Mental Health Nursing Definition and Terminology-GNM Second Year, Bsc Nursing, ANM के Mental Health and Psychiatry Nursing

आज आप सभी के लिए GNM Second Year, BSc Nursing, ANM के Mental Health and Psychiatry Nursing के महत्त्वपूर्ण Mental Health Nursing Definition सभी राज्यों के Nursing Exams के लिए Terminology. GNM 2nd Year Mental Health Nursing Definition and Terminology.

GNM 2nd Year All State Exam preparation Notes Available In Hindi And English Language. सभी राज्यों के लिए GNM के तयारी करने के लिए ये वेबसाइट आपके लिए महत्वपूर्ण है यहाँ पर आपको सभी नोट्स हिंदी और अंग्रेजी में मिल जाएगी.

      GNM 2nd Year, Mental Health Nursing



1. मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति की वह क्षमता है जिसके द्वारा वह दूसरों से सुसंगत संबंधों का निर्माण करता है एवं अपने सामाजिक, आध्यात्मिक व भौतिक परिवेश के परिवर्तनों में भाग लेता है।

According to the World Health Organization (WHO), mental health is the ability of a person to build harmonious relationships with others and participate in changes in his social, spiritual and physical environment.

 

2. मानसिक विकार (Mental Illness)

मानसिक विकार केवल मस्तिष्क जैसे अंग की कार्य प्रणाली में गड़बड़ी के कारण नहीं होते हैं इसका अर्थ है कि व्यक्ति की विकार-ग्रस्त और अव्यवस्थित मनोजैविक प्रणाली।

शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आत्मिक स्वास्थ्य में विकार पैदा होने पर मानसिक रोग पैदा हो जाते हैं।

इस कारण व्यक्ति जीवन की परिस्थितियों से पर्याप्त समायोजन नहीं कर पाता है।

मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्ति सामाजिक मान्यताओं के अनुसार जीवन की समस्याओं को सुलझाने की योग्यता खो बैठता है। वह वास्तविकता को स्वीकार नहीं कर पाता है।

 

Mental disorders are not only caused by disturbances in the functioning of an organ like the brain, it means a disordered and disorganized psychobiological system of the individual.

Mental diseases arise when there are disorders in physical, mental, social and spiritual health.

Due to this, the person is not able to adjust adequately to the circumstances of life.

A person suffering from mental illness loses the ability to solve life’s problems according to social beliefs. He is unable to accept the reality.

 

3. मनोरोग नर्सिंग (Psychiatric Nursing) –

मनोरोग नर्सिंग एक अन्तर्वेयक्तिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्रोफेशनल नर्स व्यक्ति विशेष, परिवार व समुदाय के मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाने तथा मानसिक रोगों की रोकथाम में सहायता करती है।

मनोरोग नर्सिंग, नर्सिंग विज्ञान की वह शाखा है जिसमें मानसिक रोगी की जाँच, उपचार तथा बचाव का अध्ययन किया जाता है।

Psychiatric nursing is an interpersonal process through which a professional nurse helps in improving the mental health of the individual, family and community and in preventing mental diseases.

Psychiatric nursing is that branch of nursing science in which the investigation, treatment and prevention of mental patients is studied.

 

4. व्यक्तित्व (Personality)

व्यक्तित्व को उस अतिविशेषतापूर्ण संगठन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसमें व्यक्ति की संरचना, व्यवहार का तरीका, रुचियाँ, दृष्टिकोण, क्षमताएं, योग्यताएं और अभिक्षमताएँ सम्मिलित हैं।

Personality can be defined as that overarching organization which includes a person’s structure, manner of behaviour, interests, attitudes, capabilities, abilities and aptitudes.

 

5. मानसिक और रक्षात्मक प्रणाली (Mental and Defence Mechanism) –

मनोरचनाएं अथवा सुरक्षा कार्य विधियां वे तकनीक अथवा विधियां हैं जिनका प्रयोग व्यक्ति तनाव और चिंता कम करने अथवा द्वन्द्व को सुलझाने के लिए करता है।

Mental constructs or safety mechanisms are techniques or methods that a person uses to reduce stress and anxiety or resolve conflict.

 

6. साक्षात्कार (Interview) –

साक्षात्कार एक उद्देश्यपूर्ण और लक्ष्य निर्धारित वार्तालाप है जिसके माध्यम से मनोचिकित्सक या नर्स जानकारी प्राप्त करने के साथ रोगी से एक भरोसे या विश्वास का संबंध स्थापित कर लेता है।

Interview is a purposeful and goal-set conversation through which the psychiatrist or nurse obtains information and establishes a relationship of trust or confidence with the patient.

 

7. मानसिक स्तर परीक्षण (Mental Status Examination) –

मानसिक स्तर परीक्षण एक रोगी की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन करने की रूपरेखा है जिसका प्रयोग मनोचिकित्सक द्वारा साक्षात्कार के समय रोगी की मानसिक क्रियाशीलता जैसे- emotion, thought, mood, concentration, memory, judgement power आदि के मूल्यांकन हेतु किया जाता है।

Mental level test is a framework to evaluate the mental state of a patient which is used by the psychiatrist at the time of interview to evaluate the mental functioning of the patient such as emotion, thought, mood, concentration, memory, judgment power etc.

 

8. उपचारात्मक नर्स मरीज संबंध (T.N.P.R.)

“नर्स-मरीज संबंध नर्स एवं रोगी के बीच एक योजनाबद्ध, – उद्देश्यपूर्ण, अंर्तक्रिया की श्रृंखला का अंतिम परिणाम है।” यह निश्चित समय अवधि के लिए होता है। इसमें अन्र्तक्रिया एक पूर्व निर्धारित स्थान पर होती है। इसे मरीज की सहायता हेतु स्थापित किया जाता है।

“The nurse-patient relationship is the end result of a series of planned, – purposeful, interactions between the nurse and the patient.” This happens for a fixed period of time. In this the interaction takes place at a predetermined place. It is established to help the patient.

 

9. सम्प्रेषण (Communication Skill) –

संप्रेषण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा दो व्यक्तियों या व्यक्ति के समूह के मध्य सूचना का आदान-प्रदान, प्रतीक, चिह्नों, व्यवहार, भाषा के रूप में होता है।

Communication is a process by which information is exchanged between two people or a group of people in the form of symbols, signs, behaviour, language.

 

10. नर्सिंग प्रक्रिया (Nursing process) –

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रोगी की समस्याओं को पहचान कर उनके महत्व के आधार पर उनका निराकरण किया जाता है।

This is a process by which the patient’s problems are identified in a planned manner and resolved based on their importance.

 

11. विखण्डित मानसिकता (Schizophrenia) –

शीजोफ्रेनिया एक ऐसी मनोरोग स्थिति है जिसके कारण सोचने व समझने की शक्ति में अनियमितता तथा मनोप्रेरक गतिविधियों में विकार पैदा हो जाता है इस कारण अवबोधन और व्यवहार पर प्रभाव पड़ता है।

Schizophrenia is a psychiatric condition due to which there are irregularities in the power of thinking and understanding and disorders in psychomotor activities, due to which perception and behavior are affected.

12.सम्प्रेषण (Communication Skill) –

संप्रेषण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा दो व्यक्तियों या व्यक्ति के समूह के मध्य सूचना का आदान-प्रदान, प्रतीक, चिह्नों, व्यवहार, भाषा के रूप में होता है।

Communication is a process by which information is exchanged between two individuals or a group of individuals in the form of symbols, signs, behaviour, language.

 

13.नर्सिंग प्रक्रिया (Nursing process)

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रोगी की समस्याओं को पहचान कर उनके महत्व के आधार पर उनका निराकरण किया जाता है।

This is a process by which the patient’s problems are identified in a planned manner and resolved based on their importance.

 

14.विखण्डित मानसिकता (Schizophrenia)

शीजोफ्रेनिया एक ऐसी मनोरोग स्थिति है जिसके कारण सोचने व समझने की शक्ति में अनियमितता तथा मनोप्रेरक गतिविधियों में विकार पैदा हो जाता है इस कारण अवबोधन और व्यवहार पर प्रभाव पड़ता है।

Schizophrenia is a psychiatric condition due to which there are irregularities in the power of thinking and understanding and disorders in psychomotor activities, due to which perception and behavior are affected.

 

15.उन्माद (Mania) –

यह एक प्रकार की क्रियात्मक मनोविक्षप्ति है। यह लक्षणों का त्रिसमूह है, जिसमें मूड का उभार, विचारों का पलायन तथा बढ़ी हुई मनोप्रेरक गतिविधियां शामिल हैं। “यह एक मूड या भावदशा विकार है जिसमें व्यक्ति की भावनात्मक उत्तेजना, बढ़ी हुई शारीरिक क्रियाएँ, उल्लासित मन तथा विचारों की उड़ान शामिल होती हैं।

This is a type of functional psychosis. It is a triad of symptoms that includes mood elevation, wandering thoughts, and increased psychomotor activity. “It is a mood disorder that involves a person’s emotional arousal, increased physical activity, euphoric mood, and flight of thoughts.

 

16.वातोन्माद (Hysteria) –

यह एक ऐसा मानसिक विकार है जिसमें उद्देश्य चेतना के क्षेत्र को सीमित कर देते हैं। स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है तथा व्यक्तित्व बदल जाता है और गतिजनक तथा संवेदी कार्य प्रणाली प्रभावित होती है।

It is a mental disorder in which objectives limit the field of consciousness. Memory power becomes weak, personality changes and motor and sensory functioning is affected.

 

17.न्यूरोसिस (Neurosis)

“न्यूरोसिस हल्की से लेकर सामान्य तक गम्भीर बीमारियों को कहा जा सकता है जिसमें वास्तविकता परीक्षण के ईगोफंक्शन को गम्भीर हानि नहीं हुई हो और जिसमें जीवन का असमायोजन अपेक्षाकृत सीमित है।” इसमें रोगी बाहरी वास्तविकता से सम्बन्ध नहीं गंवाता है। यह व्यक्ति के लिए कष्टदायक है और अस्वीकार्य समझी जाती है।

“Neuroses may be described as mild to moderately severe illnesses in which there is no serious impairment of reality-testing egofunction and in which maladjustment to life is relatively limited.” In this the patient does not lose connection with external reality. This is painful for the person and is considered unacceptable.

 

18.ओ.सी.डी. (Obsessive Compulsive Disorder)

अनिवार्य क्रियाबद्धता स्नायुविक्षिप्त या मनोविक्षिप्त एक स्नायुविकार है जिसमें विशिष्ट लक्षण, मनोग्रसित विचारों अथवा विवशतापूर्ण (compulsive) व्यवहार के होते हैं।

मनोग्रसित बार-बार और निरंतर रहने वाले उन विचारों, सोचों, कल्पनाओं अथवा अंतः प्रेरणाओं को कहते हैं जो जागरुकता पर हमला करते हैं और भावहीन होते हैं।

इसमें रोगी एक ही कार्य को बार-बार दोहराता है।

Compulsive activity neurosis or psychosis is a neurological disorder characterized by obsessive thoughts or compulsive behavior.

Obsessions are recurring and persistent thoughts, ideas, fantasies or impulses that invade awareness and are emotionless.

In this the patient repeats the same task again and again.

 

19.ऑर्गेनिक मानसिक विकार (Organic Mental Disorders)

ऑर्गेनिक मानसिक विकार एक मनोवैज्ञानिक अथवा व्यवहार संबंधी असामान्यता है जो मस्तिष्क अथवा तंत्रिका प्रणाली के स्थाई या अस्थाई दुष्क्रिया (dysfunction) से संबंधित है।

Organic mental disorder is a psychological or behavioral abnormality related to permanent or temporary dysfunction of the brain or nervous system.

 

20.सन्निपात (Delirium) –

यह एक तीव्र कायिक मानसिक विकार है जिसके कारण चेतना में गड़बड़ी तथा अवबोधन में परिवर्तन आ जाता है।

यह ऑर्गेनिक मानसिक संलक्षणों (Organic Mental Disorder) में बहुत आम पाया जाता है। इसे सन्निपात या अस्थाई मानसिक गड़बड़ी (delirium) भी कहते हैं।

It is an acute somatic mental disorder due to which there is disturbance in consciousness and changes in perception.

It is very common in organic mental disorders. It is also called delirium or temporary mental disturbance (delirium).

21. मनोभ्रंश (Dementia)

यह एक उपार्जित मनोविकार है जिससे व्यक्ति की बुद्धिमता, व्यक्तित्व, स्मृति, ध्यान, भाषा आदि प्रभावित होती है।

मनोभ्रंश के कारण बौद्धिक क्षमताओं का लोप हो जाता है जिससे व्यावसायिक व सामाजिक कार्यों में बाधा आती है।

It is an acquired mental disorder which affects a person’s intelligence, personality, memory, attention, language etc.

Dementia causes loss of intellectual abilities, which hinders professional and social work.

 

22.पूर्छा (Epilepsy) –

यह बीमारी मस्तिष्क के कार्य में दौरे के रूप में प्रकट होने वाला विकार है जिसमें झटके के साथ या झटके के बिना कुछ समय के लिए अचेतना उत्पन्न हो जाती है।

This disease is a disorder of brain function manifested in the form of seizures in which unconsciousness occurs for some time with or without tremors.

 

23.अवसाद (Depression)-

अवसाद एक मानसिक विकार है, जिसमें मन दुःखी, विचारों की कमी एवं मनप्रेरक मंदता होती है।

Depression is a mental disorder characterized by sad mood, lack of thoughts and psychomotor retardation.

 

24.भय (Phobia)

भय एक प्रकार का विकार होता है, इसमें व्यक्ति किसी वस्तु या स्थिति से असहज हो – स्वयं को परेशान महसूस करता है।

वह अपने चारों ओर खतरा महसूस करता है, उसके भयभीत होने के कई कारण हो जाता है और सकते हैं और अनेक कारणों की वजह से भय के कई प्रकार हो सकते हैं।

Fear is a type of disorder, in which a person feels uncomfortable with some object or situation.

He feels danger all around him, there are many reasons for him to be afraid and there can be many types of fear due to many reasons.

 

25.चिंता (Anxiety) –

चिंता एक मनोवैज्ञानिक रोग है जो मनोवैज्ञानिक और शारीरिक आवेगों के कारण उत्पन्न होता है। इसमें व्यक्ति भविष्य में होने या न होने वाली स्थितियों की कल्पना करने लगता है।

Anxiety is a psychological disease that arises due to psychological and physical impulses. In this the person starts imagining situations that may or may not happen in the future.

 

26.औषध व्यसन (Drug Addiction) –

यह एक मानसिक बीमारी होती है। इसमें व्यक्ति किसी ऐसे पदार्थ का सेवन करता है जिससे उसको मानसिक प्रसन्नता महसूस होती है और इसे बार-बार सेवन करने का मन करता है एवं धीरे-धीरे इसकी आदत पड जाती है।

यदि उसको ये पदार्थ नहीं मिलते हैं तो व्यक्ति को चिंता होने लगती है। इनमें कुछ औषधियाँ हैं- शराब, अफीम, भाँग, हेरोइन, निकोटीन इत्यादि।

This is a mental illness. In this, a person consumes a substance which makes him feel mentally happy and he feels like consuming it again and again and gradually becomes a habit of it.

If he does not get these substances then the person starts worrying. Some of these drugs include- alcohol, opium, cannabis, heroin, nicotine etc.

27.चिंता (Anxiety)

चिंता एक मनोवैज्ञानिक रोग है जो मनोवैज्ञानिक और शारीरिक आवेगों के कारण उत्पन्न होता है। इसमें व्यक्ति भविष्य में होने या न होने वाली स्थितियों की कल्पना करने लगता है।

Anxiety

 

Anxiety is a psychological disease that arises due to psychological and physical impulses. In this, the person starts imagining situations that may or may not occur in the future.

 

28.औषध व्यसन (Drug Addiction)

यह एक मानसिक बीमारी होती है। इसमें व्यक्ति किसी ऐसे पदार्थ का सेवन करता है जिससे उसको मानसिक प्रसन्नता महसूस होती है और इसे बार-बार सेवन करने का मन करता है एवं धीरे-धीरे इसकी आदत पड जाती है। यदि उसको ये पदार्थ नहीं मिलते हैं तो व्यक्ति को चिंता होने लगती है। इनमें कुछ औषधियाँ हैं- शराब, अफीम, भाँग, हेरोइन, निकोटीन इत्यादि।

Drug Addiction

This is a mental illness. In this, the person consumes a substance that gives him mental happiness and he feels like consuming it again and again and gradually he gets addicted to it. If he does not get these substances, then the person starts getting anxious. Some of these drugs are – alcohol, opium, cannabis, heroin, nicotine etc.

 

29.हाइपोकोन्ड्रियासिस (Hypochondriasis)-

हाइपोकोन्ड्रियासिस या रोगभ्रम विकार से तात्पर्य है किसी व्यक्ति में बिना किसी वास्तविक रोग कारक की उपस्थिति के बावजूद व्यक्ति का स्वयं को रोग ग्रसित समझना। व्यक्ति के अपने स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता होना या बिना किसी रोग की उपस्थिति के व्यक्ति इस पूर्वाग्रह से ग्रसित होता है कि वह किसी रोग से ग्रसित है।

Hypochondriasis –

Hypochondriasis or delusional disorder means that a person considers himself to be suffering from a disease despite the presence of no actual disease factor in the person. The person being extremely sensitive towards his health or the person suffers from the prejudice that he is suffering from some disease without the presence of any disease.

 

30.मदिरापान (Alcoholism) –

Alcoholism एक प्रकार का मनोरोग है जिसमें व्यक्ति शराब के सेवन पर आश्रित हो जाता है जिससे उसकी सामाजिक, आर्थिक व व्यक्तिगत कार्य प्रणाली प्रभावित होती है।

Alcoholism –

Alcoholism is a type of mental illness in which a person becomes dependent on alcohol consumption, which affects his social, economic and personal functioning.

 

31.मनोविक्षिप्ति रोधक औषधि (Anti psychotic Drugs)

इन्हें neuroleptic drug, major tranquillizer drug भी कहा जाता है। इन औषधियों का प्रयोग मुख्यतया विखण्डित मानसिक अवस्था, मनोविक्षेपिक अवसाद व bipolar disorder के उपचार हेतु प्रयुक्त किया जाता है।

Anti psychotic drugs

These are also called neuroleptic drug, major tranquillizer drug. These drugs are mainly used for the treatment of schizophrenia, psychotic depression and bipolar disorder.

 

32.साइकोफार्मेकोलॉजी (Psychopharmacology) –

औषधि विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत psychotropic drug अर्थात व्यक्ति के मानसिक व्यवहार को नियंत्रित करने वाली औषधि के प्रभावों व दुष्प्रभावों का अध्ययन किया जाता है साइकोफार्मेकोलॉजी कहलाती है।

Psychopharmacology –

The branch of pharmacology under which the effects and side effects of psychotropic drug i.e. the drug that controls the mental behavior of a person are studied is called psychopharmacology.

 

33.अवसाद रोधक औषधि (Antidepressants Drugs) –इन्हें elevator या thymoleptic के नाम से भी जाना जाता है। इन औषधियों का प्रयोग मनस्पात को समाप्त करने के लिए किया जाता है।

Antidepressants Drugs –

These are also known as elevator or thymoleptic. These drugs are used to eliminate psychosis.

 

34.मन स्थिति स्थिर कर्ता (Mood Stabilizer Drugs)

इन्हें उन्माद विरोधी औषधि (anti manic drug) भी कहा जाता है। इस औषधि का प्रयोग उन्माद व द्विधुव्रीय विकारों में उत्पन्न hyperactivity epicode को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

Mood Stabilizer Drugs

These are also called anti-manic drugs. This drug is used to control the hyperactivity epicode produced in mania and bipolar disorders.

 

35.ECT –

यह एक दैहिक उपचार विधि है जिसमें कृत्रिम दौरे उत्पन्न करने हेतु एक या दो इलेक्ट्रोड की सहायता से करोटी के टेम्पोरल क्षेत्र (temporal lobe) में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है। इसका उपयोग कृत्रिम रूप से grand mal seizer उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।

ECT –

This is a physical treatment method in which electric current is passed through the temporal region of the skull with the help of one or two electrodes to produce artificial seizures. It is used to artificially produce grand mal seizures.

 

36.मनो-सामाजिक उपचार या थैरेपी (Psychosocial therapy)

मानसिक विकृतियों विशेषकर मनोस्नायु विकृतियों का मनोवैज्ञानिक विधियों द्वारा उपचार ही मनोचिकित्सा कहलाता है। मनोचिकित्सा विचारों, अनुभूतियों, शारीरिक अनुभव और संबंधों का परीक्षण करने की प्रक्रिया है। इसके साथ ही यह व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन पद्धतियों को अच्छी तरह समझने की प्रक्रिया है।

Psychosocial therapy

The treatment of mental disorders, especially neuronal disorders, through psychological methods is called psychotherapy. Psychotherapy is the process of examining thoughts, feelings, physical experiences and relationships. Along with this, it is a process of understanding personal and family life patterns well.

 

37.ऑटिज्म (Autism) –

ऑटिज्म एक प्रकार की मानसिक अस्वस्थता है यह बाल्यावस्था में ही प्रारंभ होती है। दूसरों से संप्रेषण करने व संबंध बनाने में बाधा उत्पन्न होती है।

Autism –

Autism is a type of mental illness that starts in childhood. There is a hindrance in communicating with others and making relations.

 

38.सलाद (Salad) –

रोगी की ऐसी अवस्था जिसमें वह कुछ ऐसे शब्दों व वाक्यों का प्रयोग करता है जिनके अर्थ स्पष्ट नहीं होते हैं।

Salad – A condition of the patient in which he uses some words and sentences whose meaning is not clear.

 

39.नींद में चलना (Somnambulism)

यह नींद संबंधी विकार है इसमें व्यक्ति नींद की अवस्था में चलने लगता है और जागने पर टकटकी लगाकर देखता है व प्रातः काल घटना के संबंध में उसे कुछ याद नहीं होता है।

Somnambulism – This is a sleep disorder in which the person starts walking in sleep and stares at things on waking up and in the morning he does not remember anything about the incident.

 

40.शब्दानुकरण (Echolalia)

अन्य व्यक्ति द्वारा कहे शब्दों व वाक्यों की पुनरावृत्ति ही शब्दानुकरण कहलाती है।

Echolalia – The repetition of words and sentences spoken by other people is called echolalia.

 

41.व्यर्थ शब्द रचना (Neologism) –

इस स्थिति में रोगी ऐसे शब्द व वाक्य बोलता है जो अर्थहीन होते हैं व उनका अर्थ सिर्फ उसे ही मालूम होता है। यह अधिकतर सीजोफ्रेनिया के रोगी में पाया जाता है।

Neologism – In this condition, the patient speaks such words and sentences which are meaningless and only he knows their meaning. This is mostly found in patients of schizophrenia.

Leave a Comment