Anatomy Physiology and Microbiology Definition -For All States- GNM 1st, ANM, Bsc Nursing All Important Terminology.

GNM First Year Bio science (Anatomy Physiology and Microbiology) Important Definition and Terminology For All States. Anatomy Physiology and Microbiology Definition.

सभी राज्यों के लिए Bio science के सभी महत्त्वपूर्ण परिभाषा और शब्दावली जो सभी राज्यों के GNM 1st Year, ANM और Bsc Nursing सभी के लिए।

Anatomy physiology and microbiology Important Definition and Terminology.

रचना विज्ञान, क्रियाविज्ञान और सूक्ष्मजीव विज्ञान के महत्त्वपूर्ण परिभाषा और शब्दावली।

1. पैरिकार्डियम (Pericardium) –

यह दो परतों की बनी होती है बाह्य एवं आंतरिक ।

बाह्य परत मजबूत लचीले आवरण के ऊतकों (fibrous tissues) की बनी होती है तथा यह अन्दर की ओर से एक पतली झिल्ली जो सीरमी कला (serous membrane) की बनी होती है।

पैरिकार्डियम अपने मजबूत व लचीले गुण के कारण हृदय को अधिक फैलने से रोकती है तथा हृदय के आकार को सीमा में ही रखती है।

 

Pericardium –

It is made of two layers, outer and inner.

The outer layer is made of strong fibrous tissues and from the inside it is made of a thin membrane which is serous membrane.

Due to its strong and flexible properties, the pericardium prevents the heart from expanding too much and keeps the size of the heart within limits.

 

2. धमनी (Artery) –

शरीर की सभी धमनियों की दीवारें लचीले व मजबूत ऊतकों से बनी होती हैं।

ये हृदय से रक्त को कोशिकाओं (capillaries) तक पहुँचाती हैं।

Artery –

The walls of all the arteries of the body are made of flexible and strong tissues.

They transport blood from the heart to the cells (capillaries).

 

3. केशिकाएँ (Capillaries) –

सूक्ष्म पतली धमनियों को केशिकाएँ कहते हैं।

ये शरीर के प्रत्येक अंग के ऊतक व कोशिका को पोषण तथा ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए शुद्ध ऑक्सीजन व पोषणयुक्त रक्त पहुँचाने का कर्य करती हैं।

ये केशिकाएँ एक कोशिकीय (cell) परत के अस्तर की बनी भित्ति की होती है तथा बाल की मोटाई से भी पतली होती हैं।

Capillaries –

Tiny thin arteries are called capillaries.

It works to supply pure oxygen and nutritious blood to the tissues and cells of every part of the body to supply them with nutrition and oxygen.

These capillaries have a wall made up of a single layer of cells and are thinner than the thickness of a hair.

 

4. शिरा (Vein) –

केशिकाओं (Capillaries) का अंत व शिरिकाओं का जन्म स्थान ही शिराओं की उत्पत्ति का स्थल होता है।

शिरिकाएँ आपस में मिलकर ही शिरा (vein) बनाती हैं जो शरीर से अशुद्ध रक्त को हृदय के दाँए अलिन्द में पहुँचाती हैं।

ये शिराएँ शरीर की त्वचा के निकट होती हैं। शिरा की भित्ति पतली तथा आपस में चिपकने वाली होती है।

शिराओं में वाल्व होते हैं जो अशुद्ध रक्त को केवल हृदय की तरफ ही प्रवाहित करते हैं वापस नहीं आने देते हैं।

Vein –

The end of capillaries and the birth place of venules are the place of origin of veins.

The veins join together to form a vein which transports impure blood from the body to the right atrium of the heart.

These veins are close to the skin of the body. The wall of the vein is thin and stuck together.

There are valves in the veins that allow the impure blood to flow only towards the heart and not return back.

 

5. कोशिका (Cell) –

मानव शरीर की सबसे छोटी व सूक्षतम इकाई (unit) जो स्वतंत्र रूप से जीवन की क्रियाओं को करने की क्षमता रखती है को कोशिका कहते हैं।

कोशिका चारों ओर से प्लाज्मा झिल्ली से ढँकी रहती है। कोशिका शरीर की बनावट का मुख्य आधार होती है।

 

Cell –

The smallest and most microscopic unit of the human body which is capable of performing life functions independently is called cell.

The cell is covered with plasma membrane from all sides. Cells are the main basis of the structure of the body.

 

6. सूचर्स (Suture) –

कपाल की अस्थियों में पाये जाने वाली अचल संधियों को सूचर्स कहते हैं।

ये चार प्रकार के होते हैं- sagittal suture, coronal suture, frontal suture, lamboid suture.

 

Sutures –

The immovable joints found in the bones of the skull are called sutures.

These are of four types – sagittal suture, coronal suture, frontal suture, lamboid suture.

 

7. प्रतिरक्षा (Immunity)

शरीर के रोग उत्पन्न करने वाले कारकों अर्थात् एन्टीजन्स को पहचानने तथा नष्ट करने की क्षमता ही रोग प्रतिरोधकता या प्रतिरक्षा (immunity) कहलाती है अर्थात् रोग प्रतिरोधक क्षमता वह क्षमता है जो व्यक्ति को रोगों से बचाती है।

Immunity

The body’s ability to recognize and destroy disease-causing factors, i.e. antigens, is called immunity, that is, immunity is the ability that protects a person from diseases.

 

 

8. जोड़ या संधि (Joints or Articulations)

मानव कंकाल की भिन्न अस्थियाँ एवं उपास्थियाँ आपस में जब लिगामेंट्स (ligament) द्वारा एक स्थान पर बँधते हैं या सम्बद्ध होते हैं, तो उस बंधन व स्थान को संधि या जोड़ कहते हैं।

Joints or Articulations

When different bones and cartilages of the human skeleton are tied or connected to each other at one place by ligaments, then that bond and place is called a joint.

 

9. मेनिनजीस (Meninges)

यह एक प्रकार की सुरक्षात्मक झिल्लियाँ होती हैं जो मस्तिष्क एवं स्पाइनल कॉर्ड को ढँकती हैं। मेनिनजीस मस्तिष्क व सुषुम्ना को सुरक्षित रखती हैं।

Meninges

These are a type of protective membranes that cover the brain and spinal cord. Meninges protect the brain and spinal cord.

 

10. निषेचन (Fertilization) –

महिला के डिम्ब (ovum) का पुरुष के शुक्राणु (sperm) के साथ होने वाले संयोग को निषेचन या गर्भाधान कहते हैं।

 

Fertilization –

The union of a woman’s ovum with a man’s sperm is called fertilization or conception.

 

11. शरीर-रचना विज्ञान (Anatomy) –

वह विज्ञान जिसके द्वारा मनुष्य के समस्त शरीर की रचना व शरीर के अंगों, पारस्परिक सम्बन्धों के विषय में अध्ययन किया जाता है, शरीर-रचना विज्ञान कहलाता है।

Anatomy –

The science through which the structure of the human body and its body parts and mutual relationships is studied is called anatomy.

 

12. शरीर-क्रिया विज्ञान (Physiology) –

शरीर-क्रिया विज्ञान में शरीर में सम्पन्न होने वाली क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। इस विज्ञान के द्वारा मनुष्य के शरीर में विद्यमान विभिन्न अवयवों एवं संस्थानों के कार्यों और उनसे संबंधित चिकित्सा विज्ञान के नियमों का ज्ञान होता है।

Physiology –

In physiology, the activities taking place in the body are studied. Through this science, the functions of various organs and institutions present in the human body and the rules of medical science related to them are known.

 

13. उदर क्षेत्र (Abdominal Region) –

मानव शरीर के उदर के आस-पास के भाग को उदर क्षेत्र कहते हैं। समस्त उद्रीय भाग (abdominal region) को काल्पनिक रूप से नौ भागों में विभाजित किया जाता है।

Abdominal Region –

The part around the abdomen of the human body is called the abdominal region. The entire abdominal region is hypothetically divided into nine parts.

 

14. वक्षीय गुहा (Thoracic cavity) –

वक्षीय गुहा पसलियों के पिंजरे से बनती है।

ये पसलियाँ इंटर कॉस्टल पेशियों के द्वारा आपस में तथा सामने से स्टर्नम व पीछे से कशरुकाओं से जुड़ी होती है।

इस पिंजरे के अन्दर दो फुफ्फुसीय गुहाएँ रहती हैं, जिनमें फेफड़े स्थित होते हैं।

दोनों फेफड़ों के मध्य में मीडियस्टिनम (cavity) होता है, जिसमें हृदय से संलग्न महाधमनी (aorta), महाशिराएँ (inferior and superior vena-cava) व ग्रास नली, श्वास नलिका (trachea), थाइमस ग्लैन्ड्स, लिम्फ नोड्स एवं वेगस तंत्रिकाएँ आदि होती हैं।

Thoracic cavity –

The thoracic cavity is formed by the rib cage.

These ribs are connected to each other through intercostal muscles and to the sternum from the front and to the vertebrae from the back.

There are two pulmonary cavities inside this cage, in which the lungs are located.

There is a mediastinum (cavity) between the two lungs, which contains the aorta attached to the heart, great veins (inferior and superior vena-cava) and esophagus, trachea, thymus glands, lymph nodes and vagus nerves etc. Are.

 

15.रक्त (Blood) –

रक्त एक तरल संयोजी ऊतक (connective tissue) है।

यह रक्त वाहिनियों में बहने वाला एक चमकदार लाल रंग का चिपचिपा द्रव है। रक्त रक्तवाहिनियों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक धारा-प्रवाह करता है।

यह रक्त-वाहिनियों की सहायता से संपूर्ण शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना किसी रुकावट के बहता रहता है।

रक्त स्वाद में नमकीन, विशेष प्रकार की गंध वाला एवं अपारदर्शक द्रव होता है। इसका गुण क्षारीय होता है तथा pH लगभग 7.38 से 7.45 वे बीच ही रहता है।

Blood –

Blood is a liquid connective tissue.

It is a bright red colored sticky fluid flowing in the blood vessels. Blood flows from one place to another in blood vessels.

With the help of blood vessels, it flows from one place to another throughout the body without any obstruction.

Blood is salty in taste, has a special smell and is an opaque liquid. Its quality is alkaline and the pH remains between 7.38 to 7.45.

 

16. रक्त वर्ग (Blood Group) –

मानव रक्त देखने में एक समान होता है, लेकिन इसके चार वर्ग होते हैं।

लाल रक्त कणों की सतह पर एन्टीजन पाए जाते हैं जिनको एग्लूटिनोजिन्स (agglutinogens) कहते हैं।

यदि एग्लूटिनोजिन सीरम ‘A’ वर्ग के हैं तो उस रक्त वर्ग को ‘A’ वर्ग कहते है। अगर एग्लूटिनोजिन ‘B’ वर्ग के हैं तो रक्त ‘B’ वर्ग होता है।

यदि एग्लूटिनोजिन दोनो वर्ग के होते हैं तो रक्त ‘AB’ वर्ग का होता है, और एग्लूटिनोजिन किसी भी वर्ग का नहीं होता है तो रक्त ‘O’ वर्ग का होता है।

Blood Group –

Human blood looks similar, but it has four groups.

Antigens found on the surface of red blood cells are called agglutinogens.

If the agglutinogen serum is of ‘A’ group then that blood group is called ‘A’ group. If agglutinogens are of ‘B’ group then the blood is ‘B’ group.

If agglutinogens are of both groups then the blood is of ‘AB’ group, and if agglutinogens are not of any group then the blood is of ‘O’ group.

 

17.हार्मोन्स (Hormones) –

वाहिकाविहीन ग्रंथियों (ductless glands) से होने वाले स्राव को हार्मोन कहते हैं।

किसी भी अंतःस्त्रावी ग्रंथि से स्रवित हो रक्त के प्रवाह में विलीन होकर शरीर के किसी भी अंग विशेष में पहुँचकर हार्मोन की क्रिया उस अंग की लक्ष्य कोशिकाओं (target cells) पर ही होती है इसीलिए विभिन्न अंतःस्रावी ग्रंथियों (endocrine glands) के विभिन्न हार्मोन्स के भिन्न-भिन्न लक्ष्य स्थान (target places) होते हैं।

Hormones –

The secretions from ductless glands are called hormones.

Secreted from any endocrine gland, getting mixed in the blood stream and reaching any particular organ of the body, the action of the hormone takes place only on the target cells of that organ, that is why different hormones of different endocrine glands have different effects. -There are different target places.

 

18. मासिक स्त्राव (Menstruation)

एक स्वस्थ युवती को प्रथम मासिक स्त्राव या रजोदर्शन से लेकर सम्पूर्ण प्रजनन.काल में गर्भाशय से म्यूकस (श्लेष्मा) एवं अन्य पदार्थों से मिश्रित रक्तस्त्राव प्रत्येक 28 दिनों के अन्तर पर होता है, यह स्त्राव 3 से 5 दिन तक होता है।

यह प्रक्रिया 12 से 16 वर्ष की आयु से लेकर 45 से 50 वर्ष की आयु तक प्रत्येक महीने होती है। एक मासिक चक्र (menstrual cycle) 28 दिन का बनता है। यह प्रक्रिया 4 अवस्थाओं में पूर्ण होती है।

Menstruation

A healthy girl experiences bleeding from the uterus mixed with mucus and other substances every 28 days, from the first menstrual flow or menstruation to the entire reproductive period, this discharge lasts for 3 to 5 days.

This process occurs every month from 12 to 16 years of age until 45 to 50 years of age. A menstrual cycle is made up of 28 days. This process is completed in 4 stages.

19. तंत्रिका कोशिका (Neurons) –

जिस प्रकार शरीर के समस्त अंग, एक इकाई कोशिका (cell) से बने होते हैं, उसी प्रकार से तंत्रिका तंत्र (nervous system) तंत्रिका कोशिका (nerve cell or neuron) के समूह (ऊतकों) से बना होता है।

सूक्ष्मदर्शी यन्त्र (microscope) से देखने पर तंत्रिका कोशिका के मध्य में नाभिक (nucleus), कोशिका द्रव (cytoplasm) आदि तथा भित्ति से शाखाएं व पुनः शाखाएं (branches and sub-branches) निकली हुई दिखाई देती हैं।

Nerve cells –

Just as all the organs of the body are made up of a single unit cell, in the same way the nervous system is made up of a group of nerve cells (tissues).

When viewed through a microscope, the nucleus, cytoplasm etc. are seen in the center of the nerve cell and branches and sub-branches are seen emerging from the wall.

 

20. दृढ़ तानिका (Duramater) –

कपाल के ठीक नीचे मस्तिष्क की सबसे ऊपरी झिल्ली (परत) जो घने कठोर संयोजी ऊतकों से बनी होती है दृढ़ तानिका कहलाती है। इसी झिल्ली में रक्तवाहिनी स्थित रहती हैं, जो खोपड़ी की अंदरूनी परत की रक्तापूर्ति करती है।

Duramater –

The uppermost membrane (layer) of the brain just below the skull, which is made of dense hard connective tissues, is called the dura mater. Blood vessels are located in this membrane, which supplies blood to the inner layer of the skull.

Leave a Comment