हुआ है :-

(a) Nutritious

(b) Nutritive

(c) Nurture

(d) Nutropin

 

उत्तर (a) Nutritious

 

85.अश्वसन है :-

(a) बढ़ी हुई श्वसन दर

(b) घटी हुई श्वसन दर

(c) कष्ट श्वसन

(d) श्वसन का रूक जाना

 

उत्तर (d) श्वसन का रूक जाना

 

86.स्निग्ध या अनुत्तेजक आहार को नही करना चाहिए :-

(a) सेंकना

(b) भूनना

(c) उबालना

(d) बघारना

 

उत्तर (d) बघारना

 

87. निम्न में से किसे “लेडी विथ लेम्प” के रूप में जाना जाता है :-

(a) Mother Teresa

(b) Sarojani Naydoo

(c) Florence Nightingale

(d) Rani Laxmi Bai

 

उत्तर (c) Florence Nightingale

 

88. सम्प्रेषण का आवश्यक तत्व है :-

(a) प्रेषक (sender)

(b) सन्देश (message)

(c) चैनल (channel)

(d) All of the above

 

उत्तर। (d) All of the above

 

89. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय स्थित है :-

(a) Geneva

(b) New Delhi

(c) New York

(d) Jaipur

 

उत्तर (a) Geneva

 

90. प्लुरल केविटी के पस (pus) होना कहलाता है :-

(a) Pyaemia

(b) Empyema

(c) Septicaemia

(d) Emphysema

 

उत्तर (b) Empyema

 

91.निम्न विकार में सीरम बिलिरुबीन स्तर बढ़ा हुआ पाया जाता है :-

(a) Hypertension

(b) Jaundice

(c) Acute renal failure

(d) Gall stone

 

(b) Jaundice

 

92. Antacids का कार्य है :-

(a) पाचन कार्य में सहायता

(b) Gastric motility कम करना

(c) Stomach में ऐसिडीटी कम करना

(d) उपरोक्त सभी

 

(c) Stomach में ऐसिडीटी कम करना

 

93. Peptic ulcer की सबसे कॉमन site है :-

(a) Oesophagus

(b) Duodenum

(c) Pylorus

(d) Peritoneum

 

उत्तर (b) Duodenum

 

93. McBurney’s point पर दर्द निम्न रोग का लक्षण है :-

(a) Intestinal obstruction

(b) Appendicitis

(c) Peritonitis

(d) None of the above

 

(b) Appendicitis

 

94. इंसुलिन इंजेक्शन हेतु निम्न रूट द्वारा दिया जाता है :-

(a) Sub-cutaneous

(b) Intra muscular

(c) Intradermal

(d) None of the above

 

(a) Sub-cutaneous

 

95. Hemoglobin की मात्रा को जाँचने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है?

(a) NaCl

(b) N/10 HCl

(c) NaOCl

(d) NaOH

 

उत्तर (c) NaOCl

 

96. गर्भवती महिला को कौन-कौन से संक्रमणों के लिए जाँचना चाहिए ?

(a) HIV, Hepatitis A, Syphilis

(b) HIV, Hepatisis B, Hyphilis

(c) HIV, Hepatitis C, Syphilis

(d) HIV, Hepatitis E, Syphilis

 

उत्तर (b) HIV, Hepatisis B, Hyphilis

 

97. Partograph में Alert line और Action line में कितने घण्टों का अन्तराल होता है?

(a) 2 घण्टे

(b) 3 घण्टे

(c) 4 घण्टे

(d) 6 घण्टे

 

उत्तर (c) 4 घण्टे

98. जन्म के कितने समय बाद नवजात शिशु को स्तनपान शुरू करवा देना चाहिए ?

(a) एक घण्टे की भीतर

(b) दो घण्टे बाद

(c) चिकित्सक के कहने पर ही

(d) छः घण्टे के बाद

 

उत्तर (a) एक घण्टे की भीतर

 

99. सामान्य प्रसव में औसतन कितना खून बह जाता है?

(a) 100 ml

(b) 300 ml

(c) 500 ml

(d) 700 ml

 

उत्तर (c) 500 ml

 

100. Bio medical waste rules के अनुसार नाल (Placenta) को कौन-सी थैली में डाला जाता है?

(a) पीली थैली

(b) लाल थैली

(c) काली थैली

(d) नीली थैली

 

उत्तर (a) पीली थैली

Leave a Comment