Comfort Devices uses for patients for GNM First Year, ANM, Bsc Nursing & Nursing Exams Comfort Devices, Fundamental of Nursing.

Comfort Devices uses for patients for GNM First Year, ANM, Bsc Nursing & Nursing Exams Comfort Devices, Fundamental of Nursing .

1. स्टेथोस्कोप (Stethoscope)
इसका उपयोग शारीरिक ध्वनि को सुनने के लिए किया जाता है।
It is used to listen to body sounds.

2. वजन मशीन (Weighing machine)
इसका उपयोग व्यक्ति का वजन तौलने के लिये किया जाता है।
It is used to weigh the weight of a person.

3. ऑटोस्कोप (Otoscope)
कान की जांच करने के लिए ऑटोस्कोप यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है।
Otoscope instrument is used to examine the ear.

4. योनि स्पेकुलम (Vaginal speculum) –
योनि स्पेकुलम स्त्रियों के जनंनागों के परीक्षण हेतु इस्तेमाल किया जाता है।
Vagina Speculum is used for examining the genitals of women.

5. लेरिन्जोस्कोप (Laryngoscope) –
Larynx व गले के निरीक्षण हेतु लेरिन्जोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है।
Laryngoscope is used to inspect the larynx and throat.

6. ऑफ्थेलमोस्कोप (Opthalmoscope)
आंख व उसकी सहायक संरचनाओं को देखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Ophthalmoscope Eye and It is used to view its supporting structures.

7. जिव्हा दाबक (Tongue depressor) –
मुँह एवं कंठ के परीक्षण करने हेतू इसका प्रयोग किया जाता है।
It is used to examine the mouth and throat.

प्रोक्टोस्कोप (Proctoscope)-
मलाशय के परीक्षण व कुछ चिकित्सा प्रक्रियाओं हेतु प्रोक्टोस्कोप का प्रयोग किया जाता है।
Proctoscope is used for examination of rectum and some medical procedures.

9. नेजल स्पेकुलम (Nasal speculum)
नेजल स्पेकुलम का प्रयोग नासा छिद्रों के परीक्षण हेतु किया जाता है।
Nasal speculum is used to examine the nostrils.

10. ट्यूनिंग फोर्क (Tuning fork) –
इसे स्वरित्र भी कहते हैं यह श्रवण शक्ति का परीक्षण हेतु उपयोग किया जाता है।
It is also called tuning fork, it is used to test hearing power.

11. रक्तचापमापक (Sphygmomanometer)
व्यक्ति का ब्लड प्रैशर मापने हेतु इसका प्रयोग किया जाता है।
It is used to measure the blood pressure of a person.

12. फीटोस्कोप (Feteoscope)-
यह गर्भस्थ शिशु की हृदय ध्वनियों को सुनने के काम आता है।
It is used to listen to the heart sounds of the fetus.

13. बैक रेस्ट (Back rest)
यह मरीज के बैठने के समय काम में आता है। इसे मरीज की पीठ को सहारा व आराम से बैठने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग मरीज को फाउलर्स (fowler’s) या कार्डियक (cardiac) स्थिति प्रदान करने के लिये किया जाता है।
This is useful when the patient is sitting. It is used to support the patient’s back and make him sit comfortably. It is used to treat patients with Fowler’s or cardiac conditions.

14. बैड क्रेडल (Bed Cradle) –
इसे मरीज के ओढ़ने वाले कपड़ों (कम्बल, चादर) के भार से बचाने के लिये तथा मरीज द्वारा ओढ़े गये कपड़ों को मरीज के शरीर के संपर्क में आने से रोकने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- जले हुए मरीज के मामले में, प्लास्टर कास्ट को सुखाने के लिए, ऊष्मा प्रदान करने के लिये आदि।
It is used to protect the patient from the weight of his clothes (blanket, sheet) and to prevent the clothes worn by the patient from coming in contact with the patient’s body. For example, in case of a burnt patient, to dry the plaster cast, to provide heat etc.

15. हवाई गद्दा (Air cushion)
इन्हें मरीज के शरीर की त्वचा के सीधे सम्पर्क में नहीं लाना चाहिए। इस पर कोई खोल या कवर अवश्य चढ़ाकर रखना चाहिये। इसमें हवा भरकर फुलाया जाता है। इसका उपयोग शरीर के किसी भाग पर से दबाव को हटाने तथा शरीर के भार को हटाने के लिये किया जाता है।
These should not be brought in direct contact with the patient’s skin. Some shell or cover must be placed on it. It is inflated by filling air in it. It is used to remove pressure from any part of the body and to remove the weight of the body.

16. रेत की थैली (Sand Bags) –
इसका उपयोग मरीज के शरीर के किसी भी भाग को स्थिर करने या गतिहीन करने के लिये किया जाता है। जैसे फ्रैक्चर में, फुट ड्राप व रिस्ट ड्राप को रोकने के लिये आदि।
It is used to stabilize or immobilize any part of the patient’s body. Like in fractures, to prevent foot drop and wrist drop etc.

17. कार्डियक टेबल (Cardiac Table) –
यह टेबल हृदयग्रस्त रोगी के उपयोग में लाई जाती है। इस टेबल को मरीज के बिस्तर के ऊपर मरीज के सामने रखा जाती है। इस पर रोगी अपना सिर व हाथ रखकर आराम से बैठ सकता है।
This table is used for heart disease patients. This table is placed above the patient’s bed in front of the patient. The patient can sit comfortably by placing his head and hands on it.

18. बेडपेन व यूरिनल (Bedpan and Urinal) –
इनका उपयोग बिस्तर पर ही रहने वाले मरीजों के मल-मूत्र त्यागने के लिये किया जाता है।
These are used for bed-ridden patients to pass urine and feces.

19. फुट रेस्ट (Foot Rest)
यह मरीज के पैरों को आधार व सहारा प्रदान करता है। इससे मरीज के पैरों को आराम मिलता है तथा पादपात [(फुट-ड्राप) (foot drop)] को रोकने व बचाव का काम करता है। यह पैरों की सामान्य स्थिति बनाए रखने में मदद करता है। कार्यालयों में भी लोगों द्वारा पैरों को सहारा देने के लिये भी फुट रेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
It provides support and support to the patient’s feet. This provides relief to the patient’s feet and works to prevent and prevent foot drop. It helps in maintaining the normal position of the feet. Foot rest is also used by people in offices to support their feet.

20. बैड ब्लॉक्स (Bed Blocks)-
यह मरीज के पलंग को सिरहाने अथवा पयताने की ओर से ऊँचा उठाने के उपयोग में आते हैं। इसका उपयोग आघात से बचाने, रक्तस्त्राव को रोकने, एनीमा को शरीर के अन्दर कुछ देर रखने के लिए आदि के लिए किया जाता है।
These are used to raise the height of the patient’s bed from the headboard or the headboard. It is used to protect against trauma, stop bleeding, keep the enema inside the body for some time, etc.

21. पानी के गद्दे (Water Mattresses)
इसका उपयोग अधिक मोटे या अधिक दुबले शरीर वाले मरीज के लिये इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ऐसे मरीजों को बिस्तरी घाव होने की संभावना ज्यादा होती है। इन गद्दों पर शरीर द्वारा लगाया जाने वाला दबाव सब जगह बराबर बँट जाता है। इस कारण दाब व्रण होने की संभावना कम हो जाती है अथवा इनकी सतह मुलायम होने के कारण घर्षण (friction) भी नहीं होता है।
It is used for patients with overweight or lean body because such patients are more likely to get bed sores. The pressure exerted by the body on these mattresses is distributed equally everywhere. Due to this, the possibility of pressure ulcers is reduced or due to their soft surface, there is no friction.

22. रबर तथा कॉटन के छल्ले (Rubber and Cotton Rings) –
यह रबर के बने छल्ले होते हैं इनका इस्तेमाल मरीज की कोहिनियों या एडियों के नीचे लगाकर उन भागों से दबाव कम करने के लिये किया जाता है।
These are rings made of rubber and are used to reduce pressure from those parts by placing them under the elbows or heels of the patient.

23. जग विधि/नेल्सन इन्हेलर (Jug method / Nelson’s inhaler)
रोगी को दवा देने हेतु अंतःश्वसन करवाने के लिये नेल्सन इन्हेलर का प्रयोग किया जाता है।
Nelson’s inhaler is used for inhalation to give medicine to the patient.

24. गर्म पानी की बोतल (Hot Water Bottle) –
रोगी की सिंकाई करने में इसका प्रयोग किया जाता है। इसमें भरे पानी का तापमान 120°F से 145° F होता है।
It is used to irrigate the patient. The temperature of the water filled in it is 120°F to 145°F.
25. आइस बैग एवं आइस कॉलर (Ice Bag and Ice Collar)
उपचारात्मक उद्देश्यों के लिये स्थानीय (local) या सामान्य (general) दोनों ही रूपों में मरीज के शरीर की सतहों पर शीतल प्रयोग (cold application) के लिए इनका प्रयोग किया जाता है।
For therapeutic purposes, they are used for cold application on the body surfaces of the patient in both local and general forms. .

26. थर्मामीटर (Thermometer)
रोगी का तापमान नापने के लिए थर्मामीटर का प्रयोग किया जाता है।
Thermometer is used to measure the temperature of the patient.

27. सिद्ध स्नान (Sitz Bath)-
इसमें रोगी को एक बड़े टब में बिठा देते हैं और उस टब में मरीज के जंघाओं के मध्य भाग में इलियक क्रेस्ट (iliac crest) तक घोल भर दिया जाता है। घोल का तापक्रम 110° से 115°F के बीच का रहना चाहिए। सिज बाथ का प्रयोग पीड़ा जनक मासिक धर्म के उपचार हेतु, बवासीर के उपचार हेतु श्रोणि की पेशियों को आराम दिलाने हेतु आदि के लिए किया जाता है।
In this, the patient is made to sit in a big tub and the solution is filled in that tub in the middle part of the patient’s thighs till the iliac crest. Solution temperature between 110° to 115°F Should remain. Sizz bath is used for the treatment of painful menstruation, for the treatment of piles, to relax the pelvic muscles, etc.

28. किडनी ट्रे (Kidney Tray) –
यह किडनी की आकार की एक ट्रे होती है जिसमें रोगी की ड्रेसिंग व सर्जिकल अपशिष्ट पदार्थ आदि रखने के काम आती है।
It is a kidney shaped tray which is used to keep patient’s dressing and surgical waste material etc.

29. आर्टरी फोरसेप्स (Artery Forceps)-
यह रोगी की ड्रेसिंग करने व मुंह की सफाई आदि में उपयोग की जाती है।
It is used in dressing the patient and cleaning the mouth etc.

30. मास्क (Mask)
यह संक्रामक रोगों जैसे- कोविड-19, सार्स, इबोला आदि से बचाव करता है
It protects against infectious diseases like Covid-19, SARS, Ebola etc.

31. हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (hydrogen Peroxide)
यह एक एन्टी माइक्रोबाइल एजेन्ट है जिसे घावों की सफाई में काम लिया जाता है।
It is an anti-microbial agent which is used in cleaning wounds.

32. तकिया (Pillow) –
रोगी के आराम व अंगों को सहारा प्रदान करने के लिए।
To provide comfort and support to the patient’s organs.

33. नी-रेस्ट (Knne Rest)-
इसे नी ब्रेस भी कहते हैं जिससे घुटनों की चोट का बचाव किया जाता है।
It is also called knee brace which prevents knee injuries.

Leave a Comment