Medical Surgical Nursing 1 objectives questions for all GNM 2nd Year, ANM, Bsc Nursing & Others Paramedical Exams.
Q. निम्नलिखित में प्रत्येक के तीन-तीन उलझाव लिखिए
Write three complications of each –
1. जलने से (Burns)
1. शॉक (shock)
2. एक्यूट रीनल फेल्योर (acute renal failure)
3. संक्रमण व सेप्सिस (infection and sepsis)
2. डायबिटिस मलायटिस (Diabetes Mellitus)
1. डायबिटीक कोमा (diabetic coma)
2. गुर्दे के विकार (nephropathy)
3. कोरोनरी आर्टरी डिसीज (coronary artery disease)
3. स्पाइनल इन्जरी (Spinal Injury)
1. पक्षाघात (paralysis)
2. अचेतना (unconscious)
3. डीप वेनस थ्रोम्बोसिस (deep venous thrombosis)
Q. मिलान कीजिए-
Match the following-
1. मिक्सीडीमा (Myxoedema). – (g) हाईपोथायरोडिज्म (Hypothyroidism)
2. गैंग्रीन (Gangrene). – (j) एमप्यूटेशन (Amputation)
3. वेन्डन वर्जिस टेस्ट (Vanden Bergh Test). – (i) पीलिया (Jaundice)
4. एफीसिया (Aphasia). – (h) स्पीच डिसआर्डर (Speech disorder)
5. क्वीनसी (Quinsy). – (f) पेरीटान्सिलर एब्सेस (Peritonsilar abscess)
6. बेल्स पाल्सी (Bell’s Palsy). – (c) फेसियल पाल्सी (Facial Palsy)
7. एम्बोलस (Embolus). – (a) रक्त थक्का (Blood clot)
8. कोरिया (Chorea). – (b) एक्यूट रहयूमेटिसम (Acute rheumatism)
9. पेटेन्ट फोरमन ओवेली (Patent Foramen Ovale). – (d) कन्जेनिटल हार्ट डिजिज (Congenital heart disease)
10. आरटिरिओस्केलेरोसिस (Arteriosclerosis) – (e) हाइपरटेन्शन (Hypertension)
Q. खाली स्थान भरिये
Fill in the Blanks-
1. एमेटिन हाइडोक्लोराइड………… का इलाज है।
Emetine hydrochloride is used in the treatment of………..
पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer)
2. कोलीसिस्टेक्टोमी निकालने को………… कहते हैं।
Cholecystectomy is removal of………..
गॉल ब्लैडर (Gall bladder)
3. वेन की सूजन को ……….. कहते हैं।
Inflamation of veins is known as………..
बर्गर रोग (Buerger’s disease)
4. मेलिगनेन्सी……….. के द्वारा डायग्नोसिस होता है।
Malignancy is diagnosed by…………
बायोप्सी (Biopsy)
5. मैस्टेक्टोमी निकालने को ………..कहते हैं।
Mastectomy is removal of………….
स्तन (Breast)
6. रक्त का सामान्य pH. ………..होता है।
Normal PH of blood is………..
7.45
7. मूत्र का सामान्य pH………… होता है।
Normal pH value of urine is………..
7.0
8. अल्ट्रासोनोग्राफी का अर्थ………….होता है।
Ultrasonography refer to …………
शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण (Examination of internal organs of the body)
9. एन्डोस्कोपी का अर्थ……….. होता है।
Endoscopy refer to……….
शरीर की गुहा का परीक्षण (body cavity examination)
10. एनोरेक्सीया का अर्थ ……………होता है।
Anorexia refer to ………….
भूख न लगना ( loss of appetite)
Medical Surgical Nursing 1 objectives questions
Q. सही जोड़ी मिलाइये (कॉलम ए को बी से)
Match the Column (A with B) –
A. B
1. डर्मेटाइटीस (Dermatitis). – (d) त्वचा का प्रदाह होना (Inflammation of skin)
2. सिस्टाइटीस (Cystitis). – (e) मूत्राशय का संक्रमण होना (Urinary bladder infection)
3. हेमीप्लेजिआ (Hemiplegia). – (a) आधा शरीर लकवाग्रस्त हो जाना (Half of a body is paralysed)
4. मेनीन्जाइटिस (Meningitis). – (c) मस्तिष्क की सुरक्षात्मक आवरण झिल्ली का प्रदाह होना (Inflammation of protective covering membrane of brain)
5. डाइलिसिस (Dialysis). – (b) गुर्दे से व्यर्थ यूरेमिक पदार्थ का निष्कासन तथा शारीरिक द्रव का सामान्य नियमन करना (Remove uremic waste products and regulate body fluid in kidneys)
Q. निम्नलिखित दवाइयां कौन सी बीमारियों में दी जाती हैं
Name the specific disease in which following drugs are given –
1. डेप्सोन (Dapsone) – लैप्रोसी (leprosy)
2. क्लोरमफेनिकाल (Chloramphenicol). – आँख का संक्रमण (eye infection)
3. क्लोरोक्वीन (Chloroquine). – मलेरिया (malaria)
4. इमेटिन (Emetine). – उल्टी प्रेरित करने के लिए (to induce vomiting)
5. डिजोक्सिन (Digoxin). – हार्ट फैल्योर (heart failure)
6. हिपेरिन (Heparin). – रक्त का थक्का बनने से रोकने के लिए (to prevent blood clotting)
7. बेन्जाइल बेन्जोइट (Benzyl Benzoate). – स्कैबीज (scabies)
8. मेफन्टीन (Mephentine). – निम्न रक्तचाप (low blood pressure)
9. लेसिक्स (Lasix). – ईडीमा (edema)
10. इन्सुलिन (Insulin). – डायबीटीज (diabetes)
Q. सही और गलत लिखिये
Write true and false.
(1) पसली की टूट में थामस स्पिलन्ट काम में लाते हैं।
Thomas’s splint is used in case of fracture ribs.
सही (True)
(2) क्रोनिक नेफराइटिस में हाईप्रोटीन भोजन दिया जाता है।
High protein diet to be given in chronic nephritis.
गलत (False)
(3) इन्टेसटाइनल आब्सट्रक्शन में उल्टी में फीकल मैटर आ जाता है।
Patient may vomit fecal matter in intestinal obstruction.
सही(True)
(4) आब्सट्रेक्टिव पीलिया में दस्त मिट्टी के रंग का होता है।
In obstructive jaundice the faces is clay coloured.
सही(True)
(5) आइसोटोनिक सलाइन डाइबिटिक कोमा में दी जाती है ताकि ब्लड शुगर कम कर सके।
Isotonic saline is given to diabetic coma causes to reduce blood sugar.
सही(True)
Medical Surgical Nursing 1 objectives questions
Q. मिलान कीजिये
Match the following
A. B
1. ओलीग्यूरिया (Oliguria). – (j) यूरिन की कमी (Less amount of urine)
2. ग्लोसाइटिस (Glossitis). – (i) जिव्हा प्रदाह (Inflammation of the tongue)
3. डायरिटिक्स (Diuretics). – (h) जो मूत्र प्रवाह में वृद्धि करे (Drugs which increase urine output)
4. एम्नीसिया (Amnesia). – (g) याददाश्त में कमी (Loss of memory)
5. डिस्फाजिया (Dysphagia). – (f) निगलने की तकलीफ (Difficulty in swallowing)
6. नेफ्राइटिस (Nephritis). – (e) गुर्दा का प्रदाह (Inflammation of the kidney)
7. एम्फाइमा (Empyema). – (d) प्लूरल कैविटी में पस भरना (Pus in the pleural cavity)
8. सिस्टाइटिस (Cystitis). – (c) मूत्राशय प्रदाह (Inflammation of the bladder)
9. फ्लेबाईटिस (Phlebitis). – (b) शिरा प्रवाह (Inflammation of the vein)
10. एफेसिया (Aphasia). – (a) स्पीच डिस्आर्डर (Speech disorder)
Q. उपयोग लिखिये (कोई भी पांच).
Use of following articles (any five) –
1. हैमर (Hammer). – टैन्डन रिफ्लैक्सिस (tendon reflexes) के निरीक्षण हेतू।
2. प्रोक्टोस्कोप (Proctoscope). – मलाशय के परीक्षण व चिकित्सा प्रक्रिया हेतू।
3. स्टेथोस्कोप (Stethoscope). – इसका उपयोग शारीरिक ध्वनि को सुनने के लिए किया जाता है।
4. चिटील फोरसेप्स (Cheatle forceps) – बॉयलर अथवा कैबिनेट में से स्टरलाइज्ड इन्टूमेन्ट्स उठाने के लिए।
5. हॉट वाटर बैग (Hot water bag). – रोगी के शरीर की सिकाई में इसका उपयोग होता है।
6. बेक रेस्ट (Back rest). – रोगी को सहारा प्रदान करने के लिए, कार्डियक व फाउलर्स स्थिति प्रदान करने के लिए।
Q. खाली स्थान भरो-
Fill in the blanks-
1. मुंह के संक्रमण को……… कहते हैं।
Inflammation of the mouth is known as………
स्टोमेटाइटिस (stomatitis)
2. खून में सोडियम के स्तर की कमी को………. कहा जाता है। Decreased level of sodium in blood is called………..
हाइपोनेट्रिमीया (hyponatremia)
3. स्तन को शल्यक्रिया द्वारा हटाने को…….कहा जाता है।
Surgical removal of breast is known as…………
मैस्टेक्टॉमी (mastectomy)
4. मस्तिष्क की विद्युत् गतिविधियों को………..से नापा जाता है।
Electrical activity of the brain is known as………….
ई.ई.जी. (EEG)
5. फुफ्फुस झिल्ली की सूजन को…………कहते हैं। Inflammation of pleural membrane is known as……….
प्लूरिसी (pleurisy)
6. 10वीं कपाल तंत्रिका………. है।
10th cranial nerve is……
वेगस तंत्रिका (vagus nerve)
7. मूत्राशय की जांच के उपकरण को………… कहते हैं। Instrument used for the internal diagnosis of urinary bladder is……….
सिस्टोस्कोप (cystoscope)
8. सी.एस.एफ. का सामान्य दबाव……….होता है।
Normal pressure of C.S.F. is……….
7-18 cmH2O
9. नाक से रक्तस्त्राव होना…… कहा जाता है।
Bleeding from the nose is called……….
एप्सिटेक्सिस (epistaxis)
10. यूरिया में प्रोटीन की उपस्थिति का मतलब……….है।
Presence of protein in urea means………
प्रोटीनयूरिया (proteinuria)
Q. सही एवं गलत लिखिये-
Make the statement True/False-
1. नमीयुक्त ऑक्सीजन श्वसनतंत्र के म्युकस झिल्ली को शुष्क होने से रोकती है।
Humidified O2 therapy prevent drying of mucous membrane of the respiratory system.
सही (True)
2. सेवलॉन का गुण जीवाणुओं को मारता है।
Savlon has a germicidal effects.
सही (True)
3. हायपोक्सिया का अर्थ धमनियों में CO2 की कमी है।
Hypoxaemia means CO2 contents in arterial blood is low.
गलत (False)
4. नासिका परीक्षण के लिये आटोस्कोप का प्रयोग किया जाता है।
Otoscope is used to examined the nasal cavity.
गलत (False)
5. दस मिनिट तक किसी चीज को पानी में उबालने से सभी विषाणु नहीं मर पाते हैं।
Immersion is boiling water for ten minutes does not kills most of the pathogenic organism.
सही (True)
Medical Surgical Nursing 1 objectives questions
Q. मिलान करो-
Match the column ‘A’ with ‘B’ –
A. B
1. डायलिसिस (Dialysis). – (c) किडनी (Kidney)
2. डिप्थीरिया (Diphtheria). – (e) कार्निबेक्टिरियम (Cornybacterium)
3. एड्स (AIDS). – (b) एच.आई.व्ही. (H.I.V.)
4. एसाइटिस (Ascites). – (a) एब्डोमिनल पेरासिनटेसिस(Abdominal Paracentesis)
5. प्यूरल इफ्युजन (Pleural effusion). – (d) थोरोसिन्टेसिस (Thoracentesis)
Q. निम्नलिखित दवाइयों के उपयोग लिखिये
Write actions of the following drugs-
1. पेरीनार्म (Perinorm). – उल्टी व अपच (vomiting and indigestion)
2. स्ट्रेपटोमाइसिन (Streptomycin) – ट्यूबरकुलोसिस (tuberculosis)
3. लेसिक्स (Lasix). – इडीमा (edema)
4. क्लोरोक्वीन (Chloroquine). – मलेरिया (malaria)
5. डीजॉक्सिन (Digoxin). – हार्ट फैल्योर (heart failure)
6. मैबेन्डाजॉल (Mebendazole). – कृमि नाशक (worm infestations)
7. हिपेरिन (Heparin). – रक्त का थक्का बनने से रोकने के लिए (to prevent blood clotting)
8. रेनीटिडिन (Ranitidine). – पेप्टिक अल्सर, GERD
9. पैरासिटामॉल (Paracetamol). – दर्दनाशक, ज्वरनाशक (painkiller, antipyretic)
10. आइसोनेक्स (Isonex). – ट्यूबरकुलोसिस (tuberculosis)
Q. खाली स्थान भरो-
Fill in the blanks-
1. मातृ एंटीबॉडी अपरा के माध्यम से भ्रूण के लिये संचरण………..रोगक्षमता का एक उदाहरण है।
Transmission of maternal antibodies to fetus through placenta is an example of……………..immunity.
पैसिव इम्यूनिटी (passive immunity)
2. ………….एक इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन है और रक्त में सोडियम के उच्च स्तर से निर्देशित होता है।
…………is an electrolyte imbalance and is indicated by a high level of sodium in the blood.
हाइपरनेट्रिमिया (hypernatremia)
3. फुफ्फुस अंतरिक्ष में तरल पदार्थ का असामान्य संचय ..,………कहलाता है।
Abnormal accumulation of fluid in the pleural space is called……….
प्ल्यूरल इफ्यूजन (pleural effusion)
4. थायरॉइड ग्रन्थि के सर्जिकल हटाने को……… कहते हैं।
Surgical removal of thyroid gland is called……….
थाइरॉएडेक्टॉमी (thyroidectomy)
5. क्रायोसर्जरी………. का इस्तेमाल फ्रीज और कोशिकाओं को मारने के लिये करते हैं।
Cryosurgery used……… to freeze and kill cells.
तरल नाइट्रोजन (liquid nitrogen)
6. गुर्दे की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई………..है।
The structural and functional unit of kidney is………
नैफ्रोन (nephron)
7. निगलने में कठिनाई को………कहते हैं।
Difficulty in swallowing is………
डिस्फेजिया (dysphagia)
8. पेरिटोनियल गुहा की परत की सूजन को………..कहा जाता है।
Inflammation of the lining of the peritoneal cavity is……….
पैरीटोनाइटिस (peritonitis)
9. विद्युतपेशीलेखन एक परीक्षण है जो………… के स्वास्थ्य की जांच करता है।
Electromyography is a test that checks the health of…………
मांसपेशी व मोटर न्यूरॉन (muscles and motor neuron)
10. ……,…सर्जरी में पेट के निचला हिस्सा निकाल दिया जाता है और शेष भाग ग्रहणी के साथ मिलाया जाता है। In…,……..surgery, lower part of stomach is removed and remaining portion is anastomosed to duodenum.
आंशिक गैस्ट्रोक्टोमी (partial gastrectomy)
Q. खाली स्थान भरिये-
Fill in the blanks-
1. रक्त का सामान्य पी.एच……….
Normal pH value of blood is………..
7.45
2. मूत्र का सामान्य पी.एच………
Normal pH value of urine is………
7
3. नाक से रक्तस्त्राव होना………
Bleeding from the nose is called…………
एपिसटेक्सिस (epistaxis)
4. स्तन को शल्यक्रिया द्वारा हटाने की
Surgical removal of breast is known as………
मैस्टेक्टॉमी (mastectomy)
5. सी.एस.एफ का सामान्य दबाव……….
Normal pressure of C.S.F. is………
7-18 cmH2O
Q. सही मिलान कीजिये
Match the column
(A). (B)
1. एफेसिया (Aphasia). – (j) स्पीच डिसऑर्डर (Speech disorder)
2. बैल्स पाल्सी (Bells palsy). – (h) फेशियल पाल्सी (Facial palsy)
3. एम्बोलिज्म (Embolism). – (d) एक्यूट रुमैटिज्म (Acute rheumatism)
4. गैंग्रीन (Gangrene). – (g) एम्प्यूटेशन (Amputation)
5. नेफराइटिस (Nephritis). – (a) पेशाब का कम होना (Diminished urine output)
6. डिजिटैलिस (Digitalis). – (b) हार्ट टॉनिक (Heart tonic)
7. हिमोफेलिया (Heamophilia). – (i) हेयरडिटरी ब्लड डिसीज (Hereditary blood disease)
8. कोरिया (Chorea). – (f) ब्लड क्लोट (रक्त थक्का) (Blood clot)
9. प्यूरल इफ्यूजन (Pleural effusion). – (c) एब्डोमिनल पेरासेन्टेसिस (Abdominal Paracentesis)
10. डायलिसिस (Dialysis). – (e) किडनी (Kidney)
Q. खाली स्थान भरिये
Fill in the blanks-
(1) स्तन को शल्य क्रिया द्वारा हटाने को………कहते हैं।
Surgical removal of breast is known as………
मैस्टेक्टॉमी (mastectomy)
(2) टिशूज में पानी भर जाने को………..कहते हैं।
Collection of fluid in the tissues is called………
इडीमा (edema).
(3) शरीर के आधे भाग में लकवा लगने को ……..कहते हैं।
Paralysis of the half of the body is called……….
हेमीप्लेजिया (hemiplegia)
(4) आइसलेट्स आफ लंगरहेन्स………..को तैयार करते हैं।
Islets of Langerhans produce……….
इंसुलिन (insulin)
(5) रक्त का सामान्य पी.एच………….
Normal pH of Blood is………..
7.45
(6) खाँसी में खून का आना………. कहलाता है।
Coughing of blood is known as……….
हेम्प्टिसिस (haemoptysis)
(7) मेलिगनेन्सी (कैंसर)……….. के द्वारा डायग्नोसिस होता है।
Malignancy is diagnosed by………
बायोप्सी (biopsy)
(8) (नस) वेन की सूजन को………. कहते हैं।
Inflammation of veins is known as……….
बर्गर रोग (buerger’s disease)
(9) यूरिया में प्रोटीन की उपस्थिति का मतलब………है।
Presence of protein in urea means……….
प्रोटीनयूरिया (Proteinuria)
(10) नाक से रक्तस्त्राव होना……… कहा जाता है।
Bleeding from the nose is called……….
एपिस्टेक्सिस (epistaxis)
Medical Surgical Nursing 1 objectives questions
Q. निम्नलिखित के पूर्णरूप लिखिए (कोई पाँच) –
Write the full form of the following (Any five)
(1) एम.आर.आई (M.R.I.). – Magnetic Resonance Imaging
(2) एच.आई.वी. (H.I.V.). – Human Immunodeficiency Virus
(3) सी.एस.एफ (C.S.F.). – Cerebrospinal fluid
(4) सी.टी. (C.T.). – Computed Tomography
(5) ई.सी.जी. (E.C.G.) – Electrocardiogram
(6) सी.पी.आर. (C.P.R.). – Cardio Pulmonary Resuscitation
Q. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
Fill in the blanks-
(1) गुर्दे के सर्जिकल निष्कासन……….. कहलाता है।
Surgical removal of kidney is called………..
नैफ्रेक्टॉमी (Nephrectomy)
(2) प्लूरल गुहा में मवाद का संग्रह……….होता है।
Collection of pus in pleural cavity is………………….
एम्पाइमा (Empyema)
(3) ………..शरीर की मास्टर ग्रंथि है।
………..is the master gland of the body.
पीयूष ग्रंथि (Pituitary gland)
(4) ………….डिप्थीरिया का कारक जीव है।
…………is the causative organism of Diphtheria.
कॉर्नीबैक्टीरियम डिफ्थीराई (Corynebacterium diphtheriae)
(5) रक्त में पोटेशियम की कमी को………..कहते हैं।
Deficiency of potassium in blood is known as………
हाइपोकैलेमिया (Hypokalemia)
Q. सत्य या असत्य लिखिए-
Write true or false-
(1) व्यस्क में सामान्य आई.सी.पी. 10-22 mm Hg होता है।
Normal ICP in adult is 10-22mm Hg.
सही (True)
(2) लेरिन्जाईटिस फेफड़ों की सूजन है।
Laryngitis is the inflammation of the lungs.
गलत (False)
(3) नेत्र संबंधी तंत्रिका क्रेनियल नर्व की दूसरी तंत्रिका है।
Optic nerve is the second cranial nerve.
सहीं (True)
(4) एलर्जी अस्थमा का महत्त्वपूर्ण कारक है।
Allergy is an important factor of causing asthma.
सही (True)
(5) वैलेस के रूल ऑफ नाइन का उपयोग जलने के 48 घंटे में द्रव की आवश्यकता का आकंलन करने के लिए किया जाता है।
Wallce’s rule of nine is used for estimating fluid requirement in the first 48 hours of burn.
गलत (False)