community health nursing gnm 1st year notes pdf for GNM 1st Year, ANM, Bsc Nursing and Other Exams PDF Notes

Community Health Nursing महत्त्वपूर्ण अंतर बताएं से संबंधित Notes. community health nursing gnm 1st year notes pdf for GNM 1st Year, ANM, Bsc Nursing and Other Exams PDF Notes.

community health nursing gnm 1st year notes pdf community health nursing gnm 1st year pdf community health nursing gnm 1st year question paper community health nursing gnm 1st year community health nursing gnm 1st year important questions. community health nursing gnm 1st year syllabus community health nursing gnm 1st year notes pdf in hindi

gnm 1st year community health nursing question paper pdf gnm 1st year community health nursing notes gnm 1st year community health nursing syllabus gnm 1st year community health nursing notes pdf gnm 1st year community health nursing book gnm 1st year community question paper


संस्थागत नर्सिंग (Institutional Nursing) और सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)

संस्थागत नर्सिंग (Institutional Nursing)
1. मुख्यतः चिकित्सालय होता है।
2. रोगी स्वयं या साथी के साथ चिकित्सालय में उपचार हेतु आता है। इसके लिए विशेष प्रेरणा की आवश्यकता नहीं होती है।
3. प्रबंधन तथा उत्तरदायित्वों को पूरा करने हेतु अन्य सभी स्टॉफ का सहयोग प्राप्त रहता है।
4. संस्थागत नर्स, नर्सिंग अस्पताल में चिकित्सा विज्ञान की एक शाखा विशेष में पारंगत हो सकती है तथा उसे अपने विशेषज्ञ क्षेत्र में कार्य की सुविधा प्राप्त हो सकती है।
5. रोगी का रिकॉर्ड सामान्यतः मेडिकल रिकॉर्ड विभाग द्वारा रखा जाता है।
6. बड़े चिकित्सालय अथवा शिक्षण चिकित्सालयों में कार्य करते रहने से चिकित्सा विज्ञान का पूरा नवीनतम ज्ञान रहता है।
7. संस्थान की नर्स का रोग के कारणों, निदान तथा व्यक्तिगत उपचार से अधिक संबंध रहता है।
8.रोगी को महिला, पुरुष अर्थात् व्यक्ति या एकल इकाई के रूप में अधिक समझा जाता है।
9.जन सम्पर्क सीमित होता है।
1. is mainly a clinic.
2. The patient comes to the hospital for treatment on his own or with a companion. This does not require any special motivation.
3. There is support from all other staff to fulfill management and responsibilities.
4. An institutional nurse may be proficient in a particular branch of medical science in a nursing hospital and may get the facility to work in her specialist area.
5. Patient records are generally maintained by the medical records department.
6. By working in big hospitals or teaching hospitals, one gets the latest knowledge of medical science.
7. The nurse of the institute is more concerned with the causes, diagnosis and individual treatment of the disease.
8. The patient is understood more as a woman, a man, that is, an individual or a single unit.
9. Public contact is limited.

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
1. समुदाय, क्लीनिक, स्कूल, मेला, घर, स्वास्थ्य केन्द्र, इत्यादि होता है।
2. रोगी को निदान, फॉलोअप हेतु प्रेरित करना होता है। इसके लिए नर्स को रोगी के घर अथवा उसके कार्यस्थल तक जाना पड़ता है।
3. स्वास्थ्य सेवाएँ देने के साथ नर्स को प्रबंधन का भी अधिकांश उत्तरदायित्व संभालना होता है।
4. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स को चिकित्सा विज्ञान की सभी शाखाओं की जानकारी देना आवश्यक है।
5. रोगी के रिकार्ड का साधारणतः अनुरक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स को करना होता है।
6.समुदाय में कार्य करने से समुदाय की संरचना एवं संस्कृति की जानकारी रहती है तथा नर्स के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है।
7. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स स्वास्थ्य प्रणाली के सभी पक्ष यथा निवारण, चिकित्सा, स्वास्थ्य वृद्धि तथा पुनर्वास से संबंधित होती है जिसमें व्यक्ति तथा उसका वातावरण, सम्मिलित है।
8. रोगी को परिवार या समुदाय का एक अंग समझा जाता है।
9. व्यक्तिगत संबंध तथा जनसम्पर्क का क्षेत्र व्यापक होता है।
1. There is community, clinic, school, fair, home, health center, etc.
2. The patient has to be motivated for diagnosis and follow-up. For this the nurse has to go to the patient’s home or his workplace.
3. Along with providing health services, the nurse also has to handle most of the responsibilities of management.
4. It is necessary for the community health nurse to have knowledge of all branches of medical science.
5. The patient records are generally maintained by the community health nurse.
6. Working in the community provides knowledge about the structure and culture of the community and increases the practical knowledge of the nurse.
7. Community health nurses are concerned with all aspects of the health system such as prevention, treatment, health promotion and rehabilitation, which includes the individual and his environment.
8. The patient is considered a part of the family or community.
9. The scope of personal relations and public relations is wide.

सक्रिय प्रतिरक्षा एवं निष्क्रिय प्रतिरक्षा में अन्तर (Difference between Active and Passive Immunity)

सक्रिय प्रतिरक्षा
1. यह प्रतिरक्षा अधिक समय तक या जीवनभर सक्रिय रहती है।
2. यह प्रतिरक्षा शरीर में किसी संक्रमण या विशेष टीका लगने के बाद उत्पन्न होती है।
3. रोगाणु के आक्रमक होने पर यह धीरे-धीरे विकसित होकर रोगाणु को नष्ट करती है।
4. इसमें Reticulo endothelial system भाग लेता है।
5. यह प्रतिरक्षा स्थाई होती है।
1. This immunity remains active for a long time or throughout life.
2. This immunity is produced in the body after any infection or special vaccine.
3. When the germ becomes aggressive, it slowly develops and destroys the germ.
4. Reticulo endothelial system participates in this.
5. This immunity is permanent.

निष्क्रिय प्रतिरक्षा
1. यह प्रतिरक्षा बहुत जल्दी समाप्त हो जाती है।
2. यह प्रतिरक्षा शरीर में किसी अन्य शरीर में उत्पन्न प्रतिपिण्डों को प्रवेश कराने पर उत्पन्न होती है।
3. रोगाणु को यह तुरन्त नष्ट कर देती है।
4. Recticulo endothelial system को प्रेरित नहीं करती है।
5. यह प्रतिरक्षा अस्थाई होती है।
1. This immunity wears off very quickly.
2. This immunity is generated when antibodies produced in another body are introduced into the body.
3. It destroys germs instantly.
4. Reticulo does not stimulate the endothelial system.
5. This immunity is temporary.

शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्यु दर में अन्तर (Difference between Infant Mortality Rate and Maternal Mortality Rate)

शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate)
एक वर्ष में प्रति 1000 जीवित जन्मों पर एक वर्ष से छोटे बच्चों की होने वाली कुल मृत्यु संख्या को शिशु मृत्युदर कहते हैं। इसे ज्ञात करने का सूत्र है-
The total number of deaths of children younger than one year per 1000 live births in a year is called infant mortality rate. The formula to find this is-

मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Rate)
प्रसव कारणों से महिला की मृत्यु होना मातृ मृत्यु दर कहलाती है। यहां प्रसव की अवधि से तात्पर्य है गर्भ से लेकर गर्भ समापन तक 42 दिनों की अवधि में गर्भावस्था के कारण हुई मृत्यु। प्रसव संबंधी कारणों से प्रति 1000 महिलाओं में होने वाली मृत्यु मातृ मृत्युदर कहलाती है।
Death of a woman due to childbirth is called maternal mortality rate. Here perinatal period means death due to pregnancy in the period of 42 days from conception to termination of pregnancy. The number of deaths per 1000 women due to child-related causes is called maternal mortality rate.

विस्तार या घटना दर एवं प्रसार या फैलाव दर में अन्तर (Difference between Incidence Rate and Prevalence Rate)

विस्तार या घटना दर (Incidence Rate)
किसी क्षेत्र में किसी बीमारी से ग्रसित कुल नए मरीजों की संख्या Incidence rate कहलाती है। इसे ज्ञात करने का सूत्र है–
The total number of new patients suffering from a disease in an area is called the incidence rate. The formula to find this is-

प्रसार या फैलाव दर
किसी क्षेत्र में किसी बीमारी से ग्रसित कुल मरीजों की संख्या (नए-पुराने मरीज) Prevalence Rate कहलाती है। इसे ज्ञात करने का सूत्र है-
The total number of patients (new and old patients) suffering from any disease in an area is called Prevalence Rate. The formula to find this is-

गहरा कुंआ एवं उथला कुआं में अन्तर
(Difference between Deep Well and Shallow Well)

गहरा कुंआ (Deep Well)
गहरे कुएं में जल प्रथम अभेद्य सतह के नीचे से आता है। गहरे कुएं से प्राप्त जल शुद्ध व जीवरहित होता है। यह जल का निरंतर स्रोत होता है, परन्तु अन्य कारक, जैसे- खुला हुआ कुआँ आदि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
In a deep well, water comes from below the first impermeable surface. Water obtained from deep well is pure and free from life. It is a constant source of water, but other factors, such as open wells etc. can be harmful to health.

उथला कुआं (Shallow Well)
उथले कुएं का जल, मिट्टी के नीचे का जल होता है अर्थात अभेद्य परत के ऊपर वाला जल होता है। उथले कुएं का पानी पीने व रसोई के कार्य के लिए उपयुक्त नहीं होता है क्योंकि इसमें आसपास के नालों, सेप्टिक टैंक का गन्दा पानी मिल सकता है। अतः इसके पानी के उपयोग से पहले इसकी गुणवत्ता की जाँच आवश्यक है। उथला कुआं गर्मी में सूख जाता है व इसका जल दूषित भी हो सकता है।
The water in a shallow well is the water below the soil, that is, the water above the impermeable layer. Water from a shallow well is not suitable for drinking and kitchen purposes because it may mix with dirty water from nearby drains and septic tanks. Therefore, it is necessary to check the quality of water before using it. A shallow well dries up in summer and its water can also become contaminated.

क्लोरीन एवं आयोडीन में अन्तर (Difference between Chorine and Iodine)

क्लोरीन (Chlorine)
छोटे स्तर पर जल शुद्धिकरण हेतु क्लोरीन की गोलियों का उपयोग बहुत प्रभावी व सस्ती विधि है। क्लोरीन की गोलियाँ बाजार में उपलब्ध होती हैं। 0.5 ग्राम की गोली का उपयोग 20 लीटर जल को रोगाणुमुक्त करने के लिए किया जाता है। पानी की मात्रा के अनुसार क्लोरीन की गोली की मात्रा मिलानी चाहिए।
Use of chlorine tablets is a very effective and cheap method for water purification on small scale. Chlorine tablets are available in the market. A 0.5 gram tablet is used to disinfect 20 liters of water. The quantity of chlorine tablets should be mixed according to the quantity of water.

आयोडीन (Iodine)
आयोडीन एक रासायनिक रोगाणुनाशक है। घरों में सामान्यतः जल शुद्धिकरण के लिए आयोडीन का उपयोग नहीं किया जाता है। एक लीटर जल को शुद्ध करने के लिए 2 बूंद इथानोल के साथ मिश्रण जल में डाला जाता है। यह जल शुद्धिकरण की एक महंगी विधि है।
Iodine is a chemical disinfectant. Iodine is not generally used for water purification in homes. To purify one liter of water, a mixture with 2 drops of ethanol is added to the water. This is an expensive method of water purification.

स्वास्थ्य शिक्षा एवं परामर्श में अन्तर (Difference between Health Education and Counselling)

स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)
1. इसमें केवल स्वास्थ्य संबंधी चर्चा होती है।
2. इसमें समूह होता है।
3. इसमें समय सीमा नहीं होती है।
4. स्वास्थ्य शिक्षा के लिए किसी विशेष सैटिंग की आवश्यकता नहीं होती है।
5. स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व ही विषय का चयन हो जाता है।
1. Only health related discussions take place in it.
2. It contains group.
3. There is no time limit in this.
4. Health education does not require any special setting.
5. The subject is selected even before health education.

परामर्श (Counselling)
1. परामर्श के दौरान उत्पन्न होने वाली सभी विषयों पर चर्चा होती है।
2. इसमें समूह नहीं होता है।
3. इसमें निश्चित समय सीमा होती है।
4. इसमें परामर्शग्राही के लिए विशेष सैटिंग की व्यवस्था की जाती है तथा एकान्त माहौल रहता है।
5. परामर्शग्राही की आवश्यकताओं के अनुसार विषय बदलता रहता है।
1. All topics arising during consultation are discussed.
2. There is no group in it.
3. There is a fixed time limit.
4. In this, special setting is arranged for the counselor and there is a secluded environment.
5. The topic keeps changing according to the needs of the consultant.

डिस्इन्फेक्शन एवं स्टरलाईजेशन में अन्तर (Difference between Disinfection and Sterilization)

विसंक्रमण (Disinfection)
1. विसंक्रमण का अर्थ है, सतह एवं वहुओं से अत्यधिक हानिकारक सूक्ष्मजीवाणु को हटा देना या साफ कर देना।
Disinfection means removing or cleaning highly harmful microorganisms from surfaces and surfaces.

2. विसंक्रमण अधिकतर सतह एवं वायु की विसंदूषित (decontaminate) करता है।
Disinfection mostly decontaminates surfaces and air.

3. विसंक्रमण में प्रयोग होने वाले तरीके/रसायन हैं।
The methods/chemicals used in disinfection are.
• फिनॉल (Phenol)
• ब्लीच (Bleach)
• हाइड्रोजन परऑक्साइड (Hydrogen peroxide)
• तापन (Heating)
• पास्चुराइजेशन (Pasteurization)

कीटाणुनाशन (Sterilization)
1. कीटाणुनाशन का अर्थ है, सतह एवं वस्तुओं से सभी प्रकार के सूक्ष्म जीवाणुओं (microorganism) जो हानिकारक है या नहीं भी हैं, को मार देना।
Disinfection means killing all types of microorganisms, whether harmful or not, from surfaces and objects.

2. कीटाणुनाशन द्वारा खाना, दवाई, शल्यचिकित्सा में प्रयोग होने वाले औजार (surgical instrument) को भी विसंदूषित (decontaminate) कर सकते हैं।
Food, medicines and surgical instruments can also be decontaminated through disinfection.

3. कीटाणुनाशन के लिए प्रयोग होने वाले तरीके हैं-
The methods used for disinfection are-
• ताप (Heat)
• रसायन पदार्थ (Chemical)
• अत्यधिक दबाव (High pressure)
• आटोक्लेव (Autoclave)
• विकिरण का प्रयोग (Irradiation)

जलाना एवं क्लोरिनेशन में अन्तर (Difference between Incineration and Chlorination)

जलाना (Incineration)
यह कचरे के निपटान अथवा निस्तारण की एक विधि है जिसमें ऐसे स्थान पर जहां कचरे को एकत्र करने की सुविधा हो पर कचरे को जलाया जाता है। कचरे को जलाने के लिए इनसिनरेटर्स का प्रयोग किया जाता है।
It is a method of disposal of waste in which the waste is burnt at a place where there is a facility to collect the waste. Incinerators are used to burn waste.

क्लोरिनेशन (Chlorination)
क्लोरिनेशन जल शोधन का अंतिम चरण है। यह जल में उपस्थिति जीवाणुओं को नष्ट कर देता है तथा जल को पीने योग्य बना देता है।
Chlorination is the final step in water purification. It destroys the bacteria present in water and makes the water potable.

शिक परीक्षण एवं डिक परीक्षण में अन्तर (Difference between Schick Test and Dick Test)

शिक परीक्षण (Schick Test)
यह एक इन्ट्राडर्मल परीक्षण होता है जिसमें शिक परीक्षण टॉक्सिन की 0.1 मात्रा का उपयोग किया जाता है। यह टॉक्सिन व्यक्ति की निचली भुजा में इंजेक्ट किया जाता है। इसी टॉक्सिन की ताप द्वारा निष्क्रिय की गई 0.1 मि.ली. मात्रा विपरीत भुजा में इन्जेक्ट की जाती है, परीक्षण के परिणाम का अध्ययन चौथे दिन किया जाता है। यह परीक्षण व्यक्ति में डिप्थीरिया के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता की मौजूदगी को जाँचने के लिए किया जाता है।
This is an intradermal test in which 0.1 volume of Schick’s test toxin is used. This toxin is injected into the person’s lower arm. 0.1 ml of this toxin was inactivated by heat. The quantity is injected into the opposite arm, the test results are studied on the fourth day. This test is done to check the presence of immunity against diphtheria in a person.

डिक परीक्षण (Dick Test)
डिक परीक्षण में त्वचा में टॉक्सिन की 0.1 मात्रा का उपयोग किया जाता है। डिक परीक्षण का उपयोग स्कारलेट बुखार का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसका निरीक्षण 24 घंटे बाद इंजेक्शन दिए गए स्थान पर हुए लालपन से किया जाता है।
The Dick test uses a 0.1 dose of toxin injected into the skin. The Dick test is used to detect scarlet fever. This is monitored by redness at the injection site after 24 hours.

एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) एवं एंटिजन (Antigen)

एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)

ये दवाएँ रोगजनक जीवाणुओं की रोकथाम व उपचार करती हैं। जैसे- Gentamicin, penicillin, ampicillin आदि।
These medicines prevent and treat pathogenic bacteria. Like- Gentamicin, penicillin, ampicillin etc.

एंटिजन (Antigen) –

ऐसा बाहरी पदार्थ या टॉक्सिन जो शरीर में रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया उत्पन्न करता हो या एण्टीबॉडीज का निर्माण करता हो एन्टीजन कहलाता है।
A foreign substance or toxin that produces an immune response or produces antibodies in the body is called antigen.

श्याम पट्ट एवं बुलेटिन पट्ट (Blackboards & Bulletin Boards)
श्याम पट्ट (Blackboards) –

ब्लैकबॉर्ड को चॉकबोर्ड भी कहा जाता है यह एक काले रंग के पत्थर का या बॉर्ड का बना हुआ चिकनी सतह वाला होता है जिस पर चॉक से लिखा जाता है एवं मिटाकर दोबारा भी लिखा जा सकता है।
इसका इस्तेमाल अधिकांशत: स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में किया जाता है।
Blackboard is also called chalkboard. It is made of black stone or board with a smooth surface on which writing is done with chalk and can be erased and written again. It is mostly used in providing education to students in schools and colleges.

बुलेटिन पट्ट (Bulletin Boards) –

बुलेटिन बोर्ड को नोटिस बोर्ड भी कहते हैं जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से सूचनाएँ प्रदान करने के लिए किया जाता है। इस पर किसी भी प्रकार के संदेश, सूचना आदि को लिखकर या छापकर लगा दिया जाता है व उद्देश्य पूरा होने पर हटा दिया जाता है। इसका इस्तेमाल अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल, कॉलेज आदि में किया जा सकता है।
Bulletin boards are also called notice boards which are used to provide information publicly. Any type of message, information etc. is written or printed on it and is removed when the purpose is accomplished. It can be used in hospitals, health centers, schools, colleges etc.

भोजन संदुषण एवं खाद्य अपमिश्रण मिलावट (Food Contamination and Adulteration)

भोजन संदूषण (Food Contamination) –

भोजन संदूषण वह होता है जिसे भोजन में जानबूझकर नहीं मिलाया जाता है अपितु उसके उत्पादन, पैकिंग, ट्रान्सपोर्ट आदि में किसी कारणवश ऐसे पदार्थ मिल जाते हैं जो भोजन को संदूषित करते हैं।
Food contamination is that which is not intentionally added to the food, but due to some reason, during its production, packing, transportation etc., such substances get mixed in the food which contaminates the food.

अपमिश्रण मिलावट (Food Adulteration)

– मुनाफा अधिक कमाने के उद्देश्य से खाद्य पदार्थों में कुछ ऐसे पदार्थ मिला दिए जाते हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसे खाद्य अपमिश्रण (Food Adulteration) कहते हैं। ये खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देते हैं। जैसे दूध में पानी मिलाना।
Some such things are done in food items with the aim of earning more profits.
Substances are added which are harmful to health. This is called Food Adulteration.
They say. These foods give rise to health problems. Like mixing water in milk.

Leave a Comment